Hindirocks
    • Home
    • News
    • Fashion
    • Health
    • Sports
    • Technology
    • Tips
    • Travel
    • More
      • Blogging
      • Education
      • Health & Fitness
      • Information
      • Money Making Ideas
      • Motivation
      • Self Improvement
      • Smart Tips
    Trending
    • Key Ingredients in Eye Creams
    • Craving Korean Noodles? Order Shin Ramyun Online in Just a Few Clicks
    • Complete Guide to Registration Requirements & Documents
    • User Always Choose Wingame: 5 Reasons Why
    • Mastering O3 API and Grok 3 API: Optimized API Strategies for Intelligent Applications
    • The Evolution of Interactive Panels: From Touchscreens to Smart Collaboration Tools
    • Indo777: Easy Registration and Login Process for the Latest Online Gaming Experience
    • Palworld Adventure: A Guide to Effective Cheats
    Hindirocks
    Home»Information»Roman Reigns Biography Hindi | रोमन रेन्स की जीवनी व रोचक बातें
    Information

    Roman Reigns Biography Hindi | रोमन रेन्स की जीवनी व रोचक बातें

    By Rose26/08/2022
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Email Reddit Telegram WhatsApp
    Roman Reigns Biography In Hindi
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Reddit Telegram WhatsApp Email

    दोस्तों बहुत दिनों से हमारे पास एक ऐसे बन्दे के बारे में लिखने की Demands आ रही थी, जो की पिछले 4 साल में सबसे तेजी से चर्चित और Famous हुए हैं. जिनकी ख्याति चारों और जोर पर है. जी हाँ हम बात कर रहे हैं Roman Reigns की. तो आज आप पढने वाले हैं Roman Reigns Biography In Hindi यानी रोमन रेन्स की जीवनी.

    एक ऐसे Superstar जिन्होंने बहुत ही कम समय में करोड़ों दिलों में जगह बना ली है. लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग है जो रोमन रेन्स का नाम जरूर सुनते रहते हैं, लेकिन उनको अभी तक ये नहीं पता की आखिर ये शख्स है कौन. तो उनको हम यहाँ एक बार Roman Reigns का जीवन परिचय करा देते हैं.

    Roman Reigns WWE के एक सुपरस्टार Wrestler हैं. जितना सम्मान उन्होंने हासिल किया है पिछले कुछ सालों में इतना शायद ही कोई हासिल कर पता हो. पूरी दुनिया में उनके अरबों Fans हैं. इस पोस्ट में आपको Roman Reigns के बारे में सब कुछ जानने को मिलेगा.

    भारत में तो उनकी दीवानगी देखते ही बनती है. WWE में 2-3 भारतीय मूल के Wrestler होते हुए भी वो भारतियों की पहली पसंद बने हुए हैं. और हों भी क्यों ना, उनके बेमिसाल और दमदार Actions जब आप Ring में देखते हैं तो आदमी स्वतः ही उनकी और खिंचा चला जाता है. आज हम Roman Reigns की Biography में उनके बारे में बहुत सी बातें जानेंगे.

    ये सच है की Roman reigns ने बहुत ही कम समय में लोक्रियता के मामले में John Cena, Randy Orton, Undertaker और Triple H जैसे Superstars को बहुत पीछे छोड़ दिया है. उनके Moves के लोग इस कदर दीवाने हैं की वो केवल उन्ही के matches देखना पसंद करते हैं. जब वो Superman Punch मारते हैं तो लोग झूम उठते हैं.

    इसी प्रकार Ring में Spear मारने से पहले उनका दोनों हाथ घुमाके दहाड़ना, लोगों में उनके प्रति दीवानगी को बढ़ा देता है. Fitenss से जुड़े बहुत से युवाओं के Role Model हैं Roman Reigns. जिस प्रकार की उनकी Fitness है, और जिस प्रकार धांसू Style में वो अपने सभी Moves को अंजाम देते हैं, उनका Fan बनना तो बनता है.

