कई लोग कुछ ज्यादा ही कमजोर और पतले होते हैं इसलिए वो मोटे होने और Weight Badhane Ke Liye Medicine ढूंढते रहते हैं. उन्हें इस बात का बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं होता की कौनसी मोटा होने या Vajan Badhane Ki Dawa उन्हें लेनी चाहिए और कौनसी नहीं.
असल में उन्हें Weight Increase करने वाली Tablets, Injections या Medicines की कोई जानकारी होती ही नहीं है. वैसे आदमी को हमेशा कोशिश करनी चाहिए की वजन हमेशा Natural तरीके से ही बढाया जाये. शुरू में किसी Medicine का प्रयोग न ही किया जाये तो अच्छा रहेगा.
लेकिन कई बार आदमी की मजबूरी बन जाती है. लाख कोशिशों के बाद भी उनका शरीर कमजोर सा ही रहता है तो उन्हें Weight बढाने की Dawa का ही एक मात्र सहारा नज़र आता है. वैसे तो वजन बढ़ाने की दवा का इस्तेमाल आप लोग भी कर सकते हो.
लेकिन हम आपको सलाह देते हैं की आप जिस Medicine को लेने के बारे में सोचें उसके बारे में पहले अच्छी तरह जान लें. उसके बाद ही उसका इस्तेमाल करें. आपको बाज़ार में कई तरह की Weight Badhane Ke Liye Medicine मिल जायेंगी जिनमें से कुछ देसी होती हैं और कुछ अंग्रेजी.
अब पहले तो आप ये फैसला कीजिये की आपको आयुर्वेदिक दवा इस्तेमाल करनी हैं या फिर Allopathic दवाइयां. दोनों के अलग अलग फायदे होते हैं और कुछ दवाओं के Side Effects भी होते हैं. हमारी सलाह तो यही है की आप वजन बढ़ाने या मोटा होने के लिए Ayurvedic Medicine का ही Use करें.
क्योंकि इनके कोई Side Effects नहीं होते हैं. जबकि अंग्रेजी दवाइयां आपको नुकसान दे सकती हैं. अंग्रेजी दवाइयां असर तो जल्दी दिखाती हैं लेकिन आपको साथ में बहुत सारी समस्याएं हो सकती हैं, जिनमे से एक है Depression.
एक बार अगर ये बीमारी लग जाये तो इससे पीछा छुड़ाना भारी हो जाता है. इसलिए Vajan Badhane Ki Ayurvedic Dawa चुनना ही सही फैसला रहेगा. चलिए बताते हैं आपको कुछ ऐसी दवाओं के बारे में जो वजन बढ़ाने के लिए प्रचलित हैं.
Ayurvedic Medicines For Weight Gain In Hindi – Weight Badhane Ke Liye Medicine
(1) अश्वगंधा– अश्वगंधा बहुत ही प्रचलित आयुर्वेदिक औषधि है इसे Indian Ginseng के नाम से जाना जाता है. ये घोड़े जैसी ताकत देने के लिए मशहूर है. अगर कोई आदमी लगातार कमजोरी महसूस करता है तो ये औषधि उसके लिए बहुत कारगर है.
इसके अलावा ये और भी कई समस्याओं में काम आती है जैसे दिमाग को शांत रखने में और Nervous System को मज़बूत बनाने में. अगर आप अश्वगंधा का इस्तेमाल वजन बढ़ाने के लिए करना चाहते हैं तो आप दिन में 2 बार खाना खाने के बाद इसका इस्तेमाल कीजिये.
एक बार में आपको 20 ml अश्वगंधारिष्ट जरूर लेना होता है. अश्वगंधा चूर्ण और Tablets के रूप में भी मिल जाता है, पतंजलि, बैधनाथ और डाबर कंपनियां इसको तैयार करती हैं. लगातार 3 महीने तक इसका इस्तेमाल करने के बाद आपको वजन में फर्क नज़र आ जायेगा.
