Chanakya Quotes In Hindi – महान दार्शनिक, अर्थशास्त्री और नीतिशास्त्र में निपुण आचार्य चाणक्य का नाम किसने नहीं सुना होगा. जो अपनी नीतियों के चलते सदा चर्चा में रहे. आज हम उन्ही चाणक्य के अनमोल वचन और विचार आपके सामने लेकर हाज़िर हुए हैं. जाहिर सी बात ये पोस्ट आप सब के लिए खास होने वाली है.
चाणक्य की बातें ही उन्हें ख़ास बनाती थी. उनकी नीतियों पर चलकर कई लोगों ने अपने आप को सफल बनाया. छोटे मोटे लोग ही नहीं, बड़े बड़े राजा महाराजा भी आचार्य चाणक्य के प्रशंसक हुआ करते थे. उनकी बातों और नीतियों पर चलकर कई राजाओं ने अपनी हुकूमत स्थापित की थी. जो उनके बिना संभव ही नहीं था.
आज हम उन्ही विद्वानी Chanakya Ke Quotes आपके सामने प्रस्तुत करेंगे. लेकिन उससे पहले महान चाणक्य के बारे में थोडा सा जानना जरूरी है की चाणक्य कौन थे और उनका जीवन कैसे गुजरा. इसके अतिरिक्त चाणक्य के बारे में कुछ और महत्वपूर्ण बातें जानने का भी प्रयास करेंगे.
चाणक्य के अनमोल वचन और संक्षिप्त जीवन परिचय
आचार्य चाणक्य का जन्म 350 ईसापूर्व का बताया जाता है लेकिन ये कितना सही है हम कह नहीं सकते. उन्हें कौटिल्य के नाम से भी जाना जाता था. वो पूरी तरह से शिक्षित व्यक्ति थे और उनका दिमाग बहुत ही तेज चलता था. उन्होंने अर्थशास्त्र, नितिशास्त्र और दर्शन की पढाई की. इसके अलावा वो एक राजनेता भी थे.
उनके पिता का नाम ऋषि चैनिन और माता का नाम देवी चैनेश्वरी था. ऐसा पुराने ग्रंथों में बताया जाता है. उनका जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. कहते हैं की वो बहुत ही गुस्सैल प्रवर्ती के थे. लेकिन इसके बावजूद आज भी हजारों लोग रोज इन्टरनेट पर Chanakya Quotes In Hindi सर्च करते हैं और उनके अनमोल विचार पढ़ते हैं.
क्योंकि उनकी बातों में वो सच्चाई और विश्वास होता था जो किसी भी व्यक्ति हो आईना दिखा देती थीं. उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय से अपनी पढाई पूरी की थी. आपको बतादें की चाणक्य के जन्म के वक़्त उनका परिवार बेहद ही गरीब था. चाणक्य का बचपन बस ऐसे ही बीता. कहते हैं कभी कभी तो उन्हें भूखा सोना पड़ता था.
खैर जैसे तैसे अपनी शिक्षा को पूरा करने के बाद वो चन्द्रगुप्त मौर्य के महामंत्री बनें. उसके बाद उनके पास किसी चीज़ की कमी नहीं रही. चन्द्रगुप्त का साम्राज्य स्थापित करने में चाणक्य का ही हाथ था. यही कारण था की खुद चन्द्रगुप्त मौर्य उनके विचारों से काफी प्रभावित थे और चाणक्य को अपना सबसे ख़ास आदमी समझते थे.
खैर 275 ईसापूर्व उनकी मृत्यु हुयी और पीछे रह गए सिर्फ चाणक्य के अनमोल वचन जो आज भी लोगों के लिए सफलता का सूत्र बने हुए हैं. तो चलिए जानते हैं की कौन कौन से हैं वो चाणक्य के अनमोल विचार जिनके आज भी लोग दीवाने हैं और उन बातों का पूरी तरह से अनुसरण भी करते हैं.
चाणक्य के अनमोल विचार – Chanakya Quotes In Hindi
चाणक्य शिक्षा को लेकर बहुत ही गंभीर थे. उनका मानना था की शिक्षा आपकी जिंदगी से अँधेरे को दूर ले जाती है और हर किसी को कामयाबी का रास्ता दिखा सकती है. आज जब हम चाणक्य के अनमोल वचन पढ़ते हैं तो महसूस होता है की वो खुद भी इसके प्रति कितने गंभीर थे.
