हम सब के दिमाग में एक बात जरूर आती है की आखिर सफलता का रहस्य क्या है. कौनसे वो सफलता के सूत्र हैं जो किसी भी व्यक्ति को Life में जल्दी Successful बनाते हैं. Secrets Of Success In Hindi लेख में आज हम इसी पर चर्चा करेंगे और जानेंगे सफलता के रहस्य कौन कौन से हैं.
सफलता क्या होती है? अगर आपको नहीं पता है तो बता दें की हम अपने जीवन में जो कुछ भी करना चाहते हैं या पाना चाहते हैं उसमें कामयाब हो जाना ही सफलता है. फिर हर व्यक्ति सफलता प्राप्त क्यों नहीं कर पाता? क्यों नहीं वो सब लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाते?
हम सब एक ही तरह के इंसान हैं, तो फिर ज्यादातर लोग सफलता से वंचित ही क्यों रह जाते हैं. क्या वाकई सफलता का कोई रहस्य या राज होता है जो सिर्फ उन्हीं लोगों को पता होता है जो अपने जीवन में कामयाबी पाते हैं. क्या जो लोग नाकामयाब होकर बैठे हैं उन्हें सफलता के सूत्र नहीं पता.
सफलता के बारे में ये कुछ ऐसी बातें हैं जिन पर कितनी भी बहस कर ली जाए, वो कम ही होगी. कुछ लोगों का मानना होता है की सफलता किस्मत से मिलती है, जो लोग सफलता हासिल करते हैं वो किस्मत के धनी होते हैं. कुछ हद तक ये बात भी सही है और इसे नकारा नहीं जा सकता.
लेकिन शोधकर्ताओं ने जब Successful लोगों के जीवन और उनकी कार्यशैली पर गौर फरमाया तो पाया की वो लोग कई चीज़ें Normal लोगों से अलग करते हैं. उनके लिए Success Secrets बस उनके काम करने का अलग तरीका है. उनमें से कई लोग तो किस्मत पर विश्वास ही नहीं करते.
उन लोगों का मानना होता है की जीवन में सफलता के रहस्य जैसी कोई चीज़ नहीं होती. सफलता पाने के लिए आपको एक अलग तरह का इंसान बनना होता है और खुद को एक दृढ़ इंसान बनाना होता है. अगर आप एक लापरवाह इंसान हैं तो आपका कामयाब होना मुश्किल है.
सफलता सिर्फ और सिर्फ काम के प्रति आपके नजरिये पर निर्भर करती है. आप अपने काम को लेकर कितना Serious हैं उसे पूरा करने के लिए क्या क्या और कैसे कदम उठा रहे हैं, इन सब पर ही सफलता निर्भर करती है. तो चलिए जानते हैं की सफलता हकीक़त में किन किन चीज़ों पर निर्भर करती है.
Secrets Of Success In Hindi – सफलता का रहस्य
जैसा की हमने आपको बताया सफलता के पीछे ज्यादातर आदमी की मेहनत ही होती है. कुछ हद तक किस्मत भी होती है, कुछ संयोग भी होते हैं. पर इनके सहारे बहुत ज्यादा लोग सफल नहीं हो सकते.
सफलता के लिए आपको निम्नलिखित चीज़ें करनी होंगी जो हम अभी आपको बताने जा रहे हैं. क्योंकि सफलता का कोई Shortcut नहीं होता. जानिये कैसे लोगों को सफलता आसानी से मिल जाती हैं और कौने लोग इससे वंचित रह जाते हैं. सफलता के 10 बड़े सूत्र.
(1) जूनून है सबसे जरूरी – कोई भी बड़ी सफलता हासिल करने के लिए जो सबसे जरूरी चीज़ है, वो है जूनून. अगर आप अपने काम को लेकर Serious ही नहीं हैं तो आप शायद ही सफलता के नज़दीक पहुँच पायें. ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं, मतलब अपने काम को हल्के में लेकर चलते हैं.
अगर आप बड़े बड़े लोगों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे तो पाएंगे की उन सब में अपने काम को लेकर Passion था. बहुत से लोगों ने अपने Success Secrets लोगों के साथ Share भी किये हैं. जिनमें उन्होंने बताया की उन्हें सफलता इसलिए मिली क्योंकि हर समय उनके दिमाग में उनका काम ही रहता था.
