Motivational Quotes In Hindi 2023 लेख में आप पढेंगे कुछ ऐसे प्रेरक सकारात्मक विचार (Positive Quotes) जिनका हमारे जीवन पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता है. ये Inspirational Quotes And Thoughts हमारे जीवन का स्तर ऊंचा उठाने में हमारी मदद करती हैं और हमें आगे बढ़ने के लिए एक नयी उर्जा प्रदान करते हैं.
इसलिए हम आपकी सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं जीवन को सफल बनाने वाले बेहतरीन यानी Best सकारात्मक विचार (Positive Quotes In Hindi). Life में उतार चढाव आते रहते हैं, ये जीवन का हिस्सा हैं. लेकिन कई बार हम बहुत ही ज्यादा Dullness Feel करने लगते है.
ऐसे में हमारा आत्मविश्वास पूरी तरह से नीचे चला जाता है, हम पूरी तरह से Negitivity में चले जाते हैं. ऐसे में हमें ऊपर उठाने के लिए किसी सहारे या प्रेरणा (Inspiration) की जरुरत पड़ती ही है. जिससे हम जल्दी से जल्दी ऐसी स्थिति से बाहर निकल सके और जीवन को सकारात्मक रहते हुए बेहतर तरीके से जी सकें.
इस स्थिति में कुछ Insipirational Thoughts यानी प्रेरणादायक विचार हमें सहारा देने का काम करते हैं. ये अनमोल वचन उन Successful लोगों के होते हैं जिन्होंने अपने अनुभव के आधार पर इन्हें इजाद किया.
सकारात्मक व प्रेरणादायक वचन – Positive Quotes
मतलब विचार तो ये दूसरों के होते हैं, पर स्तर (Level) किसी का भी ऊंचा उठा सकते हैं. यही कारण है की हर रोज लाखों लोगों द्वारा Motivational Quotes Hindi में या फिर किसी और भाषा में पढ़े जाते हैं. हर किसी को अपने जीवन में संघर्ष से गुजरना पड़ता है.
कुछ लोग टूट जाते हैं, लेकिन कुछ लोग इन बेमिसाल विचारों से Motivation प्राप्त करके आगे बढ़ जाते हैं. यहाँ हम आपके लिए 70 Best Hindi Positive Quotes लेकर आये हैं जो आपको ना सिर्फ संघर्ष करते रहने की प्रेरणा देंगे. बल्कि जब कभी आपका हौंसला टूटने वाला होगा तो आपको हार ना मानने की सीख देंगे.
ये सारी अनमोल और सकारात्मक बातें हम आपके लिए Research करके लेकर आये हैं और इनमें से कुछ Thoughts हमारे भी हैं. लेकिन शुरू करने से पहले हम एक बार आपको बताना चाहते हैं की Positive और Inspirational Quotes क्या होते हैं.
देखिये “Positive” का मतलब होता है सकारात्मक और “Quotes” का मतलब है वचन. यानी इसका मतलब होता है सकारात्मक विचार. मतलब जब कभी आप नकारात्मकता से घिर जाएँ और आपको कोई रास्ता नज़र ना आये तो ये विचार पढने से व्यक्ति को सकारात्मकता मिलती है.
मतलब कोई भी व्यक्ति इनका सहारा पाकर अपने आपको Positive महसूस करना शुरू कर देता है. क्योंकि इन विचारों में वास्तव में ही इतनी सच्चाई और ताकत होती है. इसी तरह से Inspirational का मतलब है प्रेरणादायक, यानी ये होते हैं प्रेरणादायक विचार.
जैसे हम किसी भी सफल व्यक्ति की बातों से प्रेरणा ले सकते हैं की कैसे उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष किया और सफल हुए. मुसीबतें तो उनके रास्ते में भी बहुत आई थी, पर उन्होंने हार नहीं मानी.
इस तरह की बातों से हमें निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरणा मिलती है. तो चलिए अब सीधा चलते हैं जीवन को आसान और सफल बनाने वाली प्रेरणादायी और सकारात्मक बातों की तरफ.
Inspirational Quotes And Thoughts – Motivational Quotes In Hindi
(1) जीवन में कभी भी हमें अपनी तुलना किसी दुसरे के साथ नहीं करनी चाहिए. जैसे चाँद और सूरज की कभी कोई तुलना नहीं करता. क्योंकि वो दोनों अपनी अपनी जगह श्रेष्ठ हैं. इसी तरह हम जैसे भी हैं अपनी जगह ठीक हैं.
