Love Quotes In Hindi लेख में हम आपके लिए लेकर आये हैं बेहतरीन, New, Best, Popular Romantic और Latest Love Quotes व् Status का Collection. इस पोस्ट में आपको प्यार पर अनमोल विचार व् शायरी के साथ साथ ऐसी Love Lines पढने को मिलेंगी जिन्हें आप Whatsapp और Facebook के लिए भी Use कर सकते हो.
Heart Touching Romantic Love Status और Love Thoughts का इस्तेमाल हम किसी के प्रति अपनी भावना को दिखाने के लिए करते हैं. इसलिए आपके द्वारा व्यक्त किये गए प्रेम सुविचार ऐसे होने चाहिए जो पढने वाले के दिल पर सीधी छाप छोड़ें.
हम यहाँ आपके लिए जितने भी Best Love Quotes लेकर आये हैं वो सब हिंदी में हैं और आप इनका Use आसानी से अपने Whatsapp Status के लिए कर सकते हैं. ताकि वो व्यक्ति आपके Emotions को पूरी तरह से समझ जाए जिसे आप समझाना चाहते हैं.
आजकल के इस Digital युग में हर चीज़ की शुरुआत Internet से ही होती है. आप Whatsapp या Facebook Messenger के द्वारा अपनी Love Lines या Love Shayari को उस शख्श तक पहुंचा सकते हो चाहे वो आपका Friend हो, Girlfriend हो या फिर Boyfriend.
तो चलिए फिर शुरुआत करते हैं प्रेम से भरे सुविचारों की जिनका इंतज़ार आप भी बेसब्री से कर रहे हैं. हम यहाँ 1 नहीं बल्कि आपके लिए Top 100 Love Status व् शायरी का संग्रह लेकर आये हैं जिसे आप जिस रूप में चाहें Use कर सकते हैं.
प्यार पर अनमोल विचार – Love Quotes In Hindi
(1) वो सम्बन्ध ही क्या जिसे निभाना पड़े, वो प्रेम ही क्या जिसे जताना पड़े,
अरे प्यार तो एक बेहतरीन अहसास है, और वो अहसास ही क्या जिसे शब्दों में बताना पड़े.
(2) किसी को भी चाहो ये बिलकुल ना सोचो की वो भी तुम्हे ही चाहे
कोशिश यही करो तुम्हारी चाहत ऐसी हो की, तुम्हारे सिवा उसे किसी और की चाहत पसंद ही ना आये.
(3) जब शांत आँखों से बात होती है तो ऐसे ही प्रेम की शुरुआत होती है,
सोचते रहते हैं पूरा पूरा दिन तुम्हारा बारे में, ना जाने कब दिन और कब रात होती है.
(4) बड़ी इच्छा थी तेरे प्यार को पाने की, पर अब शिकवा है तेरे खामोश रह जाने की,
दीवानगी इससे बढ़कर क्या होगी की आज भी झनक सुनाई देती रहती है तेरे आने की.
(5) मेरी जरुरत ही नहीं, मेरा फ़िक्र भी हो तुम,
कर नहीं पाता कहीं भी, मेरे लिए एक ऐसा जिक्र हो तुम
(6) आँखों के संकेत समझ नहीं पाते, होठों से मन की बात कह नहीं पाते,
समझ नहीं आ रहा किससे बयां करें अपनी बेबसी, कोई है जिसके बिना अब रह नहीं पाते.
(7) उनका कहना है की बहुत मजबूत हैं हम, नहीं रहना चाहते यहाँ फिर भी तुमसे दूर हैं हम,
चुरा के बैठे हैं हमारी दिल की धडकनें, फिर भी कहते हैं की बेकसूर हैं हम. (These Are Really Best Love Quotes In Hindi)
(8) किसी एक से ही इतना प्रेम करो की, किसी दुसरे से प्यार करने की गुन्जाईस ही ना रहे,
खिल उठे उसका चेहरा आपको देखते ही, बस ज़िन्दगी में इससे ज्यादा कोई ख्वाहिश ही ना रहे.
