ज़िन्दगी के सबक हर किसी को अनुभव के अनुसार ही मिलते हैं. Life Lessons In Hindi लेख में हम कुछ ऐसी ही सच्ची लेकिन Life की कडवी बातें जानेंगे जो सबको समय रहते पहले ही समझ आ जाएँ तो उन्हें बाद में इसका ज्यादा पश्चाताप ना हो.
स्वागत है आप सबका, मेरा नाम Tinku Sharma है और मेरी उम्र अभी 36 साल है. जीवन के सबक मुझे भी मिले हैं और इतने सालों में मेरा क्या Experience रहा? मुझे जीवन के बारे में कौनसी सच्ची और कड़वी बातें समझ में आई? वही सब आपके साथ साझा करने वाला हूँ.
मै ये नहीं कह रहा हूँ की जो मुझे समझ में आया बस वही इस जीवन की सच्चाई है. लेकिन सभी बातों पर गौर फरमाने के बाद मुझे यही समझ आया की लगभग 90% से ज्यादा लोगों को अपने जीवन में ऐसा ही महसूस हो रहा होगा जैसा मुझे हो रहा है.
हर किसी की ज़िन्दगी के सबक थोडा अलग हो सकते हैं, सबका अनुभव थोडा अलग हो सकता है. पर यहाँ मैंने अपने जितने भी जीवन से मिलने वाले सबक आपको बताने के लिए चुने हैं, मुझे लगता है आप भी उनसे पूरी तरह से सहमत होंगे.
जब हम बचपन में होते हैं तो हमारा मष्तिष्क कुछ ऐसा होता है की हम दुनियादारी को समझने की क्षमता नहीं रखते. लेकिन उन्हीं कुछ सालों में हमारे दिमाग में कुछ ऐसी बातें घर कर जाती हैं जो आगे चलकर हमें गलत साबित करती हैं और हमें दुःख पहुंचाती हैं.
Life एक Journey है और किसी भी यात्रा का अनुभव हमें धीरे धीरे आगे बढ़ते जाने पर ही मिलता है. ठीक इसी तरह से जीवन की सच्चाई, इसके कड़वे अनुभव या कड़वी बातें भी हमें उम्र बीतने के साथ साथ समझ में आती हैं.
कुछ लोग इन सब चीज़ों को बहुत जल्दी समझ जाते हैं और अपने आप को संभाल लेते हैं. ऐसे लोग इन सब बातों को Ignore करके आगे बढ़ जाते हैं. लेकिन कुछ बेचारे भोले और दिल के सच्चे लोगों को इन बातों से बहुत ज्यादा चोट पहुँचती है.
तो चलिए हम यहाँ आपको Life की 11 ऐसी सच्ची और कडवी बातें बताएँगे जिन्हें आज नहीं तो कल आप भी सच मानना शुरू कर देंगे. आपको भी ऐसा लगने लगेगा की इस लेख में जो बताया गया है वो बिलकुल सही बताया गया है और आपको भी अब कुछ ऐसा ही महसूस हो रहा है.
Lessons Of Life In Hindi – ज़िन्दगी के सबक
(1) माता पिता से बड़ा कोई सहायक नहीं – अगर आप सोचते हैं आपके बहुत सारे रिश्तेदार हैं और बुरा समय आने पर हर कोई आपका साथ देगा तो माफ़ कीजियेगा आपका दिल भविष्य में कभी भी टूट सकता है.
आज के Life का Truth यही है की ज्यादातर रिश्तेदार और सगे सम्बन्धी आपके साथ तभी तक हैं जब तक आप खुश हैं और आपके पास हर चीज़ की मौज है. जिस दिन भी आपको कोई ऐसी समस्या हो गयी या आप पर कोई दुख आ पड़ा तो आपके रिश्तेदार आपसे काटना शुरू हो जायेंगे.
फिर क्या चाचा, क्या ताऊ, क्या मामा, क्या मामा के परिवार के सदस्य और क्या आपके चाचा ताऊ का परिवार. सब आपसे ऐसे दूरी बनाना शुरू कर देंगे जैसे आपने उनका कुछ बिगाड़ दिया हो. जैसे जैसे आपकी Problem बड़ी होती जायेगी आपके रिश्तेदार भी कम होते जायेंगे.
