इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी मुहं के छाले की दवा या Tablets का Name बताएँगे जो आपको काफी जल्दी राहत प्रदान करेंगी. साथ ही आपको मुहं के छाले दूर करने के उपाय भी बताएँगे. ये लेख पढने के बाद आपको खुद पता चल जाएगा की अपने जीभ या मुहं के छालों से छुटकारा कैसे पायें.
वैसे तो Market (Medicals) पर बहुत सी मुहं की छालों की Tablets हैं जिनमें कुछ अंग्रेजी Medicines हैं और कुछ आयुर्वेदिक व् होम्योपैथिक. लेकिन ये सभी इतनी ज्यादा प्रभावी नहीं होती, जितना Company दावा करती है. ऐसी स्थिति में हमारे पैसे तो खराब जाते ही हैं, हमें ज्यादा समय तक तकलीफ भी झेलनी पड़ती है.
Best Medicines For Mouth Ulcer In Hindi लेख में हम आपको सिर्फ उन्ही मुहं के छालों की दवा का नाम बताएँगे जो वाकई असरदार हैं और बहुत ही जल्द समस्या से निजात दिला देती हैं. जीभ या मुहं के छाले ना तो आपको ठीक से खाना खाने देते हैं और ना ही चैन से जीने देते हैं.
इसलिए मुहं के छालों का इलाज बहुत ही जरूरी है. क्योंकि अगर जीभ पर मौजूद छाले या मुहं के किसी भी भाग में हो रहे छाले यदि लगातार 10-15 दिन से ज्यादा टिक जाते हैं तो Cancer का कारण भी बन सकते हैं. इसलिए इस समस्या को लेकर लापरवाही कतई ना बरतें.
पर यहाँ हम एक बात जरूर कहना चाहेंगे की मुहं के छाले ठीक करने के लिए Medicines लेने से पहले हमें मुहं के छाले दूर करने के घरेलु उपाय ही करने चाहिए. क्योंकि Mouth Ulcer का सीधा सम्बन्ध हमारे पेट से है. अगर पाचन क्रिया सही नहीं है तो छाले हो ही जाते हैं.
इसका मतलब ये हुआ की मुहं के छालों को दूर करने के लिए हमें अपना हाजमा ठीक करना होगा. अगर आप ऐसा करने में कामयाब हो गए तो मुहं के छाले स्वयं ख़त्म हो जाते हैं. चलिए एक बार ये जान लेते हैं की मुहं में छाले किन कारणों के चलते होते हैं.
Causes Of Mouth Ulcer In Hindi – मुहं में छाले होने के कारण
(1) कब्ज़ – जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया है की यदि आपका पेट सही से साफ़ नहीं हो पा रहा है तो आपको मुहं के छालों की समस्या होगी ही होगी. क्योंकि पेट साफ़ ना होने के कारण खाना अन्दर पड़ा पड़ा बहुत ज्यादा Acid बना देता है.
जिसका असर सीधा हमारी आहार नली से होता हुआ हमारे मुहं तक आ पहुँचता है और हमें मुहं में छाले हो जाते हैं. ये छाले आपकी जीभ पर भी हो सकते हैं या मुहं के किसी और हिस्से में भी. लगातार 3-4 दिन तक सही से पेट साफ़ ना हो तो छाले हो जाते हैं.
(2) तीखा और मसालेदार खाना – अगर आपको Junk Food खाने की आदत है या आप बहुत ज्यादा तेल वाला, ज्यादा मिर्ची वाला और मसालेदार खाना खाते हैं तो आपको मुहं के छाले हो ही जाते हैं.
(3) पेट की गर्मी – अगर आपके पेट की गर्मी बढ़ गयी है तो मुहं में छाले होना निश्चित है. पेट की गर्मी बढ़ने के कारण भी Junk Foods और ज्यादा तैलीय भोजन करना ही होता है. या फिर हो सकता है की आप बहुत ज्यादा समय खाली पेट रहते हों.