(2) कभी भी भीड़ के पीछे मत भागो, जरूरी नहीं की वो सही जा रही हो. क्योंकि भीड़ हमेशा उस रास्ते की तरफ भागती है जो उसे आसान लगता है, उस रास्ते की तरफ नहीं जो सही है. इसलिए स्वयं के विवेक का सहारा लो और अपना रास्ता खुद चुनों.
(3) अगर आप सुखी जीवन जीना जीना चाहते हैं तो इन 3 बातों को सदा ध्यान में रखिये. आनंद में कभी वचन मत दीजिये, दुःख में कोई बड़ा फैसला मत लीजिये और क्रोध में किसी को उत्तर मत दीजिये. यही तीन ऐसे मन्त्र हैं जिन्हें अपनाकर आप लम्बे समय तक सुखी रह सकते हैं.
(4) सफलता आपका परिचय इस दुनिया को करवाती है, और असफलता आपका परिचय इस दुनिया से करवाती है. ये जीवन का कटु सत्य है, ये 100% True Motivational Quotes हैं.
(5) इस ज़माने में जब भी आप लोगों की लोगों की सच्चाई जानने का प्रयास करोगे तो पाओगे की लोगों ने आपको नीचे गिरा दिया है. इसलिए चुपचाप इस झूठी दुनिया के साथ चलने में ही भलाई लगती है.
(6) “लक्ष्य कभी छोटा मत बनाइये, और मेहनत में कभी कमी मत छोडिये. तब तक मत रुकिए जब तक आप अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेते”.
(7) जब तक आप अपनी सारी मुसीबतों की जड़ दूसरों को मानते रहेंगे, यकीन मानिए तब तक आप उन समस्याओं को दूर नहीं कर पाएंगे. खुद को इसका जिम्मेदार मानते हुए इन्हें दूर करने के लिए ठोस कदम उठाइए.
(8) हम हमेशा ये सोचकर अपना जीवन जीते हैं की “लोग क्या कहेंगे” लेकिन “भगवान् क्या कहेंगे” इस बात पर कभी विचार किया है आपने. झूठी दुनिया जो कहती है, कहने दें. फर्क तो उससे पड़ेगा जो भगवान् कहेंगे.
(9) अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में जुट जाती है. मतलब समझे आप, एक बार किसी चीज़ को चाहिए तो सही, इसके लिए इमानदारी से मेहनत कीजिये तो सही. फिर देखिये कोई भी आपको उस चीज़ को पाने से नहीं रोक सकता.
(10) Motivational Quotes In Hindi में अब एक ऐसा वचन जो Personally हमें बहुत ही ज्यादा प्रेरणादायक लगता है. वो है “जिनमें अकेले चलने का हौंसला होता है न, उन्ही के पीछे एक दिन काफिला होता है. बस इसी से प्रेरणा लेते हुए हम भी अकेले मेहनत किये जा रहे हैं.
(11) “हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतज़ार करो, वर्ना धूप में तो कांच के टुकड़े भी चमकते हैं”. समझे आप, मतलब किसी को आजमाना है तो सही वक़्त का इंतज़ार करो, उसकी असली औकात सामने आ जायेगी.
(12) इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है. हम वो सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं. और हम वो सब सोच सकते हैं जो आज तक हमने कभी नहीं सोचा.
(13) दुनिया में 2 तरह के लोग होते हैं. एक तो वो जो खुद को दुनिया के अनुसार ढाल लेते हैं. और दुसरे वो जो दुनिया को अपने अनुसार बदल देते हैं.
(14) अगर आप उन बातों या परिस्तिथियों के बारे में सोच सोच कर परेशान होते रहते हैं जो आपके काबू से बाहर हैं. तो आप केवल अपने समय की बर्बादी और बिना बात का पछतावा कर रहे हैं.
(15) तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होता है, किनारे पर बैठकर आजतक कोई गोताखोर नहीं बना.
(16) जब लोग “ये क्या सोचेंगे” “वो क्या सोचेंगे” और “दुनिया क्या सोचेगी” से ऊपर उठकर कुछ सोचेंगे तभी उन्हें कामयाबी और सुकून हासिल होगा. किसी महान व्यक्ति के इन Inspirational और Positive Quotes को जीवन में उतार लीजिये.