(2) वसंत कुसुमाकर रस– ये भी मोटे होने के लिए और Weight Badhane Ke Liye Medicine है, जो बेहतरीन परिणाम देती है. इसका सही तरीके से इस्तेमाल करके आप आराम से अपना वजन बढ़ा सकते हैं.
आपको इसकी खुराक का ख़ास ध्यान रखना होता है. ये दवा आपको खाली पेट लेनी होती है, 150 से 300 mg तक आपके लिए ठीक रहेगी. इसको भी बैद्यनाथ और डाबर जैसी कंपनियां ही तैयार करती हैं
(3) शतावरी– अश्वगंधा के बाद शतावरी एक बहुत जबरदस्त वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा है, शतावरी का काम वैसे सिर्फ वजन बढ़ाना ही नहीं है, ये आपको बहुत सारे फायदे पहुंचाती है. ये आपके शरीर में कभी पानी की कमी नहीं होने देती, जिससे आपका वजन अपने आप ही बढ़ना शुरू हो जाता है.
आप अश्वगंधा और शतावरी दोनों औषधियों का सेवन साथ साथ कर सकते हो. इससे आपको और बेहतर परिणाम और मिलेंगे और बहुत जल्दी मिलेंगे.
बस आपको दवा के निर्देशों का पालन करना है, आपको भली भाँती ये पता होना चाहिए की कौनसी दवा आपको कब और कितनी लेनी है. इन दोनों का साथ में प्रयोग करने से कोई दुष्परिणाम सामने नहीं आता है.
(4) यास्तिमधू– यास्तिमधू आपके पूरे शरीर के लिए एक बेहतरीन Tonic है. ये आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को इतना बढ़ा देती है की आपको किसी प्रकार की बिमारी नहीं लगती.
इसी के साथ साथ ये दवा आपका Stamina भी बढ़ाएगी जिससे आप जल्दी नहीं थकोगे. यास्तिमधू का लगातार कुछ दिन तक तरीके से सेवन करके आप अपने वजन में बढ़ोतरी कर सकते हो.
(5) द्रक्षरिस्ट– ये भी एक बहुत ही बढ़िया Weight बढाने की आयुर्वेदिक दवा है. इसका इस्तेमाल आपको खाना खाने के बाद करना होता है, हर बार खाना खाने के बाद आप 1 से 2 चम्मच द्रक्षरिस्ट ले सकते हैं.
यह दवा नागकेसर, पिप्पली और दालचीनी जैसी Herbs को मिलाकर बनायीं जाती है. फर्क देखने के लिए आप इसका सेवन लगातार 2 महीने तक तो जरूर करें. तो ये तो थी कुछ बेहतरीन आयुर्वेदिक दवाएं,.
लेकिन जैसा की हमने आपको बताया की अगर आप Weight Badhane Ke Liye Medicine लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ Allopathic Medicines के Options भी हैं. चलिए जानते हैं कौन कौनसी हैं वो अंग्रेजी दवाएं जिनका प्रयोग लोग Weight बढ़ाने के लिए कर रहे हैं.
वजन बढाने की अंग्रेजी दवाएं – मोटा होने की दवा
(1) Dexona– इस Medicine का प्रयोग Gym जाने वाले लड़के बहुत कर रहे हैं. हमें यहाँ ये तो नहीं पता की ये कितनी Safe है, लेकिन इतना तय है की ये आपका Weight जरूर बढ़ा देगी.
अब आपको ये दवा कितनी और कब लेनी है इसके बारे में आपको खुद ही पता करना होगा. क्योंकि हर किसी के लिए इसकी मात्रा अलग हो सकती है और Results भी अलग हो सकते हैं.
(2) Dronabinol– इस दवा का उपयोग भी बहुत सारे लोग कर रहे हैं वजन बढ़ाने के लिए. असल में ये एक Steroid है, इस वजह से ये Anabolic है. ये बहुत ही जल्दी आपका Weight बढ़ा सकती है.
