Save Water Slogans In Hindi लेख में आप पढेंगे जल संरक्षण पर नारे जो की आपको भी पानी बचाने की प्रेरणा देंगे. वैसे तो ये बात भी सच है की सिर्फ पानी बचाओ के नारे लगाने से ये मुहीम सफल नहीं होती. हमें Water Conservation के महत्व को समझने की जरूरत है, अन्यथा आने वाला समय हम सब के लिए भयावह साबित हो सकता है.
कहने को तो हम पानी का महत्व अच्छी तरह से जानते हैं, लेकिन जब इसे बचाने की बारी आती है तो हम सब कुछ भूल जाते हैं. कुछ लोग ये सोचकर रह जाते हैं की मेरे अकेले के पानी बचाने से क्या होगा. मेरे अजीज मित्रों हमें Water Saving Slogans को सिर्फ कोई परीक्षा पास करने के लिए याद नहीं रखना है.
बल्कि हमें उनसे प्रेरणा लेकर पानी बचाने की कोशिश करनी है. वो नहीं करता तो मै क्यों करू या मै अकेला कितना पानी बचा पाऊंगा, इन सब बातों को भूलकर आप अपने घर से पानी बचाने की शुरुआत तो कीजिये. हर कोई एक दुसरे से शुरुआत करवाने के चक्कर में बैठा रहेगा तो ये अभियान कैसे सफल हो पायेगा.
दरअसल ज्यादातर लोग इस चीज़ को एक गंभीर मुद्दा मानते ही नहीं हैं. जल संरक्षण के नारे व् बातें उनके लिए बस एक थोडा सा Time Pass है. ऐसे लोगों को लगता है की यार दुनिया में पानी ही पानी है, पानी की कहाँ से कमी होगी. हम तो यही कहेंगे की ऐसे लोगों को ज्ञान कम है और उनकी दूरदृष्टि बहुत ही खराब है.
आपको बतादें की वैज्ञानिकों के अनुसार भारत देश में सन 2050 तक पीने का पानी मिलना मुश्किल हो जाएगा. अगर हम इसी रफ़्तार से पानी की बर्बादी करते रहे तो हो सकता है पीने का पानी भी हमें अच्छे खासे पैसे चुकाकर खरीदना पड़े. क्या हम सब इस स्थिति के आने का इंतज़ार कर रहे हैं.
चलिए अपनी छोडिये, अपने बच्चों के आने वाले समय के बारे में तो सोचिये यार. सूखा भविष्य देंगे आप उन्हें? जहाँ उनका सारा वक़्त पीने का पानी जुगाड़ने में ही निकल जाए. कुछ लोगों को ये बातें मज़ाक भी लग सकती हैं, लेकिन उन्हें पानी की स्थिति पर प्रकाशित Reports को पढना चाहिए.
पानी का महत्व और आने वाले समय में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ही World Water Day यानी विश्व जल दिवस की शुरुआत की गयी. इसे 22 मार्च 1933 को पहली बार मनाया गया था. तब से लेकर हर साल 22 मार्च को ही इसे मानाया जाता है ताकि लोगों में पानी बचाने को लेकर जागरूकता फैले.
जल संरक्षण को लेकर सरकार प्रयासरत है. उन्होंने जगह जगह Save Water Slogans चिपका रखें हैं, चाहे कोई दीवार हो, बस स्टैंड हो या फिर रेलवे स्टेशन. लेकिन जनता के अधूरे या फिर ना के बराबर प्रयास सरकार का पैसा बर्बाद ही करवा रहे हैं. क्या आपको नहीं लगता की “जल ही जीवन है”.
और हाँ जो जिन लोगों के भेजे में बार बार ये बात आती है न की इस धरती पर 70% से ज्यादा जगह तो पानी ने घेर रखी है, फिर पानी का कमी कहाँ से होगी? तो उनको हम बतादें की आज के दिन धरती पर जितना भी पानी मौजूद है, उसका सिर्फ 2.5% पानी ही पीने के लायक है. और ये हर साल 0.07% की दर से कम होता चला जा रहा है.
तो आने वाले समय के लिए पानी का महत्व आप खुद ही समझ लीजिये. हमें समझना होगा की जल एक अमूल्य प्राकृतिक संसाधन है जिसकी जरूरत इंसानों, पशु पक्षियों और पेड़ – पौधों सबको है. इसीलिए हम यहाँ आपके लिए लेकर आये हैं 50 Water Conservation Slogans हिंदी में, ताकि आप लोग उनका मतलब समझे और उनसे प्रेरित होकर Action लें.
