दीपावली मनाने का मज़ा ही अलग है क्योंकि ये हमारे देश का सबसे बड़ा त्यौहार है. इस लेख में हम आपको बताएँगे दिवाली कैसे मनाये यानी सही तरीके से दीपावली को कैसे Celebrate करें. इस त्यौहार के मज़े को दोगुना करने के लिए दिवाली मनाने का सही तरीका मालुम होना बहुत जरूरी है.
क्योंकि ये एक ऐसा Festival है जिसमें सुरक्षा को लेकर ध्यान देना जरूरी है. सबसे पहले तो आपको बता दें की इस बार दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को है. ये त्यौहार इतना Special होता है की हम लोग 2-3 महीने पहले ही इसका इंतज़ार करना शुरू कर देते हैं.
दीपावली खुशियों का त्यौहार है और इसके आने की ख़ुशी में हम अपनी सारी चिंताओं को भुला देते हैं. शायद ही कोई ऐसा शख्श होगा जो इस दिन भी खुश नहीं होगा. दिवाली पर तरह तरह के पटाखे बम फोड़े जाते हैं यही कारण हैं की हम यहाँ आपको बताने जा रहे हैं की सुरक्षित तरीके से दीपावली कैसे मनाये.
कहते हैं की इस दुनिया में 2 त्यौहार ऐसे हैं जो सबसे बड़े हैं और जिन पर लोगों का उत्कर्ष चरम पर होता हैं. एक है क्रिशमश और दूसरा है दिवाली. वैसे तो साल में कई त्यौहार आते हैं लेकिन उनको मनाने की ख़ुशी सिर्फ उसी दिन तक सिमित होती है.
लेकिन Diwali एक ऐसा Festival है जो लोगों को 10-15 दिन पहले से ही खुशियों का आभास करवाना शुरू कर देता है. जैसे जैसे दिवाली नज़दीक आती है हमारा उत्साह बढ़ता जाता है. ये एक ऐसा त्यौहार है जिसके लिए ख़ास तौर से कई दिन पहले से Planning शुरू हो जाती है.
ठीक ऐसा ही Christmas के साथ भी है लेकिन ये एक विदेशी त्यौहार है, इससे हमें इतना ज्यादा लेना देना नहीं है. हम यहाँ ये जानने आये हैं की अच्छी तरह से दिवाली कैसे मनाये ताकि इस दिन पूरा परिवार खुश रहे. जिन लोगों को नहीं पता की दिवाली क्यों मनाई जाती है.
उनको हम बता दें की राम – लक्ष्मण और सीता माता जब रावण को मारकर अपना बनवास पूरा करके लौटे थे तो अयोध्या के लोग बहुत ही ज्यादा खुश हुए थे. उन्होंने अपनी इस ख़ुशी का इज़हार प्रभु श्री राम का एक ख़ास तरीके से स्वागत करके किया.
उस दिन हर व्यक्ति ने अपने घर को दीयों की रौशनी से रौशन कर दिया और सबने एक दुसरे को इस दिन के लिए बधाई दी और मुहं मीठा करवाया. बस तभी से दीपावली का त्यौहार मनाया जाता आ रहा है. इतने लम्बे समय बाद आज तक भी इस त्यौहार की चमक फीकी नहीं पड़ी है.
आज भी लोगों में इस त्यौहार को लेकर इतना ही जोश दिखता है. लोग कई दिन पहले से ही अपने घर की साफ़ सफाई और रंग रोगन करके चमकाने में लग जाते हैं. Planning करने लग जाते हैं की उस दिन हमें क्या क्या करना है और दीपावली कैसे मनानी है.
तो चलिए अब अपने इस लेख को ज्यादा लम्बा ना करते हुए जानते हैं की सही तरीके से दिवाली Celebrate कैसे करें. ताकि हमें इस त्यौहार पर खुशियाँ ही खुशियाँ मिलें. हम यहाँ आपको दीपावली मनाने की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.
How To Celebrate Deepawali In Hindi – दिवाली कैसे मनाये
दिवाली की रात अमावस्या की रात होती है और माँ लक्ष्मी का त्यौहार है. हम सब का मानना है की इस दिन लक्ष्मी माता हमारे घर में विराजमान होती हैं. तो सबसे पहली बात आती है घर की साफ़ सफाई की. ऐसी धारणा है की जिस घर में काफी गन्दगी रहती है वहां लक्ष्मी माता नहीं आती है.
तो दीपावली पर अपने घर को बिलकुल साफ़ सुथरा बनाना हमारा पहला काम है. यही कारण है की लोग इस त्यौहार के आने से 10-12 दिन पहले ही अपने घर की साफ़ सफाई में लग जाते हैं. घर की साफ़ सफाई का व्यक्ति के मन के साथ भी बड़ा सम्बन्ध होता है.
