भारत में 50% से ज्यादा Families ऐसी हैं जो 400- 500 रूपए या उससे भी कम दैनिक खर्च में अपना गुजारा कर रही हैं. ऐसे में इनके मन में हमेशा एक प्रश्न रहता है की हर रोज 1000 रूपए कैसे कमाए? ऐसा क्या उपाय करें जिससे वो दिन के हज़ार रूपए कमा सकें और उनके पास खर्च के अलावा Savings के लिए भी पैसा बच सके.
वैसे जो पढ़ें लिखे व्यक्ति हैं और जिन्हें Computer व् Internet का ज्ञान है, वो ये काम आसानी से कर सकते हैं. पर हम यहाँ आपको ये भी बताएँगे की अनपढ़ पैसे कैसे कमाए? जी हाँ बिना पढ़े लिखे लोग भी रोजाना 1000 रूपए के Target को Achieve कर सकते हैं. ये हम आपको पोस्ट के अंत में बताएँगे.
वैसे तो आदमी चाहे कितना भी पैसा कमा ले वो उसके लिए कम ही रहता है. क्योंकि इंसान की नियत ही आजकल कुछ ऐसी हो गयी है की उसको भगवान् कितना भी अमीर बना दे, वो और ज्यादा पैसे के लिए फिर भी तरसता ही रहता है. जिसका खर्च आराम से 500 रूपए में चल जाता है वो भी दिन के 2000 या 3000 रूपए की कामना करता है.
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बस इसी फ़िक्र में रहते हैं की रूपए हज़ार रोज कैसे कमाए ताकि उनका गुजारा भी आराम से हो जाए और कुछ रूपए वो अपने भविष्य के लिए भी बचा सकें. तो चिंता मत करिए इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे Daily 1000 रूपए कमाने के तरीके बताने वाले हैं जो वास्तव में Geniun हैं.
लेकिन सब से बड़ा सवाल ये है की क्या आप हर रोज 1000 रूपए कमाने के लायक हैं? मतलब बिलकुल अनपढ़ और ज्ञानरहित व्यक्ति रोज हज़ार रूपए कमा ले, ऐसे कम ही काम देखने को मिलते हैं. लेकिन जैसा की आप जानते हैं आजकल पढ़े लिखे युवाओं की एक बड़ी तादाद है जो बेरोजगार घूमती फिर रही है.
जब इन्हें किसी प्रकार का रोजगार नहीं मिलता है तो ये भी इसी सोच में घूमते रहते हैं की हर रोज 1000 रूपए कैसे कमाए? क्योंकि आज के ज़माने में यानी अभी के समय में एक दिन में हज़ार रूपए कमाकर आम आदमी अपने घर परिवार को बहुत ही अच्छे तरीके से चला सकता है और अपनी Family को खुश रख सकता है.
देश में ऐसी युवाओं की कमी नहीं है जिनके अन्दर Talent की भरमार है. कोई किसी चीज़ में माहिर है तो कोई किसी में. लेकिन शुरुआत में पैसे की तंगी और सही मार्गदर्शन की कमी उनके पैसे कमाने की उम्मीदों को चकनाचूर कर देती हैं. उन्हें ऐसा कोई रास्ता ही नज़र नहीं आता जिससे वो Daily Thousand रूपए कमा सकें.
अगर आप 10th या 12th तक भी पढ़े लिखे हैं और साथ में आपको थोड़ी बहुत English भी आती है तो हम आपको बताएँगे की हज़ार रोज कैसे कमाए. जिन लोगों को Computer की भी Basic जानकारी है उनके लिए काफी ज्यादा ऐसे काम उपलब्ध हैं जिनके द्वारा वो आराम से Daily इतनी Earning कर सकते हैं.
वैसे तो बहुत सारी Websites हैं जो दिन में 4000 से 5000 तक कमाने का दावा करती हैं. बहुत सारे Newspapers में भी तरह तरह Ads के Ads दिखते रहते हैं की हर महीने लाखों कमाओ. लेकिन आपको इन सब के चक्कर में नहीं पड़ना है.
