Hindirocks
    • Home
    • News
    • Fashion
    • Health
    • Sports
    • Technology
    • Tips
    • Travel
    • More
      • Blogging
      • Education
      • Health & Fitness
      • Information
      • Money Making Ideas
      • Motivation
      • Self Improvement
      • Smart Tips
    Trending
    • Mastering O3 API and Grok 3 API: Optimized API Strategies for Intelligent Applications
    • The Evolution of Interactive Panels: From Touchscreens to Smart Collaboration Tools
    • Indo777: Easy Registration and Login Process for the Latest Online Gaming Experience
    • Palworld Adventure: A Guide to Effective Cheats
    • Professional boxing shoes for men
    • Advantages of the Horow T20Y: A Superior Toilet with Heated Bidet Toilet Seat
    • LivCam: Your Gateway to Authentic Cam to Cam Chat Experiences
    • Expert Tips to Prevent Chances Of Workplace Injuries
    Hindirocks
    Home»Information»बॉलीवुड की 25 सबसे बड़ी Super Duper Hit (Blockbuster) फ़िल्में
    Information

    बॉलीवुड की 25 सबसे बड़ी Super Duper Hit (Blockbuster) फ़िल्में

    By Rose14/10/2022
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Email Reddit Telegram WhatsApp
    Bollywood की सबसे बड़ी Hit फ़िल्में
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Reddit Telegram WhatsApp Email

    भारतीय सिनेमा के इतिहास में कई ऐसी बड़ी Movies रही हैं जिन्होंने दर्शकों के दिल पर एक गहरी छाप छोड़ी है. अगर आप फिल्मों के शौक़ीन है तो जरूर जानना चाहते होंगे की अब तक की Bollywood की सबसे बड़ी Hit फ़िल्में कौन कौन सी हैं जिन्होंने ना सिर्फ खूब पैसा कमाया, बल्कि लोगों ने उसे बार बार देखा.

    Bollywood’s Biggest Hit Super Duper (Blockbuster) Movies In Hindi लेख में हम आपको Bollywood की कुछ ऐसी Best And Biggest Hit Movies के बारे में बताएँगे जो आज भी लोगों के जेहन में हैं. यहाँ तक आज भी उनकी कहानी और Dialogues लोगों की जुबान पर रहते हैं.

    Indian Cinema का Entertainment की दुनिया में एक अहम् योगदान है. Bollywood की Superhit Films इस बात का सबूत हैं की भारत में भी ऐसी Movies पुराने समय से बनती आ रही हैं. Bollywood ने हमें कई ऐसी फ़िल्में दी हैं जिन्होंने हमारा सालों तक मनोरंजन किया है.

    वैसे तो अब Tollywood (South Movies) में भी एक से एक बेहतरीन फ़िल्में बनने लगी हैं जो कमाई के बड़े बड़े Records तोड़ रही हैं. लेकिन हम यहाँ Bolywood की Biggest Hit फ़िल्में (Highest Grossing Bollywood Movies Of All Time) और उनकी Starcast के बारे में ही जानेंगे.

    भारतीय सिनेमा की शुरुआत 1913 में हुयी जब एक मूक फिल्म “राजा हरिश्चंद्र” का निर्माण किया गया. दादा साहब फाल्के को Indian Cinema का जनक कहा जाता है और आज भी उनके नाम से Actors को उनके अच्छे अभिनय के लिए पुरुस्कार दिए जाते हैं.

    भारत की Biggest Hindi Hit Movies की बात की जाए तो इनकी संख्या लगभग 100 से भी ज्यादा है. लेकिन हम यहाँ आपके लिए अब तक की 25 ऐसी Blockbuster Movies की List लेकर आये हैं जिन्होंने Indian Cinema की पहचान ही बदल दी. तो चलिए फिर शुरू करते हैं.

    All Time Biggest Hit Movies Of Bollywood In Hindi – Bollywood की सबसे बड़ी Hit फ़िल्में

    (1) Sholay (शोले) – अगर बात की जाए भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे ज्यादा चर्चित और मशहूर Movie की तो वो है Sholay. ये एक ऐसी Film है जिसे आज भी लोग उतना ही देखना पसंद करते हैं. ये फिल्म 15 अगस्त 1975 को Release हुयी थी.

    धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, जया बच्चन, अमजद खान और असरानी के शानदार और जानदार अभिनय ने इसमें चार चाँद लगा दिए थे. इस Film के Dialogues जितने मशहूर हुए हैं, इतने तो दुनिया की किसी भी Movie के नहीं हुए.

    इस फिल्म की दमदार कहानी लिखी थी सलीम – जावेद (सलीम खान और जावेद अख्तर) की जोड़ी ने. इस फिल्म में संगीत R.D Burman साहब ने दिया था और इसके Director थे Ramesh Sippy जी. इसे India की All Time Biggest Blockbuster Movie कहना गलत नहीं होगा.

    (2) Mother India (मदर इंडिया) – राज कुमार, राजेंद्र कुमार, सुनील दत्त और नर्गिस के अभिनय से सजी Film ने Indian Cinema के लिए नए आयाम स्थापित किये थे. इस फिल्म को एक बेहतरीन कहानी के साथ पेश किया गया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.

    ये फिल्म 14 फरवरी 1957 को Realese की गयी थी जिसे महबूब खान जी ने निर्देशित किया था. फिल्म के गाने भी बहुत ही अच्छे चले थे और कलाकारों की अदाकारी भी बेहतरीन थी. नर्गिस का वो दर्द भरा चेहरा आज भी लोगों को याद है. Bollywood की सबसे बड़ी Hit फ़िल्में बहुत सी हैं, पर ये भी एक ख़ास Movie है.

    (3) Mughal – E – Azam (मुग़ल – ए – आजम) – दिलीप कुमार, पृथ्वीराज कपूर और मधुबाला जैसे कलाकारों से सजी ये Film कई Records बनाने में कामयाब हुयी थी. इस फिल्म का निर्देशन K. Asif ने किया था और ये 5 अगस्त 1960 को Release हुयी थी.

    Bollywood's All Time Biggest Super Duper Hit Blockbuster Movies In Hindi

    नौसाद ने इसमें संगीत दिया था और इसकी कहानी कई Famous Writers ने मिलकर लिखी थी. दिलीप कुमार साहब और मधुबाला ने इसमें ऐसा अभी अभिनय किया की वो लोगों के दिलों पर छाप छोड़ गया. ये एक ऐसी Film है जो आज भी अगर T.V पर दिखाई जाए तो लोग देखते जरूर हैं.

    (4) kaagaj Ke Fool (कागज़ के फूल) – Hindi Cinema की Superhit Movies में कागज़ के फूल ने भी अपना नाम दर्ज करवाया. गुरुदत्त, वहीदा रहमान, कुमारी नाज़ और जोनी वॉकर जैसे फ़िल्मी सितारों से सजी इस फिल्म को लोगों ने बहुत ज्यादा प्यार दिया था.

    इस फिल्म को 2 जनवरी 1959 को Release किया गया था जिसे गुरुदत्त साहब ने खुद ही Produce और Direct किया था. इस फिल्म की कहानी और डायलॉग Abrar Alvi ने लिखे थे. सचिन देव बर्मन साहब ने इसमें Music दिया था जो शानदार था.

    (5) Anand (आनंद) – Superstar राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने इस Film में धमाल मचा दिया था. खासकर राजेश खन्ना जी के अभिनय ने लोगों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी थी. हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा पसंद की गयी फिल्मों में से एक थी ये फिल्म.

    इसे 12 मार्च 1971 को Release किया गया था. इस फिल्म की कहानी भी ऋषिकेश मुखर्जी ने लिखी थी और उन्होंने इसे खुद ही निर्देशित भी किया था. सलिल चौधरी इसके Music Director थे जिन्होंने काफी अच्छा संगीत दिया था.