घर के बिलकुल साफ़ रहने से परिवार के हर सदस्य का मन प्रसन्न रहता है जिससे इस त्यौहार की ख़ुशी और ज्यादा बढ़ जाती है. उसके बाद बारी आती है खरीददारी की. हमें इस त्यौहार के लिए कई चीज़ें खरीदनी होती हैं. चूँकि बच्चों को भी दिवाली का ख़ास इंतज़ार रहता है.
उनके मन में इस दिन पटाखे जलाने और नए कपडे पहनने का ख़ास उत्साह होता है. इसलिए सबसे पहले बच्चों के लिए खरीददारी करना जरूरी है ताकि वो खुश हो जाएँ. बच्चे यदि खुश रहेंगे तो त्यौहार मनाने का मज़ा दोगुना हो जाएगा.
आप बच्चों को उनकी पसंद के पटाखे तो दिलाएं पर ये भी जरूरी है की आप उन्हें समझाएं की वो Safe तरीके से दिवाली कैसे मनाये. बच्चों को ज्यादा बड़े और खतरनाक पटाखे या बम ना दिलाएं. इसके अलावा आप उन्हें बताएं की उन्हें पटाखे कैसे जलाने हैं.
उसके बाद बारी आती है नए कपड़ों की. दीपावली पर अगर बच्चे नए कपडे ना पहनें तो दिवाली की तैयारी अधूरी सी लगती है. इसलिए बच्चों के लिए उस दिन पहनने के लिए नयी Dress खरीदना भी जरूरी है. क्योंकि घर का हर सदस्य दिवाली पर नए कपडे पहनता है तो फिर बच्चे क्यों नहीं.
उसके बाद आपको दिवाली पूजन का सामान और रसोई में बनने वाले पकवान के लिए खरीददारी करनी होती है. माता लक्ष्मी की फोटो से लेकर, फल, सजावट का सामान, मोमबत्तीयां, दीये, Light वाली झालर, चांदी का सिक्का और तरह तरह की मिठाइयाँ खरीदनी होती हैं.
ये काम आप दिवाली वाले दिन सुबह से लेकर दोपहर तक कभी भी कर सकते हैं. अब आपकी दीपावली की तैयारी पूरी हो चुकी है. अब हमें जानना है की सही तरीके से दीपावली को Celebrate कैसे करें. अब हम सीधा दिवाली वाले दिन पर आ जाते हैं.
आजकल Digital युग है तो उस दिन सबसे पहले उठते ही अपने सभी दूर के रिश्तेदारों और मित्रों को Whatsapp या Facebook के द्वारा Happy Diwali का सन्देश भेजें. अपने खुद के परिवार वालों को भी Happy Diwali बोलें और बड़ों के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लें.
उसके बाद अपने घर की सजावट में लग जाएँ. आप जो भी सजावट का सामान लेकर आये थे उसका उपयोग करके घर को चमकाएं दमकाएं. दोपहर तक आपका ये काम पूरा हो जाना चाहिए. उसके बाद आपके पास जो भी जरूरी छोटे मोटे काम हैं वो पूरे करें.
2-3 बजे के आस पास परिवार के सभी सदस्य नहा धोकर नए कपडे पहनकर तैयार हो जाएँ. अब बारी आती है अपने ख़ास दोस्तों और पड़ोसियों के घर जाकर उनसे गले मिलकर दिवाली की बधाइयाँ देने की. आप इसके लिए पहले ही List बना लें की आपको किस किस के घर जाना है.
क्योंकि ये एक Time लगने वाला काम है, क्योंकि हर घर में आपको कम से कम 10 मिनट तो लगेंगे ही. इसलिए उसी हिसाब से लोगों से मिलने का समय तय करें. बस इतना दिमाग में रहे की 4 बजे तक आप अपने घर वापिस आ जाएँ.
जो लोग सोचते रहते हैं की अच्छे तरीके से दीपावली कैसे मनाये उनको समय प्रबंधन पर ध्यान देना जरूरी है. हर काम समय पर होगा तो त्यौहार अच्छी तरह से मन पायेगा. एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात यहाँ ये भी है की आप दिवाली पूजन का सही समय पहले से पता करके रखें.
क्योंकि दिवाली पूजन सही विधि विधान से होना जरूरी है तभी माँ लक्ष्मी की कृपा हम पर बरसेगी. कुछ लोग जब मन में आया पूजन कर लेते हैं जो की गलत है. ये भी तय करें की इस दिन घर का कोई भी सदस्य किसी प्रकार का कोई नशा ना करे.
जिस घर में इस दिन लोग शराब आदि का सेवन करते हैं वहां Diwali Celebration सही से नहीं हो पाता. इसलिए किसी भी प्रकार के नशे से दूर ही रहें. अब बात करते हैं आगे की, ख़ास लोगों से मिलकर उन्हें बधाई देने के बाद घर की महिलाओं को रसोई का काम संभालना होता है.
