इस लेख में हम आपको Zincovit Tablet के फायदे और इनके इस्तेमाल की जानकारी देंगे. अगर आपने पहले इस दवा का नाम नहीं सुना है तो कोई बात नहीं. बस हमारे लेख Zincovit Tablet Uses And Benefits In Hindi को पूरा पढ़ें. इसमें आपको Zincovit Tablets की पूरी जानकारी मिल जायेगी.
वैसे तो बाज़ार में आपको तरह तरह के Multivitamin Supplements मिल जाते हैं. लेकिन हर Supplement अच्छे से काम करे ये जरूरी नहीं. इसलिए हमें जांच परख कर ही कोई बेहतर Multivitamin Supplement खरीदना चाहिए.
Zincovit उन्हीं Multivitamin Supplements में से एक है जो आपको पूरे लाभ प्रदान करता है. जी हाँ Zincovit एक Multivitamin Health Supplement है जिससे हमें तरह तरह के Vitamins और Minerals की प्राप्ति होती है.
इसकी एक Tablet में ही आपको लगभग 12 तरह के Vitamins और कई तरह के खनिज मिल जाते हैं. इसीलिए Zincovit Tablet के फायदे इतने बेहतरीन होते हैं. क्योंकि इतने सारे Nutrients पाने के लिए आपको लगातार 3 दिन तक अच्छा खाना खाना होगा.
लेकिन यहाँ Zincovit की सिर्फ एक गोली आपको इतने Vitamins और Minerals प्रदान कर देती है. Zincovit जिस कंपनी के द्वारा तैयार किया जाता है उस Company का नाम है Apex Laboratories Pvt Ltd. कंपनी के दावे के अनुसार Zincovit काफी ज्यादा Useful Medicine है.
जरूरी नहीं है की कोई व्यक्ति बीमार होने पर ही Zincovit Tablets का Use करे. बल्कि कोई भी व्यक्ति जिसे कमजोरी महसूस होती हो, Energy की कमी महसूस करता हो या जिसका शरीर नहीं बनता हो, वो इसे इसका प्रयोग आम Health Supplement के रूप में कर सकता है.
ज्यादातर लोग Zincovit Tablets का उपयोग Health Tonic के रूप में करते हैं. यानी जो व्यक्ति अच्छा आहार नहीं ले पाते या अपनी Diet पर ध्यान नहीं दे पाते वो इसका प्रयोग करते हैं. ताकि जो पौषक तत्व उन्हें उनके खाने से नहीं मिल पाते वो उन्हें Zincovit की गोलियों से मिल जाएँ.
जैसा की Zincovit के नाम से ही स्पष्ट है की ये है Zinc Special Multivitamin Supplement है. यानी इसके इस्तेमाल से हमें Zinc काफी अच्छी मात्रा में मिल जाता है जो की हमारे Immune System को बनाने में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है.
अगर आपको भूख कम लगती है, आपका वजन बहुत ज्यादा कम है या आपके गाल बिलकुल पिचके हुए हैं तो Zincovit इन सब चीज़ों से उबरने में आपकी काफी ज्यादा Help करता है. ये एक बिलकुल Safe Supplement है जिसे किसी दवा की तरह नहीं बल्कि Health Supplement के रूप में Use किया जाता है.
Zincovit की एक Tablet आपको तरह तरह के पौषक तत्व देती है जिससे आपका शरीर बनना शुरू हो जाता है. तो चलिए सबसे पहले आपको ये बताते हैं की Zincovit से आपको कौन कौन से Vitamins और Minerals मिलते हैं जो इसे इतना ख़ास बना देते हैं.
Vitamins में आपको Zincovit से Vitamin A, B, B2, B5, B6, B12, C, D और E मिल जाते हैं. सोचिये इतने ज्यादा Vitamins इक्कट्ठे आपको सिर्फ 1 Tablet से मिल जाते हैं.
वहीँ अगर Minerals की बात करें तो Zink, Selenium, बायोटीन, Chromium, Folic Acid, आयोडीन, Maignisium, Copper, नियासिनमाइड, और मैंगनीज वगैरह मिलते हैं. इससे हमें सबसे ज्यादा Zinc की प्राप्ति होती है जो पुरुषों में Testosterone बढाने का काम करता है.
Zincovit Tablet के उपयोग – Zincovit Tablet Uses In Hindi
Zincovit एक आहार पूरक सप्लीमेंट या दवा है जिसका प्रयोग सबसे ज्यादा शरीर में Vitamins और Minerals की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है. बहुत से ऐसे कारण होते हैं जिनके चलते किसी भी व्यक्ति में Vitamins और Minerals की कमी हो जाती है.