क्योंकि इनमें से ज्यादातर लोग अपना ठगी का धंधा चला रहे होते हैं. ये लोग Registration के नाम पर आपसे एक मोटी Fees लेते हैं और बाद में आपका फोन उठाना ही बंद कर देते हैं. तो चलिए हम यहाँ पहले पढ़े लिखे लोगों के लिए बताने जा रहे हैं हर रोज हज़ार रूपए कमाने के कुछ ऐसे तरीके जो 100% सही और सच्चे हैं.
How To Earn 1000 Rupees Daily In Hindi – रोज 1000 रूपए कैसे कमाए
(1) खुद का Blog शुरू करके हज़ारों कमायें
अगर आप पढ़े लिखे हैं तो आपने Blogging का नाम जरूर सुना होगा. आजकल Blogging से लाखों लोग आराम से घर बैठे हजारों लाखों रूपए कमा रहे हैं. अगर आपको किसी विषय पर अच्छी Knowledge है तो आप अपना खुद का Blog बनाकर आसानी से एक दिन में हज़ार रूपए कमा सकते हैं.
लेकिन इस क्षेत्र में आपको शुरुआत में 1 या 2 साल देना होता है. क्योंकि इस Business में पैसे कमाने में इतना समय तो लगता ही है. अगर आपमें जूनून है और आप अच्छा लिख सकते हैं तो आप अपना खुद का Blog शुरू कर सकते हैं.
अपना Blog शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरुरत नहीं होती. यहाँ तक की आप बिलकुल फ्री में भी अपना Blog शुरू कर सकते हैं. जी हाँ Blogspot..com एक ऐसा Platform है जो फ्री में अपनी Website या Blog Create करने का मौका देता है.
लेकिन अगर आप Professional Blogger ही बनना चाहते हैं तो WordPress पर अपना Blog बना सकते हैं. इसमें आपका शुरू में थोडा पैसा खर्च होता है लेकिन पैसे कमाने के लिए इतना तो करना ही पड़ता है. Blog बनाने के बाद जब ठीक ठाक Traffic आने लगे आपको Google Adsense के लिए Apply करना होता है.
Adsense Approve होने के बाद आपकी कमाई शुरू हो जाती है. जितने ज्यादा लोग आपके Blog पर Visit करेंगे, आपकी उतनी ही ज्यादा कमाई होगी. तो शुरुआत में 1-2 साल तक आपको Blog पर Traffic लाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी.
एक बार आपका Blog Hit हो गया तो आप आराम से हज़ार रूपए प्रतिदिन कमा सकते हैं. खुद का Blog शुरू करने के लिए आपको Domain और Hosting खरीदना होता है. Domain का खर्च लगभग 800 रूपए और Hosting का खर्च शुरुआत में लगभग 3000 रूपए होगा.
तो इसका मतलब ये है की कुल मिलाकर आपको 3800 रूपए खर्च करने होंगे. ये कोई बहुत ज्यादा रूपए नहीं हैं और कोई भी आराम से इतना पैसा इकठ्ठा कर सकता है. Blogging में सफल होने के बाद आप इतना पैसा तो 3-4 दिन में ही कमा लेंगे.
(2) Share Market से पैसे कमायें
अगर आप सोच रहे हैं की रूपए हज़ार रोज कैसे कमाए तो शेयर बाज़ार इसके लिए एक बहुत ही बेहतरीन जरिया है. लेकिन ध्यान रखें Share Market में Risk भी बहुत ज्यादा होता है. इसलिए इस लाइन में कदम रखने से पहले इसके बारे में पूरी तरह से ज्ञान हासिल कर लें.
Share Market एक ऐसी जगह है जहाँ से आप दिन का सिर्फ 1000 ही नहीं बल्कि लाख रूपए भी कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास शुरू में 50000 से 100000 रूपए होना आवश्यक है. क्योंकि शेयर बाज़ार से हम तभी पैसा कमा पाते हैं जब हूँ Shares में पैसे Invest करते हैं.
जहाँ एक तरफ लोग Stock Market से रोज आराम से हज़ारों रूपए कमा रहे हैं वही दूसरी तरह ऐसे लोग भी हैं जो अपना पैसा भी गँवा देते हैं. क्योंकि लोगों में Share Market की Knowledge की कमी होती है. वो लोग बस Youtube पर Vedios देखकर उत्साहित हो जाते हैं और अपना पैसा लगा देते हैं.
