Patanjali Products List In Hindi 2023 लेख में हम आपको पतंजलि के 15 सबसे Best Products की जानकारी देंगे जो सबसे ज्यादा बिकते हैं. बहुत से लोग पतंजली के उत्पाद Use करना चाहते हैं पर उन्हें पता नहीं होता की Patanjali के कौनसे Products सबसे अच्छे हैं.
जैसा की आप जानते हैं बाबा रामदेव का जलवा आजकल देश ही नहीं विदेशों में भी है. उनके और आचार्य बालकृष्ण के कर कमलों द्वारा पतंजलि व् “दिव्य फार्मेसी” की स्थापना की गयी जिसके अन्दर काफी सारे आयुर्वेदिक उत्पाद व् दवाएं तैयार होने लगी.
हालांकि Company अपने सभी उत्पादों को सर्वोत्तम बताती है पर सच्चाई ये है की दिव्य फार्मेसी के कुछ Products इतने ज्यादा Effective नहीं हैं. यही कारण है की आयुर्वेदिक उत्पाद इस्तेमाल करने वाले हर व्यक्ति के मन में शंका होती है की Patanjali के सबसे बढ़िया Products कौनसे हैं.
Best Patanjali Products List में हम आपको उन 15 Products की जानकारी देंगे जिनके परिणाम वाकई बेहतरीन हैं और यही कारण है की ये सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पाद हैं. इससे आपकी शंका दूर हो जायेगी की पतंजली के कौनसे Products खरीदें और कौनसे नहीं.
चूँकि लोग आजकल अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग हैं और चाहते हैं की अंग्रेजी उत्पादों की जगह देसी आयुर्वेदिक चीज़ों का प्रयोग किया जाए तो उनके लिए ज्यादा बेहतर होगा. यही कारण है बहुत ही कम समय में पतंजलि ने Indian Market में अपनी अलग पहचान बना ली.
एक तो कंपनी का ये दावा की हम अपने किसी भी Product में Chemicals का इस्तेमाल नहीं करते और दूसरा सस्ते दामों ने लोगों को ये Products खरीदने पर मजबूर कर दिया. Patanjali को अपने Products के Promotion पर भी ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना पड़ा.
क्योंकि खुद बाबा रामदेव अपने योगा के कार्यक्रम चलाते हैं जिनमें लाखों लोग शामिल होते हैं और लाखों लोग ही उनके इन Programs को T.V पर देखते हैं. तो बाबा रामदेव अपने मुख्य उत्पादों के बारे में बीच बीच में बताते रहते हैं जिससे लोगों को पता चल जाता है.
चूँकि वहां काफी लोग मौजूद होते हैं जो अपने घर लौटकर उनके उस Product का मौखिक प्रमोशन भी कर देते हैं की वो पतंजलि के सबसे बढ़िया Products में से एक है. यही कारण है की दिव्य फार्मेसी ने दिन दोगुनी रात चौगुनी कमाई की है और वो भारी फायदे में रही है.
पतंजली की सफलता के रहस्य के पीछे खुद बाबा रामदेव हैं. एक तो हर रोज वो लाखों लोगों को योग करवाते हैं, उनसे मिलते हैं और दूसरा लोग उनकी बातों पर यकीन करते हैं. खैर चलिए मुद्दे पर आते हैं और जानते हैं पतंजलि के वो कौनसे Products हैं जो सबसे बेहतरीन हैं.
पतंजलि के 15 सबसे अच्छे Products – Patanjali Products List In Hindi
(1) पतंजलि केश कांति (Patanjali Kesh Kaanti) – बालों के झड़ने की समस्या से परेशान व्यक्ति पतंजलि के इस Hair Oil का प्रयोग कर सकते हैं. यह ना सिर्फ बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है बल्कि उन्हें पूरा पोषण प्रदान करता है जिससे बाल मजबूत होते हैं.