(4) तम्बाकू या गुटखे का सेवन – जो लोग बहुत ज्यादा तम्बाकू या गुटखा खाते हैं उन्हें अक्सर मुहं के छालों का सामना करना पड़ता है. उनके लिए मुहं के छाले की दवा भी किसी काम की नहीं, क्योंकि गुटखा और तम्बाकू तो उन्हें छोड़ना नहीं है, इसलिए छाले एक बार ठीक हो भी गए तो फिर से हो जायेंगे.
(5) अल्कोहल का ज्यादा सेवन – बहुत ज्यादा शराब पीने और उसके बाद खाना ना खाने से भी Mouth Ulcer हो जाता है. क्योंकि शराब हमारे पेट में गर्मी को बहुत ज्यादा बढ़ा देती है. और अगर खाना ना खाएं तो शरीर का अंदरूनी तापमान बहुत ही ज्यादा हो जाता है.
(6) Becterias की वजह से – एक जीवाणु होता है जिसका नाम है हैलिकोबेक्टर पाइलोरी, जो की पाचन क्रिया को खराब करने का काम करता है व् मुहं में छाले उत्पन्न करने का काम करता है. ये Becteria मुहं में तब जन्म लेता है जब हम बहुत ज्यादा दबाव के साथ Brush करते हैं और मसूड़े छिल जाते हैं.
(7) Vitamins और Minerals की कमी की वजह से – कभी कभार Vitamins और Minerals की कमी भी मुहं के छालों का कारण बन जाती है. Vitamin B12, Iron, Folic Acid और Zink की कमी से मुहं के छाले उत्पन्न हो जाते हैं.
(8) दवाइयों के इस्तेमाल से – कई बार हमें ऐसी दवाइयां लेनी पड़ती हैं हो हमारे पेट को खराब कर देती हैं और हमें Mouth Ulcer का सामना करना पड़ता है. ये दवाइयां असल में पेट की गर्मी को बढ़ावा देती हैं.
तो ये तो थी मुहं में छाले होने की वजह. अब समस्या ये है की मुहं के छाले ठीक कैसे करें. तो चलिए फिर आपको Mouth Ulcer के लिए कुछ बढ़िया बढ़िया Medicines के बारे में बताते हैं जिनमें Allopathic, Ayurvedic और Homeopathic सब तरह की दवाएं शामिल हैं.
Mouth Ulcer Tablet In Hindi – मुहं के छाले की दवा
(1) Orasore Gel – ये एक बहुत ही प्रसिद्द Gel Based Formula है जो आपको Tube के रूप में मिलता है. इसकी छोटी Tube लगभग 12 ग्राम की होती है जिसकी कीमत लगभग 50 रूपए के आस पास होती है. आपको ये Gel अपने छालों पर लगाना होता है.
लगाने के बाद 2-3 मिनट तक मुहं नीचे के और करके बैठ जाएँ व् लार को नीचे टपकने दें, इसे निगले नहीं. यह आपके छालों के नीचे जाकर दर्द की संवेदना को रोकता है और जलन को दूर करता है. एक बार प्रयोग करने पर इसका असर 5-6 तक तो रहता ही है.
5-6 घंटे बाद आप इसका Use दोबारा कर सकते हैं. यहाँ आपको एक बात स्पष्ट रूप से बता दें की ये कोई मुहं के छाले ख़त्म करने की दवा नहीं है बल्कि छालों के कारण हो रही जलन और दर्द से राहत देने के लिए बनायीं गयी है.
हाँ इसमें कालीन सेलीसिलेट और लिग्नोकेन हाइड्रोक्लोराइड जैसे तत्व होते हैं जो छालों से जल्दी छुटकारा दिलाने में सहायता करते हैं. आजकल ये आपको Tablet के रूप में भी मिलती है. आप एक Tablet सुबह और 1 Tablet शाम को ले सकते हैं.
(2) Himalaya Hiora SG Gel – मुहं के छालों को जल्दी दूर करने के लिए ये दवा भी काफी उपयोगी है. हालांकि ये कोई Special Mouth Ulcer Medicine नहीं है पर मुहं के लिए Anticeptic का काम करती है. ये मसूड़ों की सूजन और दर्द को ख़त्म करके Becterias से लडती है.