उनके विचार किसी की भी ज़िन्दगी को बदलने का दम रखते हैं. उनका कहना था की व्यक्ति को कभी भी सीखना बंद नहीं करना चाहिए. शिक्षित व्यक्ति सम्मान का हक़दार होता है और लोग उसे सम्मान देते भी हैं. यही चाणक्य की भी पहचान थी. पेश हैं महान चाणक्य द्वारा कही गयी अनमोल बातें.
(1) चाणक्य का कहना था की भगवान् कभी मूर्तियों में नहीं होते, ये सिर्फ दिखावा है. बल्कि भगवान् तो खुद हर मनुष्य के अन्दर होते हैं.
(2) कभी भी अपनी कमजोरियां गैरों को नहीं बतानी चाहिए, क्योंकि ये दुनिया कमजोर लोगों को दबाने के लिए तैयार बैठी है.
(3) ताकतवर दुश्मन और कमजोर दोस्त हमेशा नुकसान ही पहुंचाता है.
(4) मिली हुयी चीज़ को छोड़कर, दूसरी नयी चीज़ के पीछे भागने से अक्सर मिली हुयी चीज़ भी बाद में नहीं मिल पाती है.
(5) डर से मत डरो, बल्कि पहले खुद ही उस पर हमला कर दो, डर भाग जाएगा . These Are Some Best Chanakya Quotes In Hindi जो जीवन बदल सकते हैं.
(6) जिस देश में सम्मान नहीं, शिक्षा प्राप्त करने का साधन नहीं है और जीने के साधन नहीं, वहां जीने से कोई फायदा नहीं.
(7) जिस प्रकार एक सूखा पेड़ खुद को आग लगने पर पूरे जंगल को जला देता है उसी प्रकार एक दुष्ट और पापी प्राणी पूरे परिवार को खत्म कर देता है.
(8) कोई भी काम शुरू करने से पहले खुद से 3 सवाल जरूर करना. मै ये क्यों कर रहा हूँ, इसका नतीजा क्या होगा और क्या मुझे इसमें सफलता मिलेगी.
(9) जिस जगह झगडा हो रहा हो वहां भूलकर भी ना खड़े हों, अन्यथा उसकी चिंगारी किस ना किसी तरह से आप तक भी पहुँच सकती है.
(10) सोना अगर किसी बेहद गन्दी जगह में भी पड़ा हुआ हो तो लोग उसे उठा लेते हैं, क्योंकि उसके गुण ही कुछ ऐसे हैं.
(11) दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति किसी महिला की सुन्दरता और युवाशक्ति है.
(12) कोई भी व्यक्ति अपने जन्म से महान नहीं होता, वो महान बनता है तो अपने कार्यों से.
(13) इस दुनिया में कोई भी ऐसा प्राणी नहीं है जिसमें कोई दोष ही ना हो.
(14) इन्सान का सबसे बड़ा दोस्त उसकी शिक्षा है जो उसे कभी दगा नहीं देती और जो सुन्दरता को भी हरा देती है.
(15) धन कितना भी हो, पत्नी कैसी भी हो और भोजन कैसा भी हो लेकिन यदि समय पर मिल जाएँ तो ही सबसे अच्छा है.
(16) कभी भी अपने राज दूसरों को ना बताएं, नहीं तो आपको बर्बाद होने में ज्यादा वक़्त नहीं लगेगा. (चाणक्य के अनमोल वचन मानकर अपना जीवन सुधारिए).
(17) सांप के फन में, मक्खी के सिर्फ मुहं में और बिच्छु के डंक में जहर होता है, पर दुष्ट व्यक्ति तो पूरा ही जहर से भरा होता है.
(18) जब विनाश के दिन आते हैं तो बुद्धि घास चरने चली जाती है, यानी काम करना बंद कर देती है.
(19) हर दोस्ती में कोई ना कोई स्वार्थ जरूर होता है. बिना स्वार्थ की कोई दोस्ती नहीं है और ये इस दुनिया का सबसे कड़वा सत्य है.