उठते – बैठते, खाते – पीते, सोते – जागते वो बस इसी उधेड़बुन में रहते थे की किस तरह से अपने लक्ष्य को हासिल किया जाए और उसमें सफलता प्राप्त की जाए. उनमें एक ऐसा जूनून पैदा हो गया था की बस मुझे इस काम में कामयाबी पानी ही है.
(2) लोगों की आलोचना को धुएं में उड़ायें – हम कोई भी काम इसलिए ढंग से नहीं कर पाते क्योंकि हम लोगों की आलोचना से डरते हैं. ये सोच सोच कर हमारे हाथ पैर कांपते रहते हैं की लोग मेरे बारे में क्या कहेंगे. यह चीज़ हमारे और सफलता के बीच बाधा बनकर खड़ी हो जाती है.
सफलता का रहस्य जानना चाहते हैं तो सुनिए. लोगों का काम है कहना, लेकिन उनकी बातों को दिल पर लेना या ना लेना तो आपके हाथ में है. फिर क्यों लोगों के बारे में सोचकर अपना दिमाग खराब करना. आप अपना पूरा ध्यान अपने काम पर लगाइए, लोगों को उनके हाल पर छोड़ दीजिये.
वैसे भी आजकल लोगों की मानसिकता यही है की किसी को भी कामयाब होने से रोको. चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े. लोग तो यही चाहते हैं की आप उनकी बातों में उलझे रहो और आपका लक्ष्य आपसे कहीं दूर चला जाए. सफलता हासिल करने के लिए लोगों की बातों को Ignore करना जरूरी है.
(3) Family Support पहुंचाती है लक्ष्य तक – इस दुनिया में Talented और Hard Working लोगों की कमी नहीं है. बहुत से लोग हैं जो हर समय अपने सपने को जीते हैं और उसके लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं. लेकिन उनके पास एक चीज़ की कमी होती है और वो है परिवार की Support.
Medium Family परिवारों में यही दिक्कत है, जब भी हम लोग कुछ अलग या बड़ा करने की कोशिश करते हैं तो हमें Family की तरफ से पूरा Support नहीं मिल पाता. क्योंकि हमारे परिवारों को आदत हो चुकी है एक ढर्रे पर चलने की. रोटी, कपडा और मकान से आगे वो ना सोचते हैं और ना ही हमें सोचने देते हैं.
ठीक इसके उलट बड़े परिवारों के बच्चों को पाने परिवार का पूरा समर्थन मिलता है चाहे वो किसी भी क्षेत्र में काम करना चाह रहे हों, चाहे कुछ भी बनना चाहते हों. यही कारण है की सफलता भी ज्यादातर ऐसे ही लोगों को मिलती हैं. Success के लिए Family Support अति आवश्यक है.
(4) Positive Thinking है चमत्कारी – ठीक समझे आप, सफलता के रहस्य अगर होते हैं तो उनमें से एक है खुद की सकारात्मक सोच. वास्तव में Positive Thinking से चमत्कार ही होते हैं. अगर किसी व्यक्ति की अपने काम को लेकर सोच अच्छी है तो वो उसे और ज्यादा अच्छे से कर पाता है.
अगर आप खुद ही अपनी सफलता को लेकर आश्वस्त नहीं हैं तो आप सफलता की राह भटक जाते हैं. खुद को ऐसा बनाइये की आपका मन चीख चीख कर कहे की तू बस पूरी लगन से इस काम को पूरा कर, सफलता तेरे कदम चूमेगी.
दुनिया में दो तरह के नज़रिए वाले लोग होते हैं, एक होते हैं सकारात्मक सोच वाले और दुसरे होते हैं हर समय Negative सोच रखने वाले. इतिहास गवाह है की आज तक जितने भी लोग अपने इरादों में कामयाब हो पाए हैं, वो वे लोग थे जिनमें Positivity कूट कूट कर भरी हुयी थी.
(5) सुविधाओं की कमी को दरकिनार करने वाले – Success के Secrets में अगला नाम आता है ऐसे गुण का जो बहुत कम लोगों में होता है और इसीलिए बहुत ही कम लोग सफलता हासिल कर पाते हैं. जी हाँ हम बात कर रहे हैं सुविधाओं की कमी की, जिससे काफी लोगों को दो चार होना पड़ता है.
लेकिन क्या ये एक बहाना हो सकता है रुक जाने का? आप रुक सकते हैं, पर आप भी उन कमजोर असफल लोगों में से एक कहलायेंगे जिन्हें बस एक छोटा सा बहाना चाहिए था अपने लक्ष्य से भटकने के लिए.