(17) हम चाहें तो अपने आत्म विश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते हैं. पर यदि हमने ऐसा नहीं किया तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी.
(18) सिर्फ मरी हुयी मछली ही पानी के साथ उसके बहाव की दिशा में बहती है. जिस मछली में जान होती है वो अपना रास्ता और दिशा खुद चुनती है.
(19) मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है, लेकिन मन से हारा इंसान कभी नहीं जीत सकता. “मन के हारे हार है, मन के जीते जीत”.
(20) सपने वो नहीं होते जो हम नींद में देखते हैं, बल्कि सपने तो वो हैं जो हमें नीदं तो आने ही नहीं देते.
(21) जिंदगी में रिस्क लेने से कभी डरना नहीं चाहिए. या तो हमें जीत मिलेगी और अगर हार भी गए तो बड़ी ही जोरदार सीख मिलेगी.
(22) दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नज़र आते हैं. सफलता के रास्ते भी हमें तभी दिखाई देते हैं जब हम उनके करीब पहुँचते हैं.
(23) किसी के पैरों में गिरकर बड़ी कामयाबी पाने से बेहतर है अपने पैरों पर खड़े होकर इज्ज़त से अपना जीवन बिताना.
(24) अगर आपके पास कोई डिग्री नहीं है तो ये आपका प्लस पॉइंट है. ऐसे में आप Multitalented कहलातें हैं. क्योंकि कोई इंजिनियर या डॉक्टर सिर्फ एक ही काम करता है, लेकिन आप कुछ भी कर सकते हैं.
(25) समझदार इंसान वो नहीं होता है जो ईंट का जवाब पत्थर से देता है. बल्कि समझदार इंसान तो वो होता है जो उस फेंकी हुयी ईंट से अपना आशियाना बना लेता है.
(26) बेहतरीन Motivational Quotes In Hindi में सफलता के लिए एक बेहतरीन विचार पेश कर रहे हैं. “अपने Comfort Zone से बाहर निकलिए, आप तभी आगे बढ़ेंगे जब कुछ नया आजमाने के लिए तैयार होंगे.
(27) बारिश के दौरान सभी परिंदे अपना ठिकाना ढूँढने की कोशिश में लग जाते हैं. लेकिन बाज बादलों से भी ऊपर उड़कर बारिश को ही पूरी तरह से Avoid कर देता है. समस्याएँ सबकी एक जैसी हैं, लेकिन नजरिया अपना अपना है.
(28) कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं, वहीँ कुछ लोग ऐसी ही ठोकर खाकर निखर जाते हैं. आपको क्या करना है तय कर लीजिये.
(29) जीवन में सबसे ज्यादा ख़ुशी उस काम को करने में मिलती है जब लोग आपसे कहते हैं की आप वो काम नहीं कर सकते.
(30) बीते हुए समय का रोना कभी मत रोइए, क्योंकि वो जा चुका है. भविष्य की चिंता भी मत कीजिये, क्योंकि वो अभी आया नहीं है. जीवन को बेहतर बनाने के लिए बस वर्तमान को बेहतर बनाइये.
(31) अपनी बात को हमेशा इतनी मीठी रखो की अगर आपको वापिस लेनी पड़े तो खुद को कडवी ना लगे.
(32) अगर सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो सूरज की तरह तपना सीखो.
(33) जिंदगी को बदलने के लिए लड़ना पड़ता है और आसान करने के लिए समझना पड़ता है.
(34) अगर तुम गरीब पैदा हुए थे तो इसमें तुम्हारी गलती नहीं है, लेकिन अगर गरीब ही मरे तो इसमें तुम्हारी गलती है.
(35) इंसान अपना चेहरा साफ़ रखता है जिस पर झूठी दुनिया की नज़र होती है, लेकिन दिल साफ़ नहीं रखता जिस पर भगवान् की नज़र होती है.
(36) जिंदगी तो अपने दम पर जी जाती है, दूसरों के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठते हैं.
(37) आपके अन्दर अभी इस वक़्त वो सारी शक्तियां मौजूद हैं जो आपको दुनिया का सामना करने के लिए चाहिए.
(38) याद रखिये जो व्यक्ति अकेला चलता है वो सबसे तेज चलता है.
(39) अगर तुम सचमुच कुछ बड़ा करना चाहते हो तो तरीका अपने आप ढूंढ लोगे. लेकिन अगर कुछ करना ही नहीं है तो फिर बहाना ढूंढ लोगे.