इस तरीके से बिना Research किये अगर काम करोगे तो खुद को हमेशा Loss में पाओगे. तो Share Market में काम शुरू करने से पहले इसके बारे में हर पहलु की जानकारी होना अत्यंत जरूरी है. जब आपको हर चीज़ के बारे में बारीकी से पता चल जाए तो आप अपना कदम इसमें रख सकते हैं.
Share Market में आपको Stocks खरीदने और बेचने होते हैं. अगर आप सस्ते भाव पर Stock खरीदकर महंगे भाव पर बेचने में कामयाब हो जाते हैं तो आपका पैसा बन जाता है. आप Share Market में Intraday Trading या Option Trading करके रोज आराम से हजारों रूपए कमा सकते हैं.
लेकिन Share Market में Risk को भी हमेशा ध्यान में रखें. ज्यादा लालच यहाँ भारी पड़ जाता है. Share Market का Business शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में कम से कम 20 से 50000 रूपए की जरुरत होती है. आप इससे कम में भी शुरू कर सकते हैं पर उससे इतना ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाएंगे.
(3) Online Teaching से अच्छा पैसा कमायें
जो लोग अच्छे खासे पढ़े लिखे यानी Educated People हैं उन्हें तो इस बात को लेकर चिंतित ही नहीं होना चाहिए की हर रोज 1000 रूपए कैसे कमाए. क्योंकि आज के Technology वाले इस दौर में Online Education का काफी अच्छा Trend चल रहा है.
लोग Online Teaching करके अच्छा ख़ासा पैसा कमा रहे हैं. आप भी ऐसा कर सकते हैं अगर आपके अन्दर पढ़ाने की अच्छी Skills हैं तो. एक आम Private School Teacher को मुश्किल से 15 से 30000 रूपए महिना मिल पाते हैं.
लेकिन Online Teaching के द्वारा आप महीने का लाखों रूपए कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए जरुरत है अपने साथ काफी लोगों को जोड़ने की. तो Online Classes लेने के लिए आजकल काफी सारे Apps मौजूद हैं. जिनमें Zoom, Whatsapp और Youtube पर भी आप Live आ सकते हैं.
अगर आपको पढ़ाने के लिए Students की कमी खल रही है या Students को अपने साथ नहीं भी जोड़ पा रहे हैं तो भी कोई बात नहीं. क्योंकि आजकल कई ऐसे Online Teaching Portals मौजूद हैं जिनको Join करके आप Online पढ़ाना शुरू कर सकते हैं.
वहां पर Students पहले से ही मौजूद रहते हैं इसलिए आपको Students की चिंता नहीं करनी होती. आपको बस Online Classes लेनी होती हैं और आपका पैसा आपके Account में आ जाता है. ऐसी बहुत सी Education Websites हैं जैसे Vedantu और Meritnation वगैरह.
आप Vedantu का ही उदाहरण ले लीजिये, यहाँ 6th Class से 12th Class तक के बच्चों को Education दी जाती है. ये एक बहुत ही Popular और Geniun Website है जिसके जरिये हज़ारों लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं. इस पर Online Teaching शुरू करने के लिए आपका कोई पैसा नहीं लगता है.
आप बस इनकी Website पर जाइए और “Become A Teacher” वाले Option पर Click करके Registration Process को पूरा कर सकते हैं. अगर आप अच्छा पढ़ाएंगे तो आपके पैसे बढ़ते जायेंगे.
(4) Youtube से रोज हज़ार रूपए कमाने के तरीके
Youtube एक ऐसा Platform है जिसने करोड़ों लोगों को रोजगार दिया है. जी हाँ सिर्फ भारत की ही बात करें तो यहाँ लाखों लोग Youtube से अच्छी खासी Income Generate कर रहे हैं. रोज के हजार रूपए कमाना तो एक मामूली सी बात है.
Youtube के माध्यम से लोग महीने का लाखों रूपए कमाते हैं. अगर आपमें भी कोई ख़ास Skill है जैसे Beauty, Fashion, Health, Singing, Dancing, Cooking या फिर Stock Market वगैरह की तो आप Youtube से जरूर पैसा कमा सकते हैं.