(20) बेटे को शिक्षित जरूर बनाना चाहिए और बेटी की शादी हमेशा अच्छे घर में करनी चाहिए.
(21) यदि किसी बुरे से बुरे इंसान से भी कभी कुछ मिले तो लेने में शर्म नहीं करनी चाहिए.
(22) सांप भले ही जहरीला ना हों, पर उसे हमेशा खुद को जहरीला ही दिखाई देना चाहिए, इसी में उसकी भलाई है.
(23) अपने मन का भेद दूसरों को देने वाले हमेशा धोखा खाते हैं.
(24) एक बार यदि आप कोई काम करना शुरू कर देते हैं तो उसमें असफल होने के बारे में बिलकुल मत सोचिये.
(25) पागल या मुर्ख आदमी से हमेशा दूर रहना चाहिए, ऐसे लोग जानवर के समान होते हैं.
Chanakya Quotes For Life In Hindi सफल जीवन के लिए चाणक्य की अनमोल बातें
(1) मेहनत करने से इंसान की गरीबी दूर हो जाती है और पूजा करने से पाप.
(2) जो हमारे दिल में नहीं होता वो करीब होते हुए भी दूर ही होता है.
(3) अपमानित होकर जीने से अच्छा होता है मर जाना. क्योंकि मौत तो केवल 1 क्षण का दुःख देती है पर अपमान हर रोज पीड़ा देता है.
(4) जीवन में किसी भी खतरे को देखकर डरना नहीं चाहिए.
(5) अपने से कम या ज्यादा प्रतिष्ठित लोगों के साथ कभी दोस्ती ना करें, क्योंकि ये आपको कभी ख़ुशी नहीं देगी.
(6) मन से अपना काम करते रहने वाले लोग हमेशा खुश रहते हैं.
(7) मनुष्य हर शरीर के साथ ही अपने जन्म के कर्मों का फल पाता है.
(8) जो औरत दूसरों की और देखती है ऐसी औरत कभी भी धोखा दे सकती है. इसलिए ऐसी औरत से सदा दूर रहें.
(9) सेवक को तब परखना चाहिए जब वो काम ना कर रहा हो, मित्र को संकट में, रिश्तेदार को कठिनाई में और पत्नी को घोर विपत्ति में.
(10) संतोष जैसा सुख नहीं, लोभ जैसी बीमारी नहीं और दया जैसा कोई पुण्य नहीं.
(11) संसार में मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है.
(12) सत्य की शक्ति से इंसान हर चीज़ पर और हर जगह विजय प्राप्त कर सकता है.
(13) यदि किसी का स्वभाव अच्छा हो तो उसे और गुणों की आवश्यकता नहीं होती, इसी तरह यदि किसी के पास प्रसिद्धी है तो उसे श्रंगार की आवश्यकता नहीं होती.
(14) मौत कभी सोती नहीं वह हमेशा जागती रहती है. इसलिए हमें मौत को कभी भूलना नहीं चाहिए.
(15) जैसी हमारी भावना होती है हमें वैसा ही फल मिलता है.
(16) अपने दुश्मन की कमजोरी जानने तक उसे मित्र बनाये रखो.
(17) यदि स्वयं के हाथ में भी जहर फैला हो तो उसे काट देना चाहिए.
(18) किसी मूर्ख व्यक्ति के लिए किताबें बस उतनी ही उपयोगी हैं जितना अंधे के लिए आइना.
(19) गुरु के ज्ञान और दवाई आदि को हमेशा सही जगह पर सुरक्षित रखना चाहिए, समय आने पर ये काम आते हैं.
(20) जिस शत्रु से आपको जान का खतरा हो उसे अपने बल से कुचल देना चाहिए.
(21) कभी भी बीते हुए समय का पछतावा नहीं करना चाहिए, ना ही भविष्य की चिंता करनी चाहिए. हमेशा वर्तमान में जीयें.
(22) वेश्याएं गरीबों के साथ नहीं रहती, नागरिक कमजोर संगठन का समर्थन नहीं करते और पक्षी उस पेड़ पर घोंसला नहीं बनाते जिस पर फल न हों.
(23) मन के साफ़ और विद्वान् लोगों के साथ हमेशा मेलजोल बनायें रखें.
(24) इस संसार में यदि आप किसी पर पूर्ण रूप से विश्वास कर सकते हैं तो वो केवल आप हैं.