(9) मुझे किसी से प्यार नहीं बस सिवाय तेरे, मै किसी का जरूरतमंद भी नहीं सिवा तेरे,
मेरी नज़रें ढूंढ रही थी जिसके कई सालों से, किसी के पास वो चेहरा नहीं सिवाय तेरे.
(10) तुम्हे नज़र ना लगे किसी अपने और बेगाने की, इसलिए जरुरत है तुम्हे सबसे छुपाने की,
इच्छा तो यही है की तुम हमारी हो जाओ, कसम से हिम्मत नहीं होगी किसी को तुम्हे हाथ लगाने की.
(11) प्रेम करने वाले अक्सर मार ही दिए जाते हैं, कोई कहता है की इन्हें जला दो,
कोई चिल्लाता है की की इन्हें गाड़ दो, भीड़ से ये आवाज़ क्यों नहीं आती की इन्हें मिला दो.
(12) आप हमारे लिए क्या हैं ये हम बता नहीं सकते, क्या रिश्ता है आपसे समझा नहीं सकते,
बस इतना समझ लो की एक ऐसे शख्श हो हमारे लिए, जो अगर उदास हो तो हम मुस्कुरा नहीं सकते.
(13) Love Status हो या Love Shayari, प्यार को समझाना कहा आसान होता है.
प्यार तो एक ऐसा अहसास है, जिसमें पता नहीं कहाँ धरती और कहाँ आसमान होता है.
(14) ना तो हम तुम्हे कभी खोना चाहते हैं, ना ही तेरी याद में कभी रोना चाहते हैं,
दुआ यही है ईश्वर से की जब तक साँसे हैं, हर पल तुम्हारे साथ रहना चाहते हैं.
(15) भूलकर भी तुम्हे कभी भुला ना पाएंगे हम, बस अपना यही एक वादा निभाएंगे हम,
मर जायेंगे, मिट जायेंगे, जल जायेंगे, लेकिन तेरा नाम अपने दिल से ना हटा पाएंगे हम
(16) दिल में तुम हो और तो कोई और ख़ास कैसे होगा, आपकी यादों के अलावा कोई और थोड़े ही पास होगा,
हमारी हिचकियाँ कहती हैं की आप हमें याद कर रहे हो, पर आप बताओगे नहीं तो सच्चाई का अहसास कैसे होगा.
(17) करोड़ों की हमारी ख़ुशी तुम्हारे नाम कर देंगे, जो भी है हमारे पास सब कुछ कुर्बान कर देंगे.
कभी भी लगे की हमने आपके दिल को चोट पहुंचाई है, तो उसी वक़्त ज़िन्दगी को आखिरी सलाम कह देंगे.
(18) इतनी मासूमियत झलकती है तुम्हारे चेहरे से की सामने आकर देखने के बजाय छुपकर देखना ज्यादा लगता है. प्यार पर अनमोल सुविचार कैसा लगा आपको? हो गयी ना दिल में हलचल शुरू?
(19) तुमसे ही शुरू होती अब हर सुबह मेरी, तुझसे ही ख़त्म होती है शाम है,
पता नहीं कैसा रिश्ता बन गया है तुमसे की मेरी हर सांस पर अब तुम्हारा नाम है.
(20) प्यार कभी नहीं होता किसी की सूरत से, मोहब्बत तो हमेशा दिल से होती है,
शक्ल तो अपने आप लगने लगती है प्यारी, इज्जत जिनकी दिल में होती है.
(21) कीमत जल की नहीं बल्कि प्यास की होती है, कीमत मौत की नहीं चलती सांस की होती है,
प्रेम तो हर कोई करता ही है इस जहाँ में, पर कीमत सिर्फ प्यार की नहीं बल्कि विश्वास की होती है.
