अगर आप फिल्म जगत (Bollywood) में अपना नाम बनाना चाहते हैं तो आपके पास कई रास्ते होते हैं. जिनमें से एक है Script Writer बनना. जी हाँ, इस लेख में हम आपको बताएँगे की एक सफल Film Writer कैसे बने? Film Writer बनने के लिए आपको क्या क्या करना होगा.
सबसे पहले तो आपको बतादें की एक अच्छा Writer होना बहुत ही मुश्किल होता है. खासकर तब जब आपको खुद ही Main Idea सोचना पड़े और फिर उस पर एक कसी हुयी कहानी लिखनी पड़े. खैर घबराइये मत, हम आपको बताएँगे की एक Script Writer कैसे बने? या फिल्म लेखक कैसे बने.
फिल्म जगत हमारे देश का सबसे बड़ा रोजगार प्रदान करने वाला उद्योग है. Film Industury ने ना जाने अब तक कितने लोगों को काम दिया है और अभी तो ये सिलसिला बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसका कारण है ज्यादा फ़िल्में बनना, Serials बनना, Web Series बनना या फिर Ads का बनना.
इन सब के पीछे किसी एक आदमी का हाथ नहीं होता. किसी भी Project को पूरा करने में सैंकड़ों लोगों का हाथ रहता है. ये बात अलग है की 70% से ज्यादा लोग परदे के पीछे काम करते हैं और हमने उनका कुछ पता नहीं चलता. फिल्म लेखन का कार्य भी कुछ ऐसा ही है. आप परदे पर तो नहीं दिखेंगे पर आपका काम जरूर बोलेगा.
एक अच्छा Film Writer कैसे बने, ये हम थोडा बाद में बताएँगे. पहले थोडा ये जान लेते हैं की Script Writer क्या होता है और Film में उसका क्या योगदान होता है. हम तो यही कहेंगे की एक Film Writer किसी भी फिल्म का आधार होता है. जिस पर बाद में Film के रूप में ईमारत बनायीं जाती है.
इसका मतलब ये हुआ की एक फिल्म लेखक की किसी भी Film में बहुत ही बड़ी भूमिका होती है. क्योंकि उसी के द्वारा लिखी गयी Story पर ही तो फिल्म बनती है. अगर कहानी अच्छी हुयी तो Film Hit होगी और लोगों को पसंद आएगी. Film Hit होगी तो लोग जरूर जानना चाहेंगे की ये फिल्म किसने लिखी थी.
आपको Sholay Movie याद होगी जो बहुत ही बड़ी Hit Film थी. ये Film Hit क्यों हुयी? क्योंकि इसकी कहानी बहुत ही दमदार थी. इसके Character के Dialouges दमदार थे. इसकी कहानी सलीम – जावेद ने लिखी थी और इस फिल्म के बाद दोनों बहुत ही ज्यादा Famous हो गए थे.
यहाँ तक की उन्होंने अपनी Fees भी कई गुना ज्यादा कर दी थी. तो कहने का मतलब ये है की एक Film Writer बनकर भी काफी अच्छा नाम और पैसा कमाया जा सकता है. अब सवाल आता है की एक Successful Script Writer बनने के लिए क्या करे? क्या इसका कोई Course होता है? और Film Writer बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
इन सभी सवालों जा जवाब आपको बस मिलने ही वाला है. लेकिन इससे पहले इतना दिमाग में रख लीजिये की अगर आपको फ़िल्में देखना पसंद नहीं है तो आप अच्छे Film Writer नहीं बन पाएंगे. क्योंकि अलग अलग फ़िल्में देखकर ही Writers को नए नए Ideas आते हैं जिससे वो अपनी कहानी को बेहतर बना सकते हैं.
अगर आप यही नहीं देखेंगे की फिलहाल सिनेमा जगत में क्या चल रहा है? किन किन विषयों पर फ़िल्में बन रही हैं? और जो फ़िल्में बन रही हैं उनमें Storyline को किस तरह से पेश किया गया है तो आप अच्छा काम नहीं कर पाएंगे और शायद Industry में नहीं टिक पाएंगे.
