अगर आपको पेट से सम्बंधित कोई समस्या है और पाचन क्रिया सही नहीं है तो Unienzyme Medicine आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती हैं. Unienzyme Tablet Uses, Benefits And Side Effects In Hindi लेख में आप जानेंगे Unienzyme Tablets के फायदे ,नुकसान और इस्तेमाल करने का तरीका.
यानी इस पोस्ट में आपको Unienzyme दवा की पूरी जानकारी मिलने वाली है. खाने का ठीक से ना पचना हमारे लिए काफी बुरा हो सकता है क्योंकि ये बहुत सारे नए रोगों की जड़ साबित हो सकता है. आपने सुना ही होगा की पेट सही तो सब सही, नहीं तो कुछ भी नहीं.
अक्सर पेट खराब रहने की शिकायत आज हर तीसरा चौथा आदमी करता है. इसका सबसे मुख्य कारण खराब खान पान और शारीरिक मेहनत की कमी है. ज़िन्दगी जितनी आरामदायक हुयी है बीमारियाँ उतनी ही ज्यादा बढ़ी हैं.
सबको मालूम है की हमें भोजन को सही से पचाने के लिए शारीरिक श्रम करने की जरुरत होती है. लेकिन अब कौन मेहनत करे. साथ ही घटिया ज्यादा तेल और मसाले वाला खाना पाचन तंत्र को पूरी तरह से ठप करने का काम करता है.
यही कारण है की बाज़ार में Digestive System को ठीक करने के लिए Supplements या दवाएं आती ही रहती हैं. कुछ आयुर्वेदिक हैं तो कुछ Homeopathic और कुछ Allopathic भी हैं. इन सभी दवाओं के अपने अलग अलग गुण होते हैं.
Unienzyme Tablet क्या है और कैसे काम करती है – Unienzyme Tablet In Hindi
आजकल पेट की समस्याओं के लिए बाज़ार में एक और दवा काफी Popular होती जा रही है, जिसका नाम है युनीएंजाइम. जी हाँ Unienzyme Tablets के फायदे लाभ काफी बेहतरीन बताये जा रहे हैं और कंपनी का दावा है की तीसरे चौथे दिन से ही आपको Results मिलना शुरू भी हो जाते हैं.
इसका उपयोग पेट की सभी समस्याओं जैसे बदहजमी, खट्टी डकार, गैस, कब्ज़ और अपच को दूर करने के लिए किया जाता है. Reviews के अनुसार ये दवा इन रोगों में प्रभावी भी सिद्ध हुयी है. Unienzyme Tablets के काम करने का तरीका भी कंपनी द्वारा बताया गया है.
उनके अनुसार ये दवा आपके द्वारा ग्रहण किये गए Carbs और Protein को बहुत ही जल्दी तोड़कर उन्हें पचने में आसान बना देती है. इसके अलावा बहुत से ऐसे Chemicals का अवशोषण कर लेती है जो की पाचन क्रिया को धीमा करने का काम करते हैं.
Unienzyme को बनाने में मुख्यतः तीन तत्वों का प्रयोग किया जाता है. इसमें Activated Charcoal, Fungal Diastase और Papain सक्रीय तत्व हैं जो की मिलकर हमारी पाचन क्रिया को बेहतर बनाने का काम करते हैं.
ये दवा Lever के लिए भी काफी उपयोगी बताई गयी है, जिन लोगों को भूख नहीं लगती वो भी इसका इस्तेमाल करके इसके लाभ ले सकते हैं. ये किसी भी व्यक्ति की पाचन क्रिया को सुधारकर उसकी भूख बढ़ाने का काम करती है.
अगर खाना खाने के बाद आपको पेट दर्द, पेट का फूलना या गैस जैसी दिक्कतें होती हैं तो ये आपके लिए काफी लाभकारी साबित होगी. जैसा की आपको इसके नाम (Unienzyme) से आभास हो गया होगा की इस दवा में Digestive Enzymes का संगठन होता है तो पाचन तंत्र को मजबूत बनाने का काम करता है.
इसके अलावा शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का काम भी ये दवा काफी अच्छे से करती हैं. Unienzyme की एक Tablet में 100 MG Activated Charcoal, 75 MG Fungal Diastase व 65 MG Papain होता है.
यही इसके सबसे में असरकारी तत्व भी हैं. चलिए अब सबसे पहले आपको Unienzyme Tablets का सेवन करने के स्वास्थ्य लाभ बताते हैं उसके बाद आगे इसके बारे में कुछ और जानकारी भी देंगे.