    (6) Guide (गाइड) – सदाबहार अभिनेता देव आनंद साहब और वहीद रहमान की इस फिल्म को लोगों ने हाथों हाथ लिया था. इस फिल्म के बाद ही देव साहब Bollywood में पूरी तरह से स्थापित हो गए थे. वहीँ वहीदा ने भी इसमें शानदार अभिनय किया था.

    6 February 1965 को Release हुयी इस फिल्म का निर्देशन Vijay Anand जी ने किया था. इस फिल्म के Producer खुद देव आनंद साहब थे और Music सचिन देव बर्मन (S.D Burman) द्वारा दिया गया था. रिलीज़ के बाद एक लम्बे समय तक इस फिल्म ने दर्शकों का मनोरंजन किया.

    (7) Devdas (देवदास) – दिलीप कुमार, वैजयन्ती माला, सुचित्रा सेन और मोतीलाल जैसे कलाकारों ने इस Film को All Time Bollywood Hit Movies में शामिल करा दिया. कहानी तो दमदार थी ही, इन कलाकारों के अभिनय ने सोने पर सुहागा जैसा काम किया.

    ये फिल्म दिलीप कुमार साहब की सबसे Famous फिल्मों में से एक है, जिसे 1955 में Release किया गया था. इस फिल्म के Producer और Director दोनों ही Bimal Roy जी थे. इस फिल्म में भी S.D बर्मन साहब का ही संगीत था. देव बाबू, पारो, चंद्रमुखी और चुन्नीलाल के वो किरदार आज भी लोगों को याद हैं.

    (8) Deewar (दीवार) – 24 जनवरी 1974 को Release हुयी इस फिल्म ने Box Office पर धमाल मचा दिया था. अमिताभ बच्चन और शशि कपूर साहब ने इस फिल्म में कमाल कर दिया था. निरूपा रॉय, प्रवीण बॉबी और नीतू सिंह ने भी अपने किरदारों को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

    इस फिल्म की कहानी और डायलॉग्स सलीम जावेद की जोड़ी ने ही लिखे थे जिन्होंने धूम मचा दी थी. “मेरे पास माँ है” वाला Dialog आज तक लोगों की जुबान पर हैं. इस फिल्म को यश चोपड़ा जी ने निर्देशित किया था. संगीत की बात की जाए तो वो भी ठीक ठाक था जो R.D Burman साहब ने दिया था.

    (9) Bobby (बॉबी) – इस फिल्म ने ऋषि कपूर साहब को रातों रात Superstar बना दिया था. उनके साथ डिंपल कपाड़िया थी जिन्होंने काफी अच्छा अभिनय किया था. ये फिल्म उस साल की Bollywood की सबसे सफल फिल्म थी. इसे राजकपूर साहब ने निर्देशित किया था.

    प्राण, प्रेमनाथ और अरुणा इरानी जैसे कलाकारों ने भी अपनी Acting का लोहा मनवाया था. ये फिल्म 28 सितम्बर 1973 को Release हुयी थी जिसने काफी अच्छी कमाई की थी. लक्ष्मीकान्त – प्यारेलाल ने इसमें काफी मनमोहक संगीत दिया था.

    (10) Zanzeer (ज़ंजीर) – 11 May 1973 को Release हुयी इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन को ऐसी लोकप्रियता दिलवाई की हर कोई उनके अभिनय का दीवाना होकर रह गया. जया बच्चन, प्राण, ओमप्रकाश और अजित ने भी अपने अपने Roles में जान फूंक दी.

    फिल्म के Dialogues और कहानी बेहतरीन थी जिसे Saleem – Javed की जोड़ी ने मिलकर लिखा था. अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज़ ने लोगों को अपना Fan बना लिया. इस फिल्म के Producer Babboo Mehra व् Prakash Mehra और निर्देशक भी Prakash Mehra ही थे.

    (11) Mr. India (मिस्टर इंडिया) – Bollywood की सबसे बड़ी Hit फ़िल्में चुनना कोई आसान काम नहीं है. Indian Cinema ने एक से एक कई शानदार Movies दी हैं. इस List में अगला नाम है Mr. India का जिसमें Main Hero अनिल कपूर जी थे और साथ में श्रीदेवी जी भी थी.