भगवान् ना करे आपको कभी ऐसा अनुभव करना पड़े, पर सच्चाई है की ये जीवन के सबक हर किसी को सीखने को मिल ही जाते हैं. जिन माँ बाप से हम सीधे मुहं बात भी नहीं करते, जिनसे हम हमेशा दूर दूर रहने की कोशिश करते हैं, आखिर में वहीँ हमारे काम आते हैं.
ऐसी स्थिति में सिर्फ 2 ही लोग हैं जो आपको आपकी समस्या से बाहर निकाल सकते हैं. पहला है भगवान् और दुसरे हैं हमारे माता पिता. जब भी कभी ऐसी मुसीबत मै फंसा जिससे निकलना मेरे लिए बहुत ही मुश्किल था, तो मैंने उन सगे सम्बन्धियों से आस लगायी जिन पर मुझे गर्व था.
लेकिन बहुत ही दुःख के साथ कहना पड़ रहा है की हर तरफ से मेरा दिल टूटा, हर व्यक्ति ने मेरा दिल तोडा. आखिर में मेरे माँ बाप ही मेरे काम आये और उन्होंने ही हर बार मुझे ज़िन्दगी के अंधेरों से बाहर निकाला. तो Life का पहला सबक तो यही है की माँ बाप से बड़ा कोई सहायक नहीं होता.
अगर आप अपने माँ बाप को Ignore करते हैं और परिवार के अन्य सदस्यों को ज्यादा अहमियत देते हैं तो यकीन मानिए आपके जीवन में दुःख बहुत नज़दीक हैं. समय के साथ साथ ये मुझे भी समझ में आ गया और आपको भी आ जाएगा.
(2) अतीत को भुलाना बहुत ही जरूरी है – Life की कडवी बातों में एक चीज़ ये भी है की ज्यादातर लोगों को अपने Past को भुलाने का फैसला लेना ही पड़ता है. क्योंकि यहाँ हर किसी का अतीत इतना सुनहरा नहीं होता जिसमें सिर्फ और सिर्फ हसीं यादें ही हों.
भूतकाल ज्यादातर लोगों को दुख ही देता आया है, इसलिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए आपको अपने अतीत को भुलाने का फैसला लेना अत्यंत जरूरी है. जब तक कोई व्यक्ति अपने भूतकाल के साथ जीता रहेगा वो Life की Race में हमेशा पीछे ही रहेगा.
कुछ लोग चाहते हैं की मै हर रोज अपने अतीत में जीउँ, खुश रहूँ और जीवन में तरक्की करता रहूँ. माफ़ कीजिये ऐसा कभी नहीं होने वाला, अगर आपको विश्वास नहीं है तो कुछ साल कोशिश करके देख लीजिये. आपको अपने आप समझ आ जाएगा.
हमारा भूतकाल हमें बार बार उन चीज़ों और लोगों के बारे में सोचने पर मजबूर करता है जो या तो अब हैं नहीं और हैं तो वो अब हमारे नहीं रहे. बस इसी चीज़ को स्वीकार करके हमें अपने अतीत को भुलाना है. क्योंकि जीवन में आगे बढ़ने के लिए ये बहुत ही जरूरी बन जाता है.
(3) आप जिन्हें अपना दोस्त समझते हैं, वो सब आपके दोस्त नहीं हैं – कुछ ज़िन्दगी के सबक हमें बहुत ही जल्दी समझ आ जाएँ तो अच्छा रहता है. ऐसे ही सबकों में से एक सबक और जीवन की सच्चाई ये भी है की आज के दौर में कोई किसी का पक्का दोस्त नहीं होता.
आप जिन्हें अपने मन में अपना पक्का Friend मानकर बैठे हैं, वो भी आपके पक्के दोस्त नहीं हैं. क्यों यकीन नहीं होता? ठीक है, आप खुद आजमाकर देख लीजिये. आपको भी इस लाइन पर भरोसा हो जाएगा की “सैंकड़ों मित्र थे मेरे जब मै उजाले में था, जीवन में थोडा अँधेरा क्या छाया, एक भी मित्र नज़र नहीं आ रहा”.
जी हाँ ये बात बिलकुल सही है और अगर आप इसे सही नहीं मान रहे हैं तो शायद आपके जीवन में अभी अँधेरा छाया ही नहीं है. यानी आपके ऊपर कभी कोई ऐसी बड़ी मुसीबत ही नहीं आई है जिसके चलते आपको अपने मित्रों को आजमाने का मौका मिला हो.