यह मुहं में किसी भी कारण से हुए घाव जैसे कट जाने और जल जाने पर हुए घाव को बहुत ही जल्दी भरने का काम करती है. इसका सही Use करने पर ये आपको मुहं के छालों से बचाती है. इसकी 10 ग्राम की Tube आपको Market में सिर्फ 60 रूपए के लगभग मिल जाती है.
(3) Becosules Tablets – ये एक बहुत ही Popular मुहं के छाले की Tablet का नाम है जिसका उपयोग हर रोज हजारों लोग करते हैं. इनकी सहायता से आप Mouth Ulcer को जल्दी से जल्दी ठीक कर सकते हैं. असल में ये एक Multivitamin है जो Enzyme की तरह कार्य करता है.
Becosule Capsule में Vitamin B Complex पाया जाता है जो पेट की गर्मी को जल्दी से जल्दी दूर करते हैं. इस कारण मुहं के छाले जल्दी से जल्दी ठीक हो जाते हैं. इसमें Vitamin B1, B2, B3, B6, B12, C और Folic Acid पाए जाते हैं जो शरीर की गर्मी तुरंत बाहर निकालते हैं.
(4) Zytee RB Gel – ये असल में एक दर्द को रोकने वाली मुहं के छाले की दवा है जो आपको Gel के रूप में मिलती है. इसका उपयोग भी आपको बाह्य रूप में करना होता है, मतलब इसको निगलना नहीं है. ये मुहं के छालों के कारण हो रहे दर्द और जलन को दूर करती है.
इसके अलावा यदि मुहं के अन्दर कोई घाव है या मसूड़ों में सूजन है तो उसे भी जल्दी से जल्दी दूर करती है. जिन लोगों को किसी प्रकार की Allergy है या कोई स्त्री गर्भवती है तो उसे इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ये मुहं के छालों से राहत प्रदान करने का काम करती है.
(5) Alsore Gel – अगर आप सोच रहे हैं की मुहं के छालों से छुटकारा कैसे पायें तो ये Medicine Use करें. माना जाता है की इसके Results बहुत ही Fast मिलते हैं और कुछ ही समय से ये आपको Mouth Ulcer के कारण हो रही पीड़ा से राहत दिला देती है.
यह दो दवाओं को मिलाकर बनायीं जाती है और इसका उपयोग दिन में सिर्फ 2 बार किया जाता है. एक बार सुबह इसे अपने छालों पर लगायें और एक बार शाम को. यह छालों के कारण हो रही दर्द और जलन की संवेदना को तुरंत रोक देता है. इसमें मौजूद घटक छालों को जल्द से जल्द ठीक करने में सहायता करते हैं.
(6) Nuerobion Forte – अगर आप किसी ऐसी मुहं के छाले की Tablet का Name तलाश रहे हैं जो आपके छाले जल्दी से जल्दी दूर कर दे तो ये दवा Best है. जैसा ही हम आपको बता चुके हैं की मुहं में छाले होने का सबसे बड़ा कारण पेट की गर्मी होता है.
Nuerobion Forte एक B Complex Capsule है जिसमें Riboflavin, Thaimin, Pyridoxine, Nikotinamide, Calcium Pantothenate और Cobalin जैसे घटक पाए जाते हैं जो पेट की गर्मी को जल्दी से जल्दी दूर करके मुहं के छालों को ख़त्म करते हैं.
(7) Smyle Mouth Ulcer Gel – Mouth Ulcer के लिए ये भी एक बेहतरीन दवा है जो की पूरी तरह से आयुर्वेदिक है. इसके किसी तरह के कोई Side Effects नहीं होते और इसे भी अन्य Mouth Ulcer Gels की तरह से Use करना होता है. ये आपको मुहं के छालों से तुरंत राहत देती है.
बस थोडा सा Gel अपनी ऊँगली पर लेकर छालों पर गोल गोल घुमाकर लगायें और मुहं को खुला छोड़कर नीचे की तरफ कर लें. याद रहे कोई भी Gel लगाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ़ कर लें. इस Gel को रसना, मुलेठी, तगरा, कपूर और लोध्र से बनाया जाता है.