चूँकि इस दिन हम कई सारे पकवान बनाते हैं तो इसमें बहुत ज्यादा वक़्त लगता है. इसलिए Ladies को चाहियें की वो शाम को जल्दी ही अपनी तैयारियां शुरू कर दें. क्योंकि दिवाली सर्दी के मौसम में आती है तो जल्दी ही अँधेरा हो जाता है.
जब तक महिलाएं पकवान बनाने की तैयारी करें घर के अन्य सदस्यों को पूजन की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. एक साफ़ सुथरी जगह पर माता लक्ष्मी का फोटो रखकर वहां सभी आवश्यक चीज़ें जैसे फल, बड़ा दिया, चांदी का सिक्का, मिठाई, चावल और सिन्दूर आदि रख लेना चाहिए.
जैसे ही पकवान बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाए घर के सभी सदस्य अपने हाथ धोकर पूजन के लिए एक जगह इकठ्ठा हो जाएँ. एक बार फिर से याद दिला दें की पूजन का सही वक़्त आपको पता होने चाहिए. उसी समय के अनुसार आपको पूजन शुरू करना चाहिए.
पूजन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपने जो मोमबत्तियां और दिए ख़रीदे थे उन्हें जलाकर अपने घर की मुंडेर और अन्य सभी जगहों पर रखें. ऐसा कोई भी कोना ना छोड़ें जहाँ अँधेरा हो. ऐसा करते ही आपका घर दमक जाएगा और आपको सुखद अनुभूति का आभास होगा.
ये सब करने के बाद बारी आती है पकवान खाने की. घर में जो तरह तरह के व्यंजन बने हैं उनका स्वाद लेकर दिवाली मनाने की. घर के सभी सदस्य निश्चिंत होकर खाना खाए और दिवाली की लुत्फ़ उठायें. अब बारी आती है दिवाली के असली मज़े की.
यानी पटाखे फोड़कर खुशियाँ मनाने की. पटाखों, फूलझड़ीयों के बिना दिवाली का त्यौहार बहुत ही फीका लगता है. कुछ लोग नसीहत देते हैं की इस दिन पटाखे ना जलाएं प्रदुषण होता है. अरे भाई, बिना पटाखों के दिवाली कैसे मनाये बताइए?
प्रदूषण कम करने के लिए बाकी के 364 दिन हैं ना. पेड़ लगाइए, Factories पर रोक लगाइए, Plastic पर Ban लगवाइए या Traffic पर लगाम लगाइए. कुछ भी कीजिये पर इस दिन हमें ये ज्ञान मत दीजिये. दिवाली पटाखे फोड़कर खुशियाँ मनाने का ही त्यौहार है.
हाँ लेकिन आपको पटाखे फोड़ते हुए कुछ सावधानियां बरतने की जरुरत जरूर होती है. सबसे पहले तो हम यही कहेंगे की बच्चे जब अपने पटाखे फोड़ते हैं तो उनके पास ही रहें. उनका ध्यान रखें और उन्हें बताते रहें. इसके अलावा ध्यान रखें की जहाँ आप पटाखे जला रहे हैं वहां कोई आ जा ना रहा हो.
वरना पटाखे से कोई भी घायल हो सकता है. हो सके तो पटाखे जलाने के लिए कोइ खुली जगह चुनें. जहाँ कोई ऐसा सामान ना पड़ा हो जिसमें आग लगने की संभावना हो. तो इस तरीके से आप दीपावली को बहुत ही अच्छे तरीके से Celebrete कर सकते हैं.
पटाखे वटाखे जलाने के बाद पूरा परिवार इकठ्ठा होकर मिठाइयों का मज़ा ले सकता है. तो इस तरह से आप इस त्यौहार को बेहतरीन तरीके से मना पाते हैं. कुछ लोग दीपावली पूजन की विधि भी जानना चाहते हैं, तो वो भी हम यहाँ आपको बताने जा रहे हैं.
दीपवाली की पूजा करने का सही तरीका
वैसे तो कई बड़ों घरानों में दिवाली पूजन का स्तर बहुत ही बड़ा होता है. यानी उनकी दिवाली पूजन की विधि सामान्य लोगों से अलग होती है. क्योंकि वो पूजन का सामान भी ज्यादा लेकर आते हैं और पूजन प्रक्रिया किसी प्रतिष्ठित पंडित से भी करवा सकते हैं.
लेकिन हम यहाँ सामान्य वर्ग के लोगों के लिए बताएँगे की सही तरीके से पूजन करके दीपावली कैसे मनाये. सबसे पहले आप जो लक्ष्मी जी की तस्वीर लेकर आये हैं उसे स्थापित कर दें. यानी जिस जगह आपको पूजा करनी है वहां दीवार के सहारे रख दें या चिपका दें.
