आजकल लोगों पर बस एक ही धुन सवार है की ज्यादा से ज्यादा पैसे कैसे कमाए. कम समय में ज्यादा से ज्यादा धन दौलत कैसे करें. जिन लोगों के पास पैसा है वो ये जानना चाहते हैं की अपने पैसे से पैसा कैसे कमाए ताकि उनके पास जल्दी से जल्दी और ज्यादा पैसा इकठ्ठा हो जाए और वो दूसरों से ज्यादा पैसे वाले बन जाएँ.
जी हाँ आज पैसे का ही जमाना है, आजकल दुनिया में ईज्जत भी पैसे के हिसाब से मिलती है. अगर आपके पास थोड़े पैसे हैं तो आपको थोड़ी ईज्जत मिलेगी और ज्यादा पैसे हैं तो ज्यादा ईज्जत. यही कारण है लोगों के सोचने का की खुद के पैसे से पैसा कैसे बनाये, ताकि उनका रुतबा ज्यादा से ज्यादा बढ़ सके.
तो इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं की अपना खुद का पैसा लगाकर उससे पैसा कैसे कमाए . अपने पैसे को कहाँ लगायें ताकि आपका पैसा बढ़ता चला जाए. हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जहाँ आप अपने पैसे निवेश कर सकते हैं और उससे खूब पैसा बना सकते हैं.
ये पोस्ट वैसे उन्हीं लोगों के लिए है जिनके पास पहले से अच्छा ख़ासा पैसा मौजूद है. क्योंकि गरीब आदमी तो सोच ही नहीं सकता ही की अपने पैसों से पैसे कैसे कमायें. क्योंकि उनके पास तो पैसा होता ही नहीं है ना? फिर वो पैसे का निवेश कहाँ से करेंगे.
हाँ जिन लोगों के पास अच्छा ख़ासा Bank Balance है उन लोगों को हम बताने जा रहे हैं की अपने पैसे से पैसा कमाने के लिए क्या करें. वैसे तो पैसा बनाने के बहुत सारे रास्ते हैं, लेकिन हम यहाँ आपको केवल Genium तरीकों के बारे में ही बताएँगे.
इन तरीकों में से कुछ रास्ते तो ऐसे हैं जिनके जरिये आपका पैसा 2 से 3 साल में ही डबल या ट्रिपल हो सकता है. यकीन कीजिये ऐसा बिलकुल संभव है. ज़माना पैसों का है तो ज़माने में पैसे कमाने के रास्ते भी मौजूद हैं. तो आइये शुरू करते हैं और जानते हैं पैसे से पैसा बनाने के Formulas.
अपने पैसों से पैसे कमाने के तरीके – पैसे से पैसा कैसे कमाए
(1) Share Market में पैसा लगायें – अगर आपको शेयर बाज़ार की जानकारी है तो आप सही Shares में सही समय पर अपना पैसा लगाकर खूब मुनाफा कमा सकते हैं. शेयर बाज़ार एक ऐसा Market है जहाँ Listed Companies के Shares खरीदें और बेचे जाते हैं.
मुनाफा कमाने के लिए आपको सस्ते भाव में Shares खरीदने हैं और महंगे भाव में बेचने हैं. आजकल India में करोड़ों लोग Stock Market में Trading करके पैसा कमा रहे हैं. लेकिन ध्यान रहे Share Market में पैसा लगाना Risky होता है, लेकिन वो कहते हैं ना की जल्दी और ज्यादा पैसा कमाना है तो Risk तो लेना ही होगा.
Share Market एक ऐसा जरिया है जहाँ से आप सिर्फ 1 साल में आप अपना पैसा 3 से 5 गुना भी कर सकते हो. जितने भी Penny Stocks हैं वो सब बहुत ही तेजी से बढ़ते हैं और तेजी से ही गिरते हैं. ये Penny Stocks सिर्फ 6 महीने में ही अपनी कीमत से 10 गुना तक बढ़ जाते हैं.
उदाहरण के तौर पर मान लीजिये आज आपने किसी 5 रूपए कीमत वाले Stock में 1 लाख रूपए का निवेश कर दिया. अब वो Stock में 6 से 7 महीने ही तेजी से भागकर अपने से 10 गुना यानी 50 रूपए का हो गया. तो आपके द्वारा किया गया 1 लाख रूपए का निवेश भी 10 गुना यानी 10 लाख हो जायेगा.