जिस तरह से हर चीज़ आजकल Update हो चुकी है उसी तरह से Writers को भी खुद को Updated रखना पड़ता है ताकि वो घिसी पीती कहानी बनाने से बचे और नयी नयी बढ़िया कहानियां लिखे जो लोगों को बाँध कर रखें. खैर चलिए जानते हैं की एक Film Writer बनने के लिए क्या करें.
How To Become A Script Writer In Hindi – Film Writer कैसे बने
सबसे पहले आपको ये समझना होगा की एक Script तथा Script Writer क्या होता है. यहाँ Script का मतलब पटकथा यानी कहानी होता है. जिस कहानी पर पूरी Film बनती है उसे Script कहते हैं और उस कहानी को लिखने वाला व्यक्ति Script Writer या Film Writer कहलाता है.
तो अब तक आप इतना तो समझ ही गए होंगे की हर Film, हर Serial और हर Ad एक Script के अनुसार बनता है और वो Script फिल्म लेखक ही लिखता है. ज्यादातर फ़िल्में और Serials अपनी मजबूत कहानी के दम पर ही Hit होते हैं. जिन फिल्म्स की कहानी घिसी पिटी होती है उनको जनता दरकिनार कर देती है.
तो इसका मतलब ये हुआ की एक Film Writer का काम बहुत ही मत्वपूर्ण और जिम्मेदारी भरा होता है. अगर आप सोच रहे हैं की Script Writer कैसे बने तो आपको कड़ी मेहनत के लिए तैयार होना होगा. क्योंकि आजकल Competition बहुत ज्यादा है और हर रोज हजारों कहानियाँ लिखी जाती हैं.
कुछ लोगों का सवाल होता है की एक Film Writer बनने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए? तो इसका जवाब ये है की अनपढ़ आदमी भी Script Writer बन सकता है. फिल्म लेखक बनने के लिए आपका बहुत ज्यादा पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं है. अगर आप Creative हैं तो भले ही आप अनपढ़ हों, आप अच्छी Script तैयार कर सकते हैं.
दूसरी तरफ अगर आदमी बहुत ज्यादा पढ़ा लिखा भी हो, लेकिन उसके अन्दर Creativity की कमी हो तो वो कभी अच्छा Writer नहीं बन सकता. तो Film Writer बनने के लिए आपको किसी तरह की Degree की जरुरत नहीं हैं. हाँ अगर आप चाहते हैं की मई जल्दी से ये काम अच्छी तरह सीख जाऊं तो इसके लिए आप कोई Course कर सकते हैं.
आजकल बहुत सारे ऐसे Private Institutes हैं जो Script Writing का Course करवाते हैं. इन Courses को करने के दौरान आपको फिल्म लेखन की बारीक से बारीक चीज़ सिखाई जाती है. जिसके बाद आपका काम काफी हद तक आसान हो जाता है. Film Writing सीखने के लिए आप इनमें से कोई 1 Course या Diploma कर सकते हैं.
(1) Bachelor Of Fine Art In Motion Picture
(2) Bachelor Degree In Script Writing
(3) Master Degree In Script Writing
इन Courses में से कोई भी 1 Course करें ताकि आपको Script Writing के बारे में सब कुछ मालुम हो जाए. लेकिन अगर आप किसी तरह का कोई Course नहीं करना चाहते और आप जानना चाहते हैं की बिना Higher Education के Film Writer कैसे बने तो आगे इस लेख को ध्यान से पढ़ें.
जैसा की हमने आपको बताया एक अच्छा Film Writer बनने के लिए व्यक्ति का Creative होना बहुत ही जरूरी होता है. ऐसा माना जाता है की पढ़ा लिखा आदमी ज्यादा Creative होता है इसलिए ज्यादा अच्छी कहानियां (Scripts) लिख सकता है. लेकिन हम इस बात से सहमत नहीं हैं.
Bollywood में कई ऐसे सफल फिल्म लेखक हुए हैं जिन्होंने बेहतरीन फ़िल्में लिखकर अपना एक अलग मुकाम बनाया है, और ये ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं. कई लोगों की Education तो बिलकुल जीरो है. आखिर इन सब में कौनसा गुण था जिसने उनको एक Successful Script Writer बनाया.