यह तेल सूरजमुखी के तेल, गेहूं के बीजों का तेल, एलोवेरा के तेल और भृंगराज के तेलों को सही अनुपात में मिलाकर बनाया जाता है. यह पतंजलि के सबसे बढ़िया उत्पादों में पहले नंबर पर आता है क्योंकि ये वाकई बहुत ही असरदार और किफायती हैं.
(2) पतंजलि अश्वगंधारिष्ट (Patanjali Ashwagandharishta) – अश्वगंधा एक ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जो किसी भी व्यक्ति में तनाव को कम करती है और उसे शारीरिक ताकत प्रदान करती है. इसके साथ ही ये वजन बढाने और अच्छी नींद दिलाने में भी कारगर है.
जब इसी अश्वगंधा में थोडा सा गुड़ और शहद मिलाकर अरिष्ट बनाया जाता है तो उसे ही अश्वगंधारिष्ट कहा जाता है. ये एक बहुत ही Powerful आयुर्वेदिक औषधि हैं. इसीलिए ये Best Patanjali Products List में दुसरे नंबर पर आता है. यह एक बेहतरीन Nervine Tonic है.
(3) पतंजलि दन्त कान्ति (Patanjali Dant Kanti) – पतंजलि दन्त कान्ति असल में एक Toothpaste है जिसका उपयोग हम दांत साफ़ करने के लिए करते हैं. यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक है जिसे बबूल, लौंग, हल्दी, नीम, वज्रान्ति, पुदीना, अकरकरा और तोमर आदि के मिश्रण से तैयार किया जाता है.
विदेशी Toothpastes से ज्यादा सस्ती और गुणकारी होने के कारण लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया. आज देश में लाखों लोग इसका उपयोग कर रहे हैं. यह दांतों को साफ़ रखने के साथ साथ मसूड़ों की सडन दूर करके बदबूदार सांस से छुटकारा दिलाती है.
(4) पतंजलि गाय का घी (Patanjali Desi Cow Ghee) – ये उत्पाद भी पतंजलि के Best Products में से एक है. आपने T.V में पहलवान सुशिल कुमार को इस देसी घी का Advertisement करते हुए जरूर देखा होगा. इसमें किसी प्रकार की मिलावट नहीं की जाती.
ये पूरी तरह से शुद्ध देसी घी है जिसे पूरी साफ़ सफाई के साथ तैयार किया जाता है. पतंजलि की मानें तो इसमें किसी प्रकार के किसी रसायन का प्रयोग नहीं होता. यही कारण है की ये बहुत ही गुणकारी है और खासकर कई गंभीर बीमारियों में भी इसका उपयोग होता है.
(5) पतंजलि मॉइस्चराइजर क्रीम (Patanjali Moisturizer Cream) – ये एक बहुत ही बेहतरीन आयुर्वेदिक क्रीम है जो पूरे दिन आपकी त्वचा को नमी प्रदान करती रहती है. यह उन अंग्रेजी Creams की तरह नहीं जिसमें बहुत ही घातक रसायनों का प्रयोग किया जाता है.
यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक है और शिया मक्खन, जैतून का तेल और कैमोमाइल को मिलाकर तैयार की जाती है. अगर आप अपनी Skin की देखभाल करना चाहते हैं तो ये पतंजलि का सबसे अच्छा Product है जो त्वचा को हमेशा Hydrated रखता है.
(6) पतंजलि ब्राह्मी वटी (Patanjali Brahmi Vati) – अगर आप अपने दिमाग को शांत रखना चाहते हो, नकारात्मक विचारों से बचना चाहते हो या अपने मष्तिष्क की कार्यक्षमता बढ़ाना चाहते हो तो पतंजलि ब्राह्मी वटी आपके लिए सर्वोत्तम है.
वैसे तो और भी कंपनियां हैं जो इस औषधि को तैयार करती हैं पर बैद्यनाथ और पतंजलि की ब्राह्मी वटी सबसे बेहतरीन हैं. जिन Students की याद्दाश्त कमजोर हो जिन्हें याद नहीं रहता हो वो लोग भी इसका इस्तेमाल चिकित्सक की सलाह से कर सकते हैं. यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक है.
