How To Become A Journalist In Hindi लेख में आप जानेंगे की एक पत्रकार कैसे बने. Journalist यानी पत्रकार का नाम याद आते ही किसी ईमानदार, साहसी, कर्मठ और हमेशा सच में विश्वास रखने वाला व्यक्ति सामने आ जाता है. यही कारण है की आज बहुत सारे युवा इस क्षेत्र में अपना Career बनाना चाहते हैं.
अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो जानना चाहते हैं की Journalist कैसे बने? तो स्वागत है आपका. क्योंकि यहाँ आपको पूरे विस्तार में बताया जाएगा की एक पत्रकार कैसे बनते हैं? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? कौनसे Courses करने चाहिए आदि आदि.
कुछ लोग होते हैं जो समाज में फैले भ्रस्टाचार और जगह जगह नेताओं के रूप में फैली गंदगी से परेशान हो जाते हैं और इसे साफ़ करना चाहते हैं. लेकिन एक अकेले सामान्य आदमी की तो कोई सुनता नहीं. इसलिए पत्रकारिता (Journalism) ही अपनी आवाज़ को बुलंद करने का जरिया दिखता है.
जिन लोगों की रगों में सच्चा खून दौड़ता है और जो देश और देश की जनता के लिए कुछ करना चाहते हैं वही लोग पत्रकारिता में अपना Career बनाना चाहते हैं. ऐसे में हम ऐसे युवाओं की मदद करेंगे और उन्हें बताएँगे की पत्रकार कैसे बने? Journalist बनने के लिए क्या करें.
एक पत्रकार को बड़े बड़े लोग व् नेता भी काफी सम्मान देते हैं, क्योंकि उन्हें डर होता है की ये व्यक्ति कहीं हमारी कोई पोल ना खोल कर रख दे. Journalism की Field में आपको दौलत, शोहरत और ईज्जत सब कुछ मिलता है पर पत्रकारिता जितनी आसान लगती है उतनी आसान है नहीं.
Journalist बनने के बाद बड़े बड़े लोग और गुंडे आपके दुश्मन बन जाते हैं. क्योंकि आपको सच पसंद है इसलिए आप सच दिखाओगे. लेकिन इन लोगों को सच दिखाने से बहुत ज्यादा नुकसान होता है और ये आपके दुश्मन बन जाते हैं.
पत्रकार का काम होता है कोई भी हो रहे गलत काम की जानकारी हासिल करना और उसे Newspapers या News Channels की मदद से Public तक पहुंचाना. माना की पत्रकार के दुश्मन ज्यादा होते हैं. पर ये भी सच है की एक ईमानदार व् सच्चे पत्रकार के साथ पूरे देश की जनता होती है.
यही चीज़ उसे और अच्छा करने की ताकत देती है और वो अपने किसी दुश्मन से नहीं घबराता. पत्रकारिता में कई Department होते हैं. जैसे किसी को Photographer बनना है, किसी को Newsreporter तो किसी को Camera Man. आपको भी पहले से तय कर लेना चाहिए की आपको क्या करना है.
तो चलिए बताते हैं की पत्रकार बनने के लिए आपको कौनसे Courses करने चाहिए और उसके अलावा आपमें क्या क्या Qualities होनी चाहिए. एक चीज़ आप पहले ही जान लें की पत्रकार बनने के लिए आपका मानसिक रूप से मजबूत और मेहनती होना बहुत ही जरूरी है.
अगर आप सच का साथ देने से डरते हैं तो आप इस क्षेत्र में अपना Career ना ही बनायें तो अच्छा है, वरना अपने आपको हर तरह से मजबूत बना लें और हर कठिनाई का सामना करने के लिए तैयार रहें. तो चलिए जानते हैं की एक Journalist बनने के लिए क्या करना पड़ता है.
How To Become A Journalist In Hindi – पत्रकार कैसे बने
एक Journalist बनने के लिए आपको पढाई में तो मेहनत करनी हो होती है इसके अलावा खुद में भी काफी सुधार करने होते हैं. पत्रकार बनने के लिए सबसे पहले आपको कम से कम 50% अंकों के साथ 12th Pass करनी होती है. फिर चाहे वो किसी भी स्ट्रीम से हो.
