हर व्यक्ति के मन में ये बात चलती रहती है की अपनी Family को खुश कैसे रखें. क्योंकि परिवार ही तो ज़िन्दगी है, हम सब अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं. तो चलिए इस महत्वपूर्ण लेख में जानकारी लेते हैं की अपने परिवार को कैसे खुश कैसे रखें. यहाँ हम आपको परिवार को खुश रखने के उपाय बताने वाले हैं.
हर व्यक्ति जिस चीज़ के साथ सबसे ज्यादा मजबूती से जुड़ा होता है वो होता है उसका परिवार. जिसमें उसके माँ बाप, भाई बहन, बीवी और बच्चे होते हैं. अगर हमारा परिवार खुश रहता है तो हम भी अन्दर से काफी ज्यादा खुश रहते हैं.
लेकिन Family के अगर किसी भी member को दिक्कत हो जाये तो हम खुद भी दुखी हो जाते हैं. यानी एक परिवार में हर व्यक्ति एक दुसरे से जुड़ा होता है. अगर कोई एक खुश है तो सारे खुश हो जाते हैं और कोई एक दुखी है तो सब पर इसा असर पड़ता है.
अगर आप भी अपने परिवार के मुखिया हैं और जानना चाहते हैं की अपनी पूरी Family को कैसे खुश रखें तो उसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना होगा. आप जिस तरह से ज़िन्दगी को चलाएंगे उसी के परिणाम आपकी Family को सुख या दुःख के रूप में मिलेंगे.
अगर आप समझदार हैं और शुरुआत से ही अपने परिवार की Care करते हैं तो बहुत अच्छी बात है. क्योंकि ऐसा होने पर परिवार का हर सदस्य लगभग संतुष्ट और खुश रहता है. लेकिन अगर आप सही रास्ते पर नहीं चलते, काम धंधा नहीं करते या बुरी आदतों की चपेट में हैं तो परिवार के ऊपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ता है.
ऐसे में Family का हर Member इससे प्रभावित होगा और परिवार का माहौल खराब हो जाएगा. इसीलिए हमें पहले से पता होने चाहिए की अपने परिवार को कैसे संभाले. क्योंकि समय कभी वापिस नहीं आता, अगर आपने समय रहते कुछ अच्छे और बड़े कदम नहीं उठाये तो आगे चलकर आपके परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
क्या आप जानते हैं की परिवार की खुशियों के लिए भी आदमी को समय रहते Planning करनी होती है. अपने आप में बदलाव करने होते हैं यानी परिवार के लिए कई चीज़ों का त्याग करना पड़ता है. तो चलिए जानते हैं की अपने परिवार को खुश रखने के लिए क्या करें.
How To Keep Family Happy In Hindi – Family को खुश कैसे रखें
(1) सबके साथ प्यार से पेश आयें – अगर आप चाहते हैं की मेरा पूरा परिवार खुश रहे और हमेशा खिलखिलाता रहे तो सबके साथ प्रेम से बात करें. आपके बात करने का तरीका आपके पूरे परिवार पर असर डालता है. कई लोग बहुत ही गुस्सैल होते हैं और छोटे बड़ों, सबके साथ गुस्से में बात करते हैं.
ध्यान रखें, आप कडवे बोल किसी का भी दिन खराब कर सकते हैं. मान लीजिये सुबह सुबह आपने किसी को गुस्से में हड़ककर बोल दिया तो वो कम से कम उस दिन तो खुश नहीं ही रह पायेगा. मीठी जुबान और प्यार वो चीज़ है जो परिवार में खुशियाँ लाते हैं.
अगर आप अपने माँ बाप और बीवी बच्चों के साथ हमेशा प्यार से रहेंगे तो उनके मन भी आपके प्रति प्रेम उमड़ने लगेगा. ऐसे में परिवार का हर सदस्य खुश रहेगा. तो अगर आप कडवे बोल बोलते हैं तो इस चीज़ को छोड़ दीजिये आपको परिवार को खुश रखने के उपाय ढूँढने की जरुरत ही महसूस नहीं होगी.
