अगर आप एक Blogger हैं तो आपके लिए जानना जरूरी है की Bounce Rate क्या है और इसे कैसे कम किया जा सकता है. जी हाँ इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की अपने Blog का Bounce Rate कैसे कम करें. तो चलिए लेते हैं Bounce Rate की पूरी जानकारी और इसके बारे में सब कुछ समझने की कोशिश करते हैं.
Blogging में कई ऐसी चीज़ें होती हैं जो दिखने और सुनने में बहुत ही छोटी सी लगती हैं पर होती बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. Bounce Rate भी एक ऐसी ही चीज़ है जिसे लोग Under Estimate करते हैं लेकिन आपको बता दें की ये आपके Blog पर काफी ज्यादा प्रभाव डालती है.
ये एक सच्चाई है की 30% से ज्यादा Bloggers इसे Ignore करते हैं. ये लोग कभी समझने की कोशिश ही नहीं करते की Bounce Rate क्या होता है और ये हमारे Blog की Ranking को कैसे प्रभावित करता है. जबकि आपका Blog कितना Successful है ये आपके Bounce Rate से अंदाजा लगाया जा सकता है.
Bounce Rate से पता चल जाता है की लोग आपके द्वारा लिखे हुए Content को कितना पसंद कर रहे हैं. या फिर आपका Content लोगों को पसंद ही नहीं आ रहा है? अगर लोग आपके Posts को पसंद कर रहे हैं तो आपका Bounce Rate कम होगा. जो की बहुत ही अच्छी बात है.
इसके विपरीत अगर लोग आपके Content को पसंद नहीं कर रहे हैं तो आपका Bounce Rate ज्यादा होगा. ऐसा होने पर इसका सीधा असर आपकी Google rankings पर पड़ेगा और आपकी Website धीरे धीरे Down जाती जायेगी. इसीलिए हम कह रहे हैं की Blogging में Bounce Rate का भी अपना महत्व है.
Bounce Rate जितना कम होगा आपका Blog उतना ही अच्छा Rank करेगा और आपकी कमाई भी ज्यादा होगी. इसलिए अपने Blog के Bounce Rate को Manage करना काफी जरूरी होता है. चलिए यहाँ से थोडा विस्तार से समझते हैं की Bounce Rate किसे कहते हैं और इसे कैसे Decrease किया जा सकता है.
What Is Bounce Rate In Hindi – Bounce Rate क्या है
थोडा बहुत अंदाजा तो आपको Bounce Rate के नाम से ही लग रहा होगा की Blogging में ये क्या चीज़ हो सकती है. Bounce Rate का हिंदी में मतलब होता है उछलने की दर मतलब जम्प करने की दर. इसका सीधा सम्बन्ध आपके Blog पर आने वाले Visitors से है.
आपको एक बहुत ही साधारण सा उदाहरण देकर समझाते हैं की किसी भी Blog की Bounce Rate को कैसे Calculate किया जाता है. मान लेते हैं एक दिन में आपके Website पर 100 Visitors आये और उनमें से 70 लोग सिर्फ आपका एक पोस्ट पढ़कर आपके Blog को Exit कर गए.
तो इसका मतलब आपके Blog का Bounce Rate आज के दिन 70% होगा. जी हाँ Bounce Rate को 1 से लेकर 100 तक प्रतिशत में मापा जाता है. आपके Blog पर आने वाले उन Visitors की दर जो सिर्फ 1 पोस्ट पढ़कर निकल जाते हैं वो Bounce Rate कहलाती है.
तो इसका मतलब ये हुआ की Bounce Rate जितना कम रहेगा, आपके लिए उतना ही अच्छा होगा. क्योंकि Bounce Rate कम होगा तो आपके Pageviews बढ़ेंगे, और Pageviews बढ़ेंगे तो आपकी कमाई बढ़ेगी. अब सवाल ये आता है की किसी हिंदी Blog का Bounce Rate कितना होना चाहिए?
तो जवाब में हम आपसे यही कहेंगे की अगर आपके Blog का Bounce Rate 50 से 70 के बीच रहे तो अच्छा है. अगर 30 से 50 के बीच में रहेगा तो बहुत ही अच्छा है और 30 से कम तो कुछ गिनी चुनी Websites का ही Bounce Rate होता है. तो Bounce Rate क्या है कितना रहना चाहिए आप समझ गए होंगे.