दरअसल आजकल Youtube से तो वो लोग भी पैसा कमा रहे हैं जिन्हें कुछ भी नहीं आता. वो लोग बस अपनी अटपटी हरकतों के Vedios बनाते हैं और लोग उन्हें देखते हैं. जिनसे उन लोगों की अच्छी कमाई हो जाती है.
आप भी ऐसा कर सकते हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले ये समझना होगा की आपका Intrest किस चीज़ में हैं और आपको उसमें अच्छी Knowledge है या नहीं. जैसे अगर आपको Health की जानकारी है तो Health Niche पर Youtube Channel Start कीजिये.
अगर आप अच्छे अच्छे Vedios बनाकर अपने Youtube Channel पर डालेंगे तो आपके Subscribers धीरे धीरे बढ़ते चले जायेंगे. जैसे ही आपके अच्छे खासे Subscribers आ जाएँ आप Google Adsense के लिए Apply कर दीजिये. क्योंकि पैसे कमाने के लिए Channel को Monetize तो करना ही पड़ेगा.
जैसे ही आपको Adsense का Approval मिल जाएगा आपकी Earning शुरू हो जाएगी. उसके बाद आप अपने Channel पर जितने ज्यादा Subscribers बढ़ाएंगे, आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा बढती चली जाएगी.
वैसे तो Adsense के अलावा और भी कई रास्ते हैं अपने Youtube Channel से पैसे कमाने के, जैसे Affiliate Marketing या Products का Promotion करके वगैरह वगैरह. लेकिन शुरुआत में आप सिर्फ Adsense पर ही ध्यान लगाइए. तो अबी सोचना बंद कीजिये की रूपए हज़ार रोज कैसे कमाए और अपना Channel शुरू कीजिये.
(5) Amazon से कमाए हज़ारों रूपए
अगर आपको Compter और Internet की अच्छी Knowledge है तो आप Amazon से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको Amazon का “Affiliate Program” Join करना होगा जिसके लिए आपका कोई पैसा नहीं लगेगा.
इसके बाद आपको Online बेचने के लिए 2-3 Products का चुनाव करना होता है. Products ऐसे चुनिए जिनकी आपको अच्छी जानकारी हो और जो ज्यादा से ज्यादा बिक सकें. Product चुनते वक़्त Margin का भी ध्यान रखें.
जिन Products पर आपको ज्यादा से ज्यादा Commision मिले, ऐसे Products चुनें. उसके बाद बारी आती है उन्हें Online Sell करने की. यहाँ से शुरुआत में काम थोडा मुश्किल हो जाता है लेकिन धीरे धीरे आपको सारा सब कुछ समझ आ जाता है.
Amazon से आपको काफी अच्छा Commision मिल जाता है जो की 20% से 40% तक भी हो सकता है. मान लीजिये आपने कोई 2000 रूपए वाला Product बिकवाया है तो आपको 400 से 800 रूपए तक Commision मिल जाता है.
तो यदि आप दिन में ऐसे 2 Product भी Sell करवा देते हैं तो एक दिन में हज़ार रूपए आराम से कमा सकते हैं. Products को बिकवाने के लिए आपको उन Products का Link Social Media Platforms पर Share करना होगा.
Whatsapp Group, Facebook Page, Facebook Groups, Instagram और अन्य Social Media Platforms पर Sharing करके आप आराम से दिन में 3-4 Customers तो निकाल ही सकते हैं. शुरू में इसमें मेहनत लगती है.
लेकिन जैसे जैसे लोगों को आप पर विश्वास होता है ये काम दौड़ने लगता है. अगर आपके पास कोई Blog या Youtube Channel है तो आपके लिए सोने पर सुहागा होगा. आप उन पर अपने Products का Link Share कर सकते हैं जिससे आपको काफी Customers मिल जायेंगे.
(6) Freelancing Websites से खूब पैसे कमायें
अगर आप जानना चाहते हैं की बिना Office जाएँ घर बैठे रोज 1000 रूपए कैसे कमाए तो Freelancing Work आपके लिए सबसे Best है. Internet पर कई ऐसी बेहतरीन और Geniun Websites उपलब्ध हैं जिनके सहारे आप आराम से Online काम करके दिन का हज़ार रूपए कमा सकते हैं.