जैसे अगर कोई व्यक्ति किसी लम्बी बीमारी से जूझकर ठीक हुआ है तो उसके शरीर में कमजोरी और Vitamins की कमी होना आम बात है. तो ऐसे में Doctors Zincovit Tablets का प्रयोग करने की सलाह देते हैं.
चूँकि ये एक Multivitamin Medicine है इसलिए जल्दी ही शरीर में पौषक तत्वों की कमी को पूरा कर देती है. Vitamins और Minerals की कमी से हमें कई तरह के नुकसान होते हैं. शरीर का कमजोर होना, Immunity कमजोर जाना, थकान या फिर वजन घटना इसके लक्षण हैं.
Zincovit Tablet के फायदे हमारे Immunity System के लिए भी बेहतरीन होते हैं. क्योंकि Immune System को मजबूत बने रहने के लिए Vitamins और Minerals की काफी ज्यादा आवश्यकता होती है जिसे Zincovit पूरा करता है.
Zincovit Tablet का Use करने से आँखों की रौशनी बरकरार रहती है. इन Tablets हमें Anti Oxidents की प्राप्ति होती है जो की शरीर के लिए काफी जरूरी होते हैं. कुल मिलाकर Zincovit एक ऐसा Health Supplement है जो हमें पूरी तरह से Healthy रखने में मदद करता है.
इसमें पाए जाने वाले अलग अलग Vitamins और Minerals शरीर में अलग अलग क्रियाओं में काम आते हैं. तो चलिए अब थोडा Detail में समझते हैं की Zincovit Tablet का सेवन करने से हमें कौन कौन से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होते हैं.
Zincovit Tablet Benefits In Hindi – Zincovit Tablet के फायदे
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये
Zincovit Tablets किसी भी व्यक्ति की Immunity को बेहतर बनाने का काम करती हैं. इसमें पाए जाने वाले ख़ास Vitamins, Minerals और Antioxidents हमारे Immune System को मजबूत बनाने का काम करते हैं.
अगर किसी की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाए तो वो आसानी से कई छोटी बीमारियों का शिकार हो जाता है. लेकिन अगर आप 4 से 8 सप्ताह तक भी इस Medicine का उपयोग करते हैं तो आपका Immune System पहले से ज्यादा Strong हो जाता है.
Zincovit बढ़ाये भूख
काफी सारे लोगों की ये शिकायत रहती है की उन्हें भूख बहुत ही कम लगती है. कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जिनका खाना खाने के बिलकुल भी मन ही नहीं करता. ऐसे लोगों के लिए Zincovit दवा काफी ज्यादा फायदेमंद है.
Zincovit आपके Metabolism Rate में सुधार करती है जिससे आपको भूख लगना शुरू हो जाता है. Zincovit का आपके Lever पर भी काफी अच्छा असर होता है जिससे आपके द्वारा खाए हुए खाने से वह ज्यादा पौषक तत्व निकाल पाता है.
Energy बढ़ाये
शरीर में Energy की कमी होने का सबसे अहम् कारण Vitamins और Minerals की कमी ही होता है. जिन लोगों में Vitamins की कमी हो जाती है वो पूरे दिन थके थके से बस आलस में पड़े रहते हैं. इन लोगों का कोई भी काम करने का मन नहीं करता.
ऐसे लोगों के लिए Zincovit Tablet के फायदे काफी बेहतरीन होते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें कम से कम 2 महीने तक इनका सेवन करना होगा. उसके बाद आप पाएंगे की आपका Energy Level काफी हद तक बढ़ चुका है और आप चुस्त दुरुस्त रहने लगे हैं.
Body बनाने में सहायक
जो लोग Seriously Muscles बनाना चाहते हैं उनके लिए Zincovit एक बेहतरीन Multivitamin Supplement है. ये तो आप सब जानते ही हैं की Gym जाने वाले ज्यादातर लड़के अपने Supplements में Multivitamins को जरूर रखते हैं.
क्योंकि Muscles बनाने के लिए जितनी जरूरत Protein की होती है उतनी ही जरूरत अलग अलग तरह के Vitamins और Minerals की भी होती है. Zincovit Tablets आपका वजन बढाकर Muscles का Size बढाने में काफी ज्यादा कारगर है.
आँखों के लिए फायदेमंद
Zincovit दवा हमारी आँखों के लिए भी काफी ज्यादा लाभदायक होती है. यह शरीर में उन सभी पौषक तत्वों की कमी पूरा करता है जो आँखों की रौशनी बढाने में सहायक होते हैं.