(22) हमेशा फ़िक्र कर उसकी जो तेरी परवाह करे, जीवन में जो तुझे कभी अकेला ना करे
विश्वासघात मत करना कभी उस शख्श के साथ, जो खुद भी से ज्यादा तुझसे प्यार करे.
(23) होगा वो चाँद पर तुझसे प्यारा तो नहीं, परवाने का भी शमा के बगैर गुजारा तो नहीं,
मेरे दिल में बार बार गूँज रही है मीठी सी आवाज़, कहीं तुमने मुझे पुकारा तो नहीं.
(24) उसे जरूर याद करो, जो अच्छा लगे, प्रेम उससे करो जो सच्चा लगे,
साथ हमेशा उसका दो जो विश्वास के लायक हो और इरादों का पक्का लगे.
(25) New Latest Love Quotes – कोई भी आदमी उस व्यक्ति की हर बात को चुपचाप सहन कर लेता है और चुप रहता है, जिसके खोने का डर उसे सबसे ज्यादा होता है.
(26) बचपन में हर बात भूल जाया करते थे, तब लोग कहते थे याद करना सीखो,
बड़े होने के बाद जब हर बात याद रखते हैं तो दुनिया कहती है की भूलना सीखो.
(27) साथ निभाने के लिए एक साथी चाहिए, आंसुओं को थामने के लिए मुस्कान चाहिए,
जिंदा रहने के लिए ज़िन्दगी चाहिए, और ज़िन्दगी के लिए मुझे आप चाहिए.
(28) मरते तो लोग हर रोज हैं और बिना किसी को बताये ही मर जाते हैं,
अलग तरीके से तो वो लोग मरते हैं जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते हैं.
(29) हंसी ख़ुशी के साथ मिला करो हमसे, कुछ कहो और कुछ सुना करो हमसे,
आपके साथ बात करने से जो ख़ुशी मिलती है, उसका अहसास मत छीना करो हमसे.
(30) इस मतलबी दुनिया से काफी अलग हो आप, किस्मत वाले हैं वो जिसके पास हो आप,
हमारे लिए वो समय ही हसीं होता है, जब हमें देखकर मुस्कुरा देते हो आप.
(31) हमारे Romantic Love Status व् Shayari जरूर गुदगुदाती होगी आपको,
कुछ ना कुछ तो आपके दिल को लगता ही होगा की ये कुछ महसूस कराना चाहती है आपको.
(32) कोशिश बहुत की पर उन्हें भुला ना सके, विचारों से अपने उसको हटा ना सके,
उसके नाम से आंसू तो हमने पूँछ लिए, पर बाद में किसी को देखकर कभी मुस्कुरा ना सके.
(33) सिर्फ नज़रों का मिलना कभी प्यार नहीं होता, बिना बात रुक जाना किसी का इंतज़ार नहीं होता,
प्यार तो जनाब तब तक नहीं माना जाता, जब तक सरे आम उसका इज़हार नहीं होता.
(34) इस बात का मुझे कोई दुःख नहीं की बदल गया है ये ज़माना
फ़िक्र मुझे सिर्फ इस बात की है की किसी भी मोड़ पर बस तुम ना बदल जाना.
(35) मायूस ना होना कभी हम आपके साथ हैं, नज़रों से भले ही दूर हों पर दिल के पास हैं,
आँखें बंद करके बस सच्चे दिल से याद कर लेना, हम तो आपके लिए साक्षात अहसास हैं.
(36) दिल तार तार होने पर भी जो व्यक्ति आपसे शिकायत तक ना कर सके,
समझ लेना उस शख्श की मोहब्बत में वाकई दम था जिसे तुम समझ ना सके.
(37) तेरा साथ इतना प्यारा है जी करता है तुझे इस जहाँ से कहीं दूर ले जाऊं,
जहाँ तेरा दीदार करने वाला मेरे अलावा और कोई भी मौजूद ना हो.