लेकिन सबसे पहले यहाँ आपको ये समझना चाहिए की Freelancing आखिर होती क्या है. जब हम अपने किसी Talent या Skill को पैसे में तब्दील करने लगते हैं यानी उनके दम पर बिना कहीं जाए पैसा कमाने लगते हैं तो उसे Freelancing कहते हैं.
जो बन्दा ये काम करता है उसे Freelancer कहते हैं. एक Successful Freelancer बनने के लिए आपको Computer और Internet की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. अगर आपमें ये Qualities हैं तो आप Fiverr, Freelancer और Upwork जैसी websites के माध्यम से अपना काम शुरू कर सकते हैं.
लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले इन Websites अपना एक Account और Profile/Portfolio बनाना होता है. मान लीजिये आप Fiverr के साथ काम करना चाहते हैं. तो सबसे इस Website पर अपना Account बनाइये और उसके बाद अपने Portfolio में अपनी Skills के बारे में सारी जानकारी दीजिये.
घबराइए इन Websites पर कई तरह का Online काम उपलब्ध होते हैं. जैसे Content Writing, Web Designing, SEO Related Work, Online Teaching, Data Entry, Photo Editing और पता नहीं क्या क्या. आपको जो भी काम अच्छे लगते हों और जिनमें आपको महारत हासिल हो उनको Choose कर लें.
आपको अपनी Skills के हिसाब से काम मिल जाएगा जिसे आपको Online करना होगा. जैसे ही आपका काम पूरा होगा आपके पैसे आपके Account में आ जाते हैं. तो इस तरीके से आप अपने हिसाब से काम कर सकते हैं और जितने घंटे आप काम चाहते हैं उतने ही घंटे कर सकते हैं. इसमें आपको इस चीज़ की पूरी आज़ादी है.
(7) Hosting Provider बनकर पैसे कमायें
जिन लोगों को Blog या Websites की थोड़ी बहुत भी जानकारी उनको Hosting के बारे में भी पता हो होता है. Hosting आजकल एक ऐसा Business बनकर उभरा है जो खूब फल फूल रहा है और हज़ारों लोग इससे काफी अच्छा पैसा छाप रहे हैं.
कोई भी वे Website बनाने के लिए आपको Hosting खरीदनी होती है. दरअसल Hosting एक ऐसा Server होता है जहाँ आपकी Website की सारी Files Save होती हैं और वो 24 घंटे चालु रहता है. ताकि आपकी Website भी 24 घंटे Live रहे.
अलग अलग Companies के अपने अलग अलग Hosting Plans हैं. कोई 2000 रूपए में 1 साल के लिए Hosting प्रदान करता है तो कोई 5000 में. तो इस तरीके से इस धंधे में उनका खूब पैसा बनता है क्योंकि आजकल Blogs या Websites की संख्या बढती ही जा रही है.
Hosting का Business Setup करने में बहुत ज्यादा खर्च आता है. तो ऐसे में आम आदमी खुद तो ये Business शुरू नहीं कर सकते पर किसी Company के साथ जुड़कर उनके Hosting Plans बिकवा कर तगड़ा Commision प्राप्त कर सकते हैं.
यकीन मानिए ये काम करके लोग आराम से महीने के हजारों रूपए कमा लेते हैं. Hosting Companies अपने Hosting Affiliate Program के अंतर्गत 20% से 30% तक Commision Pay करती हैं.मान लीजिये आपने कोई 3000 रूपए वाला Hosting Plan बिकवाया तो आपको कम से का 900 रूपये का कमिशन तो मिल ही जाता है.
यानी अगर आप दिन में एक Order भी लगवा देते हैं तो आपका काम समझो चल निकला. ये काम शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले किसी अच्छी Hosting Company के Affiliate Program को Join करना होगा. उसके बाद आपको Social Media Platforms पर उनके Hosting Plan का Link Share करना होगा.
(8) Instagram Reels बनाकर Daily 1000+ रूपए कमायें
शायद आप सब ने Instagram का नाम तो जरूर सुन रखा होगा. ये एक Social Media Platform है जिसके भारत में करोड़ों Users हैं. Tik Tok के भारत में Ban होने के बाद Instagram की Popularity में काफी ज्यादा इजाफा हुआ.