(2) पैसा कमायें – आप समझ सकते हैं की ये ज़माना पैसों का है, पैसे के बिना आज के दिन कुछ नहीं है. आजकल तो पत्नियाँ भी पैसे की कमी होने के कारण पति को तुरंत छोड़ देती हैं. ये कडवी सच्चाई है की पैसा आपके पास रहेगा तो सभी आपसे और ज्यादा प्रेम करेंगे.
हालांकि सोचने में ये बात बुरी लगती है की अपना खुद का परिवार भी पैसों की कमी के चलते व्यक्ति को किसी तरह की इज्जत नहीं देता है. लेकिन ये सच है की पैसा आज की दुनिया में बहुत ही जरूरी चीज़ है. अगर आप अपने परिवार को खुश करना चाहते हैं तो खूब पैसा कमायें.
आपके माँ बाप तो सिर्फ ये सुनकर ही गदगद हो जायेंगे की हमारा लड़का खूब पैसे कमा रहा है. हालांकि उन्हें पैसा चाहिए नहीं होता है, वो आपसे पैसा मांगते नहीं है. वो तो बस बात से खुश हो जाते हैं की उनका बच्चा अच्छी कमाई कर रहा है. इसी तरह से आपकी Wife भी पूरी तरह से संतुष्ट रहती है और उसे अपना और बच्चों का Future Safe नज़र आता है.
(3) शराब आदि का सेवन ना करें – ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण पॉइंट है. अगर आप इस बात को लेकर Serious हैं की अपनी Family को खुश कैसे रखें तो किसी प्रकार का नशा ना करें. खासकर शराब, अफीम, गांजा वगैरह का सेवन पूरे परिवार को बर्बाद करके रख देता है.
अगर आप रोज रोज इस प्रकार के नशे करते हैं तो यकीन मानिए सुख शान्ति आपके परिवार से दूर हो जाएगी. परिवार का हर सदस्य आपकी इस आदत से परेशान और चिंतित रहेगा. हर सदस्य के दिल में आपकी इस बुरी आदत का खौफ बैठ जायेगा और आपका परिवार आपसे नफरत करने लगेगा.
सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे आपके बच्चे, बच्चे आपकी नशे की आदत के कारण काफी डरे डरे रहेंगे. ना तो वो अपनी पढाई पर ध्यान दे पाएंगे और न ही खुश रह पाएंगे. आप खुद समझदार हैं, आप भी जानते होंगे की शराब ने आजतक कितने घरों को और कितने रिश्तों को बर्बाद किया है.
(4) हर Member की जायज इच्छा को पूरी करने की कोशिश करें – देखिये परिवार पालने की जिम्मेदारी पुरुष की होती है. अगर वो अपनी ये जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभाता है तो घर में खुशियाँ कहाँ से आएँगी. आपको अपने परिवार के हर सदस्य की जरूरतों को समझना होगा.
अगर आप पत्नी आपसे किसी चीज़ की Demand करती है तो उसे पूरी करने की कोशिश करें. उसकी इच्छा पूरी होते ही वो ज्यादा खुश रहने लगेगी. इसी तरह अगर बच्चे आपसे कुछ लाने की जिद करते हैं तो उन्हें भी पूरा करने की कोशिश करें.
हाँ अगर कोई चीज़ आपके Budget से बाहर है तो परिवार वालों को प्यार से समझाएं की अभी हम ये चीज़ Afford नहीं कर सकते. लेकिन बच्चे की ख्वाहिशें तो काफी छोटी छोटी होती हैं उन्हें पूरा करते रहें, बशर्ते इस चीज़ से उन्हें कोई नुकसान ना हो या फिर उन्हें कोई बुरी आदत ना लग जाए.
(5) माँ बाप की ईज्जत करें – हमारे माँ बाप हमारे लिए भगवान् होते हैं. यदि आप उन्हें दुखी रखते हैं तो चाहे कितने भी Family को खुश रखने के उपाय कर लें ऐसा संभव नहीं हो पायेगा. इसीलिए परिवार को खुश रखना है तो अपने माँ बाप का ख़ास ध्यान रखना है.