    रोमन रेन्स की जीवनी

    इसीलिए हमें ये पोस्ट Roman Reigns की जीवनी प्रकाशित करनी पड़ रही है. हमारे साथ जितने भी Fitness Lovers जुड़े हुए हैं, उनकी Demand पर हमें ये करना पड़ा. तो चलिए जानते हैं Roman Reigns के बारे में वो सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं.

    रोमन रेन्स का जीवन परिचय – Roman Reigns Biography In Hindi

    चलिए दोस्तों अब Roman Reigns के बारे में details जानना शुरू करते हैं. Roman Reigns का असली नाम रोमन रेन्स नहीं है. उनका असली नाम Leati Joseph Anoa’i है. WWE अपने हर Superstar के लिए एक Ring Name चुनती है. और उन्होंने Leati Joseph को भी एक नाम दिया, Roman.

    जब Roman Reigns ने WWE में अपनी शुरुआत की थी तो उनका नाम Roman Leaki था. बाद में रोमन ने अपना नाम बदलकर Roman reigns रख लिया, और उसके बाद तो जैसे उनको पंख लग गए. वो एक से एक उपलब्धियां हासिल करते गए.

    यहाँ आपको बतादें की Roman Reigns को अपनी शुरुआत में लगातार 3 matches में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हम पूरे यकीन के साथ कह सकते हैं की Roman Reigns की जीवनी से आपको जबरदस्त प्रेरणा मिलने वाली है.

    Roman reigns का जन्म 25 मई 1985 को Florida, United States में हुआ था. उन्होंने पेंसाकोला कैथलिक हाई स्कूल से पढाई की और स्कूल की और से फुटबॉल भी खेले. आपको बतादें की रोमन रेन्स एक बेहतरीन फुटबॉल प्लेयर हैं और WWE में आने से पहले वो Football में ही अपना Career बनाना चाहते थे.

    • गर्लफ्रेंड के लिए दिल को छू जाने वाला लव लैटर

    रोमन रेन्स ने 1 जुलाई 2010 को WWE के साथ अनुबंध किया और Training ली. Training के बाद 18 नवम्बर 2012 को उन्होंने wwe के main roaster में अपनी शुरुआत seth rollins और Dean Ambrose के साथ की. इससे जुड़ा हुआ एक बहुत ही रोचक वाकया बताते हैं आपको.

    Roman ने अपनी शुरुआत The Shield मेम्बर के रूप में की थी. लेकिन आपको बतादें की The Shield में तीसरे मेम्बर पहले रोमन रेन्स नहीं थे. Dean ambrose और seth rollins का साथ देने के लिए wwe एक तगड़े Wrestler की तलाश कर रहा था. उस वक़्त Roman Reigns कुछ भी नहीं थे.

    लेकिन फैसला होने से ठीक पहले Triple-H आये और उन्होंने विंस मक्मोहन को Roman Reigns का नाम सुझाया. पहले तो Vince ने मना कर दिया लेकिन Triple H के बहुत समझाने के बाद वो माने. इस तरह Roman Reigns की The Shied में एंट्री हुयी.

    तो हम कह सकते हैं की अगर Triple H ना होते तो आज Roman Reigns भीड़ में कहीं खो गए होते. Shield सुपरहिट रही और Roman उसके सबसे बड़े Superstar बन गए. रोमन रेन्स की Height 6 फुट 3 इंच है और उनका वजन 120 किलो है.

    Roman Reigns Biography In Hindi

    All About Roman Reigns – Roman Reigns की जीवनी

    WWE में उन्हें कई नामों से पुकारा जाता है, जैसे The Big Dog और The Powerhouse. आप शायद नहीं जानते होने की Roman Reigns ब्रेट हार्ट के बहुत बड़े Fan हैं और वो इसका जिक्र कई बार कर चुके हैं. Roman Reigns के Fans सिर्फ हम ही नहीं हैं बल्कि बहुत से male और female wrestlers भी उनके fan हैं.

    जैसे John Cena, CM Punk, Big E, Paige और Mark Henry वगैरह. इसके अलावा जानते हैं की Roman Reigns के दोस्त कौन कौन हैं. दोस्तों रोमन का सबसे Best Friend Dean Ambrose है. उसके बाद नंबर आता है seth rollins, titus-o-niel, triple-H और brawn strowman का. ये रोमन के ख़ास दोस्त हैं.