(40) ब्रूस ली का सबसे Popular Positive Quotes In Hindi – “हालात भाड़ में जाएँ, मै खुद अपने लिए अवसरों का निर्माण करता हूँ.
(41) प्रत्येक अच्छा कार्य शुरू शुरू में असम्भव सा ही नज़र आता है.
(42) असफलता से सफलता का सृजन करें. हार और निराशा सफलता के दो निश्चित आधार स्तम्भ हैं.
(43) इस पूरी दुनिया में इतना अन्धकार भी नहीं है की एक छोटी सी मोमबत्ती को बुझा सके.
(44) सबको खुश करने की कोशिश करते रहना ही असफलता का सबसे बड़ा कारण बनता है.
(45) बार बार असफल होने पर भी अपने उत्साह और जोश को ठंडा ना होने देना भी एक बड़ी सफलता है.
(46) जिस चीज़ में हार की कोई संभावना या कोई डर ही ना हों, वहां जीतने का कोई मतलब नहीं.
(47) आज के समय में कोई भी रिस्क ना लेना ही सबसे बड़ा रिस्क है. तेजी से बदलती इस दुनिया में केवल एक रणनीति, जिसका फेल होना तय है, वो है रिस्क ना लेना.
(48) सफल आदमी बनने से पहले महत्वपूर्ण व्यक्ति बनने की सोचिये. आप देखेंगे की आप सफल भी हो गए हैं.
(49) एक बात अच्छी तरह से अपने दिमाग में डाल लीजिये की आपके सिवा कोई और आपको सफलता नहीं दिलवा सकता.
(50) मुश्किलें वो रुकावट होती है जो हमें केवल तभी दिखाई देती हैं जब हम अपने लक्ष्य से ध्यान हटा लेते हैं.
(51) कोई भी इंसान तब ख़त्म नहीं होता जब दुनिया कहे की वो ख़त्म हो गया है. आदमी तब ख़त्म होता है जब वो खुद मान लेता है की अब वो ख़त्म हो चुका है.
(52) माँ बाप के आशीर्वाद में सीधा भगवान् की शक्ति होती है. माँ बाप को हमेशा अपने साथ रखोगे तो समझना, भगवान् आपके साथ ही हैं.
(53) इतनी खामोशी से कड़ी मेहनत करो की कामयाबी भयंकर शोर मचा दे. ये कुछ Amazing Hindi Motivational Quotes हैं जो हर किसी में नयी उर्जा का संचार करते हैं.
(54) उड़ना सबको पसंद है और उड़ना कोई गलत बात भी नहीं. लेकिन सिर्फ इतना उड़ें जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई दे.
(55) अच्छा लगता है मुझे उन लोगों से हार जाना, जो मेरे हारने से पहली बार जीतेंगे.
(56) अगर आपने जीवन में ऊँचाइयों को छू लिया है तो भी अपना व्यवहार लोगों से साथ अच्छा रखिये. क्योंकि ये समय है जनाब, अगर फिर से नीचे ले आया तो इन्ही लोगों से सामना करना होगा.
(57) कोई हक़ नहीं है उन लोगों को जीत की इच्छा रखने का, जिन्हें हारने से बहुत डर लगता है.
(58) जीवन में कितनी भी तकलीफें आये हार मत मानना, क्योंकि धूप चाहे कितनी भी तेज हो, वो समुंदर को नहीं सुखा सकती.
(59) एक सपना टूट जाने से कभी ज़िन्दगी ख़त्म नहीं होती. सपना टूटने के बाद, फिर से सपने देखकर जीने को ज़िन्दगी कहते हैं.
(60) बहुत हो गया अब इंतज़ार, इंतज़ार करना बंद करो. क्योंकि सही समय आता नहीं, लाना पड़ता है.
(61) सिर्फ सोचने से ज़िन्दगी आसान नहीं होती, जैसे सिर्फ खड़े होकर पानी को देखने से नदी पार नहीं होती.
(62) बेवकूफ लोगों से तारीफ़ सुनकर खुश होना सबसे बड़ी बेवकूफी है. इससे अच्छा है आप बुद्धिमान लोगों की डांट सुनें.
(63) Positive Quotes आपको सफलता के लिए प्रेरणा दे सकते हैं, पर कामयाबी के लिए हाथ पैर तो आपको खुद ही मारने होंगे.