हर प्रकार की सुविधा किसके पास होती है? कुछ ही लोग होते हैं जिनके पास हर वो चीज उपलब्ध होती है, जिनकी उन्हें जरूरत होती है. अरे रास्ते तो खुद बनाने पड़ते हैं मेहनत करके. आज आप जिस साफ़ सुथरी सड़क पर मज़े से चल रहे हैं, वो भी कभी किसी ने कड़ी मेहनत करके ही बनायीं होगी ना?
क्या शुरुआत में सड़क बनाने के लिए देश में वो सभी मशीनें उपलब्ध थी जो आज हैं? नहीं ना? पर काम तो फिर भी हुआ. क्यों हुआ? क्योंकि सुविधाएँ भले ही कम थी पर हौंसले की कमी नहीं थी, मेहनत की कमी नहीं थी. आप भी ये गुण अपनाएं, सुविधाओं की कमी है तो अपनी मेहनत को बढ़ा दो.
(6) Desicion लेने से पहले अच्छे से सोचना – कुछ ऐसे सफलता के सूत्र भी हैं तो सुनने में छोटे लगते हैं पर इनका असर बहुत ही ज्यादा होता है. जैसे की कई लोग कोई भी फैसले लेने से पहले ज्यादा सोच विचार नहीं करते. यही कारण है की सफलता धीरे धीरे उनसे दूर हो जाती है.
आपने अपना लक्ष्य बनाया है, उसके लिए योजना बनायीं है तो फिर उसे पूरा करने के दौरान हर फैसला सोच समझकर लेना अनिवार्य है. छोटे छोटे निर्णय सीढ़ियों की तरह होते हैं, जो अगर सही दिशा में जायेंगी तो ही हम मंजिल तक पहुंच पाएंगे.
आप एक गलत फैसला आपके और सफलता के बीच फासला पैदा कर सकता है. कामयाब लोग कभी भी जरूरी फैसले यूँ ही नहीं लेते. वो हर एंगल से उसके बारे में सोचते हैं तब जाकर अपना कोई निर्णय लेते हैं. तो अपने फैसलों को समय दीजिये, पहले सोच विचार जरूर कीजिये.
(7) सफल लोगों की संगती – आप मानें या मानें आपकी संगत काफी हद तक ये तय कर देती है की आप भविष्य में कामयाब होंगे या नहीं. ये कोई तुक्का नहीं है, बल्कि विशेषज्ञ भी मानते हैं की हमारी विचारधारा ही हमें कामयाब या नाकामयाब बनाती है.
और हमारी विचारधारा हमारी संगत पर निर्भर करती है. अगर आप शुरू से अच्छे लोगों का साथ पकड़ कर रहते आये हैं तो आपको सफलता मिलने के Chance ज्यादा होते हैं. क्योंकि Successful लोगों की संगत से आपको आत्मविश्वास, सकारात्मकता और प्रेरणा मिलती है.
वही अगर आप ऐसे लोगों के साथ रहते हैं जिनका अपने जीवन में कोई मकसद ही नहीं है तो निश्चित है की आपका भी वही हाल होगा. बचपन और युवावस्था की हमारी संगत ही काफी हद तक ये तय कर देती है की आप अपनी Life में सफलता हासिल कर पायेंगे या नहीं.
(8) एक ही दिशा में निरंतर प्रयास – ये एक सबसे बड़ा सफलता का रहस्य है. पूरी दुनिया में अगर आप सफल लोगों के जीवन पर नज़र डालेंगे तो पाएंगे की उनकी कामयाबी का राज था एक ही दिशा में की गयी लगातार मेहनत. उनके इसी गुण ने उन्हें Successful बनाया.
हममे से ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो छोटी सी मुसीबत आते ही अपना रास्ता बदल देते हैं. मतलब हम अपने लक्ष्य को बार बार बदलते रहते हैं. कभी हम ये बनना चाहते हैं, कभी हम कुछ करना चाहते हैं. इस तरह से हमारा जीवन दिशाहीन हो जाता है और हमारा समय व्यर्थ.
बड़ी कामयाबी वही लोग हासिल कर पाते हैं जो अपने लक्ष्य से भटकते नहीं और एक ही दिशा में लगातार अथक प्रयास करते हैं. यही कारण है की देर सवेर उन्हें सफलता मिलकर ही रहती है. बार बार अपनी मंजिल बदल लेने से जीवन में कुछ भी हासिल नहीं हो पाता.
(9) अकेले लड़ने का हौंसला – ये दुनिया बहुत ही बुरी है और यहाँ लोग आपका साथ तभी देते हैं जब आप कामयाब हो जाते हैं. जब तक आप अपने लक्ष्य के लिए संघर्षरत है, जब तक आपको कामयाबी नहीं मिली है, तब तक कोई भी आपका साथ देने को तैयार नहीं होगा.
हाँ उल्टा लोग आपका मज़ाक बनायेंगे, आपका ध्यान भटकाने की कोशिश करेंगे. बल्कि कुछ लोग तो आपको रोकने की कोशिश भी करेंगे. जो व्यक्ति इन सभी बातों से घबराकर रुक गया वो सफलता से वंचित रह जाता है. ज्यादातर लोग ऐसी परिस्थिति को भांपकर घबरा जाते हैं.
यही कारण है की वो अपने लक्ष्य को ही त्याग देते हैं, उसके लिए मेहनत करना छोड़ देते हैं. लेकिन वो लोग मानसिक रूप से बहुत ज्यादा मजबूत होते हैं, जिनमें अकेले लड़ने का हौंसला होता है, अपनी मंजिल से ध्यान नहीं हटाते. यही सफलता की राज भी है.
वो मुश्किलों से अकेले लड़ते हैं और सफलता प्राप्त करते हैं. जब एक बार उन्हें सफलता मिल जाती है तो लोग भी उसके साथ आकर खड़े हो जाते हैं. क्योंकि इस दुनिया को इस चीज़ से कोई मतलब नहीं की आप किस चीज़ के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं? लोग बस ये देखते हैं की आप सफल हैं या नहीं.
(10) चिंता नहीं संघर्ष करें – आम तौर पर जब लोग किसी बड़े काम में हाथ डालते हैं तो उनके हाथ पैर फूल जाते हैं. उन्हें हर चीज़ को लेकर चिंता सताने लगती है. हमेशा सोचते रहेंगे की ये कैसे होगा? वो कैसे होगा? और ये सब हो भी गया तो वो कैसे होगा? अरे नहीं, ये तो नहीं हो पायेगा.
ये सब बातें सोचने वाले व्यक्ति अक्सर नाकामयाब हो जाए करते हैं. मंजिल तो वो लोग हासिल करते हैं जो हमेशा Positive रहते हैं और चिंता की जगह हर चीज़ के लिए संघर्ष करते हैं. सीढ़ी दर सीढ़ी वो वो अपनी मुशिकलों को अपने हौंसलों से दूर कर ही लेते हैं.
फिर एक दिन ऐसा आता है जब उन्हें उनके संघर्ष का इनाम सफलता के रूप में मिलता है. हर काम के बारे में सोचना जरूरी है पर उसके लिए बहुत ज्यादा चिंता करना गलत है. आप उस काम में हाथ डालकर तो देखिये, वो काम भी कैसे ना कैसे हो ही जाएगा.
(11) लगातार सीखते रहना – सफलता का सबसे बड़ा मन्त्र है लगातार सीखते रहना और अपनी गलतियों से सबक लेना. जो व्यक्ति अपने अतीत से कुछ भी नहीं सीखते उनका अपनी मंजिल तक पहुंचना बहुत ही मुश्किल होता है. इसलिए सीखना कभी भी बंद ना करें.
कभी भी ये मत सोचो की अब आपको सब कुछ पता चल चुका हैं. चीज़ें बदलती रहती हैं, इसलिए खुद को समय के साथ Update रखना बहुत ही जरूरी होता है. इस अहम् को त्याग दें की आप बेहतर से बेहतर बन चुके हैं. क्योंकि बेहतर बनने की प्रक्रिया कभी ख़त्म नहीं होती बल्कि निरंतर चलती रहती है.
ये भी पढ़ें –
- Internet पर Famous कैसे बनें
- मानसिक रूप से मजबूत कैसे बने
- व्यापार करके गरीब से अमीर कैसे बने
- महत्वपूर्ण सीख देती सफलता की कहानी
- खुद को समझदार व होशियार कैसे बनाये
ये था हमारा लेख सफलता का रहस्य – Secrets Of Success In Hindi जिसमें हमने आपको कुछ ऐसे सफलता के सूत्र या राज बताये हैं जो किसी भी व्यक्ति को Successful बनाते हैं. उम्मीद है आपको ये लेख काफी पसंद आया होगा.
अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में Comment करके जरूर पूछें. इस लेख को Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook Page को जरूर Like कर लीजिये. धन्यवाद.