    Roman reigns की Family

    बात करते हैं Roman Reigns के परिवार की. उनके पिता का नाम सीका है और वो भी एक Wrestler रहे हैं. इसके अलावा उनकी माता हैं जिनका नाम Patricia Anoa’I है. इसके अलावा उनके एक बड़े भाई भी हैं, जिनका नाम Rosey है और वो भी एक Wrestler हैं.

    • परफेक्ट स्मार्ट कैसे बने ख़ास टिप्स

    रोमन रेन्स Yokozuna, Umaga, The Rock और The Usos के चचेरे भाई हैं. यही नहीं Nia jax भी उन्ही के खानदान से ताल्लुक रखती हैं. उनके परिवार से काफी लोग Wrestling से अपना सम्बन्ध रखते हैं. तो कह सकते है की Wrestling उनके खून में ही है.

    Roman reigns ki Wife-

    बहुत से लोग Roman reigns ki Wife के बारे में जानना चाहते हैं, तो उन लोगों को हम बतादें की Roman Reigns ने 1 दिसम्बर 2014 को शादी की. उनकी पत्नी का नाम गैलिना बैकर है. उन्होंने टेक्नोलॉजी की पढाई की है. रोमन रेन्स बहुत ही कम उम्र में बाप बन गए थे.

    उनकी एक 10 साल की बेटी है, जिनका नाम जोएल है. वो अपनी पत्नी और पुत्री से बहुत प्यार करते हैं. Roman Reigns Biography in Hindi में आगे हम आपको बताते हैं की वो किस तरह का खाना खाते हैं. Roman reigns की Diet कैसी है. दोस्तों Roman ने कई बार बताया है की वो Carbs बहुत कम लेते हैं, ज्यादातर प्रोटीन वाली चीज़ें ही खाते है.

    Fried खाना वो बिलकुल नहीं खाते, वो ज्यादातर उबली हुयी चीज़ें ही खातें हैं. वो एक Athlete हैं और उन्हें अपनी Diet का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. वो ज्यादातर ऐसे फल खाना पसंद करते हैं जो कम मीठे हों.

    और आखिर में बात कर लेते हैं Roman Reigns की कमाई की. बहुत से लोग इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं. तो आपको बतादें की कमाई के मामले में भी वो किसी से कम नहीं हैं.

    उनकी Net Worth लगभग 10 मिलियन डॉलर है, और उनकी सालाना Salary 18 लाख डॉलर है. तो इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की वो किस तरह की Life जीते होंगे.

    कुछ महीने पहले ही एक वक़्त ऐसा आये जब रोमन रेन्स Blood cancer से जूझ रहे थे और उस समय वो WWE  में हिस्सा नहीं ले रहे थे. वो समय उनके लिए, उनके fans के लिए और हम सब के लिए बहुत ही कठिनाई वाला समय था. कुछ महीनों पहले ही उनकी Surgery हुयी थी और वो धीरे धीरे इससे उबर रहे थे.

    लेकिन अब आप सब की दुआओं से Roman Reigns लुकेमिया का इलाज़ करवाकर वापिस WWE RAW में लौट चुके हैं और उनकी वापसी बहुत ही धमाकेदार थी. शायद आप लोगों ने भी Roman Reigns की वापसी को Enjoy किया होगा. फिलहाल अब वो बिलकुल ठीक हैं और आप सब का मनोरंजन करते रहेंगे.

    New Update – आपको बता दें की Roman Reigns आजकल Hollywood Movies में भी काम करने लगे हैं. वैसे पहले भी वो 3-4 फिल्मों में अपनी आवाज़ दे चुके हैं और 2-3 Movies में Act भी कर चुके हैं. The Rock के साथ आई उनकी Movie “Hobbs And Shaws” को लोगों ने काफी पसंद किया था.

    अब Roman Reigns ने अपना Look भी बदल दिया है. पहले वो हमेशा Ring में The Shield” वाली Dress में आते थे. लेकिन अब वो अपनी पूरी Body दिखाने लगे हैं. हालांकि नीचे तो वो वही वाली Paint पहनते हैं लेकिन ऊपर से Shirtless होकर आते हैं.