(64) कुछ बड़ा सोचो, दूसरों से जल्दी सोचो और जल्दी काम शुरू करो. यही सफलता का मूल मन्त्र है.
(65) किसी भी काम को अगर अच्छे तरीके से पूरा करना है तो उसे खुद करें. आपसे बेहतर उस काम को कोई और नहीं कर सकता.
(66) सफल होने के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती, मायने रखती है तो बस आपकी सोच. अपनी सोच को जवान बनाये रखिये.
(67) ज़िन्दगी में जब हम कोई लक्ष्य बनाते हैं तो तकदीर बदल ही जाती है. वरना उम्र कट जाती है तकदीर पर इल्जाम लगाते लगाते.
(68) ये सच है की किस्मत सब को मौका देती है, लेकिन या भी झूठ नहीं की मेहनत सबको चौंका देती है.
(69) कुछ इस तरह से गरीब बने रहो की कोई भी आपके साथ बैठ सके. और अमीर इतने बनो की जब आप उठें तो कोई भी बैठा ना रहे.
(70) काम ऐसे ऐसे करो की जहाँ में नाम हो जाए, या फिर नाम ऐसा करो की सुनते ही हर काम हो जाए.
Personally जब भी हम इन प्रेरणादायक विचारों को पढ़ते हैं तो वास्तव में हमें ऐसा महसूस होता है की परिस्थितियां चाहे कैसी भी हों हम खुद को बेहतर बनाकर, अपनी सोच बदलकर जीवन में आगे बढ़ सकते हैं. वो कहते हैं ना की सोच बदलेगी तो जीवन बदलेगा. बस यही परम सत्य है.
कुछ और बेहतरीन Small Motivational Quotes
- जहाँ शक्ल देखी जाए वहां अक्ल का कोई काम नहीं होता. इसका मतलब है कभी भी मूर्खों के बीच में ना फंसे.
- शरीर भले ही कह रहा हो की तुझसे नहीं होगा, पर मन अगर तैयार हो जाए तो कुछ भी असंभव नहीं.
- ठुकरा दो ऐसे लोगों को जो आपको आपके माँ बाप के खिलाफ भड़काते हैं. यही तो वो लोग हैं जो माँ बाप के गुजर जाने के बाद बड़ा तडपाते हैं.
- समय की धारा के साथ बहना सीखो, वरना समय ही तुम्हे डूबा देगा.
- काम से काम रखने वाला व्यक्ति कभी अभिमानी नहीं होता. वो भी तुमसा अगर होता, तो वो स्वाभिमानी नहीं होता.
- जो लोग कहते हैं की ये लड़का कुछ नहीं कर सकता, उनकी ये बातें ही तो हममे जूनून पैदा करती हैं.
- कोई नहीं है दुनिया में अपना, सफ़र अकेले काटना है. सफ़र में किस किस ने दिया था साथ यही तो हमको छांटना है.
- चट्टानें भी हिल जाती हैं दृढ़ संकल्प के सामने, यूँ मायूस ना अपने दिल को कर. लेकर नाम भगवान् का, तो कोई भी काम शुरू तो कर.
- सुना था कई लोगों का दिल कमजोर होता है, ऐसा कुछ नहीं होता यारों, उसका तो बस बुरा दौर होता है.
- लोगों की सुनने में अगर समय करेगा व्यर्थ, नहीं निकलेगा अंत तक जीवन का कोई अर्थ.
इन्हें भी पढ़ें –
- अपनी पत्नी को खुश कैसे रखें
- अपने अन्दर के डर को कैसे दूर भगाए
- बॉलीवुड फिल्मों के सबसे चर्चित डायलॉग
- नकारात्मक सोच कैसे दूर करे
- जीवन को नयी दिशा देने वाले अनमोल वचन
- प्यार पर अनमोल विचार और लव स्टेटस
- आचार्य चाणक्य के अनमोल वचन
ये था हमारा लेख Motivational Quotes In Hindi – Inspirational And Positive Quotes In Hindi जो हमारे जीवन (Life) को सकारात्मक, बेहतर और आसान बनाते हैं. उम्मीद है आपको हमारी ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी, नीचे Comment करके Post के बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें.
पोस्ट को Like करें और ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि हमें और अच्छा काम करने की प्रेरणा मिले और दुसरे लोग भी इसका लाभ उठा सकें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व हमें Subscribe करलें. धन्यवाद.