वो गुण था इनका Story Writing और Films में Intrest का होना. अगर आप जानना चाहते हैं की एक अच्छा Film Writer बनने के लिए क्या करें तो सबसे पहले अपने अन्दर फिल्मों के लिए Intrest और लिखने का जूनून पैदा करें. आप एक दम से बहुत बड़े लेखक नहीं बन सकते.
आप एक दम से Bollywood में अपनी जगह नहीं बना सकते. आप पहले छोटे छोटे Ads, Youtube Channels और Web Series के लिए कहानियां लिखें. अगर आपको सीखना है तो आप पहले Story Writing Competitions में हिस्सा लें. इस तरीके से आप लिखने की कला में निपुण हो जायेंगे.
रही बात Script Writing लिखना सीखने की, तो आजकल हर चीज़ Internet पर मौजूद है. आप Internet से फिल्म लेखन की बारीकियां सीख सकते हैं. Youtube पर भी Film Writer बनने के बारे में बहुत ही अच्छे अच्छे Vedios मौजूद हैं. आपको बस Search करना है की फिल्म लेखक कैसे बने.
आपके सामने ढेरों Vedios सामने आ जायेंगे और हर Vedio से आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिलेगा. इसके अलावा आप फ़िल्में देखें, जिनसे आपको नयी नयी Stories कैसे बनायीं जाती हैं पता चलेगा. आप सीख जायेंगे की किसी एक Storyline पर पूरी Film की कहानी कैसे लिखी जाती है.
कुछ समय सीखने में लगायें. जब आपको अच्छे से समझ आ जाए किसी ख़ास विषय पर पूरी कहानी कैसे लिखी जाती है तो आप अपनी कहानी लिखना शुरू करें. लेकिन कहानी लिखना शुरू करने से पहले आपको कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना है जो आपको अच्छा Writer बनाने में आपकी मदद करेंगी. जैसे की –
- हर रोज कोई एक फिल्म जरूर देखें, ध्यान दें की Writer ने किस विषय पर Film को लिखा है और एक विषय पर पूरी फिल्म की कहानी कैसे तैयार की हैं.
- अगर आप चाहते हैं की Script Writer कैसे बने तो अपने आस पास होने वाली घटनाओं और लोगों के Character पर ध्यान दें. इन सब चीज़ों से आपको कहानी के लिए नए Ideas मिलेंगे.
- हर रोज अखबार पढ़ें, इनसे भी आपको कुछ नयी चीज़ करने का मसाला मिल सकता है.
- फिल्म की कहानी के बारे में जो भी Ideas दिमाग में आये, उन्हें तुरंत Note कर लेना चाहिए.
- आपको समय के हिसाब से कहानी लिखनी चाहिए. आपको पता होना चाहिए की आज के समय में लोग कैसी कहानियां पसंद कर रहे हैं.
- आपको ऐसी कहानी लिखनी है जो कसी हुयी हो, ऐसा ना हो की कहानी में कोई एक चीज़ बार बार दोहराई जाए.
- आपको एक अपनी Script एक ख़ास Structure में लिखनी होती है जिसमें हर चीज़ बिलकुल Clear होनी चाहिए.
- आपको Narration के बारे में पता होना चाहिए ताकि आप किसी को भी अपनी पूरी फिल्म की कहानी कुछ Lines में ही सुना सकें.
इन सब बातों का ध्यान रखकर आप अपनी Story लिखना शुरू कर सकें. अब सवाल यहाँ ये आता है की अपनी Script यानी Script को बेचें कैसे? इसके लिए आपके पास 2 रास्ते हैं. एक तो आपको सबसे SWA से जुड़ना होगा जिसका मतलब है Script Writing Association.
ये एक ऐसी संस्था है जो सभी Writers के हितों की रक्षा करती है और Writers को अपनी Script बेचने में मदद कर सकती है. आपको SWA के Member बनना होगा और अपनी Script को Register करवाना होगा. जब भी आपकी Story का कोई खरीददार मिलेगा आपको संस्था द्वारा भुगतान कर दिया जाता है.