यहाँ से आप अपने Stocks के बेचकर अपना मुनाफा Book कर सकते हैं. तो हो गयी सिर्फ 6 महीने में बल्ले बल्ले. पर जैसा की हमने आपको बताया की Penny Stocks गिरते भी बहुत ही तेजी से हैं. यही Stocks सिर्फ 1 से 2 महीने में ही 50 रूपए से 2 रूपए पर भी आ सकता है.
इसलिए बहुत ज्यादा लालच ना करके समय पर Stocks को बेचकर मुनाफा कमा लेने में ही समझदारी होती है. हम आपको सलाह देते हैं की Stock Market में Invest करने से पहले आप किसी अच्छे फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले सकते हैं. या फिर शुरुआत में छोटे छोटे निवेश करके चीज़ों को समझ सकते हैं.
अगर आपके दिमाग में चलता रहता है की पैसे से पैसा कैसे कमाए तो ध्यान रहे Share Market से ज्यादा पैसा कोई नहीं बना सकता. पर Risk भी होने के कारण लोग यहाँ Invest करने से डरते हैं. लेकिन सच्चाई यही है की सही समय पर सही Company के Stocks में किया गया Investment बढ़ता ही है. चाहे इसमें थोडा समय ज्यादा लग जाए.
(2) Property Dealer बनें – जिन लोगों के पास पैसा है उनके पास पैसा बनाने के हज़ार रास्ते होते हैं. इन्हीं रास्तों में से एक है Property Dealing का. अगर आपके पास काफी मोटी रकम है तो आप Plots वगैरह खरीदने और बेचने का काम शुरू कर सकते हैं.
इस काम में भी काफी ज्यादा पैसा है, बस इसके लिए आपको नज़र बनाकर रखनी है सस्ते Plots पर. जहाँ कहीं भी आपको कोई सस्ता Plot या House नज़र आये उसे तुरंत खरीद लें. अब उसी Plot कोई कोई अच्छा ग्राहक मिलने पर बेच दें. इसमें जल्दबाजी ना करे, हो सकता है कभी कभी अच्छा Customer मिलने में समय लग जाए.
आजकल ये काम जोरों पर चल रहा है. लोग 4-5 अच्छे Plots खरीदकर रखते हैं और बढ़िया Customer मिलते ही उन्हें Sell कर देते हैं. उनसे मिली रकम में से अपना मुनाफा निकालकर रख लेते हैं और फिर से ऐसे Plots खरीद लेते हैं. इस काम में 1-2 Plot बिकने पर ही aapko 2-4 लाख का मुनाफा आराम से हो सकता है.
मान लीजिये आज आपने कोई 10 लाख रूपए की Property खरीदी. 6 महीने या एक साल के अन्दर ही आपको कोई ऐसा Customer मिल जाता है तो जो उस Plot के आपको 13 लाख रूपए देने को तैयार है. तो हो गया आपको सिर्फ 6 से 12 महीने के अन्दर ही 3 लाख रूपए का मुनाफा.
और ये तो सिर्फ 1 Plot का है, अगर साल में आपने 2 Plot भी बेच दिए तो सोचो आपकी बचत कितनी हो जाएगी. ये काम शुरू करने से पहले आप किसी ऐसे अच्छे आदमी से समरक बनायें जो इस क्षेत्र में काम करता हो. वह आपको अच्छी जगह पर सस्ते Plots दिलाने में मदद करेगा और बिकवाने में भी.
फिर चाहे आपको उसे कुछ Commission ही क्यों ना देना पड़े. इसे कहते हैं कुछ ही सालों में पैसा डबल ट्रिपल करने वाला काम. तो अब आपको कुछ कुछ समझ आ ही रहा होगा की अपने पैसे से पैसा कैसे बनाये.
(3) लोगों को ब्याज पर पैसे दें – अगर आप ज्यादा Tension नहीं हैं और अपने घर पर ही रहकर अपने पैसो से पैसा बनाना चाहते हैं तो ये काम भी आपके लिए Best है. आप जहाँ भी रहते हैं चाहे गाँव में शहर में, वहां के जरूरतमंद लोगों को ब्याज पर पैसे उधार दें.