उसी फोटो में गणेश जी की भी तस्वीर होती है. अब आप फोटो के आस पास आपके पास जो भी पूजन सामग्री उपलब्ध है वो रख लें. ध्यान रखें ये सब करने से पहले पूजन स्थल को बिलकुल साफ़ कर लें और अपने हाथ भी अच्छी तरह से धो लें.
हम साधारण लोग पूजन सामग्री में ज्यादा सामान ना रखते हुए चावल का ढेर, फल (जैसे सेब या केला), खील – बताशे, मखाने, दिया, तेल, चांदी का सिक्का, सिन्दूर, मिठाई और कलश रखते है. ध्यान रहे चावल की ढेरी आपको ठीक लक्ष्मी माँ की फोटो के सामने पास में ही लगानी है.
उसी चावल की ढेरी पर आपको कलश रखना है. चावल की ढेरी के Left और Right Side में आपको एक एक फल जैसे सेब या केला रखना है और उनमें अगरबत्ती लगा देनी हैं. वही पास में घर में रखा रुपया पैसा और कुछ गहने रखने चाहिए.
दिवाली का मज़ा लेने के लिए आप जो भी मिठाई लेकर आये हैं उन्हें भी वहीँ रखें और आपने जो पकवान बनाये हैं उनमें से 1-2 पकवान भी थोड़े थोड़े ले आयें. क्योंकि आपने जो पकवान बनाया होता है उसका भोग सबसे पहले लक्ष्मी माँ और गणेश जी को लगाना जरूरी है.
इसके साथ ही आप एक बड़े थाल में सभी दीये जलाकर रख लें और उस थाल में कुछ रूपए रख लें. अब दिवाली पूजन की तैयारी पूरी हो चुकी है. इसलिए घर के सभी सदस्यों को वहां पूजन के लिए बुला लें. सबसे पहले आपने जो लक्ष्मी माँ की फोटो के सामने बड़ा दिया रखा है उसे जलाएं.
उसके बाद आपने जो अगरबत्तियां लगायी थी उन्हें जलाएं. घर के सभी सदस्यों को तिलक लगायें और माँ लक्ष्मी की कथा पढना प्रारंभ करें. कथा के बाद सभी सदस्य हाथ जोड़कर माँ लक्ष्मी जी की आरती गायें. अब बारी आती है माँ लक्ष्मी का तिलक करने की और भोग लगाने की.
सबसे पहले फोटो में मौजूद माता लक्ष्मी को टीका लगायें और उसके बाद सभी पकवानों और मिठाइयों का भोग लगायें. ये सब करने के बाद आप सब हाथ जोड़कर माता लक्ष्मी से विनती करें और आपकी जो इच्छा है उन्हें बताएं. आखिर में आपको कलश में मौजूद पानी को तुलसी के पौधे में डाल देना है.
तो ये थी लक्ष्मी पूजन करने की सही विधि जो की साधारण लोगों के लिए बिलकुल Perfect है. इस तरीके से आप माता लक्ष्मी को खुश कर सकते हैं और उनका आशीर्वाद पा सकते हैं. तो दिवाली कैसे मनाते हैं आप समझ ही चुके होंगे.
एक बात आपसे और कहना चाहेंगे की आजकल मिलावट का दौर है, बहुत सारी Sweets Shops पर मिलावट वाली मिठाइयाँ बिकती हैं. आपको पता है की ये मिठाइयाँ आपको और खासकर आपके बच्चों को बीमार बनाने के लिए काफी हैं.
इसलिए इस चीज़ पर बहुत ही बारीकी से ध्यान दें और मिठाईयां खरीदने में लापरवाही ना बरतें. चाहे आपको थोडा पैसा ज्यादा ही क्यों ना खर्च करना पड़े, पर मिठाई हमेशा देख परख कर असली वाली ही खरीदें. आखिर में आपसे यही कहना चाहेंगे की Deepawali 2022 की आप सब को हार्दिक शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें –
- शानदार दीपावली शुभकामना सन्देश
- ज़िन्दगी के 11 सच्चे व् कड़वे सबक
- Life खराब कर देने वाली 15 बुरी आदतें
- सुखी वैवाहिक जीवन के लिए 14 मंत्र
- अपना जन्मदिन मनाने का सही तरीका
तो ये था हमारा लेख दिवाली कैसे मनाये – सही तरीके से दीपावली को कैसे Celebrate करें. उम्मीद है आपको दिवाली मनाने का सही तरीका पता चल चुका है. आपको हमारा ये लेख कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताएं.
लेख पसंद आया हो तो इसे Like और Share जरूर करें, इससे हमारा उत्साह बढ़ता है. हमारे साथ आगे भी बने रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.