उसके बाद आप Journlism Course कर सकते हैं जिनके बारे में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं. ये Courses करने के बाद आप खुद को एक पत्रकार कह सकते हैं और किसी भी Company के लिए Job कर सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं.
(1) Bechelor Of Arts (Journalism) – पत्रकार बनने के लिए आप Journalism में B.A कर सकते हैं. इस Course को करने के लिए आपको 12th में 50% से अधिक अंक हासिल करने होते हैं. इस Course में आपको Journalism के बारे में विस्तार से बताया जाता है.
आपको पत्रकारिता के बारे में हर चीज़ समझाई जाती है. सबसे अच्छी बात ये है की ये Course कोई बहुत ज्यादा खर्चीला भी नहीं है. ये Course 3 साल का होता है और इसे करने में लगभग 50000/- वार्षिक खर्च आ सकता है. ये Course करने के बाद आप Journalist बन जाते हैं.
(2) Bachelor Of Journalism And Mass Communication – अगर आप सोच रहे हैं की Journalist कैसे बने तो इससे बेहतर Course नहीं हो सकता. क्योंकि ये Course आपको लगभग गारंटी देता है एक अच्छे Job की. ये Course करने के बाद आपको कहीं ना कहीं अच्छी Job मिल ही जाती है.
ये Course भी 3 साल का होता है और इसमें भी 12th में आपके 50% Marks जरूर होने चाहिए. ये एक Advanced Journalism Course होता है जिसमें पत्रकारिता के बारे में बड़ी ही गहनता के साथ आपको सब कुछ समझाया जाता है.
पत्रकारिता की छोटी से लेकर बड़ी बात तक, सब कुछ सिखाया जाता है. ये Course करने के बाद आप पत्रकारिता के क्षेत्र में किसी अच्छी और बड़ी पोस्ट पर नौकरी करने के लायक हो जाते हैं. लेकिन ये Course थोडा महंगा पड़ता है जिसका सालाना खर्च 50000/- रूपए से 200000/- के बीच होता है.
इसलिए बेहतर यही होता है की आप 12th Class में अच्छे से अच्छे Marks लेकर आयें. ताकि आपका Admission किसी अच्छे Government College में हो जाए और आपको इतना ज्यादा खर्च ना उठाना पड़े.
(3) Bachelor Of Science In Multimedia And Animation – जैसा की हमने ऊपर आपको बताया की पत्रकारिता में कई विभाग होते हैं, यानी कई तरह के कार्य होते हैं. जिनमें Video Making, News Editing और Visual Graphics का भी काम होता है.
B.sc In Multimedia And Animation का Course करके आप इन में से कोई भी काम कर सकते हैं. ये एक बहुत ही अच्छा Job होता है जिसमें काफी अच्छा पैसा मिलता है. इसके लिए आपको Science से अच्छे अंकों के साथ 12th करना जरूरी है. ये Course भी 3 साल का ही होता है.
इसमें आने वाला खर्च ना तो बहुत ज्यादा है और ना ही बहुत कम. अगर आप किसी Government College से ये Course करते हैं तो आपका वार्षिक खर्च सिर्फ 50 से 60 हज़ार रूपए आएगा. वहीँ अगर आप Private College से करेंगे तो ज़ाहिर है खर्च ज्यादा लगेगा जो की सालाना 2 लाख रूपए तक हो सकता है.
अगर आप सोच रहे थे की पत्रकार कैसे बने तो हमने यहाँ आपको जो Courses बताये हैं उनमें से कोई एक Course कीजिये और अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास कीजिये. Journalists की आजकल बहुत ज्यादा Demand है, तो आपको Job की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
क्योंकि Journalism की Field में कई Department होते हैं. तो आप इनमें से किसी भी विभाग में नौकरी कर सकते हैं. पत्रकारिता को आप 3 भागों में विभाजित कर सकते हैं.
(1) Electronic Media – इसके तहत सभी News Channels (जैसे आज तक, इंडिया टीवी और Rभारत) आते हैं जिनमें आप Job के लिए Apply कर सकते हैं.