जिस दिन आप किसी ऐसी आपदा में फंसेंगे तो आप पाएंगे की आपने अपने सब मित्रों को कह कर देख लिया है लेकिन कोई भी आपकी मदद नहीं कर रहा है. अरे मदद करेंगे कैसे? मदद तो असली मित्र करते हैं, वो कोई आपके मित्र थोड़े ही थे.
वो तो बस आपके साथ जब तक अपना समय गुजार रहे थे, जब तक आपका समय सही था. Life Lessons में ये एक बहुत ही बड़ा सबक है जो मुझे मिल चुका है. हो सकता है अभी कुछ लोग इस बात से सहमत ना हों, पर समय सब कुछ सपष्ट कर देता है.
(4) शुरुआत करने का समय जैसी कोई चीज़ नहीं होती – हम सब बहुत कुछ करना चाहते हैं और अपना काफी ज्यादा समय इसी चक्कर में खराब कर देते हैं की एक सही समय आने पर हम ये काम करेंगे. लेकिन Life का Truth यही है की समय हमेशा सही ही होता है.
आप गलत हो सकते हैं, क्योंकि इंसान गलतियों का पुतला होता है. तो हर बात और हर काम के लिए सही समय के इंतज़ार में बहुत ज्यादा समय को बेकार कर देना मुर्खता है. माना की योजनायें बनाना अच्छा होता है पर सिर्फ योजना में ही ज्यादातर वक़्त निकाल देना गलत है.
जीवन बहुत छोटा है और हमारे पास काम बहुत ज्यादा हैं. आपको जो काम शुरू करना है बिंदास शुरू कीजिये. क्योंकि अगर आपका वो काम सही हो गया तो समय तो अपने आप ही सही होगा. तो मै तब शुरू करूँगा, अब शुरू करूँगा जैसी बातों का कोई तुक नहीं बनता.
अगर हम सही से हिसाब लगायें तो एक आदमी अपने जीवन के सालों में से औसतन कम से कम 5 साल तो सही समय के इंतज़ार के चक्कर में खराब कर देता है. तो इन सब बातों का कोई वजूद नहीं होता, आपको जो काम करना है शुरू कीजिये.
(5) किसी को बहुत ज्यादा अहमियत देना गलत है – कुछ जीवन के सबक ऐसे होते हैं जिन्हें पता नहीं इंसान क्यों स्वीकार करने को तैयार नहीं होता और बार बार वही गलती दोहराता रहता है. जी हाँ हम सबकी Life में कोई ना कोई बंदा ऐसा होता है जिसे हम बहुत चाहते हैं.
हो सकता है वो बंदा बचपन से आपके साथ हो, या फिर हो सकता है की वो जवानी में आपके साथ जुड़ा हो. या फिर आपके बड़े परिवार में से ही कोई सदस्य हो जिसे आप वाकई सबसे ख़ास समझता हो. सबकी Life में कोई ऐसा बंदा होता है ना, वही आखिर में सबसे ज्यादा दिल दुखाता है.
ये वो बंदा होता है जिसकी हमने सबसे ज्यादा परवाह की, जिसके रूठने पर हमने उसको बार बार मनाया. जिसके साथ हमने अपने जीवन का सबसे अनमोल समय बिताया. जब भी उसको कुछ जरुरत पड़ी, हम दौड़कर मदद करने पहुंचे.
लेकिन आखिर में क्या मिला? सिर्फ टूटा हुआ दिल और एक धोखा. तब जाकर समझ आया की किसी को बहुत ज्यादा अहमियत देने का मतलब है अपनी अहमियत कम करवा लेना. चलो पहले का दौर कुछ अलग था, पहले लोग सच्चे और निस्वार्थ हुआ करते थे.
लेकिन अब अगर आप किसी को ज्यादा ही मानते हो, उसके पास बार बार फ़ोन करते हो या उसके पास जाते हो तो अगला बंदा आपको Seriously लेना ही छोड़ देता है. आप चाहे कितने भी ख़ास हों, लेकिन उसकी नज़र में आपकी कीमत कुछ भी नहीं रह जाती है.