(8) Borax 30 CH – ये असल में एक Homeopathic Medicine है जो आपके पाचन तंत्र पर काम करती है. ये मुहं के छालों में इसलिए फायदेमंद साबित होती है क्योंकि ये आपकी कब्ज़ वगैरह को दूर करके पाचन क्रिया को सही कर देती है. जिससे छाले 1-2 दिन में अपने आप ठीक होने लगते हैं.
अगर आप सोच रहे हैं की मुहं के छाले कैसे दूर करें तो Borax 30 CH Medicine की 5 से 7 बूंदे दिन में तीन बार खाना खाने से आधे घंटे पहले लें. ये आपकी पाचन क्रिया को सही करके आपके पेट की गर्मी को भी दूर करने का काम करेगी. आप ये दवा सीधा अपनी जीभ पर भी टपका सकते हैं.
(9) पतंजलि खादिरादी वटी – दिव्य खादिरादी वटी मुहं के छालों में बहुत ही अच्छा काम करती है. अगर आप Mouth Ulcer Tablet की तलाश कर रहे हैं तो यहाँ आपकी तलाश ख़त्म होती है. क्योंकि ये एक बेहतरीन दवा है जो की आयुर्वेदिक भी है जिसके कोई नुकसान नहीं हैं.
Market में आपको इसकी Tablets 250 MG और 500 MG के रूप में मिलती हैं. अगर आपको मुहं में छाले हुए हैं तो सुबह शाम एक गोली मुहं में रखकर उसे आराम से चूसना चाहिए. ध्यान रहे इसे निगलना नहीं है और ना ही पानी के साथ लेना है. चूसने से इसके परिणाम बेहतर मिलते हैं.
(10) Bestozyme Capsules – जैसा की आप इसके नाम से समझ पा रहे हैं की ये एक Enzyme की तरह काम करती है पेट सम्बन्धी परेशानियों के लिए है. ये अपच और पेट को साफ़ करके आपको जल्दी से जल्दी मुहं के छालों से छुटकारा दिलाने का काम करती है.
इसे आप सुबह और शाम दो टाइम खाना खाने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके मुख्य घटक एमाईलेस और पपेन हैं जो की मुहं के छालों और पेट की समस्या में अच्छा काम करते हैं. ये एक ऐसी Allopathic Medicine है जो की Doctor के Prescription के आधार पर मिलती हैं.
तो ये थे कुछ बेहतरीन मुहं के छाले की दवा के नाम जिन्हें आजमाकर आप जल्दी से जल्दी Mouth Ulcers को ठीक कर सकते हैं. लेकिन एक बात जरूर कहना चाहेंगे की किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपने चिकित्सक से जरूर परामर्श करें ताकि किसी प्रकार का खतरा ना रहे.
अब बारी आती है मुहं के छाले दूर करने के उपाय और घरेलु नुस्खों की. क्योंकि हम अपनी इस पोस्ट में ऊपर बता चुके हैं की Medicines लेने से पहले आपको Mouth Ulcer ठीक करने के घरेलु उपाय करने चाहिए. तो चलिए जानते हैं छालों की स्थिति में क्या करना चाहिए?
Home Remedies For Mouth Ulcer In Hindi – मुहं के छाले दूर करने के उपाय
(1) नमक के पानी का इस्तेमाल – नमक के पानी को लोग काफी समय से मुहं के छालों में आराम पाने के लिए इस्तेमाल करते आये हैं. आपको गुनगुना पानी लेकर उसमें नमक मिलाना है और दिन में 3-4 बार कुल्ला करना है. ऐसा करने से आपके छाले जल्दी ठीक होंगे.
(2) तुलसी के पत्ते – मुहं के छालों का घरेलू उपचार करना चाहते हैं तो तुलसी के 3-4 पत्ते तोड़कर उन्हें अच्छे से चबाइए. ध्यान रहे आपको इसे निगलना नहीं है. तुलसी में पाए जाने वाले अनोखे गुण Mouth Ulcer को भी ठीक करने का काम करते हैं. दिन में 2 बार सुबह और शाम ऐसा कीजिये.