    ये फिल्म शेखर कपूर ने Direct की थी और इसे 25 मई 1987 को Release किया गया था. ये एक ऐसी पिक्चर थी जिसे पूरी Family आराम से एक साथ बैठकर देख सकती थी. अमरीश पूरी का मोगैम्बो वाला किरदार और ‘मोगैम्बो खुश हुआ” वाला डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है.

    इस फिल्म की कहानी सलीम – जावेद ने लिखी थी और इसमें अन्नू कपूर व् सतीश कौशिक जैसे मंझे हुए कलाकार भी थे. ये एक Mega Hit फिल्म साबित हुयी थी. खासकर बच्चे तो इस फिल्म के दीवाने हो गए थे. इस फिल्म में संगीत लक्ष्मीकांत – प्यारेलाल ने दिया था.

    (12) Ghaayal (घायल) – Sunny Deol और मीनाक्षी शेषाद्री अभिनीत इस Movie ने लोगों के दिलों ने छू लिया था. इस फिल्म में अमरीश पूरी, ओम पूरी, राज बब्बर और मौसमी चटर्जी ने भी अपने किरदारों को बेहतरीन तरीके से निभाया था. ये Movie 22 जून 1990 में Release हुयी थी.

    सनी देओल के धांसू अंदाज़ को देखकर लोग रोमांचित हो गए. इस फिल्म की कहानी राजकुमार संतोषी और दिलीप शुक्ल ने मिलकर तैयार की थी. फिल्म के Dialogues और Cinematography जबरदस्त थे. संगीत बप्पी लहरी का था और Produce खुद धर्मेन्द्र जी ने किया था.

    (13) Dilwale Dulhaniya Le jayenge (दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे) – जी हाँ Bollywood Biggest Blockbuster Movies List में इस Film को रखना बहुत ही जरूरी है. इस फिल्म ने सफलता के ऐसे झंडे गाड़े थे की हर कोई हैरान रह गया था.

    इस फिल्म को 20 अक्टूबर 1995 को Release किया था और इसके निर्माता यश चोपड़ा परिवार के ही 4 सदस्य थे. फिल्म का Music जतिन – ललित ने दिया था जिसने सारे Record तोड़ दिए थे. ये एक ऐसी Film थी जिसका संगीत आज तक भी उतना ही पसंद किया जाता है.

    फिल्म में शाहरुख़ खान, काजोल, अमरीश पूरी, फरीदा जलाल और अनुपम खेर ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा था. फिल्म की कहानी भी अच्छी थी जिसे आदित्य चोपड़ा और जावेद सिद्दीकी ने मिलकर लिखा था. इस फिल्म के निर्देशक भी खुद आदित्य चोपड़ा ही थे.

    (14) Hum Aapke Hain Kaun (हम आपके हैं कौन) –  5 अगस्त 1994 को Release हुयी इस Film ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनायीं की सिनेमाघरों के मालिक इस Film को हटाने के लिए तैयार ही नहीं थे. क्योंकि ये पारिवारिक फिल्म थी और लगातार कमाई के Records बना रही थी.

    Bollywood की सबसे बड़ी Hit फ़िल्में

    इस फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल, रेणुका सहने और आलोकनाथ जैसे कलाकार थे. सभी की Acting को लोगों ने खूब प्यार दिया. इस फिल्म की कहानी ही ऐसी थी की लोग इसके साथ जुड़ते चले गए.

    इस फिल्म ने Mumbai के एक सिनेमाघर में 1 साल से भी ज्यादा चलने का Record बनाया था. विजय पाटिल द्वारा दिया गया संगीत शानदार था. फिल्म की कहानी सूरज बडजात्या ने लिखी थी और निर्देशक भी वही थे. ये Indian Cinema की सबसे Popular Movies में से एक हैं.

    (15) Lagaan – (लगान) – 15 June 2001 को Release की गयी इस फिल्म से किसी को भी ये उम्मीद नहीं थी की ये इतनी ज्यादा सफल फिल्म होगी. क्योंकि ये Cricket Game पर आधारित फिल्म थी और भारत में सब लोग क्रिकेट को पसंद नहीं करते हैं.

    लेकिन Cricket को इस कदर भावनात्मक और देशभक्ति की कहानी के अन्दर पिरोया गया की हर किसी को ये फिल्म पसंद आई. इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में आमिर खान, ग्रेसी सिंह और कुलभूषण खरबंदा वगैरह थे. यहाँ तक की कई विदेशी कलाकारों ने भी इसमें शानदार अभिनय किया था.

    फिल्म की कहानी खुद आशुतोष गोवारिकर ने लिखी थी और उन्होंने ही इसे निर्देशित किया था. फिल्म का संगीत भी अच्छा था जो A.R Rahmaan द्वारा तैयार किया गया था. इस Film को खुद आमिर खान और उनकी उस वक़्त की पत्नी Reena Dutta ने Produce किया था.

    (16) Gadar (ग़दर -एक प्रेमकथा) – Sunny Deol, अमीषा पटेल और अमरीश पूरी की फिल्म ने सिनेमा घरों में आते है ऐसा ग़दर मचाया की Box Office हिल उठा. ये Film भी 15 जून 2001 को ही Release हुयी जिसने लगान जैसी बड़ी Hit Movie को भी पीछे छोड़ दिया था.

    सनी देओल की शेर जैसी दहाड़ और दमदार डायलॉग्स ने लोगों को इस कदर रोमांचित किया की लोगों ने इसे कई कई बार जाकर देखा. फिल्म की कहानी जबरदस्त थी जिसमें भारत के एक सिख युवक व् पाकिस्तान की एक युवती की प्रेम कहानी दिखाई गयी थी.

    इस फिल्म की कहानी शक्तिमान तलवार ने लिखी थी और संगीत उत्तम सिंह ने दिया था. फिल्म में जबरदस्त Action था जिसके लिए Sunny Deol जाने जाते हैं. फिल्म के निर्माता Zee Company के नितिन केनी थे वही Anil Sharma ने इसे निर्देशित किया था.

    (17) Maine Pyaar Kiya (मैंने प्यार किया) – ये Indian Cinema या Bollywood की Biggest Hit फिल्म ना सही पर उसके आस पास जरूर पहुंची. सलमान खान, भाग्यश्री, आलोकनाथ और रीमा लागू अभीनीत ये फिल्म दर्शकों को खींचने में कामयाब हुयी.

    इसे 29 December 1989 को Release किया गया था और ये उस साल की सबसे बड़ी Blockbuster Movie थी. फिल्म की कहानी और गाने दोनों को पसंद किया गया. खासकर इसका गाना “कबूतर जा” बहुत ही बड़ा Hit Song साबित हुआ था.

    सलमान खान की ये पहली इतनी बड़ी Hit Film थी जिसने उन्हें Star बना दिया था. इस फिल्म की कहानी S.M Ahale और Dialogues सूरज बडजात्या ने लिखे थे. इसके Producer ताराचंद बडजात्या और निर्देशक खुद सूरज बडजात्या थे.

    (18) Kuch Kuchh Hota Hai (कुछ कुछ होता है) – 16 October 1998 में Release हुयी इस फिल्म ने कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित किये. शाहरुख़ खान, काजोल, रानी मुखर्जी और अनुपम खेर की ये Film जबरदस्त Hit फिल्म साबित हुयी.

    फिल्म में तीनों मुख्य कलाकारों ने गजब का अभिनय किया था जिसे लोगों की आँखों में आंसू आने पर मजबूर कर दिया. ये एक Traingle Love Story थी जिसे लोगों ने हाथों हाथ लिया. फिल्म का संगीत शानदार था जो Jatin – Lalit ने दिया था.

    फिल्म की कहानी करण जौहर द्वारा लिखी गयी थी, साथ ही Dialogues भी उन्ही के थे. फिल्म को Produce हीरू जोहर और यश जौहर ने किया था वहीँ निर्देशक भी खुद करण जौहर ही थे. इस फिल्म में सलमान खान ने भी एक छोटा सा Role निभाया था.