उलटे शब्दों में कहें तो ऐसा करने से अगले बन्दे के भाव आसमान पर आपके जमीन पर पहुँच जाते हैं. मेरे साथ भी ऐसा हुआ है और मुझे Life में एक अच्छा Lesson मिल चुका है. यही करण है की अब मै किसी को बहुत ज्यादा अहमियत नहीं देता और खुश रहता हूँ.
(6) कोई भी Perfect नहीं होता – जीवन में मै कई ऐसे लोगों से मिला हूँ जिनके पास थोडा होते हुए वो लोग लोगों की नज़रों से नज़रें मिलाकर जी रहे हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पास काफी कुछ है लेकिन फिर भी वो अपने आप से संतुष्ट नहीं होते.
ऐसे लोग पता नहीं क्यों अपने आप को दूसरों से नीचा समझते हैं और अपना Self Confidence गिरा लेते हैं. असल में ये सारा खेल मानसिकता का है. सारा खेल हमारी सोच पर निर्भर करता है. हम जैसा सोचते हैं वैसा ही हमारा दिन गुजरता है.
अगर हम आत्मविश्वास से भरे रहें और निर्भीक बन जाएँ तो हम भी आसानी से लोगों से नज़र मिलाकर जी सकते हैं. यही कहानी मेरे साथ भी घटित हुयी. मेरे पास दुसरे लोगों से काफी कुछ ज्यादा था, दूसरों से ज्यादा ताकत भी थी.
लेकिन बस मेरी कुछ गलतियों के कारण मै खुद को हर व्यक्ति से नीचा महसूस करने लगा था. मै बहुत ही Depressed हो गया था की जो व्यक्ति किसी भी तरह से मेरी बराबरी नहीं कर सकता, वो भी मुझे अपने Self Confidence की झलक दिखा कर जा रहे हैं.
मैंने Youtube पर एक छोटा सा Motivational Vedio देखा जिसमें बताया गया था की “कोई भी व्यक्ति Perfect नहीं होता”. उस ढाई मिनट के Video ने वास्तव में मुझे जगाया और मुझे समझ आया की हाँ यार Life में गलतियाँ तो सबसे होती हैं.
फिर मै क्यों अपने आप में ही अन्दर अन्दर इतनी ज्यादा ग्लानी महसूस कर रहा हूँ. मुझे महसूस हुआ की सब कुछ मेरे चुप रहने के कारण हो रहा है. उस दिन के बाद से मैंने आप में बहुत ज्यादा बदलाव किये और मेरा Confidence धीरे धीरे दोबारा से Boost हुआ.
तो कहने का मतलब ये है की इस दुनिया में कोई ऐसा इंसान नहीं है जिसने गलती ना की हो. लोग तो ऐसी ऐसी गलतियाँ भी करते हैं जो बहुत खतरनाक होती हैं. फिर किस चीज़ से घबराना? जितनी जल्दी पश्चाताप को आप खुद छोड़ेंगे, लोग भी भूलना शुरू कर देंगे.
(7) पैसा आज के समय की सबसे बड़ी चीज़ है – कुछ ज़िन्दगी के सबक ऐसे भी हैं जिन्हें ज्यादातर लोग अपने जीवन में बार बार महसूस करते रहते हैं. जैसे की पैसे का खेल, पैसा है तो सब रिश्ते नाते हैं, पैसा है तो दोस्त हैं और पैसा है तो मददगार हैं, नहीं तो कुछ भी नहीं.
आप चाहे कितने भी अच्छे इंसान हो और दुसरे चाहे कितना भी बुरा क्यों ना हो. अगर पैसा बुरे आदमी के पास हैं, आपके पास नहीं है तो दोस्त और मददगार भी उसी के होंगे आपके नहीं. ये इस जीवन की सबसे कडवी सच्चाई है की पैसे ने सब रिश्ते नातों को अपने वश में कर लिया है.
मैंने ये चीज़ बार बार महसूस की है, क्योंकि मेरी Life कुछ ऐसी रही है की वो एक झटके साथ बदलती रही है. मतलब कभी अचानक से मेरे पास काफी पैसा है और कभी अचानक से बिलकुल नहीं है. तो ऐसी स्थिति में यार दोस्तों की परीक्षा होती रहती थी.
हाहाहा…हा..हंसी आती है मुझे मेरे उन तथाकथित यार दोस्तों के बारे में सोचकर जो बेचारे खुद Confuse होते रहे की इसके साथ रहना है या नहीं. और सबसे बड़ी बात आखिर में (मतलब आज के समय में) मेरे पास फिर से पैसा आ गया तो उन्होंने फिर से मेरे पास आने की कोशिश की.