कुछ पुराने Bloggers नए Bounce Rate को लेकर भ्रमित करते हैं की उनके Blog का Bounce Rate 30 या 40 से भी कम रहता है. आपको बता दें की हिंदी ब्लॉग्गिंग में इतना कम Bounce Rate होना बहुत ही मुश्किल काम है. खासकर आज के ज़माने में जहाँ लोगों के पास ज्यादा वक़्त नहीं होता है.
तो आप ऐसे Bloggers की बातों में ना आकर बस अच्छा काम करने पर ध्यान लगाइए. हम तो ये कहेंगे की अगर आपका Blog अभी 1 या 2 साल ही पुराना है तो 60 से 70 के बीच का Bounce Rate भी काफी बेहतरीन है.
अगर आपका Bounce Rate 80% से ज्यादा चल रहा हैं तो फिर आपको इस पर काम करने की जरुरत है. इसका मतलब या तो आपका Content अच्छा नहीं है या फिर आप Visitor को सही तरीके से समझा नहीं पा रहे हैं.
इसके अलावा भी कई और कारण हो सकते हैं जैसे सही से Internal Linking ना करना और Website की Loading Speed पर ध्यान ना देना वगैरह वगैरह. तो चलिए अब यहाँ जानने की कोशिश करते हैं की अपने Blog के Bounce Rate को कम करने के लिए क्या करें.
Blog का Bounce Rate कैसे घटाए – Bounce Rate कैसे कम करें
(1) Internal Linking करें और सही तरीके से करें
Blog का Bounce Rate Decrease करने के लिए हमें Visitor को ज्यादा से ज्यादा देर रोकना होगा. Visitor आपके Blog पर तभी रुकेगा जब उसको अपने काम का कोई अन्य पोस्ट भी पढने को मिलेगा.
यानी जिस Topic पर Search करके वो आपके Blog पर आया है उसी विषय से सम्बंधित और ज्यादा जानकारी आपके Blog पर होना चाहिए. तब जाकर Visitor आपका एक पोस्ट पढने के बाद दूसरा पोस्ट पढेंगे और दुसरे के बाद तीसरा.
तो ऐसा करने के लिए हमें अपनी हर पोस्ट में अच्छे से Interlinking करनी होती है. एक पोस्ट में उसी Topic Related अन्य पोस्ट्स के Links Insert करने को Interlinking कहते हैं. नए Bloggers इस चीज़ पर बिलकुल ध्यान नहीं देते. इसीलिए उनका Bounce Rate काफी High होता है.
आपको अपनी हर पोस्ट में कम से कम 7 से 8 ऐसी Posts के Links डालने चाहिए जो उसी पोस्ट से किसी ना किसी तरह सम्बन्ध रखती हों. Visitors को ऐसी Posts के links दिखेंगे तभी तो वो उन पर Click करके पोस्ट्स को पढेंगे. Internal Linking Blog के Bounce Rate को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है.
लेकिन कई लोग Internal Linking करते तो है पर गलत तरीके से करते हैं. वो सोचते हैं की बस इस पोस्ट् में दूसरी 5-7 पोस्ट के Links ही Add करने हैं, कर देते हैं. वो इस चीज़ पर बिलकुल ध्यान नहीं देते की आप कौनसी पोस्ट्स के Links वहां Add कर रहे हैं.
पोस्ट उनकी Blogging विषय पर होती है लेकिन वो Links डाल रहे हैं Health Posts के. तो इसे ही खराब Internal Linking कहा जाता है. Internal Linking करते समय पूरा ध्यान दें. अगर आप बिलकुल सही तरीके से Interlinking करेंगे तो आपका Bounce Rate धीरे धीरे काफी कम हो जायेगा.
(2) High Quality Content पेश करें
आज के इस भारी प्रतिस्पर्धा वाले दौर में यदि आपका Content अच्छा नहीं है तो कोई अपना समय बर्बाद नहीं करेगा. Visitors आपके 1 या 2 Paragraph पढ़कर ही आपके Blog से Exit मार लेंगे.