क्योंकि लोग अपने Short Vedios यानी Reels बनाकर Instagram पर डालने लगे. वहीँ Instagram भी Monetize होने लगा जिससे Users की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ. क्योंकि काफी सारे लोग Instagram के जरिये काफी अच्छे पैसे कमाने लगे थे.
तो आप भी ऐसा कर सकते हैं. अगर आपमें कोई अच्छी Skill है जैसे Dancing, Singing या आप किसी भी तरह से लोगों का मनोरंजन कर सकते हैं तो आपको Instagram से पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता.
ये काम शुरू करने के लिए आपका किसी प्रकार का कोई खर्चा नहीं होता है. आपको बस Instagram पर अपना Account बनाना है और Instagram Reels बनाकर Upload करते रहना है. अगर आपकी Reels Intresting हुयी तो धीरे धीरे करके काफी लोग आपको Follow करने लगेंगे.
उसके बाद आप अपने Instagram Account को Monetize करने का काम पूरा कीजिये और अपना पूरा ध्यान Followers बढाने पर लगाइए. क्योंकि आपके जितने ज्यादा Followers होंगे, उतना ही ज्यादा आप कमाएंगे. Followers बढाने के लिए आपको Regularly Intresting Reels बनाकर डालते रहना है.
(9) Content Writing से अच्छा पैसा कमायें
चलिए अब हम आपको बताते हैं की Content Writing के द्वारा हज़ार रोज कैसे कमाए. आप सब जानते हैं की Internet पर आजकल Blogs की संख्या बढती ही जा रही है. Competition इतना ज्यादा है की लोगों को अपने Blogs को Regularly Update करने के लिए Content Writers की जरुरत पड़ती ही है.
जो Blogs महीने का अच्छा ख़ासा पैसा कमा रहे हैं उन सब ने अपने Blogs के लिए Articles लिखने के लिए Content Writers रखे हुए हैं. तो अगर आप अच्छा लिखते हैं और किसी विषय में विशेष ज्ञान रखते हैं तो आप ये काम आसानी से शुरू कर सकते हैं.
आप चाहे तो इसके लिए कोई English Blog ढूंढ सकते हैं और Hindi में लिखना चाहते हैं तो Hindi Blogs पर काम कर सकते हैं. आप ऐसे Blogs की एक List बनाइये जिन पर आप काम करना चाहते हैं. उन सब के पास Mail भेजिए और बताइए की आप उनके साथ Article Writing का काम करना चाहते हैं.
जो भी Blog Owner आपको अच्छा पैसा दे आप उसके साथ काम शुरू कर सकते हैं. Hindi Blogging में आम तौर पर लोग 20 पैसा Per Word Charge दे रहे हैं. यानी अगर आप एक 2500 Word का Article लिखते हैं तो आपको उसके 500 रूपए मिलेंगे.
इस तरीके से यदि आप दिन में 2 पोस्ट भी तैयार कर देते हैं तो आप दिन का हज़ार रूपए कमा सकते हैं. अगर आपको SEO की जानकारी भी है तो आप 30 पैसा Per Word तक Charge कर सकते हैं. इसके हिसाब से आपको एक 2500 Words की पोस्ट का 750 रूपए तक मिल जाता है.
तो ये तो थे पढ़े लिखे लोगों के लिए रोज हज़ार रूपए कमाने के तरीके. अब हम बात करते हैं ऐसे लोगों को जो या तो बिलकुल पढ़े ही नहीं हैं या थोडा बहुत पढ़े लिखे होते हैं. तो चलिए जानते हैं Uneducated People के लिए पैसे कमाने के लिए कुछ बेहतरीन उपाय.
बिना पढ़े लिखे लोग पैसा कैसे कमाए – अनपढ़ पैसे कैसे कमाए
पशुपालन करें
आदमी में पैसा कमाने का जूनून हो तो वो पैसे कमा ही लेता है. अगर आप पढ़े लिखे नहीं हैं तो आप पशुपालन करके अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं. बहुत सारे लोग ये काम कर भी रहे हैं और उन्हें काफी अच्छा मुनाफा हो रहा है.