Unienzyme Tablet Benefits In Hindi – Unienzyme Tablets के फायदे
(1) पाचन क्रिया को सही करने में – Unienzyme Tablets Use करने का सबसे पहला और सबसे बड़ा फायदा तो यही है की ये हमारे पाचन तंत्र को मजबूत बनाकर, पाचन क्रिया को सही करता है. इसमें मौजूद तत्व और पाचक एंजाइम पाचन क्रिया को पूरी तरह से ठीक करने का काम करते हैं.
जिन लोगों को लम्बे समय से खाना सही से ना पचने की दिक्कत है उन्हें इस दवा का उपयोग एक बार जरूर करके देखना चाहिए. ये वाकई इस समस्या में बहुत ही अच्छे परिणाम देती है. पाचन क्रिया में फर्क देखने के लिए आप 15 दिन तक इसका इस्तेमाल करके देखें.
(2) गैस से राहत – गैस बनना कोई छोटी समस्या नहीं है, गैस बनने के कारण और बहुत सी दिक्कतें हो जाती हैं. बहुत से ऐसे लोग हैं जो पेट में गैस बनने को लेकर परेशान रहते हैं. इससे ना सिर्फ पेट फूल जाता है बल्कि उल्टी भी आ सकती है. पेट दर्द भी गैस बनने के कारण हो सकता है.
तो अगर आप भी गैस से परेशान हैं तो युनीएंजाइम (Unienzyme) दवा के लाभ आप ले सकते हैं. ये आपको गैस से छुटकारा दिलाने का काम करती है. जिन कारणों से पेट में गैस ज्यादा बनती है, ये उन कारणों को ही ख़तम कर देती है.
(3) पेट का भारीपंन व फूलना – कई लोगों में देखा गया है की वो इतना कुछ खाते भी नहीं हैं, यानी बहुत कम खाते हैं. लेकिन फिर भी उनका पेट काफी फूला हुआ व भारी भारी रहता है. ये समस्या भी पाचन क्रिया के गड़बड़ाने से होती हैं. जिसे Unienzyme Tablets का Use (सेवन) करके दूर किया जा सकता है.
(4) Cholestrol करे कम – Unienzyme Tablet के फायदे कुछ ऐसे भी हैं जो शायद लीक से हटकर हैं. उन्ही में से एक है शरीर में बढे हुए बैड कोलेस्ट्रोल के लेवल को कम करना. तो कहीं ना कहीं ये हमारे दिल के लिए भी फायदेमंद हो सकती है. क्योंकि कोलेस्ट्रोल का बढ़ा हुआ लेवल Heart के लिए तकलीफदेह होता है.
(5) मुहं के छालों में – मुहं के छाले बहुत ही परेशान कर देने वाले होते हैं. ये हमारे खाने का पूरा जायका बिगाड़कर रख देते हैं क्योंकि हम सही से खाना नहीं खा पाते हैं. मुहं में छाले होने का कारण खराब पाचन क्रिया व कब्ज ही होती है. तो Unienzyme Medicine का सेवन करने से पाचन क्रिया के साथ साथ मुहं के छाले भी जल्दी ही ठीक हो जाते हैं.
(6) त्वचा रोग व दाद में – दाद काफी परेशान करने वाला रोग है. जो की इन्फेक्शन से सम्बंधित बीमारी है. चूँकि इस दवा में Fungal Diastase नामक तत्व सक्रिय होता है तो ये त्वचा को किसी भी प्रकार के होने वाले संक्रमण से बचा सकता है. अगर आपको दाद हुआ है तो Unienzyme Tablet के Health Benefits इसमें भी आपको जरूर मिलेंगे.
(7) भूख बढाने में – अच्छी भूख उसी व्यक्ति को लग सकती है जिसके द्वारा खाया हुआ खाना अच्छे से और जल्दी से पच जाए. इसके अलावा समय पर पेट का सही से साफ़ होना भी जरूरी है. इन तीनों चीज़ों में ये दवा बहुत लाभदायक है, जिसके चलते ये भूख बढ़ाने में सहायक होती है. इस्तेमाल करने पर आपको खुद पता चल जाएगा.
(8) छाती में जलन करे दूर – 85% Cases में देखा गया है की सीने में होने वाली जलन का मुख्य कारण अपच ही होता है. जब आप खाना भी खराब खाते हैं और वो सही से पचता भी नहीं है तो वो सीने में जलन पैदा कर देता है. ऐसी स्थिति में आप Unienzyme Tablets का प्रयोग (Use) कर सकते हैं, इससे आपको जरूर राहत मिलेगी.
(9) Hangover करे दूर – बहुत ज्यादा शराब पीने के कारण Hangover जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है. इससे व्यक्ति 2-3 दिन तक बहुत ही बेचैन महसूस करता है. लेकिन Unienzyme Tablets के फायदे इसमें भी आपके काम आते हैं. इसका सेवन करने से हैंगओवर बहुत ही जल्दी दूर हो जाता है, क्योंकि आप अच्छे से खाने लग जाते हैं.