(38) जब कोई आपके लिए इतना ख़ास बन जाए, की उसके लिए सोचना आपका अहसास बन जाए,
तो जल्दी से जल्दी ईश्वर से उसे मांग लेना दोस्त, कहीं ऐसा ना हो की उससे पहले ही उसकी माँ किसी और की सास बन जाए…ये कुछ ऐसे Funny Popular Love Quotes हैं जो लोगों को सलाह देने के साथ साथ गुदगुदाते भी हैं.
(39) हर साथी से तमीज से बात करना फितरत है हमारी, मेरा हर दोस्त खुश रहे ये इच्छा है हमारी,
कोई दोस्त हमें चाहे याद करे या ना करे, पर अपने हर Friend को याद करना आदत है हमारी.
(40) खुद की नज़रों से ना देख खुद को, ये हीरा भी तुझे पत्थर जैसा ही लगेगा,
लोग कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू, मेरी नज़र से देख चाँद भी तेरा टुकड़ा ही लगेगा.
(41) तेरा इंतज़ार मुझे हर वक़्त रहता है, पल पल मुझे तेरा अहसास रहता है,
थम सी जाती है ये धडकनें मेरी, क्योंकि तू ही मेरे दिल में धड़कन बनकर रहता है.
(42) बस एक तू ही तो है जो मेरी आखिरी जिद्द है, ना तो मुझे तेरा जैसा चाहिए और ना ही कोई तेरे सिवा.
(43) हर कोई अगर चाहते ही मिल जाए तो कैसे पता चलेगा की इंतज़ार क्या है,
तड़प जिसे मिलती है ना प्यार में, उसी को पता होता है की प्यार क्या है.
(44) उसकी यादों में हम रोज ही मरते हैं, वो आये ना आये हम इंतज़ार करते हैं,
पता है की झूठा है मेरे यार का हर वादा, फिर फिर हम उन पर ऐतबार करते हैं.
(45) जब प्रेम किसी से होता है तो हर दर्द दवा बन जाता है,
ये प्यार भी क्या चीज़ है, खुद शख्श खुदा बन जाता है.
(46) किसी को अपने दिल में उतनी ही जगह दो जितनी वो आपको देता है,
चाहते हैं आप जिस बन्दे को हद से ज्यादा, एक दिन वो आपको रुला देता है.
(47) काश मेरी Life का End कुछ इस कद्र हो, किस मेरी ही कब्र पे बना उनका घर हो,
जब भी वो सोये ज़मीन पर तो मेरे सीने से लगा उसका सर हो.
(48) जिसे जान से ज्यादा चाहो वो प्यार की क़द्र नहीं करता,
और जो करना जानता है कद्र प्यार की, उसे कोई प्यार नहीं करता.
(49) ज़िन्दगी में अगर कोई अच्छा लगे तो उसे चाहना, प्यार मत करना,
प्यार तो एक ना एक दिन ख़त्म हो ही जाता है, लेकिन चाहत है की कभी मिटती ही नहीं.
(50) मेरे Hindi Love Quotes सिर्फ तुम्हारे लिए होते हैं, किसी और से मेरा कोई मतलब नहीं होता,
अगर ना होता तुम्हारा हर पल अहसास मेरे दिल में, तो खुदा कसम शायद अब तक मै मिट गया होता.
(51) तुम्हे इश्क के रंग में रंगा हुआ देखकर ही मै खुशनुमा हूँ,
तुम ही हो मौजूद हो मुझमे, मै आजकल “मै” कहा हूँ.
(52) इश्क वो नहीं होता जो सरे आम दुनिया को दिखाया जाए
प्यार तो उस चीज़ का नाम है जिसे पूरी शिद्दत के साथ निभाया जाए.
(53) ज़माने के लिए तुम सिर्फ एक इंसान हो
लेकिन मेरे लिए तुम मेरा पूरा ज़माना हो.