लेकिन इसके बहुत सारे Side Effects भी हैं. आपको उनके बारे में भी पता होना चाहिए. ये दवा इस्तेमाल करने से पहले आप इसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी हासिल कर लें.
(3) Cyproheptadine– अंग्रेजी दवाओं में वजन बढ़ाने के लिए प्रयोग की जाने वाली ये प्रमुख दवा है. इस दवा का मुख्य काम ये है की ये आपकी भूख को बहुत ज्यादा बढ़ा देती है.आपको ऐसा लगने लगता है की जैसे आपने अभी तक कुछ खाया ही नहीं है. इसलिए आप बार बार खाने की तरफ भागते हैं और आपका वजन बढ़ने लगता है.
(4) Alfalfa Tonic – ये एक Homeopathic Medicine है जिसे काफी सारे Underweight लोग अपना वजन बढाने के लिए Use करते हैं. ये एक बेहतरीन दवा है और आपकी भूख तो बढ़ाती ही है बल्कि आपके पाचन तंत्र को भी मजबूती प्रदान करती है. आप डॉक्टर की सलाह से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
(5) Lycopodium – लाइकोपोडियम एक ऐसी दवा है जो Homeopathy में काफी ज्यादा प्रचलित है. ये दवा बहुत सारी बिमारियों को दूर करने में सक्षम है. इसका इस्तेमाल करके आप अपनी पाचन क्रिया को सुधारकर अपनी भूख बढ़ा सकते हैं. इसे कैसे उपयोग में लाना है, ये आपको चिकित्सक ही बताएँगे.
(6) Calcarea Phosphorica – Weight Badhane Ki Medicines की बात की जाए तो Calcarea Phosphorica भी एक अच्छी दवा है. ये भी Homeopathic दवा है जो आपका वजन बढाने में मदद करती है.
ये दवा खासकर उन लोगों के लिए काफी अच्छी है जो किसी लम्बी बीमारी से जूझने के बाद ठीक हुए हैं. ऐसे लोगों को ठीक होने के बाद भूख थोडा कम लगती है जिससे उनका वजन गिरने लगता है. ऐसी स्थिति में आप चिकित्सक की सलाह से इस दवा का सेवन कर सकते हैं.
(7) Condurango Q – कई बार व्यक्ति को भूख तो लगती है लेकिन वो अच्छे से खा नहीं पाता है खाने से डरता है. इसका कारण पेट में जलन, दर्द या सूजन वगैरह होता है. इन लक्षणों के कारण व्यक्ति खाना कम देता है और खाता भी है तो वो सही से लगता नहीं है.
इस Condition के लिए Condurango Q एक बेहतरीन Medicine है जो पेट में दर्द, सूजन या जलन को कम करके आपके खाने की क्षमता को बढ़ाती है. यह आपकी भूख में इजाफा करने में भी सहायक है.
(8) Arsenicum Album – यह दवा पेट से सम्बन्धी सभी परेशानियों को दूर करती है. खासकर अगर आपके पेट या गले में जलन होती है या पेट में अल्सर होने की वजह से कोई दिक्कत है तो चकित्सक से सलाह लेकर आप इसका सेवन शुरू कर सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें –
- Unienzyme Tablets के फायदे और नुकसान
- स्टेरॉयड लेने या इस्तेमाल करने के नुकसान
- Dexona Tablet के खतरनाक नुकसान
- Body ना बनने के प्रमुख कारण
- मात्र 30 दिन में वजन बढ़ाने का तरीका
तो ये थी हमारी पोस्ट Weight Badhane Ke Liye Medicine – Mota Hone Ya Vajan Badhane Ki Dawa. लेकिन हम आपसे एक बार फिर कहना चाहेंगे की आप इनका इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह सोचियेगा और परामर्श कीजियेगा. खासकर अंग्रेजी दवाएं लेने से पहले.
पोस्ट आपको कैसी लगी हमें Comment करके जरूर बताएं और पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद