अगर आप जानना चाहते हैं की अपना खुद का Medical Store कैसे खोलें तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं. इस लेख में हम आपको बताएँगे की Pharmacy का Business कैसे शुरू करें. तो चलिए जानते हैं की एक Medical Store खोलने के लिए क्या क्या करना पड़ता है.
इस ज़माने में जो सबसे तगड़ा व्यापार है वो है दवाओं का. क्योंकि कोई व्यक्ति अन्य वस्तुओं को खरीदने में कंजूसी कर सकता है लेकिन Medicines खरीदने के लिए नहीं. क्योंकि उसे पता है की ये Health का मामला है जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता.
आप सब ने ये तो सुना ही होगा की स्वास्थ्य ही धन है, अगर सेहत ही ठीक नहीं रहेगी तो फिर पैसा किस काम का. यही कारण है की Medicine Selling का Business बहुत तेज रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है. ये रुकने वाला भी नहीं है क्योंकि आने वाले समय में बीमारियाँ बढेंगी, घटेंगी नहीं.
इसलिए Pharmacy का Business करना एक बहुत ही फायदे वाला सौदा होता है. बस समस्या ये हैं की हर किसी को पता नहीं होता की Medical Store कैसे खोलें? इसके लिए क्या करें. इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और कौनसा Exam देना चाहिए?
चिंता की कोई बात नहीं इस लेख में आपको Medical Store खोलने कई पूरी जानकारी दी जायेगी. वैसे तो आप अगर थोड़े बहुत यानी 10th तक भी पढ़े हुए हैं तो आप दवाएं बेचने का व्यापार शुरू कर सकते हैं. अब आप कहेंगे की ये कैसे संभव है? तो उत्तर जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें.
वैसे तो सबको पता ही है की एक Medical Store क्या होता है. आसान शब्दों में कहें तो Medical Store एक ऐसी दुकान है जहाँ किराने या अन्य सामान बेचने की जगह दवाएं (Medicines) बेचीं जाती हैं. इसके अलावा इसमें समझने और समझाने वाली बात कुछ नहीं है.
अगर आप सोच रहे हैं की Pharmacy का Business कैसे शुरू करें तो ये 2 अलग अलग Levels पर शुरू किया जाता है. एक होता है कोई छोटा सा Medical Store जिसे हम Retailer Of Medicines कह सकते हैं. दूसरा Business होता है बड़े Level पर.
यानी एक ऐसा बड़ा Medical Store जहाँ दवाएं थोक के भाव मिलती हों. जहाँ से Retailers को Medicines Supply की जाती हैं. ये वाला Medical Store खोलने के लिए आपको ज्यादा पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं है. अब आप कहेंगे की क्यों भाई, ऐसा क्यों? Medical Store खोलने के लिए Degree तो जरूरी होती है ना.
आप सही हैं, कोई भी Medical Store खोलने के लिए Degree या Diploma का होना आवश्यक है. पर ऐसे लोग जो Pharmacy का Business बड़े Level पर करते हैं, जो Medicines के बड़े Dealer होते हैं वो किसी Pharmacist को अपने यहाँ Job पर रख लेते हैं.
वो खुद उस Medical Store के मालिक होते हैं लेकिन Store के संचालन का सारा काम उनका Pharmacist देखता है. नियम ये है की अगर आप Medical Store खोल रहे हैं तो उसमें दवाएं बेचने के लिए किसी Pharmacist का होना जरूरी है, चाहे वो कोई भी हो.
जिस Pharmacist को आप नौकरी पर रख रहे हैं उसका नाम, पता व् Documents सब कुछ आपको जमा करने होते हैं. अगर आप पहले वाले Pharmacist को निकालकर किसी दुसरे को रखना चाहते हैं तो आपको Pharmacist की पूरी जानकारी दोबारा Update करवानी पड़ेगी.
तो अब आप इतना तो समझ चुके हैं की Medical Store क्या है और अनपढ़ होने पर भी अपना Medical Store कैसे खोल सकते हैं. लेकिन दूसरी तरफ अगर आपके पास पैसे की कमी है और आप एक छोटा Medical Store खोलना चाहते है तो उसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी.
क्योंकि आपके पास इतने पैसे तो हैं नहीं की आप हर महीने हजारों रूपए किसी Pharmacist को Pay कर सकें. इसलिए आपको खुद को ही Pharmacist बनना पड़ेगा. तब जाकर आप अपना Medical Store खोल पाएंगे. चलिए जानते हैं की एक छोटा Medical Store Open करने के लिए क्या क्या करना पड़ेगा.