मेरी Love Shayari तुम्हे कुछ अहसास दिलाये या ना दिलाये
पर आजमाकर देख लेना, मर जाऊँगा अगर मुझ जैसा तेरा कोई दीवाना हो.
(54) बहुत ही हसीं है ये ज़िन्दगी , ऐसा लोगों से सुना था मैंने,
लेकिन यकीन मुझे तब आया, जब मैंने पहली बार तुम्हे देखा.
(55) प्यार के समुंदर में तैरना तो हम भी जानते थे,
लेकिन जब उसी ने हमें हाथ नहीं दिया, तो जीने की इच्छा ही ख़त्म हो गयी.
(56) प्यार हो या मोहब्बत, ये तो बस कुछ शब्दों की कहानी है,
किसी तरह तेरा साथ मिल जाए, मेरे लिए तो बस यही जिंदगानी है
(57) बेहतरीन लगता है तुम्हारा नाम, मेरे नाम के साथ
ठीक वैसे ही जैसे सुबह जुडी हो किसी हसीं शाम के साथ
(58) ना कोई जिद्द है ना कोई गुरूर है मुझे
बस किसी भी तरह तुझे पाने का सुरूर है मुझे
अगर प्यार गुनाह है तो हाँ मै गुनाहगार हूँ
इसकी जो भी सजा है, वो मंजूर है मुझे.
(59) ये अलग अलग किस्मत की ही तो बात होती है,
कोई नफरत देकर भी प्यार पा जाता है और कोई किसी से बेइंतहा प्यार करके भी अकेला रह जाता है.
(60) ये जो हर समय तेरे बगैर खालीपन सा रहता है ना
इश्क की किताब में इसे ही मोहब्बत का नाम दिया गया है.
Heart Touching, Romantic, Sad, Latest Love Lines And Love Quotes In Hindi
(61) मेरी नज़रों से नजर मिलाने से पहले सोच लीजिये हुज़ूर
झूम जायेंगे आप, मदहोश हो जायेंगे, कुछ ऐसा चढ़ेगा आप पर सुरूर
(62) बहुत ही बेहतरीन वो रात होती है
जब कभी तुमसे मेरी बात होती है
वैसे तो कुछ ख़ास बातें नहीं होती मेरे पास
पर तुम्हारी बातों में गजब की मिठास होती है
(63) दिलकशी है उसकी हर एक बात में
याद करता रहता हु उसे दिन और रात में
जल आया एक ऐसा हसीं सपना
की उसका कोमल हाथ था मेरे हाथ में.
(64) हर किसी को खुश करना तो मेरे बस में नहीं
पर किसी को बिना बात ठेस पहुंचाऊँ, ये भी मुझे मंजूर नहीं.
(65) दो भागों में बंट गए है मेरे सारे दिल के अरमान
कुछ तुम्हे पाने निकले हैं तो तुम कुछ समझाने निकले हैं.
(66) मुझे कहाँ मालुम था की प्यार क्या होता है,
इत्तफाक से तुम मिल गयी और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गयी.
(67) मेरे Love Thoughts सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे बारे में ही होते हैं
जब कभी बढ़ जाती है तड़प, तो बस बेबसी में यूँ ही रो देते हैं.
(68) प्यार तो तुम्हारे लहराते हुए दुपट्टे से ही हो गया था मुझे
फिर अचानक से तुम सामने आई और उसी वक़्त हम आशिक हो गए.
(69) इतनी हसीं यादें और जो पल हमने साथ बिताये
भूलना अब मुश्किल है उनको चाहे शरीर से दिल और दिमाग निकल जाए.
(70) जब भी शीशा देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुजारे हुए पलों की यादों की बरात आएगी
कुछ देर के लिए तो जैसे वक़्त ठहर ही जाएगा
जब आपको मेरे द्वारा कही गयी बातें याद आएँगी.