आप चाहें तो एक छोटी Dairy खोल सकते हैं जिसमें आप 3-4 भैंस और 1-2 गाय रख सकते हैं. हालांकि ये काम शुरू करने के लिए शुरू में आपका काफी पैसा लगता है लेकिन आपको इसमें मुनाफा भी काफी ज्यादा होगा.
एक तो आपको दूध और घी बेचने से तगड़ा मुनाफा होगा और दूसरा आपके पास मवेशियों की संख्या बढती जायेगी. जैसे जैसे आपके पास भैसों और गायों की संख्या बढे आप समय समय पर उन्हें बेचकर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.
इसके आलावा आप बकरियां भी रख सकते हैं, इसमें भी बहुत ही अच्छा मुनाफा होता है. अगर शुरुआत में आप 10 बकरी और 2-3 बकरे भी रख लेते हैं तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. हर साल आपके पास बकरे बकरियों की संख्या में काफी इजाफा होगा जो आपको Profit ही Profit देगा.
फल सब्जी बेचने का काम करें
सब्जी और फल बेचने का काम कोई छोटा मोटा काम नहीं है, इसे छोटा धंधा समझने की भूल ना करें. एक छोटे से छोटा फल सब्जी की रेहड़ी लगाने वाला आदमी भी दिन के हज़ार रूपए आराम से कमा लेता है.
क्योंकि इस काम में Margin बहुत ही ज्यादा होता है. आप सुबह सुबह मंडी जाते हैं और 1000-1200 रूपए की सब्जी भी खरीदकर लाते हैं तो शाम तक यह 2500 रूपए तक में आराम से बिक जाती है. क्योंकि Daily मंडी से fal सब्जी उठाने वालों को बहुत ही कम दाम में फल सब्जियां मिलती हैं.
आप मंडी से 40 रूपए किलो मटर उठाते हैं और उन्हें 70 से 80 रूपए किलो में बेचते हैं. देखिये यहाँ लगभग 2 गुना दाम में आपका माल बिक रहा है, तो फिर कमाई तो होनी ही है. आप चाहें तो इसके लिए कोई दूकान किराये पर ले सकते हैं या फिर छोटे से शुरू करना चाहते हैं तो कोई रेहड़ी किराए पर ले सकते हैं.
पैसा कमाना है तो काम करने में शर्म नहीं करनी चाहिए. सब्जी का काम आप सिर्फ 5000 रूपय में शुरू कर सकते हैं. हाँ आपको इसके लिए मेहनत जरूर करनी होती है. आपको रोज सुबह जल्दी उठकर सब्जी मंडी जाना होगा और वहां से माल लेकर आना होगा.
Vehicle Washing का काम शुरू करें
अगर आप सोच में पड़े हैं की अनपढ़ लोग हर रोज 1000 रूपए कैसे कमाए तो Vehicle Washing Centre शुरू करना एक Best Idea है. आप देखते होंगे की आजकल हर घर में कोई ना कोई Vehicle मौजूद हैं.
यहाँ तक की कई घरों में तो 2 या 3 Vehicles भी होते हैं. तो Vehicle Washing वालों की Requirement भी बढती जा रही है. लोगों को अपने Vehicles को समय समय पर धुलवाना तो पड़ता ही है.
आजकल तो Washing वाले सिर्फ एक Bike को धोने के ही 70 रूपए Charge कर लेते हैं. बड़े साधनों जैसे Cars, Bus और Trucks वगैरह के तो कहने ही क्या. इस तरह के Vehicles का लोग 200 से 500 रूपए तक चार्ज करते हैं. तो इस काम में भी तगड़ी कमाई है.
अगर आप एक दिन में 10 से 12 Vehicles की धुलाई भी कर देते हैं तो आराम से दिन का हज़ार रूपए कमा सकते हैं. लेकिन इस काम को शुरू करने के लिए आपको शुरू में पैसा तो लगाना ही पड़ता है. पर ये ऐसा काम है जिसकी Demand समय के साथ साथ बढती ही जायेगी.
मछली पालन का काम करके Thousands कमायें
मछलीपालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें बहुत ही अच्छी कमाई है. अगर आप अनपढ़ होकर भी अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो ये काम आप भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए बस शुरुआत में आपको इसे सीखने की जरुरत पड़ती है.