(3) एलोवेरा जूस – इस जूस में ऐसे गुण और पौषक तत्व पाए जाते हैं जो Direct आपके मुहं के छालों पर भी असर करते हैं और पेट की गर्मी भी दूर करते हैं. एलोवेरा जूस पीने के साथ साथ आप थोडा सा Aloevera Gel लेकर अपने छालों पर लगायें, आपके छाले जल्दी ठीक होंगे.
(4) बर्फ लगायें – Mouth Ulcer में Ice का Use करना सबसे आसान मुहं के छाले दूर के लिए घरेलु नुस्खे में से एक है. अगर छाले आपकी जीभ पर हैं तो ये और ज्यादा आसान हो जाता है. आप दिन में 3 बार अपने छालों पर बर्फ लगायें. इससे आपके छाले जल्दी ठीक हो जाते हैं.
(5) पानी में धनिया डालकर कुल्ला करें – धनिये में भी कुछ ऐसी Properties होती हैं जो मुहं के छालों से छुटकारा दिलाने में सहायक हैं. आपको 2 गिलास पानी में 2 चम्मच धनिया पाउडर डालकर उसे उबालना है. उसके बाद हल्का गुनगुना रह जाने पर उससे कुल्ला करना है.
(6) देसी घी का प्रयोग – अगर आप बहुत ही आसान से मुहं के छाले दूर करने के उपाय खोज रहे हैं तो बस अपने छालों पर देसी घी का प्रयोग कीजिये. रात को रोते समय अपने छालों पर घी लगायें, सुबह तक आपको काफी आराम महसूस होगा.
(7) लहसुन का पेस्ट – 3-4 लहसुन की कच्ची कलियाँ लें और उन्हें अच्छे से पीसकर एक तरह का Paste तैयार कर लें. ये Paste आपको अपने छालों पर लगाना है. हालांकि ऐसा करने से आपको थोड़ी जलन महसूस हो सकती है. पर आप मुहं नीचे करके लार टपकने दें.
(8) कत्थे में शहद मिलाकर – ये जो नुस्खा हम आपको बता रहे हैं ये किसी भी मुहं के छाले की दवा से ज्यादा कारगर है. 1 छोटी चम्मच शहद लेकर उसमें थोडा सा कत्था मिला लें. अब इस मिश्रण को अपने छालों पर लगायें और लार को नीचे टपकने दें. ये Mouth Ulcer ख़त्म करने का बेहतरीन Formula है.
(9) नारियल तेल – अगर कुछ नहीं तो कम से कम अपने छालों पर नारियल तेल ही लगा लें. क्योंकि नारियल तेल में Anti Fungal और Anti Viral गुण पाए जाते हैं. ये आपके मुह को शीतलता प्रदान करता है और छालों के दर्द से आपको राहत दिलाता है.
(10) संतरे का जूस पीयें – Vitamin C की कमी से हमारे शरीर में उर्जा की कमी होती है और पाचन तंत्र भी कमजोर पड़ जाता है. संतरे में Vitamin C पाया जाता है जो की पाचन तंत्र को मजबूती प्रदान करता है और पेट की गर्मी दूर करता है. जिसके कारण छाले अपने आप ठीक हो जाते हैं.
तो इन Home Remedies के द्वारा भी आप मुहं के छालों पर काबू पा सकते हो लेकिन हो सकता है इसमें थोडा समय लग जाए. सबसे महत्वपूर्ण है कब्ज़ से बचना, अगर आप अपने पेट को सही रखेंगे तो आपको मुहं के छालों से छुटकारा मिला रहेगा.
ये भी पढ़ें –
- बालों को सफ़ेद होने से रोकने के 15 उपाय
- मुल्तानी मिट्टी के गजब फायदे
- पतंजलि के 15 सबसे Best Products
- पेट दर्द की Best (Tablets) दवाएं
- पाचन शक्ति बढाने के उपाय व् नुस्खे
ये था हमारा लेख मुहं के छाले की दवा (Tablet) का नाम – मुहं के छाले दूर करने के उपाय व् घरेलू नुस्खे. उम्मीद है आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा. तो फिर इस लेख को Like और Share जरूर करें.
अगर आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे Comment Box में जाकर Comment कर सकते हैं. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.