    (19) Rangeela (रंगीला) – 8 सितम्बर 1995 को आमिर खान और उर्मिला मार्तोंडकर की ये Film Release हुयी जिसे युवाओं ने जबरदस्त प्यार दिया था. ये पहली ऐसी Film थी जिसके बाद Bollywood में Glamour का तड़का लगना शुरू हुआ था.

    इस फिल्म की कहानी नीरज वोरा और रामगोपाल वर्मा द्वारा लिखी थी. फिल्म का Music भी सुरीला था जिसे लोगों ने कई साल तक गुनगुनाया. इस फिल्म के Music Director A.R Rahmaan थे. फिल्म को खुद रामगोपाल वर्मा ने निर्देशित किया था.

    (20) Munna Bhai MBBS (मुन्ना भाई MBBS) – Bollywood की सबसे बड़ी Hit फ़िल्में चुनते वक़्त हमें लगा की इस Movie को भी इस List में शामिल करना बनता है. संजय दत्त, ग्रेसी सिंह, अरशद वारसी, बोमन इरानी और सुनील दत्त साहब की ये Film 19 दिसम्बर 2003 को रिलीज़ हुयी थी.

    फिल्म में Comedy के साथ साथ Imotional Scenes का तड़का लगाया गया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म की कहानी राजकुमार हिरानी और डायलॉग अब्बास टायरवाला ने लिखे थे जो की शानदार थे. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने ही किया था.

    (21) PK (पी. के) – आमिर खान और अनुष्का शर्मा की ये फिल्म 19 दिसम्बर 2014 को रिलीज़ हुयी थी जिसने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को छोड़ा था. इस फिल्म की कहानी राजकुमार हिरानी और अभिजीत जोशी ने लिखी थी जो काफी पसंद की गयी.

    फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने भी एक अहम् Role निभाया था. फिल्म के Producer विधु विनोद चोपड़ा और खुद राजकुमार हिरानी थे. अतुल गोगावाले और शांतनु मोइत्रा का संगीत था जो की ठीक ठाक था. फिल्म का निर्देशन स्वयं राजकुमार हिरानी ने ही किया था.

    (22) Dangal (दंगल) – हरियाणा की Star Wrestlers गीता और बबीता पर बनी इस फिल्म ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. ये वाकई Bollywood की Biggest Hit Movies में से एक है. फिल्म में Lead Actor आमिर खान थे और उनके साथ फातिमा सना सेख, सान्या मलोह्त्रा और साक्षी तंवर थी.

    दंगल कुश्ती पर आधारित फिल्म थी लेकिन फिर भी खूब सराही गयी. ना सिर्फ अपने देश में बल्कि विदेशों में भी इसे काफी अच्छा Response मिला. यह फिल्म 23 दिसम्बर 2016 को Release हुयी थी जिसके निर्माता नितेश तिवारी जी थे.

    (23) Sultan (सुल्तान) – सलमान खान और अनुष्का शर्मा की ये फिल्म भी कुश्ती पर आधारित थी जो की एक All Time Hit Hindi Movies में शामिल होने में सफल रही. यह फिल्म 6 जुलाई 2016 को रिलीज़ हुयी थी जिसने अन्धाधुन्ध कमाई की थी.

    फिल्म की कहानी अली अब्बास जफ़र ने लिखी थी और उन्होंने ही इसे Direct भी किया था. Film का Music भी लोगों को काफी पसंद आया था जिसे Julius Packium ने दिया था. ये एक पहलवान की ज़िन्दगी पर आधारित फिल्म थी जिसे एक अच्छी कहानी बनाकर पेश किया गया.

    (24) Baajirao Mastani (बाजीराव मस्तानी) – रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की ये फिल्म 18 दिसम्बर 2015 को Release हुयी जो की एक Blockbuster Film साबित हुयी. इस फिल्म को प्रकाश कापडिया ने लिखा था, इसकी कहानी वाकई अच्छी थी.