How To Open A Medical Store In Hindi – Medical Store कैसे खोलें
तो जैसा की हमने ऊपर आपको बताया की Medical Store खोलने के लिए आपको कोई न कोई Pharmacy की Degree हासिल करनी पड़ेगी. क्योंकि एक Medical Store चलाने के लिए Drug License की जरुरत पड़ती है और ये लाइसेंस तभी मिलता है जब आप खुद Pharmacist हो.
तो आगे आप सोच रहे हैं की अपना Pharmacy का Business कैसे Start करें तो सबसे पहले आप खुद Pharmacist बनिए. यदि आपको नहीं पता की Pharmacist कैसे बने तो चलिए सबसे पहले इसी Topic को Clear करके आपकी समस्या का समाधान कर देते हैं.
Pharmacist बनने के लिए आपको B Pharma, D Pharma या फिर M Pharma का Course करना होगा. आप इन तीनों में से कोई भी Degree ले लीजिये आपको Medical Store खोलने का अधिकार मिल जाएगा. चलिए अब थोडा इन Courses के बारे में जानते हैं.
(1) B Pharma – ये Course करने के लिए आपको 12th Class PCM यानी Physics, Chemistry और Math विषयों को लेकर अच्छे अंकों से पास करनी होगी. अगर आपने Non Medical से 12th कर ली है तो अब आपको B Pharma के लिए एक Entrance Exam देना पड़ेगा.
अगर आप इस Entrance Exam में अच्छी Rank लेकर आते हैं तो आपका Admission किसी Government College में हो जाएगा जो की आपके लिए बहुत ही सस्ता पड़ेगा तो आपके लिए अच्छा होगा. मतलब बहुत ही कम खर्च में आपको B Pharma की Degree मिल जायेगी.
पर अगर आप Entrance Exam में अच्छा Perform नहीं कर पाए तो आपका Admission सरकारी कॉलेज में नहीं होगा. हाँ आप किसी Private College में Admission लेकर ये Course कर सकते हैं. पर ध्यान रहे Private College से Course करना 4 गुना ज्यादा महंगा पड़ेगा.
इसलिए अगर आपका Vision बिलकुल साफ़ है और आपके मन में शुरू से ही ये जानने की ईच्छा है की अपना खुद का Medical Store कैसे खोलें तो 10th से ही इसकी तैयारी करना शुरू कर दीजिये. ये Course 3 साल का होता है और बाद में आपको किसी भी Pharmaceutical Company से 1 महीने की ट्रेनिंग लेनी होती है.
(2) M Pharma – अगर आप Pharmacy में थोडा High Level का Course करना चाहते हैं तो आप M Pharma कर सकते हैं. ये एक Master Degree है. जबकि B. Pharma एक Bachelor Degree होती है. तो जाहिर सी बात है की B. Pharma करने के बाद आप ये Course कर सकते हैं.
लेकिन इसमें भी एक शर्त है की आपका Admission सरकारी कॉलेज में तभी होगा अगर आपने B Pharma में 50% से ज्यादा अंक हासिल कर रखे हों. इस Course की अवधि 2 साल की होती है. ये Course करने के बाद आपको उच्च पदों पर Job भी मिल सकती है.
(3) D Pharma – अगर आप सोच रहे हैं की अपना Pharmacy का Business कैसे शुरू करें तो आप 12th के बाद D. Pharma यानी Diploma In Pharmacy कर सकते हैं. ये सिर्फ 2 साल का Course है और Course पूरा होने के बाद आपको 3 महीने किसी अस्पताल में Training के तौर पर कार्य करना पड़ता है.
इसमें भी कुछ शर्तें हैं जैसे की 12th Class आपने PCM Subjects के साथ कम से कम 50% नंबर्स के साथ पास की हो. जैसे ही आप Course पूरा करेंगे और आपकी Training भी ख़त्म हो जायेगी, उसके बाद आपको D Pharma का Diploma मिल जाएगा.
(4) Pharma. D ( Doctor Of Pharmacy) – ये Course आप B. Pharma या D Pharma करने के बाद कर सकते हैं. यदि आप ये Course D. Pharma करने के बाद करते हैं तो आपको लगभग Total 6 साल का समय लग जाएगा.
वहीँ यदि आपने D. Pharma की Degree हासिल कर ली है और अब आप Pharma. D करना चाहते हैं तो आपको 4 साल का अतिरिक्त समय लगेगा. तो ये थे Medical Store खोलने के लिए जरूरी Course. लेकिन अभी काफी चीज़ें बाकी हैं तो शान्ति से पढ़ते रहिये.
आपने ये तो जान लिया है की Medical Store कैसे खोलें पर किसी भी Business को Successful बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है. जिनका जिक्र हम अभी करने वाले हैं. सभी को पता है की एक Medical Store के लिए Location बहुत ही Important चीज़ है.
तो अब सवाल है आता है की अपने Medical Store के लिए Location का चुनाव कैसे करें. Medical Store कहाँ खोलना ज्यादा फायदेमंद साबित होगा. तो इसका जवाब है किसी Doctor के Clinic के आस पास. लेकिन यहाँ ये भी ध्यान रखना होगा की वहां पहले से ज्यादा Medical Stores मौजूद ना हों.
अगर आप गाँव में Medical Store खोलना चाहते हैं तो किसी ऐसे Doctor से सांठ गाँठ कीजिये जिसका काम सबसे बढ़िया चलता हो. आजकल सभी Medical Store वाले ऐसा ही करते हैं. फिर चाहे उन्हें Doctor को भी थोडा Commision ही क्यों ना देना पड़े.
तो कहने का मतलब ये है की Medical Store खोलने से पहले आपको किसी Doctor से अच्छे सम्बन्ध बना लेने चाहिए और अपने Plan के बारे में पहले ही उन्हें बता देना चाहिए. ऐसा करने से आपके Pharmacy के Business में अच्छा लाभ होने के आसार रहेंगे.
इसके अलावा कुछ और छोटी मोटी किन्तु महत्वपूर्ण बातें हैं जैसे अपने Medical Store से किसी Customer को निराश ना लौटने दें. मतलब आपके पास हर वो दवा मौजूद होनी चाहिए जो आम तौर पर लोग ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.
अगर आपके पास कोई ख़ास दवा नहीं है तो आप Customer से ये जरूर कहें की वो जल्दी ही आपके लिए मंगवा देंगे. Pharmacy के Business में काफी अच्छा Margin होता है इसलिए किसी के साथ 2-4 रुपयों के लिए बहसबाजी ना करें. ताकि Customer हमेशा आपका ही बनकर रहे.
अब बात आती है Medical Store Open करने की Timings की. तो ध्यान रखें ये एक ऐसी Field जहाँ किसी को भी किसी भी वक़्त किसी Urgent Medicine की आवश्यकता पड़ सकती है. यही कारण है की इस Business में आपको समय थोडा ज्यादा देना होगा.
आप कम से कम सुबह 8 बजे तक Medical Store जरूर खोल दें और शाम को भी Late तक (9 या 10) बजे तक मौजूद रहें. अगर इन सब बातों का ध्यान रखेंगे तो आप इस दवाओं के व्यापार से अच्छा लाभ कमा सकते हैं.
आखिर में बात आती है Medicines की, की आप अपने Medical Store के लिए Medicines कहाँ से लेंगे? तो इसके लिए आपको किसी बड़े Medical Store वाले यानी किसी Medicine Dealer (Supplier) से संपर्क करना होगा और अपना मार्जिन भी Set करना होगा.
आपको जानकर हैरानी होगी की जो दवाएं हम Medical Store से काफी ज्यादा महंगे में खरीदते हैं वही दवाएं आपको Medicine Supplier से काफी ज्यादा सस्ते में मिल जाती हैं. यही कारण है की इस लाइन में काफी ज्यादा पैसा बनाया जा सकता है. लेकिन इतना ज्यादा लोभ लालच भी ना करें की Customers आपसे कटने लगें.
ये भी पढ़ें –
- Doctor कैसे बने
- अपनी अलग पहचान कैसे बनाये
- LIC Agent कैसे बनें
- Gold Loan क्या है और कैसे लें
- Professional Cricketer कैसे बने
तो ये था हमारा लेख अपना खुद का Medical Store कैसे खोलें – How To Open A Medical Store In Hindi. उम्मीद है आप अच्छे से समझ चुके हैं की Pharmacy का Business कैसे शुरू करें और इसके लिए क्या क्या करना पड़ता है.
अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल रह गया होता तो आप Comment Box में Comment करके पूछ सकते हैं. अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.