Diwali Wishes In Hindi लेख में हम सबसे पहले अपने सभी Readers को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहेंगे, Happy Diwali 2022 To All Of You. Deepawali हमारे देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है जिसके 1 महीने पहले से ही लोग Advance में एक दुसरे के पास दीपावली शुभकामना सन्देश व् बधाइयाँ भेजने लगते हैं.
जैसे ही Deepawali नज़दीक आती है चारों और खुशियाँ फ़ैल जाती हैं. लोग 1 महीने पहले से Facebook और Whatsapp के जरिये Happy Diwali Messages का आदान प्रदान शुरू कर देते हैं. ये ऐसा वक़्त होता है जब लगभग हर व्यक्ति अपना Whatsapp Status बदल लेता है और उसे Happy Diwali Status में तब्दील करता है.
ऐसे में हम सब सोचते हैं की हम भी अपने Friends, Relatives और Family वालों के पास कुछ ऐसी Best Diwali Wishes भेजें जो सबसे अलग और ख़ास हो. हम चाहते हैं की हमारे द्वारा भेजी गयी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं पढ़कर कोई भी हमें एक बार याद किये बिना न रह सके.
इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं Best, Latest, Amazing और New Happy Deepavali Wishes हिंदी में जिन्हें आप आप किसी के पास Message भी कर सकते हैं और अपने Facebook या Whatsapp Status के तौर पर भी Use कर सकते हैं. तो अब दीजिये अपने Friends को दीपावली की अग्रिम बधाइयाँ.
बेहतरीन व नए दिवाली शुभकामना सन्देश – Latest Diwali Wishes In Hindi
(1) दीप हमेशा जलते और जगमगाते रहें
हम आपको और आप हमें यूँ ही याद आते रहें
जब तक है ये ज़िन्दगी, रहेगी बस यही दुआ हमारी
की आप सदैव चाँद की तरह जगमगाते रहें
(2) हर घर में हो दिवाली और सबके घर में दिया जले
जब तक ये रहे हम सब जीवित और जब तक संसार चले
दुःख, दर्द और उदासी से हर दिल से दूर ही रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले
(3) दीपक के उजियारे से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली की
आपके हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो
(4) दीपों का ये पवित्र त्यौहार
लाये आपके जीवन में ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी सदा विराजें आपके द्वार
दीपावली की शुभकामनाएं करें स्वीकार
(5) दिवाली पर आपके यहां धन दौलत की बरसात हो
माँ लक्ष्मी का वास हो और संकटों का नाश हो
भगवान् करे आप हर दिल पर राज करें
और आप के घर में हमेशा शांति का वास हो
(6) हर खुशी आपसे खुशी मांगे
हर जि़ंदगी आपसे जिंदगी मांगे
हो इतना उजाला आपके जीवन में
कि दीपक भी आपसे रोशनी मांगे
(7) गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
चाँद सितारों से गगन से सलाम भेजा है
अत्यंत शुभ हो आपको लिए ये दिवाली
हमने तहे दिल से आपको ये पैगाम भेजा है
(8) जल रहे हों दीपक और सारा जग जगमगाये
लेकर माता सीता को साथ राम जी हैं आये
हर जगह लगे अयोध्या जैसी
आओ हर गली और हर मोड़ पर हम दीप जलाये …These Are Some Prosperous Happy Diwali Wishes In Hindi जो सीधा दिल में उतरती हैं.
(9) इस रोशनी के पर्व पर तुम ख़ुशी से दीप जलाना
लगे जो हर दिल को अच्छा ऐसा गीत तुम गाना
भूल जाएँ सब अपने दुःख दर्द सबको गले लगाना
इस दिवाली को बस यूँ ही खुशियों से मनाना
(10) दीपक की हो रौशनी
और मिठाइयों की मिठास
पटाखों की हो रही हो बौछार
और धन-धान की बरसात
ये सब आपके लिए लाये
दिवाली का त्यौहार
(11) दौलत की बारिश हो इतनी की
हर जगह नाम आपका काश हो
दुआ है हमारी रब से की
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो
(12) अँधेरा हुआ दूर सुबह के साथ,
फिर सुबह आई दिवाली ले कर साथ
आँखें खोलो, दीपावली शुभकामना सन्देश आया है
आपके लिए Diwali की Wishes साथ लाया है
(13) इस दिवाली दुआ है हमारी भगवान से
बस चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
हर तरह की इच्छा पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराते रहे दिल-ओ-जान से
(14) पल पल सुनहरे फूल खिलें
ना हो कभी काटों का सामना
जीवन आपका सदा खुशियों से भरा रहे
दीपावली पर यही है हमारी शुभकामना
(15) हम आपके लिए खास हो और लक्ष्मी माता का आपके घर में वास हो ॐ महलक्ष्म्यै नमः (Happy Diwali Wishes For All Of You).