    इस फिल्म के संगीत ने भी काफी अच्छा नाम कमाया. इसका Music संचित बलहारा ने तैयार किया था. फिल्म में तीनों मुख्य कलाकारों ने शानदार अभिनय किया था. खासकर रणवीर सिंह को अपने इस Role के लिए काफी पुरुस्कार भी मिले. इस फिल्म के निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली थे.

    (25) Bajrangi Bhaijaan (बजरंगी भाईजान) – सलमान खान, करीना कपूर, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और बाल कलाकार हर्षाली मलोह्त्रा की ये फिल्म 17 July 2015 को रिलीज़ हुयी. इस फिल्म ने कमाई के मामले में एक नया Record बनाया.

    फिल्म में संगीत भी शानदार था और कहानी भी अच्छी थी. फिल्म का Music प्रीतम और Julius Packium ने तैयार किया था व् इसकी कहानी विजेंद्र प्रसाद ने लिखी थी. कबीर खान ने फिल्म को निर्देशित किया था. ये एक पारिवारिक फिल्म थी इसलिए बड़ी Hit साबित हुयी.

    तो ये थी Bollywood की Superhit Films जिन्होंने अपनी सफलता के झंडे गाड़े. इन फिल्मों ने ना सिर्फ ताबड़तोड़ कमाई की बल्कि कई Actors के Career को नया आयाम दिया.

    हालांकि इतने सालों में इन 25 Movies के अलावा और भी कई ऐसी फ़िल्में आई जिन पर दर्शकों से जमकर अपना प्यार लुटाया. लेकिन सिर्फ पैसा कमाना ही सब कुछ नहीं होता, लोगों के दिलों पर छाप छोड़ देने वाली फ़िल्में ही असली Blockbuster Movie कहलाती है.

    ये भी पढ़ें –

    • किसी भी लड़की को कैसे इम्प्रेस करे
    • अपने सपने को कैसे पूरा करें
    • बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर डायलॉग
    • सलमान खान के बारे में सब कुछ
    • जीवन क्या है और इसका उद्देश्य क्या है

    ये था हमारा लेख Bollywood की सबसे बड़ी Hit फ़िल्में – Bollywood’s All Time Super Duper Hit Blockbuster Movies In Hindi जिसमें आपने 25 शानदार फिल्मों के बारे में जाना. आपको ये लेख कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताएं.

    इस Post को Like और Share जरूर करें ताकि अन्य लोगों तक भी ये जानकारी पहुँच पाए. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Reddit Telegram WhatsApp Email
    Rose
    • Website

    Hi there! I'm Rose, a passionate blogger and the author behind Hindirocks.com. Blogging has always been an integral part of my life, and I created this platform to share my love for Hindi Blogs with fellow enthusiasts like you.

    Related Posts

    अपनी सास (सासू माँ) को कैसे Impress करें

    16/03/2023

    जल्दी से जल्दी करोड़पति कैसे बने | Crorepati बनने के बेहतरीन तरीके

    15/03/2023

    सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? आवेदन, लाभ, पात्रता, फायदे

    12/03/2023
    Search Any Post Here..
    Most Popular

    Advantages of the Horow T20Y: A Superior Toilet with Heated Bidet Toilet Seat

    26/08/2024

    LivCam: Your Gateway to Authentic Cam to Cam Chat Experiences

    31/07/2024

    Expert Tips to Prevent Chances Of Workplace Injuries

    19/06/2024

    The World of BDG Games: Your Gateway to Winning

    28/05/2024
    About Us

    Welcome to Hindirocks.com, your ultimate destination for everything related to Hindi music and entertainment! We are passionate about promoting and celebrating the rich cultural heritage of Hindi music and its impact on popular culture.

    For Any Inquiries
    Email: [email protected]

    Our Picks
    Business

    Cryptocurrency And Its Pros And Cons For Investment

    Follow Us
    • Facebook
    • Twitter
    • Pinterest
    • Instagram
    • YouTube
    • Privacy Policy
    • About Us
    • Contact Us
    • Disclaimer
    • Sitemap
    Hindirocks.com © 2025 All Right Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.