हालांकि Zincovit Tablet का Use ख़ास तौर से सिर्फ आँखों के लिए नहीं किया जाता है. पर ये सच है की ये आँखों को कमजोर होने से रोकने में बहुत प्रभावी है. इसके लाइए आपको Zincovit दवा का कम से कम 2 महीने तक लगातार इस्तेमाल करना होगा.
बालों के लिए लाभकारी
Zincovit Tablets लेने से हमारे बालों को काफी ज्यादा लाभ मिलता है. इस Supplement से इस्तेमाल से हमारे बाल झड़ना बंद होते हैं और बालों को मजबूती मिलती है. आजकल आप देखते होंगे की हर किसी के साथ बाल झड़ने या समय से पहले सफ़ेद होने की समस्या होती ही है.
तो इस चीज़ में भी Zincovit आपकी समस्या को कुछ हद तक जरूर करता है. Zincovit में आपको Vitamin E और Biotene दो ऐसे पौषक तत्व मिलते हैं जो बालों की सम्पूर्ण सुरक्षा करने में सहायक है. ये बालों को पोषण देकर उन्हें मजबूत बनाते हैं.
कमजोरी दूर करने में सहायक
हर व्यक्ति अपने जीवन में कभी ना कभी खुद को बहुत कमजोर महसूस करता ही है. किसी किसी के साथ ऐसा स्थायी भी हो सकता है. अगर कोई व्यक्ति किसी रोग जैसे बुखार, पीलिया या दस्त जैसी बीमारी से पीड़ित हो जाता है तो उसके शरीर में कमजोरी आ जाती है.
तो Zincovit Tablet के फायदे आपकी इस कमजोरी को दूर करने में सहायक होते हैं. Zincovit बहुत ही कम समय में आपके शरीर में उन सभी Vitamins और Minerals की पूर्ती कर देता है जिनकी कमी के कारण कमजोरी उत्पन्न होती है.
गालों का पिचकापन दूर करे
आपने कई ऐसे लोग देखे होंगे जिनके गाल बिलकुल पिचके हुए होते हैं और वो समय से पहले ही बूढ़े लगने लगते हैं. गालों के पिचकने का एक कारण शरीर में जरूरी Vitamins और Minerals की कमी भी होता है.
अगर ऐसा कोई भी व्यक्ति लगातार 2 महीने तक Zincovit Tablets का इस्तेमाल करता है तो उसके गाल काफी हद तक भर जाते हैं. क्योंकि Zincovit में मौजूद पौषक तत्व गाल फुलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
दिमाग को रखे दुरुस्त
Zincovit एक ऐसा Supplement है जो सिर्फ बाहरी शरीर को ही नहीं बल्कि मष्तिष्क को भी पूरा पोषण प्रदान करता है. जिसके कारण आपका दिमाग तंदुरुस्त होता है और आपके सोचने समझने की शक्ति में इजाफा होता है.
Zincovit में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो की हमारे दिमाग के लिए काफी लाभकारी होते हैं. अगर आप Oily खाने और नशे से दूर रहकर Zincovit का प्रयोग 2 से 3 महीने तक करते हैं तो आपको खुद के दिमाग में काफी ज्यादा फर्क नज़र आएगा.
विभिन्न रोगों से बचाए
Zincovit को आप एक ऐसा Supplement मान सकते हैं जो की रोगों के खिलाफ लड़ने का काम करता है. अगर आप लगातार Zincovit का सेवन करेंगे तो आपकी रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि हो जायेगी.
सर्दी, खांसी, जुकाम, सिर दर्द, पेट दर्द और थकान जैसे रोग आपसे दूर ही रहेंगे. सीधे शब्दों में कहें तो Zincovit आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने का काम करता है. जिसके कारण छोटे मोटे रोग आपसे दूर ही रहते हैं.
Zincovit Tablet को Use करने का तरीका
Zincovit एक Health Supplement है जिसके सेवन के दौरान आपको किसी तरह के परेहज करने की जरुरत नहीं होती है. Zincovit Tablets का सेवन आपको सादे पानी के साथ करना होता है.
अब सवाल आता है किस समय Zincovit का प्रयोग करने से ये सबसे ज्यादा लाभ पहुंचाता है? तो इसका जवाब है सुबह नाश्ते के 10 या 15 मिनट बाद इसका सेवन करना सबसे ज्यादा लाभदायक होता है.