(71) तुम्हारे लिए प्यार पर अनमोल विचार कहना मेरी मज़बूरी नहीं है,
तुम्हारे मीलों दूर होते हुए भी लगता है जैसे ये कोई दूरी नहीं है
अगर मिल जाओ किसी तरह से आप मुझे इस जीवन में
तो लगेगा की बस अब मेरी ये जिंदगानी अधूरी नहीं है.
(72) इस जीवन में आपको सैंकड़ों यार मिलेंगे,
हम तो क्या हैं हमसे भी अच्छे हज़ार मिलेंगे
पर इन अच्छों की भीड़ में सिर्फ एक हम ही ऐसे होंगे
तो आपको किसी भी मुसीबत के समय हमेशा तैयार मिलेंगे.
(73) क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है की ये जीया बेकरार हो जाता है,
अपने तो अच्छे लगते ही हैं, पर एक अजनबी पर भी ऐतबार हो जाता है.
(74) दिल के जख्मों को दिल तोड़ने वाले क्या जानें,
प्यार के उसूलों को ये दुनिया क्या जाने
कितने पापड बेलने पड़ते हैं एक लड़की पटाने में
ये घर पर मौजूद किसी लड़की का बाप क्या जाने.
(75) किसने कहा की अब तुमसे जुदाई होगी
ये अफवाह किसी सरफिरे ने फैलाई होगी
हम तो सदा सदा के लिए रहेंगे तुम्हारे दिल में
इतने दिनों में कुछ तो दिल में जगह बनायीं होगी.
(76) दिल तो उनका भी मचलता ही होगा
गालों का रंग लाल होकर बदलता ही होगा
चलती होंगी जब वो अपनी अदाओं के साथ
हर देखने वाला भी गिर गिरकर संभालता होगा
(77) मेरा दिल ही क्या जो तुझसे मिलने की दुआ ना करे
तुझको खोकर मुझे जिंदा रहना पड़े, ये खुदा ना करे
तेरा प्यार सदा रहेगा मेरे साथ ज़िन्दगी बनकर
ये अलग बात है की अगर ज़िन्दगी मुझसे वफ़ा ना करे
(78) तुझसे बिछड़ने से पहले तुझसे मिलना है, तुझे खोने से पहले ही पाना है और मरने से पहले तेरे संग जीना है.
(79) जब से तूने मुझे दीवाना बनाया है
उसी दिन से मेरी पलकों ने तुमको खुद पर बिठाया है
मेरा दिल भी ख़ुशी से मचल रहा है
शायद आज पहली बार दिमाग ने दिल को जिताया है
(80) आपके लिए Emotional Love Quotes Hindi भेजना रोज की बात है
हर वक़्त के आपको याद करते रहना, मेरी आदत की बात है
आप से दूर रहना पड़े तो ये अजीब उल्फत की बात है
अगर मिल जाए आप जैसा साथी, तो ये बड़ी किस्मत की बात है.
(81) मेरा प्यार इतना है की उसकी सीमा ना तय कर पाओगे तुम
मेरी साँसें मेरी जान हैं, और अपनी साँसों भी ज्यादा प्रेम करते हैं हम.
(82) कई लोगों के सामने वो मेरी बातों का जिक्र किया करती है
बहुत से लोगों से सुना है की वो आज भी मेरी फ़िक्र किया करती है
(83) तुझे देखने के बाद ही ये समझ आया की मोहब्बत क्या होती है
वरना हम तो यही सोचते थे की शायद कोई टाइम पास का जरिया ही होगा.
(84) एक दिन हमने उनसे ऐसा सवाल पूछा की बेचारे अटक गए,
हमने पूछा “अगर मरते हमारे लिए हो तो फिर जीते किसके लिए हो”
(85) ये सच है की हर व्यक्ति का दिल बुरा नहीं होता.