लेकिन Life मुझे अपना पाठ पढ़ा चुकी है और मै समझ चुका हूँ की मुझे अब कैसे जीना है. सिर्फ यार दोस्तों की बात ही नहीं है, आपके सगे सम्बन्धी भी सब इसी Category में आते हैं और यहाँ तक की कुछ सदस्य तो आपके खुद के परिवार में भी ऐसे ही मिलेंगे.
36 साल का होते होते Life का Biggest Lession मुझे यही मिला है की पैसा है तो “यार भी हैं, प्यार भी है, सगे सम्बन्धी भी हैं और मददगार भी हैं”. जिस दिन लोगों को लगा की आपका Bank Balance डगमगा गया है उसी दिन से आप अकेलापन महसूस करना शुरू कर देंगे.
(8) खुद से प्यार करना अत्यंत जरूरी है – इस ज़ालिम दुनिया से अगर आप प्यार की उम्मीद करते हैं तो समय रहते अपने आप को समझा लीजिये. यहाँ सभी बनावटी लोग हैं जो तब तक आपसे प्यार से पेश आते हैं जब तक आप अपनी Life बनाने के लिए कुछ नहीं करते.
जिस दिन भी आप अपनी Life को लेकर Serious हो गए और किसी भी Field में सफलता पाने के लिए आपने कोशिश शुरू कर दी तो लोगों का व्यवहार भी आपके साथ तुरंत बदल जाएगा. ये सच्चाई है की आपके आस पास रहने वाले 90% से ज्यादा लोग यही चाहते हैं की आप बर्बाद हो जाएँ.
आप अपने जीवन में कुछ ना कर पायें. अगर आपको ऐसा कुछ महसूस हो रहा है तो चिंतित होने की बिलकुल जरुरत नहीं है. बस आप खुद अपने आप से प्यार करना शुरू कीजिये. अपने काम से प्यार कीजिये और पूरी शिद्दत के साथ पूरा करने की कोशिश कीजिये.
उम्मीदें हमेशा दिल को चोट पहुंचाती है, किसी से प्यार की उम्मीद करना भी बेमानी है. आपको एक दिन ना एक दिन Life में ये फैसला लेना ही पड़ता है की दुनिया भाड़ में जाए बस मै अपने आप में खुश रहूँगा और खुद से प्यार करूँगा.
(9) आप सभी को खुंश नहीं रख सकते – जी हाँ ये भी जीवन की सच्चाई है की अगर आप सबको खुश रखने में लगे रहे तो आप जीवन में कामयाब नहीं हो सकते. कोई भी व्यक्ति हो, अगर वो हर किसी को खुश रखने की कोशिश करेगा तो उसकी Life आगे नहीं बढ़ पाएगी.
जैसे अगर आप तथाकथित दोस्तों को ही हमेशा खुश रखने की कोशिश करेंगे तो आपको उन्हें ज्यादा समय देना होगा. आपको उनकी इच्छाओं का ध्यान रखना होगा और अपने हर दोस्त की बात माननी होगी.
लेकिन ये सब करते करते आपका कितना वक़्त खराब हो जाता है कभी सोचा है आपने? इस दुनिया में हर किसी की आपसे एक अलग अपेक्षा है. क्या आप सभी की अपेक्षाओं पर खरे उतर पायेंगे? अगर आपको अपनी Life बनानी है तो नहीं उतर पाएंगे.
क्योंकि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए आपको अपने हिसाब और अपनी योजना के अनुसार काम करना होगा. तब जाकर आप अपनी मंजिल पर पहुँच पायेंगे. फिर चाहे लोग आपसे नाराज़ होते हैं तो होने दें. एक दिन एक दिन हमें ये बात भी समझ आ ही जाती है.
(10) समय खराब होता है, कोई व्यक्ति नहीं – हम सभी दूसरों से सुनकर ही किसी व्यक्ति के बारे में अपनी राय बना लेते हैं की वो व्यक्ति खराब है. लेकिन मुझे जीवन का सबक कुछ अलग ही मिला है. मेरे Life Experience के अनुसार वक़्त खराब होता है, मनुष्य नहीं.