(25) नारी और धन कभी भी धोखा दे सकते हैं, इसलिए इनको लेकर हमेशा सतर्क रहें.
Chanakya Quotes For Motivation In Hindi चाणक्य के प्रेरणादायी विचार
(1) आपातकाल में मदद करने वाला ही मित्र होता है.
(2) संकट में बुद्धि ही काम आती है.
(3) यदि माता दुष्ट है तो उसे भी त्यागने में शरमाना नहीं चाहिए.
(4) सांप को दूध पिलाने से जहर ही बढेगा, प्यार नहीं.
(5) कल के मोर से आज का कबूतर भला. यानी संतोष सबसे बड़ा धन है.
(6) अन्न के सिवाय कोई दूसरा बड़ा धन नहीं है.
(7) विद्या को चोर भी नहीं चुरा सकता.
(8) आलसी व्यक्ति का ना तो वर्तमान होता है और ना ही भविष्य.
(9) किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कभी दुश्मन से हाथ ना मिलाएं.
(10) सोने के साथ रहकर चांदी भी उसके जैसी लगती है. अर्थात संगती का असर जरूर पड़ता है.
(11) होनी को संसार की कोई बड़ी से बड़ी शक्ति भी नहीं टाल सकती. वह तो अटल है.
(12) चंचल मन वाले व्यक्ति के कार्य कभी ख़त्म नहीं होते.
(13) भाग्य पुरुषार्थ के पीछे चलता है ना की आगे.
(14) दूसरों का भला चाहने वाले ही आत्मिक शान्ति का अनुभव कर सकते हैं.
(15) भोजन करते समय प्राणी को हमेशा मौन रहना चाहिए, ये सबसे बड़ी स्वास्थ्य कुंजी है.
(16) लगाव सभी दुखों की जड़ है. लगाव छोड़ कर देखिये आपके आधे से ज्यादा दुःख दूर हो जायेंगे.
(17) समय का ध्यान नहीं रखने वाला व्यक्ति अपने जीवन में हमेशा कठिनाइयों से घिरा रहता है.
(18) पागल शिष्यों को उपदेश देना और दुखी लोगों से मेलजोल बनाकर रखने से बुद्धिमान भी दुखी हो जाता है.
(19) पहले निश्चय कीजिये, फिर किसी कार्य को आरम्भ कीजिये.
(20) किसी प्राणी के वंश का पता उसके व्यवहार से पता चल जाता है.
(21) सत्य भी अगर अनुचित है तो उसे नहीं कहना चाहिए.
(22) देश की रक्षा पर बात आये तो सब कुछ कुर्बान कर देना भी उचित होता है.
(23) शत्रु कितना भी शक्तिशाली हो, उस पर आक्रमण करते वक़्त उसे अपने से कमजोर ही समझें.
(24) धूर्त व्यक्ति हमेशा अपने स्वार्थ के लिए ही दूसरों की सेवा करता है.
(25) अच्छा पुत्र हमेशा अपने माँ बाप की आज्ञा का पालन करता है.
ये थी चाणक्य द्वारा कही गयी कुछ अनमोल बातें. कहा जाता है की चाणक्य की चतुराई और उनके ज्ञान के आगे कोई नहीं टिक पाता था. हर कोई उनसे सलाह लेने के लिए बेताब रहता था. इसलिए आज भी लोग उनके द्वारा कही गयी बातों पर अमल करते हैं.
इन्हें बझी जरूर पढ़ें-
- जीवन में सफल कैसे बने
- अच्छी आदतें और शिष्टाचार की बातें
- अच्छी Personality कैसे बनाये
- प्रसिद्ध भाषा हिंदी का इतिहास
- महात्मा गाँधी के विचार व नारे
ये थे कुछ बेहतरीन Chanakya Quotes In Hindi – चाणक्य के अनमोल वचन. हमें पूरा विश्वास है की आप आचार्य चाणक्य के विचारों से जरूर प्रभावित हुए होंगे. हमारी पोस्ट को Like और Share जरूर करें.
अगर आप के मन में कोई भी सवाल है तो आप बेहिचक Comment box में comment करके पूछ सकते हैं. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व हमें Subscribe करलें. धन्यवाद.