(10) गले की समस्याएँ करे दूर – खराब पाचन क्रिया के नुकसान आपके गले को भी भुगतने पड़ सकते हैं. जैसे गले में खराश हो जाना, सूजन या फिर निगलने समय गले में दर्द होना. तो ऐसे में हमें अपनी पाचन क्रिया को जल्दी से जल्दी ठीक करना होता है जिसमें ये दवा हमारी काफी मदद कर सकती है.
Side Effects Of Unienzyme Tablets In Hindi – Unienzyme Tablet के नुकसान
इस Medicine का गलत इस्तेमाल करने से या Overdose लेने से आपको कुछ नुकसान Side Effects का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में तुरंत आप नज़दीकी Doctor की शरण में जाएँ. कभी कभार किसी किसी को Normal Dose से भी परेशानी हो जाती है. ऐसे में थोडा सतर्क जरूर रहें. इससे निम्नलिखित Harmful Effects हो सकते हैं.
- जी मिचलाना
- दस्त
- कब्ज़ (Constipation)
- बिलकुल काला मल आना
- उल्टी करने का मन होना
- दस्त लगना
- चक्कर आना
इन लक्षणों का सामना आपको भी करना पड़ सकता है. हालांकि ये कोई जरूरी नहीं की ये सारे लक्षण एक साथ दिखें. इनमें से कोई भी 1 या 2 लक्षण आपको दिख सकते हैं. अगर Problem ज्यादा हो जाए तो दवा का सेवन करना रोक दें और Doctor से परामर्श जरूर लें.
Unienzyme दवा की Dose कितनी होनी चाहिए
यह दवा आपको 250mg में मिलती है, यानी एक Tablet 250mg की होती है. आपको 2 Tablets सुबह खाने के बाद और 2 Tablets शाम को खाने के बाद लेनी चाहिए. ये इसकी सबसे सही Dose मानी जाती है.
इससे ज्यादा इस्तेमाल करने से पहले Doctor की सलाह अवश्य लें. ध्यान रखिये इस दवा को आप खाली पेट बिलकुल ना लें. जब भी लें, भोजन के बाद ही लें.
Unienzyme Tablets के फायदे लेने के लिए जरूर बरतें ये सावधानियां
- यदि आपको गुर्दों से सम्बंधित कोई बीमारी है तो इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से बात जरूर करें.
- अगर आपको किसी प्रकार की एलर्जी है तो भी एक बार अपने डॉक्टर को ये बात जरूर बताएं. उसके बाद ही इसका इस्तेमाल करें.
- शराब और Unienzyme एक साथ नहीं चल सकती. अगर आप इस दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो शराब ना पीयें.
- अगर आप महिला हैं और अपने बच्चे को दूध पिला रही हैं तो इस दवा को आप Use ना करें.
- इसी तरह अगर आप Pregnant हैं तो इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूरी है. डॉक्टर भी आपको मना ही करेंगे.
- यदि हाल ही में आपका कोई ऑपरेशन हुआ है तो भी इसका इस्तेमाल करना गलत माना जाता है.
- अगर आप Body बनाने के लिए Multivitamins ले रहे हैं तो साथ में इस दवा का प्रयोग ना करें.
- हर बार सिर्फ खाना खाने के बाद ही इस दवा का सेवन करें.
Unienzyme एक बेहतरीन दवा है, लेकिन ये तभी अच्छे परिणाम देती है जब इसे चिकित्सक की सलाह से प्रयोग किया जाए. हमें Unienzyme Tablet Uses करते समय ये ध्यान रखना चाहिए की हमें किसी अन्य तरह की बीमारी ना हो. अगर ऐसा है तो पहले Doctor से सलाह अवश्य लें.
इन्हें भी पढ़ें –
- स्टेरॉयड लेने या इस्तेमाल करने के नुकसान
- अंडे खाने के 12 स्वास्थ्यवर्धक फायदे
- Cold Drink पीने के नुकसान घातक हैं
- Dexona Tablet के खतरनाक नुकसान
- कम सोने के 9 बड़े नुकसान
ये था हमारा लेख Unienzyme Tablets के फायदे और नुकसान – Unienzyme Tablet Use, Benefits And Side Effects In Hindi. शायद आपको इसकी पूरी जानकारी मिल गयी होगी और आप जरूर संतुष्ट हुए होंगे.
तो फिर पोस्ट को Like और Share जरूर कर दीजिये. कुछ भी पूछने के लिए आप नीचे Comment Box में Comment कर सकते हैं. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page Like करलें और हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.