India में लाखों युवा Cricket खेलते हैं जो जानना चाहते हैं की एक Professional या International Cricketer कैसे बने. जो युवा Cricket में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके मन में कई सवाल होते हैं जैसे Indian Cricket Team में Select कैसे हों या Indian Cricket Team में कैसे खेलें.
India में क्रिकेट के प्रति लोगों में जूनून है. यहाँ हर मोहल्ले में आपको एक अच्छा Cricketer मिल ही जाएगा. लाखों लोगों का सपना होता है की Cricket में अपना Career कैसे बनाये? Indian Cricket Team में कैसे जाएँ? लेकिन ये एक बहुत ही मुश्किल रास्ता होता है.
क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम में सिर्फ 11 Players खेलते हैं और 4-5 Players Backup के रूप में रहते हैं. अब आप खुद सोचिये की इस क्षेत्र में कितनी ज्यादा प्रतिस्पर्धा है. अगर आप भी जानना चाहते हैं की अच्छा Professional Cricketer कैसे बने तो आपको बहुत ही कठिन परिस्थितियों से गुजरना होगा.
Indian में Cricket खेलने वाले लोगों की संख्या बहुत ही ज्यादा है और Players सिर्फ 14-15 ही Select करने होते हैं. इस लेख में हम आपको बताएँगे की आप भारतीय क्रिकेट टीम में कैसे चयनित हो सकते हैं? आपको Indian Cricket Team में Select होने के लिए क्या करना होगा.
लेकिन सबसे पहले जानते हैं की एक Cricketer बनने के लिए क्या करें. देखिये वैसे तो हर वो युवा जो Cricket खेलता है वो Cricketer ही होता है. लेकिन हम यहाँ बात कर रहे हैं Cricket में अपना भविष्य बनाने की. ताकि आप Cricket खेलकर Famous भी हों जाएँ और पैसा भी कमाए.
तो ऐसा करने के लिए आपको District, National या International Level का Cricketer तो बनना ही होगा. तभी जाकर आपका प्रदर्शन लोगों की नज़र में आएगा और आपके Promotion होने के Chance बनेंगे. तो चलिए सबसे पहले जानते हैं की बड़े स्तर का Cricketer बनने के लिए क्या करना होगा.
How To Become A Professional Cricketer In Hindi – Cricketer कैसे बने
जैसा की हमने आपको बताया की एक National या International Cricketer बनना बहुत ही मुश्किल काम है. क्योंकि यहाँ एक से एक अच्छे Cricketers भरे पड़े हैं जिनके बीच से निकलकर उनसे आगे निकलना बहुत ही मुश्किल भरा काम है.
खासकर ऐसे युवा जिनके पास पैसे की कमी है, उनके लिए तो ये पहाड़ तोड़ने जैसा काम हो जाता है. हम यहाँ किसी का मनोबल नहीं तोड़ रहे हैं बल्कि समझाना चाहते हैं की Cricket एक पैसे वाला Game है. बड़ा Cricketer बनने के लिए आपको काफी कठिन रास्तों से गुजरना होता है.
अगर आप सोच रहे हैं की Indian Cricket Team के लिए कैसे खेलें या भारतीय क्रिकेट टीम में कैसे Select हों तो आपको दूसरों से कहीं ज्यादा मेहनत करनी होगी. आपको Cricket को ही अपनी Life बनाना होगा. सोते जागते, उठते बैठते और खाते पीते बस इसी के बारे में सोचना होगा.
वैसे तो National या International Cricketer बनने के 2 रास्ते हैं. आप दो रास्तों से अपना नाम चमका सकते हैं और चयनकर्ताओं की नज़र में आ सकते हैं. पहला रास्ता है बिना ज्यादा पैसा खर्च किये Cricketer बनना और दुसरे रास्ते में आप पैसा लगाकर Cricketer बनते हैं.
चलिए सबसे पहले आपको समझाते हैं की बिना ज्यादा पैसा लगाये एक बड़े Cricketer कैसे बने. आप वीरेंदर सहवाग का ही उदाहरण ले लीजिये. उन्होंने क्या किया? उनमें शुरू से ही Cricket को लेकर जूनून था और वो हर रोज अपने आस पास के सामान्य Cricket Grounds में घंटों अभ्यास करते थे.
उन्होंने अपने मोहल्ले की Team से खेलना शुरू किया और अपने Stroke Play की वजह से काफी लोगों की नज़र में आ गए. इसके बाद उन्हें Delhi Zone की एक Team में खेलने का मौका मिला और वहां भी उन्होंने अपनी Batting की चमक से सबको प्रभावित किया.
उनका ये प्रदर्शन दिल्ली टीम के चयनकर्ताओं की नज़र में आ गया और उन्हें Delhi Cricket Team में जगह मिल गयी. यहाँ से उन्होंने रणजी ट्रोफी Cricket खेलना शुरू किया और अपनी Batting से कई Records बनाये. क्योंकि अब वो National Cricketer बन चुके थे तो अब भारतीय चयनकर्ताओं की नज़र भी उन पर पड़ी.
वो लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे थे और एक दिन भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें Indian Team के लिए चुन लिया. तो इस प्रकार वीरेंदर सहवाग बिना किसी Support के और बिना ज्यादा पैसा खर्च किये अपने Talent और प्रदर्शन के बलबूते International Cricketer बन गए.
ऐसे और भी बहुत से उदाहरण हैं जिन्होंने बस अपने Talent के दम पर Indian Cricket Team में जगह बनायीं जैसे कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और अनिल कुंबले वगैरह. तो कहने का मतलब ये है की अगर आपमें Cricket की अकूत प्रतिभा है और मेहनत करना का ज़ज्बा है तो आप भी ऐसा कर सकते हैं.
आप भी अपनी School Team से अपनी शुरुआत कर सकते हैं, उसके बाद अपने District के लिए खेल सकते हैं. अगर आपका प्रदर्शन बेहतरीन रहा तो आपको अपने अपने राज्य के लिए खेलने के मौका मिल जाएगा जहाँ से आपके लिए Indian Team का दरवाजा भी खुल जाएगा.
तो यहाँ आपने जाना की बिना Money Investement के एक Star Cricketer बनने के लिए क्या करें. लेकिन ये सब इतना ज्यादा आसान नहीं होता जितना लगता है. Cricketer बनने के लिए आपमें बहुत सारी अन्य Qualities भी होनी चाहिए जो सभी लोगों में नहीं होती.
Cricketer बनने के लिए आपको लोगों से बहुत ज्यादा अलग होना पड़ता है, बहुत से त्याग करने होते हैं और अनुशाशन में रहकर ज़िन्दगी जीनी पड़ती है. अगर आप सोच रहे हैं की Cricketer कैसे बने तो आपमें निम्नलिखित Qualities का होना अति आवश्यक है.
(1) आप Physically बहुत ही ज्यादा Fit होने चाहिए.
(2) आप किसी भी प्रकार का नशा ना करते हों.
(3) आपका Atheletic होना बहुत ही जरूरी है.
(4) आपकी Running बहुत ही ज्यादा अच्छी होनी चाहिए.
(5) आपके अन्दर संयम का होना बहुत ही जरूरी है और अपने लक्ष्य को पाने के लिए धैर्य रखें.
(6) आप मानसिक रूप से बहुत ज्यादा मजबूत होने चाहिए.
(7) आप एक गुस्सैल व्यक्ति नहीं होने चाहिए और आपमें सीखने की ललक होनी चाहिए.
(8) आप खुद को अनुशाशन में रखने वाले होने चाहिए.
(9) आप अपनी Diet को लेकर पूरी तरह से सजग रहने वाले होने चाहिए.
(10) सबसे आखिरी बात आपको मेहनत करने से कभी नहीं घबराना चाहिए.
अगर आपके अन्दर ये सारे गुण हैं तो आप बहुत ही जल्दी एक अच्छे Cricketer बन सकते हैं. Cricket एक ऐसा Game है जिसमें खेलने के लिए व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से Fit होना बहुत ही जरूरी है. अन्यथा आप इसमें सफलता प्राप्त नहीं कर पाएंगे.
चलिए अब आते हैं असली बात पर और जानते हैं की Cricket को ही अपना भविष्य मानकर, पैसे खर्च करके कम समय में Professional Cricketer कैसे बने? क्योंकि आजकल हर कोई Cricketer बनने का यही तरीका इस्तेमाल करता है.
क्योंकि ऐसा करने से आपके National या International Team में Select होने की संभावना बढ़ जाती है. अगर आपका सपना है की Indian Cricket Team में कैसे खेलें तो आपको भी यही तरीका अपनाना होगा. अगर किस्मत ने आपका साथ दिया तो आप एक International Cricketer बन ही जायेंगे.
अगर आप बहुत ही ज्यादा युवा है और आपको Cricket में Intrest है तो हमारी सलाह है की आप 10-12 साल की उम्र से क्रिकेट का अभ्यास शुरू कर दें और Cricket के बारे में हर तरह की बारीकियां सीखना शुरू कर दें.
इसके लिए सबसे पहले आपको किसी अच्छे Cricket Club में Admission लेना होगा जहाँ आपको Cricket के बारे में हर वो छोटी बड़ी बात बताई जायेगी जो आपके लिए बहुत ही जरूरी होगी. वहां आपको हर रोज Cricket का अभ्यास कराया जाएगा और सिखाया जाएगा की आपको किस Ball को किस तरह से खेलना है.
Cricket Club में Join होने के साथ साथ आपको किसी Fitness Trainer के साथ भी काम करना होगा जिसके लिए आप कोई अच्छा Gym Join करें. ताकि अपने आप अपने आप को पूरी तरह से Fit और Atheletic बना सकें.
वैसे आजकल जितने भी अच्छे Cricket Clubs होते हैं उनमें काफी अच्छा Gym भी होता है जिसमें Fitness Trainer मौजूद होता है. आपको मन लगाकर अभ्यास करना है और Gym में भी काफी अच्छी मेहनत करनी होती है.
किसी भी Cricket Club में कई Coaches होते हैं, आपको अपने लिए एक अच्छा Coach चुनना चाहिए और उन्हीं के Under अपनी Practice जारी रखनी चाहिए. 4-5 साल तक कड़ी मेहनत करने के बाद आप काफी अच्छे Player बन चुके होते हैं.
अब यहाँ से आपको किसी से पूछने की जरुरत ही नहीं की अच्छे Cricketer कैसे बने क्योंकि Cricket Academy में Coaches इतने समय में आपको सब कुछ सिखा देते हैं और आपको Perfect Cricketer बना देते हैं. अब यहाँ से शुरू होती है आगे की प्रोसेस.
अब सवाल आता है की Indian Cricket Team में Select कैसे हों? भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कैसे खेलें? देखिये हर Cricket Academy की अपनी एक Team होती है, आपको सबसे पहले अपना अच्छा खेल दिखाकर उस Team में जगह बनानी है.
जिस शहर में आपकी Academy है वहां और भी Cricket Clubs होते हैं जिनके बीच अक्सर Under 13, Under 16 और Under 19 Players में Matches होते रहते हैं. अगर आप इन Matches में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं तो आप अपनी City की Team के लिए Select हो सकते हैं.
बहुत से Players अपने शहरों के लिए खेलते हैं जैसे जयपुर, उदयपुर, अहमदाबाद और बड़ोदरा वगैरह. शहर की Team में चयन होने के बाद राज्य के चयनकर्ताओं की नज़र Team में खेलने वाले हर Player पर होती है.
कोई भी खिलाड़ी यदि लगातार अच्छा Perform करता है तो उसे State की Team के लिए चुन लिया जाता है. एक बार यदि आप अपने राज्य के Team के चुन लिए गए तो समझो आप भारतीय क्रिकेट Team में खेलने का अपना सपना पूरा कर सकते हो.
बस जरूरत है तो कड़ी मेहनत, लगातार अच्छे प्रदर्शन और संयम की. अगर आप लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन से लोगों को आकषित करेंगे तो निश्चित है की भारतीय चयनकर्ताओं की नज़र आप पर जरूर पड़ेगी.
और किस्मत ने भी साथ दिया तो एक ना एक दिन आपको Indian Cricket Team के Member बन ही जायेंगे. तो Indian Cricket Team के कैसे जाएँ आप समझ ही चुके हैं. लेकिन एक चीज़ हम फिर से कहना चाहते हैं की ये राह बहुत ही मुश्किल है.
अगर आप Cricket में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, खासकर आज के दौर में जहाँ Competition बहुत ही High है तो Backup के रूप में आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी होनी चाहिए. ताकि अगर आप इसमें असफल भी हो जाएँ तो कम से कम आपका जीवन बर्बाद ना हो.
क्योंकि आजकल आप बहुत से ऐसे युवाओं को देखते होंगे जिनका सपना Indian Cricket Team में चयनित होने का है. इसके लिए वो लाख जतन भी कर रहे हैं लेकिन सफल नहीं हो पा रहे हैं. क्योंकि ये सच्चाई है की भारतीय टीम में खेलने के लिए पूरे देश में से सिर्फ 15-16 खिलाडियों को ही चुना जाता है.
इन्हें भी पढ़ें –
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
- एक अच्छा वक्ता कैसे बने
- Life खराब कर देने वाली 15 बुरी आदतें
- शरीर की कमजोरी दूर करने के उपाय
- कमजोर दिल को मजबूत कैसे करें
तो ये था हमारा लेख Professional Cricketer कैसे बने – Indian Cricket Team में Select कैसे हों. जिसमें हमने आपको बताया की एक अच्छा Cricketer बनकर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कैसे खेलें.
उम्मीद है आपको ये लेख काफी पसंद आया होगा? तो फिर इसे Like और Share जरूर करें ताकि अन्य लोगों तक भी ये जानकारी पहुँच सके. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.