ये भी एक Business है और बड़ी बड़ी Finance Companies यही काम तो करती हैं. वो लोग ब्याज पर पैसा यानि Loan देते हैं और उस पर जो भी उन्हें Intrest मिलता है वो उनका मुनाफा होता है. इस काम को करके पता नहीं आज छोटी छोटी कितनी ही कंपनियां बड़ी बड़ी Companies में तब्दील हो गयीं.
हम आपको इतने बड़े Level पर ये काम शुरू करने को नहीं कह रहे हैं. लेकिन आप 5 लाख रूपए से इसकी शुरुआत कर सकते हैं. यदि आप अपने 5 लाख रूपए का 2% मासिक ब्याज भी लेते हैं तो आपके पास महीने का 10000 और साल का 1 लाख 20 रूपए मुनाफे के रूप में आएगा.
लेकिन इतना जरूर ध्यान रखें की किसी भी व्यक्ति को पैसा देने से पहले अपनी कागची कार्रवाई को अच्छे से पूरा कर लें. क्योंकि अब पहले वाला ज़माना नहीं रहा जब व्यक्ति की जुबान पर ही विश्वास किया जाता था. आजकल तो लोग Bank के पैसे खा जाते हैं, फिर आम आदमी की क्या बिसात.
किसी भी व्यक्ति को पैसा देने से पहले उसके बारे में पूरी छानबीन करें और Stamp Papers वगैरह तैयार करवा लें. वरना पैसे से पैसा कमाने के तरीके और बहुत से हैं, पैसा देने से पहले पुख्ता कागजी कार्रवाई जरूर पूरी कर लें, जैसे की Bank वगैरह करते हैं.
(4) Mutual Funds में निवेश करें – अगर आपको Share Market का बिलकुल भी ज्ञान नहीं है और इस टेंशन से भी बचना चाहते हैं तो Mutual Funds आपके लिए सही रहेंगे. हालांकि पैसा इसमें भी आपके पास Share Market से ही आएगा, लेकिन आपको Tension नहीं रहेगी.
दरअसल हम जो भी पैसा Mutual Funds में Invest करते हैं वो पैसा Banks या Companies Share Market में ही लगाती है. लेकिन उनके पास अपनी एक Share Market Experts की पूरी Team होती है जिसे शेयर बाज़ार के बारे में बहुत ही गहराई में जानकारी होती है.
इसलिए इसमें आपका पैसा तेजी से बढ़ने के Chances काफी ज्यादा होते हैं. क्योंकि वो लोग जानते हैं की किस समय पर कौनसे Stock में पैसा लगाना सही रहेगा. आपको ना तो Company की टेंशन रहेगी और ना ही Shares खरीदने और बेचने की.
Mutual Funds में Invest करने के लिए आपको अपना एक Demat Account खुलवाना होता है जो की आप Upstox, Grow या Zerodha के साथ खुलवा सकते हैं. ये सारे Brokers हैं जो की आपके पैसे को Share Market या Mutual Funds में Invest करने का मौका देते हैं.
(5) E – Commerce Website बनवाकर – अगर आपको Internet और Digital Marketing की जानकारी है तो आपको चिंतित होने की जरुरत ही नहीं है की अपने पैसे से पैसा कैसे कमाए. क्योंकि ये एक बेहतरीन रास्ता है अपने पैसे को जल्दी से जल्दी बढाने का.
जिन लोगों को नहीं पता उनको बता दें की E – Commerce Websites वो वेबसाइट होती हैं जिन पर Online जरुरत का सामान बेचा जाता है. जैसे की Amazon और Flipkart दोनों बहुत ही बड़ी E Commerce Websites हैं. आप इस काम को छोटे स्तर पर शुरू करके धीरे धीरे बढ़ा सकते हैं.
इस काम में काफी ज्यादा कमाई है क्योंकि आप जो Products आपकी Website के द्वारा Sell करते हैं उन पर आपको बहुत ही अच्छा Commission मिलता है. यह कमीशन 10% से 30% तक भी हो सकता है.
यानी अगर आप कोई 5000 रूपए का एक Product बेचते हैं तो उस पर आपको 500 से 1000 रूपए तक का कमीशन बड़े आराम से मिल जाता है. अगर आप अपनी E Commerce Website के द्वारा एक दिन में Total 20 से 50000 तक की Sell भी करते हैं तो आप दिन का 2000 से 5000 रूपए तक आराम से कमा सकते हैं.