(2) Print Media – इस विभाग में Newspaper और कुछ पत्रिकाएं आती हैं जहाँ आप काम कर सकते हैं.
(3) Online Media – इसके तहत News Websites और Portals आते हैं जिनके साथ आप काम करके काफी अच्छी Salary पा सकते हैं.
यहाँ आपने ये तो जान लिया की पत्रकार बनने के लिए क्या करें? लेकिन अब आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा होगा की Journalism का Course कहाँ से करें. पत्रकारिता का Course करने के लिए India में Best Colleges कौन कौन से हैं. चलिए ये भी जानते हैं.
पत्रकारिता का Course करने के लिए India के Best Colleges
(1) Delhi University
(2) Indian Institute Of Mass Communication – Delhi
(3) Aligarh Muslim University
(4) Chandigarh University
(5) Makhan Lal Chaturvedi University Bhopal
(6) Indraprasth University delhi
(7) Asian College Of Journalism Chennai
(8) Xavier Institute Of Communication Mumbai
तो ये थे India के Top Institutes व् Universities जहाँ से आप पत्रकारिता का Course कर सकते हैं. वैसे आप Journalism में Diploma भी कर सकते हैं. इसके लिए आपका Graduate होना जरूरी है. Diploma Courses की अवधि 1 साल की होती है. आप निम्न डिप्लोमा कर सकते हैं.
1. M.A (Journalism)
2. Post Graduate Diploma In Mass Communication And Journalism
3. Master Of Arts In Mass Communication
4. P.G Diploma In Broadcast Journalism
5. Executive Diploma In Journalism
पत्रकार बनने के लिए आपमें क्या क्या गुण होने चाहिए
(1) आप एक कुशल वक्ता व् लेखक होने चाहिए.
(2) आप साहसी होने चाहिए.
(3) आप मेहनती होने चाहिए.
(4) अगर आप सोच रहे हैं की पत्रकार कैसे बने तो आपके अन्दर Investigation करने का Talent होना चाहिए.
(5) आपकी Personality अच्छी होनी चाहिए.
(6) आपको हमेशा देश दुनिया की ख़बरों से Updated रहना चाहिए.
(7) आपको ईमानदार व् खतरों से निपटने वाला व्यक्तित्व अपनाना होगा.
एक पत्रकार की Salary कितनी होती है
वैसे तो ये निर्भर करता है की आप Journalism की Field में किस विभाग और किस पोस्ट पर हैं. लेकिन एक अनुमान के मुताबिक आज के दौर में एक पत्रकार को 40000 से लेकर लाखों रूपए महिना तक Salary मिल जाती है.
ये सब निर्भर करता है आपके Course, आपकी Company, आपकी Knowledge और आपकी Post पर. अगर आप कुशल पत्रकार हैं तो आपको अच्छा Package ही मिलेगा. जैसे जैसे आप अनुभवी होते जायेंगे आपकी Salary भी बढती जायेगी.
देश में बहुत सारे ऐसे पत्रकार भी हैं जो हर महीने करोड़ों रूपए Charge करते हैं. अगर आप भी ऐसा ही पत्रकार बनना चाहते हैं तो आज से ही इसकी तैयारी शुरू कर दीजिये. पत्रकार बनने की पूरी जानकारी हम आपको ऊपर दे ही चुके हैं.
बाकी आपकी मेहनत आपको आपके मुकाम तक पहुंचा ही देगी. पत्रकार बनने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है तेज दिमाग और Communication Skills. इसके अलावा लोगों के बीच बोलने की Practice शुरू कीजिये.
ये भी पढ़ें –
- MBBS Doctor बनने के लिए क्या करें
- अकेले रहने वाले लोगों के गुण
- LIC Agent कैसे बनें
- Professional Cricketer कैसे बने
- अच्छा वक्ता कैसे बने
ये था हमारा लेख पत्रकार कैसे बने – How To Become A Journalist In Hindi. जिसमें आपने जाना की Journalist कैसे बने और इसके लिए कौनसा Course करें. उम्मीद है आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा.
अगर ऐसा है तो आप इस पोस्ट को Like और Share जरूर करें ताकि अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें. हमारे साथ आगे भी जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर करें. धन्यवाद.