(16) सफलता आपके कदम चूमती रहे
खुशियाँ आपके आस पास घूमती रहें
यश फ़ैले इस कदर कि कस्तूरी भी शरमा जाए
लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि दुनिया देखती रह जाए
(17) पटाखों के शोर से गूंज रहा संसार
हो दीयों की रोशनी और साथ में अपनों का प्यार
बहुत बहुत मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार
Happy Diwali 2020
(18) दीपावली के ये चमकती हुयी Light
यूँ ही करती रहे सबको Delight
सब पकड़ लो मस्ती की Flight
और धूम मचाओ Full Night
(19) खुशियाँ सदैव आपके साथ रहें, कभी ना दामन खाली हो
हम सब की तरफ से आपको Advance में Happy Diwali हो
(20) कुमकुम से भरे क़दमों से, लक्ष्मी जी आयें आपके द्वार
धन दौलत की हो जाए बारिश, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं करो स्वीकार
(21) देंगी आशीर्वाद लक्ष्मी जी, जग में आपका नाम होगा
नोट गिनने का भी समय न मिले, इतना अधिक काम होगा
घर परिवार और इस दुनिया पर करोगे राज
बस यही दुआ है हमारी, स्पेशल आप के लिए आज
(22) आई है देखो दिवाली अपने साथ हजारों खुशियाँ लेकर
मनाओ इस त्यौहार को सबको बधाई देकर
हँसतें मुस्कुराते हुए सब घर में दीपक जलाना
अपने साथ साथ दूसरों के जीवन में भी खुशियाँ लाना …Happy Diwali 2022
(23) आप जो चाहें वो सब मिले इसे जहाँ में
आप सदा चहकते रहें
माता लक्ष्मी पधारें आपके द्वार
करे आपकी हर इच्छा स्वीकार
(24) दीपावली लायी है एक प्यार का अहसास
खुशियों और मस्ती के दिन तो होते ही हैं ख़ास
चमक रहे हैं देखो कैसे दीपक चारों और
खुशियों से लबालब है देखो दिवाली की भोर
(25) आशीर्वाद मिले आपको बुजुर्गों से
Happy Diwali Wishes मिली हैं हमसे
साथ मिले आपको सदा परिवार का
और धन दौलत मिले उस रब से
(26) अपार सुख मिले आपको इस दिवाली पर
दुःख दर्द से छुटकारा मिले आपको इस दिवाली पर
लक्ष्मी माता का आशीर्वाद सदैव रहे आपके साथ
और आप जो चाहें वो सब मिले आपको इस दिवाली पर
(27) दीपावली पर जलाना हजारों दीये
कर देना उजाला सब के लिए
एक अलग से दीया भी जरूर जलाना
जिनके घर अँधेरे हैं उनके लिए
(28) थके हारे थे, रात को जल्दी नींद आ गयी
सुबह उठे तो खुशियों वाली दिवाली आ गयी
फिर सोचा की जल्दी से Wish कर दूँ आपको
इतने में ही आपकी दिवाली की बधाइयाँ आ गयी
(29) दीपों का हो उजाला और फुलझड़ी का रंग
मिठाइयों की हो खुशबु और प्यार भरी उमंग
माँ के खाने का स्वाद और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दीपवाली का ये त्यौहार
(30) आई दिवाली, सजी रंगोली और सबने दीप जलाये
हुआ धमाका, छोड़ा पटाखा, फूलझड़ी भी सबको भाये
सबको मन में यही समाये, खुशियों का ये दिन कभी ना जाए
आप सब को दिल से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
(31) दिवाली की इस अति शुभ मेला में, अपने मन से अहंकार मिटायें
पकवान खाएं, जश्न मनाएं सब कुछ भूलकर ये त्यौहार मनाएं
(32) खुशियों की वो बरसात निराली हो
घर का कोई भी कौन धन दौलत से खाली ना हो
स्वास्थ्य रहे अच्छा और चहरे पर लाली हो
आपके घर में सदैव कुछ इस तरह की खुशहाली हो
(33) दीपवाली पर सबको याद रखना पर मुझे भी ना भुला देना
मेरे Happy Diwali Wishes Messages को पढ़कर थोडा मुस्कुरा देना