जल संरक्षण पर नारे – Save Water Slogans In Hindi
(1) आज से ही सब नियम बनाओ – बूँद बूँद पानी का बचाओ
(2) बर्बाद नहीं करना जल को – वरना रोओगे सब बैठ के कल को
(3) बिन जल के जीवन बदहाली – पानी से होती हरियाली
(4) पानी ही है असली सोना – हमको इसको नहीं है खोना
(5) पानी का सदा करना मान – इसी से तो है दुनिया जहान
(6) सब मिलकर अभियान चलाओ – जीना है तो पानी बचाओ
(7) जल बचाओ नारे लगाओ – पानी का महत्व लोगों को बताओ
(8) जल बचेगा तो ही कल बचेगा
(9) एक काम सब लोग करो – पानी का सदुपयोग करो
(10) जो पानी की ना जाने कीमत – उसका बुझ जाएगा दीपक
(11) Best Slogans On Save Water In Hindi – जल की एक एक बूँद है हीरा, कह गए हैं ये संत कबीरा
(12) पानी से हम प्यास बुझायें – पानी से ही फसल उगायें
(13) पानी से ही जीवन हैं प्यारे – लगाओ जल संरक्षण के नारे
(14) हम पानी को बचायेंगे तो पानी हमें बचाएगा
(15) बूँद बूँद में जीवन बसता – जल से ही ये जग है हँसता
(16) पानी की एक बूँद की कीमत रगिस्तान में फंसे प्यासे आदमी से पूछो
(17) जो लोग पानी को बचाए – वही लोग समझदार कहलायें
(18) प्यासे की ये प्यास बुझाता, नैया सबकी पार लगाता
(19) हमारा जीवन जल पर निर्भर है और Water Conservation (जल संरक्षण) हम पर.
(20) बूँद बूँद से भरता सागर – जल ही करे यहाँ जीवन उजागर
(21) पानी को जब जानोगे – तो ही जीवन को पहचानोगे
(22) जल बचाने को तुम करो प्रयत्न – इससे बेहतर नहीं कोई अनमोल रत्न
(23) पानी है जीवन की बूटी – इसके बिना कई जीवन धारा टूटी
(24) अपने बच्चों को पानी का महत्व बताओ – पानी बचाओ नारे लगाओ
(25) पानी ख़त्म तो धरती पर जीवन ख़त्म
(26) पक्का करलो मन में निश्चय – करना ही है जल का संचय
(27) इस पानी की जो रक्षा है – इस देश की वो सुरक्षा है
(28) जल समस्या बड़ी विकराल, इसे बचाकर बनों मिसाल
(29) एक और चलो कदम बढ़ाएं – सब मिलकर हम जल को बचाएं
(30) धरा पर अगर जल होगा – तो खुशियों भरा हर पल होगा
(31) एक बात कभी मत भूलो – जल के साथ व्यर्थ कभी मत खेलो
(32) जीवन का आधार है पानी – इसके बगैर सिर्फ मौत है आनी
(33) जल बचाओ पूरे दम से – प्रकृति नाराज़ हो पाए न हमसे
(34) जल ही है अमृत की धारा – मेरा तुम्हारा सबका सहारा
(35) पानी बचाओ – भविष्य बचाओ- These Are Truthful Save Water Slogans In Hindi
(36) जल धरा की अनमोल निधि, जल बचाव ही हमारी समृद्धि
(37) हाथ से सब तुम हाथ मिलाओ – सब मिलकर पानी को बचाओ
(38) जीना है तो पानी बचाओ – अपने भविष्य को ना सुखाओ
(39) पानी का सब सदुपयोग करो – मत इसका दुरूपयोग करो
(40) पानी को दूषित होने से बचाए – पर्यावरण को आओ स्वच्छ बनायें
(41) जल बचाओ टालो कर्ज – इसे बचाकर निभालो फ़र्ज़
(42) पानी को हमें बचाना होगा – सब तक ये पहुंचाना होगा
(43) हम सब ने मिलकर ठाना है – पानी को अब तो बचाना है
(44) जल संरक्षण की करो तैयारी – होने वाली है बारिश भारी
(45) पानी को अगर करोगे बेकार – तय है जग में हाहाकार
(46) जिसे समझ ना पाए सब, वो कहानी हूँ मै – दुरूपयोग ना करो मेरा, पानी हूँ मै
(47) आज पानी बचाओगे – तो कल तुम दुःख नहीं पाओगे
(48) एक कदम चलो और बढ़ाएं – जल बचाओ त्यौहार मनाएं
(49) जहाँ होगी पानी की बर्बादी – दुखी रहेगी वहां आबादी
(50) गरीब हो चाहे, या हो अमीर – सबको चाहिए स्वच्छ नीर
पानी बचाओ नारे भी तभी काम आ सकते हैं जब हम खुद इसकी शुरुआत करने की ठानें. अगर हम ये सोचते रहे की पहले कोई दूसरा इसकी शुरुआत करेगा, तो ऐसे में ये अभियान Fail हो जाएगा. आज से ही पानी को बचाना शुरू करें, धीरे धीरे पूरा समाज इस बात को समझेगा और इस पर अमल करेगा.
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
- जीवन में हमेशा खुश कैसे रहे
- भारत के बारे में 50 रोचक तथ्य
- जीवन में खेल का है बड़ा महत्व
- महात्मा गाँधी के विचार व नारे
- पर्यावरण प्रदूषण पर बेहतरीन निबंध
ये था हमारा लेख Save Water Slogans In Hindi – जल संरक्षण पर नारे. उम्मीद है आपको इससे जरूर कुछ प्रेरणा मिली होगी और आप Water Conservation Mission यानी पानी बचाओ अभियान में अपना योगदान जरूर देंगे.
अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते हैं. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर करलें. और हाँ Post को Share करना मत भूलना, ताकि दुसरे लोग भी इससे प्रेरित हो सकें. धन्यवाद.