आप चाहें तो Youtube से भी मछली पालन के बारे में काफी कुछ सीख सकते हैं. ख़ास बात ये है की मछली पालन के लिए आपको सरकार की तरफ से आसानी से Loan मिल जाता है.
अगर आपके पास अच्छी जगह है और साथ में पानी की व्यवस्था है तो आप इस Business से लाखों रूपए महिना भी कमा सकते हैं. इसके लिए आपको एक तालाब तैयार करवाना है और तरह तरह की छोटी या बड़ी मछलियाँ तालाब में छोड़ दी जाती हैं.
मछलियों के खाने के लिए अलग से भोजन आता है, जो आपको खरीदना होगा और Daily तालाब में डालना होगा. कुछ ही समय में आपके तालाब में मछलियों का ढेर लग जाएगा. आप इन मछलियों को बेचकर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.
आटा चक्की लगाकर पैसे कमायें
जो लोग घर पर रहकर ही अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं वो अपने घर पर ही आटा चक्की लगा सकते हैं. इस काम को भी कम समझने की भूल ना करें. अब पहले वाला ज़माना नहीं रहा है सस्ते भाव में गेहूं पीसकर दे दिया जाता था.
आजकल आटा पिसाई के दाम भी आसमान छु रहे हैं. आजकल 50 किलो आटा पीसने का 70 से 80 रूपए ले लिया जाता है. तो आप खुद हिसाब लगा सकते हो की आप एक दिन में कितना पैसा कमा सकते हो.
हाँ ये जरूर है की ये काम शुरू करने के लिए भी आपको पहले थोड़े पैसे लगाने पड़ते हैं. आपको आटा चक्की खरीदनी होती है और साथ Electricity Bill भी आता है. पर यदि आपकी आटा चक्की किसी अच्छी जगह पर है तो आपको अच्छा मुनाफा हो ही जाएगा.
Restaurant खोलकर पैसे कमायें
जिन लोगों के पास थोड़ी बहुत पूँजी का जुगाड़ है वो लोग छोटा Restaurent खोलकर अच्छे पैसे बना सकते हैं. अगर आपका Budget बहुत कम है तो भी कोई बात नहीं, आप Junk Foods और छोटी मोटी अन्य चीज़ों के सहारे ही काफी पैसे कमा सकते हैं.
आप अपने Restaurent में Fast Foods जैसे छोले भठूरे, बिस्कुट, नमकीन, मट्ठी, लड्डू, चाउमीन, समोसे, बर्गर और कोल्डड्रिंक जैसी चीज़ें रख सकते हैं. इनके अलावा आप बीडी – सिगरेट, पान – गुटखा वगैरह भी रखें जिससे ग्राहक आपके पास आते रहें.
साथ ही साथ चाय बनाने का काम भी करें. इन चीज़ों का जुगाड़ करने में आपका ज्यादा खर्च नहीं आएगा. आपने ये बात तो सुनी ही होगी की छोटी छोटी चीज़ों में ही काफी अच्छी कमाई हो जाती है.
आप अपना ये Restaurent गाँव के नुक्कड़ पर पर Bus Stand के आस पास खोल सकते हैं. अगर आपके पास जगह है तो अच्छी बात है वर्ना जगह आपको किराए पर लेनी होगी. अगर आपका Restaurent किसी ऐसी जगह है जहाँ 2 से 3 गाँवों का Bus Stand है तो आप तगड़ा मुनाफा कमाएंगे.
ये भी पढ़ें
- घर बैठे Internet से पैसे कैसे कमाए
- Mobile से पैसे कैसे कमाए
- Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
- अपने पैसों से पैसे कमाने के तरीके
- जल्दी से जल्दी करोड़पति कैसे बने
- महिलाओं के लिए 20 घरेलू व्यापार
तो ये था हमारा लेख हर रोज 1000 रूपए कैसे कमाए – हज़ार रोज कैसे कमाए. जिसमें हमने आपको अनपढ़ लोगों के लिए भी Daily हज़ार रूपए कमाने के तरीके बताये हैं. अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को जरूर Like कर लें. धन्यवाद.