वादा रहा मेरा की जिंदा रहे तो फिर मिलेंगे
वरना इस दिवाली एक दिया मेरे नाम का भी जला देना
(34) हर घर में होगा उजाला
हर गली में प्यार होगा
गणेश जी की होगी पूजा
माँ लक्ष्मी का श्रृंगार होगा ….आप सब को Happy Diwali 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
(35) लबों पर हंसी, दिलों में ख़ुश, दुःख दर्द का नाम ना हो
मिले आपको इतनी खुशियाँ, उन खुशियों की कभी शाम ना हो
शुभ दीपावली मेरे दोस्त
(36) पल पल से बनता है अहसास
अहसास से पनपता है विश्वास
उसी विश्वास से बनते हैं रिश्ते
और रिश्ते से ही बनता है कोई ख़ास …..दीपवाली की ढेरों शुभकामनाएं
(37) पूजा की थाली होगी, रसोई में होगा पकवान
जलेंगे दीये आँगन में, खुशियाँ मिलेंगी तमाम
जलेंगे पटाखे, होगी खूब मस्ती
Diwali 2022 मुबारक हो मेरी जान
(38) सागर जितनी खुशियाँ, आसमान जितना प्यार
पकवानों की खुशबु और दीपों की बहार
मुबारक हो आपको दीपवाली का ये त्यौहार
आपके सारे परिवार को दिवाली की बधाई |
(39) मक्के की रोटी और आम का अचार
सूर्य की किरणें बिखेरें खुशियों की बहार
आ गया है देखो दिवाली को त्यौहार
(40) Happy Diwali Wishes हिंदी में भेज रहे हैं
कुछ चुनिन्दा खुशियाँ आपके लिए सहेज रहे हैं
स्वीकार करना हमारी दिवाली की शुभकामनाएं मेरे दोस्त
ये सिर्फ SMS Message नहीं दिल से सच्ची दुआ भेज रहे हैं
(41) देखो देखो दिवाली आई
अपने साथ में खुशियाँ लायी
मौज मनाओ, धूम मचाओ
सबको दो दिवाली की बधाई
(42) फूलों की शुरुआत एक कलि से होती है
ज़िन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की तो शुरुआत ही आपसे होती है ….Happy Diwali 2022
(43) दीपों से जैसे जगमगा उठती है ये रात
वैसे ही हसीन हो जाएँ आपके दिन और रात
त्यौहार तो और भी बहुत से आते जाते हैं
पर जो दिवाली में हैं वो और किसी में नहीं बात
(44) घर के दरवाजे पर सजी है देखो बंदनवार
दीयों की खुसबू से हर कोना है सरोबार
दिल की गहराइयों से मुबारक हो आपको
रौशनी से लबालब दीपवाली का त्यौहार
(45) जगमग जगमग झिलमिल झिलमिल
सजी है देखो खुशियों की महफ़िल
दिवाली आपके लिए सुख समृद्धि लाये
खुशियों से भरे दीपक जलाएं
प्यार और श्रद्धा से भरे ये Dipawali Wishes भेजकर आप दूसरों के लिए इस त्यौहार की ख़ुशी को दोगुना कर सकते हैं. इन संदेशों में से आपको जो भी सन्देश पसंद आये उसे भेज दीजियेगा अपने रिश्तेदारों के पास. आगे भी हम आपके लिए नए नए Wishes लेकर आते रहेंगे.
इन्हें भी पढ़ें –
- बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर डायलॉग
- शिक्षक दिवस पर शानदार निबंध
- रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है
- जीवन में हमेशा खुश कैसे रहे
- वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है
ये था हमारा लेख Best, Amazing, New And Latest Happy Diwali Wishes In Hindi 2022 – दीपवाली शुभकामना सन्देश. आप ये दिवाली की शुभकामनाएं (Messages) अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास SMS कर सकते हैं.
Post को Like और Share जरूर करें पोस्ट आपको कैसी लगी हमें Comment करके जरूर बताएं. अगर आप हमारे साथ जुड़े रहना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.