    इसके अलावा जो “Paul Heyman” पहले Brock Lesnar के साथ आते थे वो आजकल Roman Reigns के साथ रहने लगे हैं. अभी हाल ही में Brock WWE में लौटे और Roman Reigns के साथ Paul Heyman को लेकर उनकी Contoversy शुरू हो गयी.

    Brock ने Universal Championship को लेकर Roman Reigns को Challenge किया और Roman ने उसे स्वीकार कर लिया. दोनों ने Agreement पर Sign किये और दोनों के बीच तगड़ा Match हुआ. इस Match में Roman Reigns ने Brocken Lesnar को हरा दिया.

    यानी Roman Reigns अभी भी Universal Champion हैं और शायद आगे भी लम्बे समय तक बने रहने वाले हैं. हाल ही में उन्हें एक नए उपनाम से भी संबोधित किया जाता है. जी हां जिस तरह से पहले Roman Reigns को पहले “The Big Dog” कहा जाता था, अब उन्हें “The Tribal Chief” कहा जाने लगा है.

    Roman Reigns वाकई में एक Powerful WWE Superstar हैं जिन्हें हराना किसी के लिए भी बहुत ही मुश्किल होता है. अकेले उनके कारण लाखों नए लोगों ने WWE देखना शुरू किया है. इस Superstar के दम पर WWE ने काफी तरक्की की है.

    Roman Reigns का अपने Match को लेकर जूनून ही उन्हें सबसे अलग बनाता है. वो अपने हर Move को जोशीला और दमख़म वाला बनाते हैं. यही कारण है की उनके Fans सबसे ज्यादा तेजी से बढे हैं.

    आगे की पोस्ट्स में हम आपके लिए Roman reigns की Diet और उनके Workout Schedule के बारे में पूरी जानकारी लेकर आयेंगे. यानी हम भविष्य में भी आपको Roman Reigns की Updates इसी तरह देते रहेंगे.

    इन्हें भी जरूर पढ़ें

    • सलमान खान के बारे में सब कुछ
    • नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी
    • इंदिरा गाँधी का जीवन परिचय
    • खुद को बेहतर कैसे बनाये
    • बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर डायलॉग

    तो दोस्तों आपने यहाँ हमारी पोस्ट Roman Reigns Biography in Hindi – Roman Reigns की जीवनी पढ़ी. आशा करते हैं पोस्ट आपको पसंद आई होगी. पोस्ट को Like और Share करना न भूलें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व हमें Subscribe जरूर करलें. धन्यवाद.

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Reddit Telegram WhatsApp Email
    Rose
    • Website

    Hi there! I'm Rose, a passionate blogger and the author behind Hindirocks.com. Blogging has always been an integral part of my life, and I created this platform to share my love for Hindi Blogs with fellow enthusiasts like you.

    Related Posts

    अपनी सास (सासू माँ) को कैसे Impress करें

    16/03/2023

    जल्दी से जल्दी करोड़पति कैसे बने | Crorepati बनने के बेहतरीन तरीके

    15/03/2023

    सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? आवेदन, लाभ, पात्रता, फायदे

    12/03/2023
    Search Any Post Here..
    Most Popular

    The Evolution of Interactive Panels: From Touchscreens to Smart Collaboration Tools

    29/01/2025

    Indo777: Easy Registration and Login Process for the Latest Online Gaming Experience

    19/11/2024

    Palworld Adventure: A Guide to Effective Cheats

    03/09/2024

    Professional boxing shoes for men

    29/08/2024
    About Us

    Welcome to Hindirocks.com, your ultimate destination for everything related to Hindi music and entertainment! We are passionate about promoting and celebrating the rich cultural heritage of Hindi music and its impact on popular culture.

    For Any Inquiries
    Email: [email protected]

    Our Picks
    Fashion

    Can Rare Carat Help with Diamond Investment Advice? 

    Follow Us
    • Facebook
    • Twitter
    • Pinterest
    • Instagram
    • YouTube
    • Privacy Policy
    • About Us
    • Contact Us
    • Disclaimer
    • Sitemap
    Hindirocks.com © 2026 All Right Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.