(7) पतंजलि एलोवेरा जैल (Patanjali Elovera Gel) – Patanjali Products List In Hindi में अगला नाम आता है एलोवेरा जैल का. यह जैल बहुत ही काम की चीज़ है और कई चीज़ों में लाभदायक है. तवचा को चमकाने दमकाने से लेकर, सूजन कम करना और सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाना इसका काम है.
यह भी पूरी तरह से Herbal Gel है जिसमें आपको Vitamin E, Fragrance, Presrvatives, Colours और इसका Base Material मिलता है. यह Sunburn से बचाती है वहीँ कील मुहांसों को दूर करने व् तैलीय त्वचा के लिए अच्छा उपचार है.
(8) पतंजलि हर्बल चाय (Patanjali Herbal Tea) – पतंजलि की इस चाय को दिव्य पेय हर्बल चाय के नाम से जाता है. जिन लोगों को दूध वाली चाय पीने की आदत है और उसके नुकसानों के कारण उसे छोड़ना चाहते हैं, उनके लिए ये बहुत ही बढ़िया चाय है.
यह पूरी तरह से रसायनमुक्त है और इसमें किसी तरह का कोई Chemical नहीं पाया जाता है. यह पिसे हुए पत्तों के रूप में आती है जिन्हें आपको पानी में डालकर उबालना होता है. आप चाहें तो इसमें थोडा सा शहद डाल सकते हैं. ये एक ऐसी चाय है जो नुकसान नहीं बल्कि फायदा पहुंचाती हैं.
(9) पतंजलि तेजस बॉडी लोशन (Patanjali Tejas Body Lotion) – कंपनी का ये उत्पाद भी पतंजलि के Best Products में ही आता है. इसे पतंजलि तेजस तैलम के नाम से जाना जाता है. यह आपके शरीर का सूखापन दूर करके नमी को Restore करता है.
इसे अखरोट, बादाम, जैतून, तिल, सोयाबीन, अरंडी, सरसों और सूरजमुखी के तेलों के मिश्रण द्वारा तैयार किया जाता है. जब आप इस तेल से मालिश या मसाज़ करते हैं तो यह Skin की गहराई में उतरता है और मांसपेशियों, खोपड़ी व् बालों को पूरा पोषण प्रदान करता है.
(10) पतंजलि च्यवनप्राश – (Patanjali Chyavanprash) – यूँ समझ लीजिये की पतंजलि का च्यवनप्राश बहुत ही असरदार आयुर्वेदिक सप्लीमेंट है. इसे अश्वगंधा, पीपली, दालचीनी, आंवला, मुश्ता, दशमूल, तेजपत्र और वंशलोचन आदि से बनाया जाता है.
यह भूख बढाने के साथ साथ आपके मष्तिष्क की शक्ति को बढाता है. इसमें किसी तरह का कोई हानिकारक तत्व नहीं पाया जाता है. आप इसका सेवन करने से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक से जरूर परामर्श करें, क्योंकि इसकी खुराक उम्र और लिंग पर निर्भर करती है.
(11) पतंजलि दिव्य अर्जुनारिष्ट (Patanjali Divya Arjunarishta) – पतंजलि के सबसे अच्छे, बढ़िया, असरदार और बेहतरीन Products की बात की जाए तो दिव्य अर्जुनारिष्ट का नाम जरूर आएगा. क्योंकि ये वो उत्पाद है जिसने लाखों लोगों को फायदा पहुंचाया है.
आजकल के दौर में दिल की बीमारियाँ बढती जा रही हैं. ऐसे में हृदय को स्वस्थ रखने के लिए दिव्य अर्जुनारिष्ट बहुत ही असरदार औषधि है. इसे अर्जुन, अंगूर, महुआ व् गुड आदि से बनाया जाता है जो की दिल के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है. चिकित्सक के परामर्श से आप इसका Use कर सकते हैं.
(12) पतंजलि मुल्तानी मिट्टी फेसपैक (Patanjali Multani Mitti Facepack) – ये एक शानदार उत्पाद है जिसे Patanjali Best Products List में शामिल करना जरूरी है. एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी के गुणों से भरपूर ये फेसपैक आप चहरे पर एक अलग ही चमक ले आता है.