इसके अलावा आप Direct किसी Production House, Producer या Actor से संपर्क करने की भी कोशिश कर सकते हैं और उन्हें अपनी Story सुना सकते हैं. अगर आपकी Script उन्हें पसंद आती है तो वो उसे खरीद सकते हैं और उस पर Film या Serial बना सकते हैं.
उम्मीद है एक Successful Film Writer कैसे बने आपको समझ आ चुका है. अब बस जरूरत है तो आपको अपना जूनून दिखाने की और नयी नयी Stories लिखने की. जैसे ही आपकी कोई एक Story Hit हो जाती है आप Famous हो जाते हैं और Serials से लेकर Bollywood तक में आप अपना काम शुरू कर सकते हैं.
कुल मिलाकर कहना ये है की एक बड़ा Script Writer बनने के लिए शुरुआत में कुछ अलग करना पड़ता है. आपको ऐसी Story लिखनी होती है जो सबसे अलग हो और लोगों के दिलों पर छाप छोड़ जाए. चलिए आखिर में आपको Script Writing में Diploma लेने के लिए India के कुछ Top Colleges का नाम बता देते हैं.
(1) FTII (Film @ Television Institute Of India) – Pune
(2) Devi Ahilya Vishvvidhyalya – Indore
(3) City Pulse Institute Of Films @ Television – Gandhinagar
(4) Anupam Kher’s Institute – Mumbai
(5) MGR Government Film And Television Institute – Chennai
(6) Ramesh Sippy Acedamy Of Cinema And Entertainment – Mumbai
(7) MIT School Of Film And Television
तो ये थे कुछ बेहतरीन Colleges का Institutes जिनके द्वारा आप Script Writing में महारत हासिल कर सकते हैं. आप इनमें से किसी भी College में Admission लें और Film Writing में Degree हासिल करें. क्योंकि Degree का होना अपने आप में एक बहुत ही बड़ा Plus Point होता है.
Film Writer बनने के फायदे
Script Writing का Job एक ऐसा Job होता है जिसे आप आराम से अपने घर पर बैठकर कर सकते हैं. जरूरी नहीं है की आप ये काम करने के लिए अपने या किसी और के Office में जाएँ. इस काम में पूरी Command आपके पास ही होती है, आप खुद ही इसमें Boss होते हैं.
Film Writer बनने का दूसरा फायदा ये होता है की इसमें पैसे कमाने की कोई Limit नहीं होती. आप एक साल में अपनी मेहनत और लगन के हिसाब से कितनी भी फिल्मों की कहानी लिख सकते हैं. लिखने का बाद आप उन्हें बेच सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.
एक बार काम मिलना शुरू होने के बाद आप अपने साथ कुछ Writers को भी Hire कर सकते हैं ताकि आप ज्यादा से ज्यादा Stories लिख पायें. इस क्षेत्र में Creativity की जरुरत होती है, आप जितनी ज्यादा परिकल्पनाएं कर पाएंगे उतना ही अच्छा पैसा कमा पाएंगे.
इस काम को आपको शारीरिक रूप से किसी तरह की मेहनत की जरुरत नहीं होती. बस अपने दिमाग को शांत कीजिये और बैठ जाइए लिखने. ये एक सम्मानजनक Job है और भविष्य में इसमें काफी ज्यादा संभावनाएं हैं. यानी एक Script Writer का भविष्य काफी उज्जवल नज़र आता है.
क्योंकि जैसे जैसे वक़्त गुजरता जा रहा है वैसे वैसे T.V Serials और Movies बनने की संख्या बढती जा रही है. तो अगर आपके पास Talent है और आप एक अच्छे Script Writer हैं तो आपके पास काम की कमी नहीं रहने वाली है.
ये भी पढ़ें –
- Government Teacher कैसे बने
- अपना खुद का Game कैसे बनाये
- Medical Store कैसे खोलें
- पत्रकार (Journalist) कैसे बने
- Doctor कैसे बने पूरी जानकारी
तो ये था हमारा लेख Film Writer कैसे बने – How To Become A Script Writer In Hindi. जिसमें आपने जाना की एक अच्छा Script Writer बनने के लिए क्या करें. उम्मीद है इस लेख से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा.
तो फिर इस लेख को Like और Share जरूर करें. अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में Comment जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.