लेकिन इसके लिए आपको किसी अच्छी Company के साथ Deal करनी होगी और उनका Affiliate Program Join करना होगा. साथ ही आपको वो Products भी Choose करने होंगे जो आप अपनी Website पर बेचना चाहते हैं.
शुरुआत में इस काम में थोड़ी दिक्कत होती है लेकिन एक बारे Website अगर Popular हो जाये तो खूब पैसा कमा कर देती है. ये Business शुरू करने से पहले आप किसी ऐसी Company से सलाह लें जो आपको इस काम में सही तरीके से Guide कर सके.
(6) Cryptocurrency में निवेश करें – Cryptocurrency एक ऐसी Digital मुद्रा है जिसका भाव Shares की तरह ही ऊपर चढ़ता चला जा रहा है. हालांकि ये नीचे भी आ सकता है क्योंकि ये भी Stocks की तरह ऊपर नीचे होता रहता है. आपने Bitcoin का नाम जरूर सुना होगा, ये एक Cryptocurrency ही है.
आज से 10 साल पहले Bitcoin का भाव कुछ भी नहीं था. लेकिन आज 10 साल बाद इसका भाव लगभग 20 गुना हो गया है. यानी अगर आपने 10 साल पहले Bitcoin में 5 लाख रूपए लगाये होते तो आज आपका पैसा 20 गुना यानी 1 करोड़ रूपए हो गया होता.
हालांकि ये एक Valid Currency नहीं है और ना ही सरकार की तरफ से इसको मान्यता मिली हुयी है. लेकिन फिर भी करोड़ों लोगों ने इसमें निवेश करके रखा हुआ है. क्योंकि इसमें भी पैसा बहुत ही तेजी से बढ़ने के Chances रहते हैं. आप जब चाहें जिस भाव पर चाहें इसे Sell करके अपना Profit Book कर सकते हैं.
Cryptocurrency को आप बड़े ही आराम से Wazirx, Unocoin और Zebpay की Websites पर जाकर खरीद सकते हैं. आप तीनों में से किसी भी Website पर जाएँ, अपना Account बनायें और Buying करें. ये भी बहुत ही अच्छा पैसे से पैसा कमाने के उपाय में से एक है.
(7) बाज़ार में दुकाने खरीदें – अगर आपके पास अच्छा खासा पैसा है तो आप बाज़ार में किसी अच्छी जगह पर 2 या 3 दुकानें खरीद सकते हैं. अगर आप उन Shops को किराये पर देते हैं तो आपके पास हर महीने काफी तगड़ा किराया आएगा.
एक दूकान का किराया यदि 20 से 30000 रूपए भी होगा तो आपको हर महीने 60 से 90000 रूपए किराया मिलेगा. ऊपर से समय बीतने के साथ साथ आपकी दुकानों की कीमत बढ़ेगी वो अलग. लेकिन दुकाने खरीदने से पहले उनकी पूरी तरह से जांच करें और उनसे सम्बंधित Documents को Check करवाए.
अन्यथा इन चीज़ों में भी आजकल काफी Fraud होने के Cases सामने आ रहे हैं. अगर आप पैसे लगा ही रहे हैं तो दुकानें किसी अच्छी जगह पर ही खरीदें. जहाँ भविष्य में उनकी कीमत में तेजी से इजाफा होने की संभावना हो. इसके अलावा आप PG वगरह भी खरीद सकते हैं जिससे अच्छा ख़ासा किराया आएगा.
ये भी पढ़ें
- जल्दी से जल्दी करोड़पति कैसे बने
- घर बैठे Internet से पैसे कैसे कमाए
- गरीब से अमीर कैसे बने
- गाँव में रहकर पैसे कमाने के तरीके
- कम पूँजी में कौनसे बिज़नेस शुरू करें
तो ये था हमारा लेख पैसे से पैसा कैसे कमाए – अपने पैसों से पैसे कमाने के तरीके जिसमें हमने आपको पैसा कमाने के कुछ बेहतरीन रास्ते बताये हैं. उम्मीद है आपको ये लेख जरूर पसंद आया होगा. तो इस लेख को Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें और हमें Subscribe भी जरूर कर लें. धन्यवाद.