दिल बुझ जाता है तेल ख़त्म होने पर भी,
हर बार कसूर तेज हवा का नहीं होता
(86) क्यों ये ज़माना प्यार को भगवान् का दर्जा देता है,
क्या तुमने सुना है की कभी ईश्वर ने बेवफाई की हो …True Love Lines And Thoughts
(87) ना इसकी कोई उम्र है और ना कोई सीमा, मरता भी नहीं है ये कभी, इसे इश्क कहते है साहब.
(88) अनिगनत महफ़िलें हैं और हजारों मेले हैं, पर खुदा कसम तुम्हारे बिना हम इन मेलों में भी अकेले हैं.
(89) मुझ पर गुस्सा होने का पूरा हक़ है तुम्हे, पर ये ना भूलना की तुमसे कितना प्रेम करते हैं हम.
(90) खुदा जाने इतना प्यार कैसे हो गया मुझे तुमसे, तुम्हे देखने के बाद किसी और को देखने का मन ही नहीं करता.
(91) किसी को हासिल करना कभी प्यार नहीं होता, प्यार होता है किसी के दिल में जगह बनाना.
(92) तुम्हारे विचार मेरे दिलों दिमाग से जाएँ भी तो कैसे, मेरा दिल और दिमाग भी अब तुम्हारा जो चूका है.
(93) प्यार का मतलब आशिक बनना ही नहीं होता, प्यार तो वो है जिसमें दोनों तरफ से एक दुसरे की फ़िक्र की जाती हो.
(94) मेरी मोहब्बत की उम्र बस इतनी सी हो सनम
की शुरुआत भी तेरे नाम से हो और तेरे नाम से ही हो ख़त्म
(95) अकेले में तो सब एक दुसरे को याद कर ही लेते हैं,
प्यार तो वो है जब भीड़ में भी कोई किसी ख़ास के बारे में सोचता रहे
(96) बहुत ही ज्यादा खुदगर्ज था मै उससे मिलने से पहले
पर उससे मिलने के बाद जीने का नजरिया ही बदल गया.
(97) सारी हसरतें पूरी हो जायेंगी मेरी
जिस दिन वो आएगी और कहेगी की,
सुनो जी आपके अलावा मेरा कोई और नहीं है.
(98) क्या होती है सच्ची मोहब्बत ये तूने ही मुझे बताया
हर कदम पर मेरा साथ दिया और मुझे जीने का सलीका सिखाया
आज भी सोचता हूँ जब उन बीती हुयी बातों के बारे में,
की कैसे तूने मेरे इस जीवन को बेहतर बनाया.
(99) उस लड़की की इज्जत और रक्षा करना हमारा फ़र्ज़ है, जो सिर्फ आपके लिए अपने सभी सगे सम्बन्धियों को छोड़ कर आई हो.
(100) आज तक मै ये वादा निभा रहा हूँ, तेरे मिलने की ख़ुशी में भगवान् के आगे सर झुका रहा हूँ.
कहते हैं प्यार ही जीवन है, कभी व्यक्ति को प्यार में एक बेहद सुखद अहसास होता है तो प्रेम में पीड़ा भी मिलती है. ऐसी ही अपनी भावना को आप हमारे इन बेहतरीन Love Quotes से व्यक्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें –
- लोगों का दिल कैसे जीतें
- ज़िन्दगी के 11 सच्चे व् कड़वे सबक
- सुखी वैवाहिक जीवन के लिए 14 मंत्र
- जीवन के लिए 100 बेहतरीन अनमोल वचन
- जीवन बदलने वाले 70 प्रेरणादायक विचार
ये था हमारा लेख Love Quotes In Hindi – Best Romantic, Latest, Popular Love Status And Emotional Love Lines In Hindi. प्यार पर ये अनमोल विचार आपको कैसे लगे हमें Comment करके जरूर बताएं.
अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे Like व् Share जरूर करें ताकि इससे हमें ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहन मिल सके. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.