क्योंकि अगर आप इसका सेवन सुबह के समय में करते हैं तो ये आपको पूरे दिन उर्जावान बनाये रखता है. शाम के समय में Use करने से ये अतिरिक्त उर्जा पैदा करके आपकी नींद में खलल पैदा कर सकता है.
Zincovit Tablet की Dose की बात करें तो सामान्य व्यक्ति के लिए एक दिन में इसका सिर्फ 1 Tablet ही काफी होता है. वहीँ जो लोग Gym जाते हैं या अन्य तरह का शारीरिक श्रम करते हैं वो लोग इसे दिन में 2 बार भी ले सकते हैं.
पर ध्यान रहे 1 दिन में 2 Tablets से ज्यादा का इस्तेमाल ना करें अन्यथा आपको कुछ Side Effects देखने को मिल सकते हैं. अब सवाल आता है की Zincovit Tablets का सेवन हम लगातार कितने दिन या महीने तक कर सकते हैं.
वैसे जब Doctor इस दवा को लेने के लिए कहते हैं तो वो आपकी बीमारी और शारीरिक कमजोरी के आधार पर समय तय करते हैं. लेकिन जो लोग इसे सामान्य Health Tonic के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं वो इसे 1 से 3 महीने तक लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं.
Zincovit Tablet का Use करते समय बरतें ये सावधानियां
(1) कई लोग Zincovit Tablet के फायदे ज्यादा और जल्दी से जल्दी लेने के लिए इसकी Overdose लेने की कोशिश करते हैं. ऐसा कभी ना करें अन्यथा आपको Serious Problems का सामना करना पड़ सकता है.
(2) Zincovit दवा का सेवन करने के दौरान शराब का सेवन कतई ना करें. इससे आपको Allergy या अन्य Reactions वगैरह का सामना करना पड़ सकता है.
(3) अगर आप किसी Lever या Kidney वगैरह की बीमारी से ग्रस्त हैं तो बिना डॉक्टर की सलाह के इस Medicine का प्रयोग ना करें.
(4) अगर आप अच्छा शरीर बनाने के लिए Zincovit का सेवन कर रहे हैं तो दवा लेने के साथ साथ अच्छा खाना खाएं और समय पर खाएं.
(5) अगर आप किसी तरह की Surgery करवाना चाहते हैं तो अपनी Surgery होने से 20-25 दिन पहले ही Zincovit का सेवन बंद कर दें.
(6) Zincovit Supplement लेने दौरान आपको खुद में अलग ही चुस्ती स्फूर्ति नज़र आती है. तो इसका मतलब ये नहीं की आप इसकी आदत ही लगा लें. ज्यादा से ज्यादा 3 महीने तक सेवन करने के बाद इसे बंद कर दें.
(7) Zincovit का Use आपको खाली पेट नहीं करना चाहिए, इससे आपको पेट सम्बन्धी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
Zincovit Tablet के नुकसान (Side Effects)
हर Medicine या Supplement के थोड़े बहुत दुष्परिणाम तो देखने को मिलते ही हैं. Zincovit का सेवन करने से भी आपको कुछ हल्के Side Effects देखने को मिलते हैं. Zincovit लेने के दौरान आपको निम्लिखित Side Effects देखने को मिल सकते हैं.
- मुहं का सूखापन Zincovit का एक सामान्य Side Effect है.
- Zincovit के सेवन कई बार लोगों में कब्ज़ की समस्या देखी गयी है.
- आपके मुहं का स्वाद कुछ अलग सा रह सकता है क्योंकि इन Tablets में धात्विक स्वाद होता है.
- शरीर में पानी की कमी हो सकती है. इसलिए ये दवा लेने के दौरान ज्यादा से ज्यादा पानी पीयें.
- Zincovit लेने के दौरान आपको गर्मी का अहसास हो सकता है.
- इस दवा के सेवन से कई लोगों में खुजली की शिकायत भी सामने आई है.
- Zincovit का ज्यादा लम्बे समय तक सेवन करने से गुर्दे में पथरी बन सकती है.
ये भी पढ़ें
- विटामिन C के फायदे और स्त्रोत
- विटामिन E के फायदे व् स्त्रोत
- Multivitamins के फायदे व इस्तेमाल
- मिनरल्स के फायदे और इस्तेमाल
- बॉडी बनाने में एमिनो एसिड्स के फायदे
- Milk Thistle के फायदे और इस्तेमाल
तो ये था हमारा लेख Zincovit Tablet के फायदे – Zincovit Tablet Uses In Hindi. उम्मीद है आपको ये लेख पढ़कर काफी कुछ समझ आ गया होगा. अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को जरूर Like कर दें. धन्यवाद.