इसमें Antioxidents पाए जाते हैं जो आपके लिए Anti Aging का कार्य भी करते हैं. यानी इसके नियमित इस्तेमाल से आपका चेहरा ऐसा दिखने लगता है जैसे आप अभी भी जवान ही हैं. यह फेसपैक चहरे पर मौजूद दाग धब्बों और झुर्रियों को दूर करने का काम करता है.
(13) पतंजलि हरड पाचक (Patanjali Harad Pachak) – Best Patanjali Products List की बात की जाए तो हरड पाचक भी इसमें अपनी जगह बनाने में कामयाब होता है. हरड के गुणों से तो आप सभी वाकिफ होंगे ही. ये पाचन क्रिया में सुधार करने में अच्छा काम करती है.
अगर किसी व्यक्ति को कब्ज़ या गैस की समस्या रहती हो तो ये उत्पाद उसके लिए अच्छा काम करता है. जितने भी लोगों ने इसे इस्तेमाल किया उनमें से ज्यादातर लोगों ने इसके परिणाम बेहतरीन बताये हैं. वैसे इसका स्वाद भी लाजवाब है जो मितली वगैरह को रोकता है.
(14) पतंजलि सौन्दर्य फेसवाश (Patanjali Saundrya Facewash) – चर्म रोगों के लिए पतंजलि का ये उत्पाद बहुत ही अच्छा है जिसे काफी ज्यादा संख्या में लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके Results शानदार है और ये बाजारू Facewashes से सस्ता भी पड़ता है.
धूप में काम करने वाले लोगों की त्वचा सूरज की किरणों से जल जाती है और काली पड़ जाती है. ऐसे में आपको पतंजलि सौन्दर्य फेसवाश का नियमित रूप से प्रयोग करना चाहिए. एलोवेरा और संतरा से बनाया गया ये Product वाकई बेहतरीन है.
(15) पतंजलि आमला चटपटा कैंडी (Patanjali Amla Chatpata Candy) – जैसा की हम सब जानते हैं आंवला हमें कई तरह के स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है. पतंजलि आंवला कैंडी के इस्तेमाल से आपकी बदहजमी दूर होगी और आपके मुहं का स्वाद भी अच्छा हो जाएगा.
इसे कई तरह के आयुर्वेदिक घटक मिलाकर बनाया जाता है जैसे आंवला, जायफल, लौंग, जीरा, दालचीनी, हींग और अजवायन वगैरह. ये सभी ऐसी चीज़ें हैं जो हमारी पाचन क्रिया में सुधार करती हैं. तो स्वाद का स्वाद और साथ में मजबूत पाचन तंत्र.
तो ये पतंजलि के कुछ ऐसे उत्पाद थे जिनका लोग जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका कारण ये है की लोगों को ये पसंद आये हैं और इनके परिणाम भी अच्छे हैं. इस साल यदि पतंजलि की तरफ से कोई नया Product Luanch किया जाता है तो हम उसकी जानकारी भी आपको इस लेख में अवश्य देंगे.
ये भी पढ़ें –
- जीवन की 10 सबसे बड़ी जरूरतें
- LIC से जुड़कर पैसे कैसे कमाए
- नीम की पत्ती खाने के 10 बेहतरीन फायदे
- महिलाओं के लिए मेकअप के सामान की लिस्ट
- सुन्दर व् गोरा बच्चा कैसे पैदा करें
ये था हमारा लेख Patanjali Products List In Hindi 2023 जिसमें हमने आपको पतंजलि के सबसे Best Products के बारे में जानकारी दी. उम्मीद है आप जान चुके होंगे की फिलहाल पतंजलि के कौनसे उत्पाद (Products) सबसे अच्छे हैं.
अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे Like और Share जरूर करें ताकि ये बेहतरीन जानकारी दुसरे लोगों तक भी पहुँच पाए. हमारे साथ आगे भी जुड़े रहना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.