बुरा वक़्त व्यक्ति को कुछ इस प्रकार झिंझोड़ता है की व्यक्ति की बुद्धि काम करना बंद कर देती है और उसे आभास ही नहीं हो पाता की उसने किसके साथ कैसा व्यवहार कर दिया है. किसी भी व्यक्ति को खराब भी उसका समय करता है और उसे अच्छा भी समय ही बनाता है.
अगर किसी व्यक्ति का समय सही चल रहा हो तो उसके साथ सब सही ही होता है. उसके पास किसी चीज़ की कमी नहीं रहती, खूब सारा धन आ जाता है, वो शांत रहता है, जिसकी वजह से ज्यादा विवेक से काम ले पाता है. लोग भी उसके इर्द गिर्द घुमते हैं.
फिर चाहे वो व्यक्ति एक बिलकुल ही साधारण व्यक्ति ही क्यों ना हों. लोग भी उसके बारे में अच्छा बोलते हैं, मतलब कुल मिलाकर सबकी नज़र में वो अच्छा इंसान बन जाता है. वहीँ दूसरी तरफ अगर उससे भी अच्छे इंसान का यदि समय खराब हो तो वो उस इंसान को ही गलत बना देता है.
कोई उसकी बात नहीं मानता, सब उसको Ignore करते हैं. चाहे भले ही वो कितना भी अच्छा सुझाव क्यों ना दे रहा हो, लोग उसकी तरफ ध्यान ही नहीं देते. जिस वजह से व्यक्ति और ज्यादा बुराइयों को अपना लेता है और लोग उसे बुरा बताना शुरू कर देते हैं.
(11) आपका स्वास्थ्य ही आपका सच्चा मित्र है – आपको चाहे अपने मददगारों पर कितना ही घमंड क्यों ना हो. एक ना एक दिन आपका ये घमंड टूट ही जाता है. Life में एक ऐसा दौर भी आता है जब व्यक्ति को महसूस होता है की कोई उसका काम नहीं करके दे रहा है.
आपके कितने ही अच्छे मित्र क्यों ना हो, आपका कितना ही अच्छा परिवार क्यों ना हो. कोई भी लम्बे समय तक आपके साथ आपकी कठिनाई में नहीं टिक पायेगा. ये एक बहुत ही कड़वा Life का Truth है. जिसे कोई जल्दी महसूस कर लेता है और किसी को समय लग जाता है.
चाहे वो आपकी बीवी ही क्यों न हो, अगर आप लम्बे समय से चारपाई पर पड़े हैं तो वो भी आपको Ignore करना शुरू कर देती है. तब आपको समझ आता है की खुद के स्वास्थ्य से बड़ी इस दुनिया में कोई चीज़ नहीं है. यदि आप स्वस्थ हैं तो ही ये दुनिया हसीं है.
(12) जब तक आप खुद अपने आप को ख़त्म नहीं मानते, तब तक ख़त्म नहीं होते – आपने अक्सर लोगों को किसी व्यक्ति के बारे में कहते सुना होगा की अरे यार वो तो बिलकुल ख़त्म हो चुका है. अब वो कुछ नहीं कर पायेगा और उसकी ज़िन्दगी पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है.
खुद के बारे में ऐसे ताने सुनकर अच्छे अच्छे लोग खुद को ख़त्म मान लेते हैं और हारकर जीवन बर्बाद कर लेते हैं. लेकिन यकीन मानिए जो लोग ऐसे ताने सुनकर भी खुद को ख़त्म नहि मानते वो ज़िन्दगी में दुबारा उठ खड़े होते हैं. तो जीवन में आपकी हार तभी होगी जब आप हार मान लोगे, लोगों के कहने से क्या होता है.
ये भी पढ़ें –
- Life खराब कर देने वाली 15 बुरी आदतें
- मानसिक रूप से मजबूत कैसे बने
- ये 10 आदतें आपका जीवन बदल देंगी
- जीवन में नए दोस्त कैसे बनाये
- खुद को होशियार बनाने के तरीके
- अपने सपने को कैसे पूरा करें
ये था हमारा लेख आज की ज़िन्दगी के सबक – Life Lessons In Hindi. उम्मीद है आपने यहाँ जो भी जीवन के सबक पढ़ें उनमें आपको सच्चाई जरूर नज़र आई होगी. हमारे इस लेख को Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like जरूर कर लें.