आखिर परिवार में सबसे बड़े वही तो हैं, जब तो वो हैं तब तक सब कुछ उन्ही का है. आप खुद भी उन्ही के हो और आपको उन्होंने बड़े अरमानों और लाड प्यार के साथ पाला था. तो आपकी भी जिम्मेदारी बनती है की बुढापे में आप हमेशा उनके साथ रहें, उनकी सेवा करें.
अपनी Wife और अपने बच्चों को भी समझाएं की माता पिता के सामने कभी गलत तरीके से पेश ना आयें. माँ बाप परिवार की खुशियों का आधार है. वो अपनी आखिरी सांस तक आपके भले की सोचते हैं.
(6) बचत शुरू करें – आपका परिवार हमेशा खुश रहे इसके लिए आपको जो जरूरी कदम उठाने होते हैं उन्हीं में से एक है Money Saving. भविष्य में क्या होगा? हम कैसे रहेंगे? इस बात का कुछ पता नहीं होता है. इसीलिए परिवार को भविष्य के लिए सुरक्षित करना भी पुरुष की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है.
अगर आप अभी के समय खूब पैसा कमा रहे हैं और सोच रहे हैं की आगे भी खूब कमाएंगे तब पैसा जोड़ लेंगे, तो ये आपकी सबसे भारी भूल होगी. समय ने अच्छे अच्छे और बड़े बड़े अमीर घरानों को नहीं बक्शा तो आम आदमी की क्या बिसात है.
हो सकता कल के दिन आप रहें ही ना? तो फिर आपके परिवार, आपके बच्चों का क्या होगा? कभी सोचा है आपने. इसीलिए हम कह रहे हैं की अभी से हर महीने Savings करना शुरू करें ताकि आगे चलकर कुछ समस्या आ भी जाए तो आपके परिवार में खुशियाँ बरकरार रहें.
(7) अपने परिवार के सामने दुखी ना रहें – असली मर्द वो होता है जो खुद दुःख और तकलीफें सहकर भी परिवार को इस चीज़ का कभी आभास ही नहीं होने देता. क्योंकि उसे पता है की अगर उसमें अपनी परेशानियां Family के सामने बताई तो उनकी खुशियों को भी ग्रहण लग जाएगा.
अगर आपको कोई तकलीफ है या आप किसी मुसीबत में फंसे हैं तो तब तक अपने परिवार में जिक्र ना करें जब तक आपमें विश्वास हो की आप खुद इस समस्या से लड़कर जल्द बाहर आ जायेंगे. हाँ अगर समस्या काफी ज्यादा बड़ी है और आप अकेले उसे Handle नहीं कर पा रहे हैं तो अपने परिवार के साथ जरूर साझा करें.
वो कहते हैं ना की दुःख बांटने से बंट जाता है और परेशानी चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो उसका निवारण हो ही जाता है. हम अपने आस पास कई ऐसे लोगों को देखते हैं जो कई तरह की तकलीफों का सामना करते हुए अपने परिवार को पाल रहे हैं और उफ़ तक नहीं करते. आप भी ऐसा ही इंसान बनने की कोशिश करें.
(8) पत्नी का रखें ख़ास ख्याल – अगर आप सोच में पड़े हैं की अपनी Family को खुश कैसे रखें तो आप सबसे ज्यादा ध्यान अपनी पत्नी पर दीजिये. पत्नी असल में एक ऐसा प्राणी है जिसके हाथ में सुख और दुःख दोनों का बटन होता है. यानी वह परिवार में खुशियाँ भी ला सकती है और सबको दुखी भी कर सकती है.
इसलिए अपनी पत्नी के साथ हमेशा प्रेम से रहें, उसकी बातें सुनें और उसके साथ ज्यादा बहसबाजी ना करें. उसे कभी भी किसी प्रकार के तानें ना दें और हाथ तो उस पर कभी भी ना उठायें. अगर ऐसा हुआ तो पूरे परिवार की शांति भंग होने में देर नहीं लगेगी.
यही वजह है की पत्नी की ख़ास Care करना जरूरी है. उसकी बातें मानें और उसकी इच्छाओं को पूरी करने की कोशिश करें. अगर आपकी पत्नी हंसती खिलखिलाती रहेगी तो यकीन मानिए वह सबको खुश रखेगी.
(9) परिवार को घुमाने ले जाएँ – परिवार में बच्चे ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं, अगर बच्चे खुश ओ सब खुश. अन्यथा बच्चे अगर दुखी रहने लग जाएँ तो सभी परेशान हो जाते हैं. अगर बच्चों की सही से Care नहीं होती तो आप भले ही सोचते रहिये की अपनी Family को खुश कैसे रखें, पर आपका परिवार खुश रहेगा नहीं.
बच्चों साथ पूरी Family को Happy करने के लिए समय समय पर पूरे परिवार को कहीं घुमाने ले जाएँ. Movie देखने का Program बनायें, बाहर खाना खाने का Program बनायें या फिर बच्चों के घूमने लायक जगह पर Picnic मनाएं. इन सब चीज़ों से बच्चों को असीम ख़ुशी मिलती है.
बाद में भी बच्चे उन पलों को याद कर करके खुश होते रहते हैं. याद रखें अगर आपके बच्चे खुश रहेंगे तो आपकी पत्नी खुश रहेगी, और पत्नी खुश रहेगी तो पूरा परिवार खुश रहेगा. इसलिए समय समय पर परिवार को खुश होने का मौका देते रहें. चाहे इसके लिए आपको थोडा Extra जेबखर्च क्यों ना करना पड़े.
(10) घर के खर्चों पर ध्यान दें – अगर परिवार को भविष्य में भी खुश रखना है तो अपने घर खर्च को Manage करना बहुत ही जरूरी है. अगर आज आप बेफिजूल खर्च करते रहते हैं तो आगे चलकर इसका आपको बुरा परिणाम भी मिल सकता. हो सकता है आने वाले समय में आपके पास आवश्यक वस्तुओं के लिए भी पैसे ना हों.
इसलिए घर के खर्चों पर ध्यान देना और उनमें कटौती करना बहुत ही जरूरी है. हम हर महीने काफी ज्यादा पैसे उन शौक और चीज़ों पर खर्च कर देते हैं जिनके बिना हमारा काम चल सकता था. तो आज से ही इस चीज़ पर ध्यान देना शुरू करें और घर खर्च को Manage करके चलें ताकि आपका परिवार हमेशा खुशहाल रहे.
(11) सब एक साथ खाना खाएं – साथ में खाना खाने से प्यार तो बढ़ता ही है, परिवार में खुशियाँ भी आती हैं. कोशिश करें की दिन में एक Time सभी सदस्य साथ में बैठकर भोजन करें. Dinner इस चीज़ के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त समय है.
ऐसा नहीं करना है की आप, आपकी पत्नी और आपके बच्चे ही साथ में बैठकर खाना खाएं. अपने माँ बाप को भी इसमें शामिल करना बहुत जरूरी है. ताकि उन्हें भी ये आभास हमेशा होता रहे की उनका बेटा और बहु उनकी बहुत अच्छी कद्र करते हैं. इस बात से वो हमेशा खुश रहेंगे और आपके परिवार में खुशियाँ ही खुशियाँ होंगी.
ये भी पढ़ें
- अपने माता पिता को कैसे खुश रखें
- अपनी पत्नी को खुश कैसे रखें
- बच्चों की सेहत का ख्याल कैसे रखें
- जीवन में हमेशा खुश कैसे रहे
- सुखी वैवाहिक जीवन के लिए 14 मंत्र
ये था हमारा लेख अपनी Family को खुश कैसे रखें – परिवार को खुश रखने के उपाय जिसमें हमने आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई हैं. उम्मीद है आपको ये लेख काफी पसंद आया होगा. तो फिर हमारे लेख को Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें और हमें Subscribe भी कर लें. धन्यवाद.