आजकल Visitors बहुत समझदार हैं उन्हें शुरू में थोडा सा पढ़कर ही अंदाजा हो जाता है की इस बन्दे को कितनी Knowledge है और ये हमें सही तरीके से समझा पायेगा या नहीं. इसीलिए हम हमेशा कहते हैं की कभी भी पोस्ट को Search Engines में Rank करवाने के लिए मत लिखें, बल्कि Visitors को ध्यान में रखकर लिखें.
अगर Visitor आपके Blog पर नहीं रुकेगा तो आपकी Top Rank में चल रही पोस्ट भी धीरे धीरे नीचे आ जाएगी. तो अगर आप इस बात का जवाब चाहते हैं की Bounce Rate कैसे कम करें तो अपनी हर पोस्ट को पूरे दिल से लिखें. आपके समझाने का तरीका एकदम Professionals जैसा होना चाहिए.
आपकी पोस्ट को पढ़कर Visitor को मज़ा आएगा तो वो आपकी पूरी पोस्ट पढ़ेगा. यही नहीं अगर वो आपकी लेखन कला को पसंद करने लगा तो भविष्य में भी बार बार वो आपके Blog पर आएगा. तो Bounce Rate कम करने में High Quality Content का बहुत ही बड़ा हाथ होता है.
(3) Blog की Loading Speed को बढ़ाएं
जब तक आपका Blog Load होने में काफी ज्यादा Time लेगा, तब तक सोचने से कोई फायदा नहीं की Bounce Rate कैसे कम करें. क्योंकि अगर आपकी Post खुलने में ज्यादा Time लगाएगी तो Visitor वहां से Exit हो जायेगा.
इसलिए अपने Blog की Loading Speed को Maintain करके रखें. आपका Blog 3 से 4 सेकंड के अन्दर पूरा Load हो जाना चाहिए. अगर इससे ज्यादा समय लेता है तो आप उसमें सुधार करने की कोशिश कीजिये.
अगर ऐसे ही आपका Blog Load होने में ज्यादा समय लेता रहेगा तो Visitors आपके Blog पर आयेंगे और तुरंत चले जायेंगे. इससे आपका Bounce Rate काफी ज्यादा High हो जायेगा. क्योंकि आजकल Google पर Content नहीं है तो Visitor तुरंत एक Website को छोड़कर दूसरी पर चले जाते हैं.
तो Bounce Rate अगर Reduce करना है तो Loading Speed को बढ़ाएं. नहीं तो Bounce Rate का बढ़ना तय है. आप खुद अगर किसी Website पर जाते हैं और उनका कोई पोस्ट खुलने में ज्यादा समय लेता है तो आप भी वहां से Exit हो जाते हैं और दूसरी Website पर चले जाते हैं.
(4) अच्छी अच्छी Images का इस्तेमाल करें
Blogging में Pictures और खासकर Featured Image का महत्व तो आप समझते ही होंगे. कहा जाता है की 1 अच्छी पिक्चर 1000 शब्दों के बराबर होती है. क्योंकि वो पिक्चर भी किसी Visitor को इतनी देर Website पर रोकने का दम रखती है जितना समय उन्हें 1000 शब्द पढने में लगते हैं.
अगर आपकी Posts में अच्छे Pictures का Use करेंगे तो Visitors आपके Content और आपके Blog से ज्यादा जुडाव महसूस करेंगे. तो कहीं ना कहीं Images भी आपके Bounce Rate को कम करने में आपकी सहायता करते ही हैं.
कुछ लोग अपने पोस्ट्स में जो मन में आता है वो Picture लगा देते हैं. ऐसा नहीं करना है, Images के द्वारा भी आपको Topic Clear करने की कोशिश करनी चाहिए. अगर आपको ऐसी Free Images नहीं मिल पा रही हैं तो आप इन्हें खुद भी Photoshop या अन्य Apps के द्वारा बना सकते हैं.
(5) Blog का Design रखें शानदार
अगर आपके Blog का Design और Navigation वगैरह सही नहीं है तो Visitors उसे ज्यादा पसंद नहीं करेंगे. आप भी कई ऐसे Blogs देखते होंगे जो की पूरी तरह से अस्त व्यस्त होते हैं. वो देखने में तो अच्छे नहीं ही लगते बल्कि उन पर समय बिताना काफी मुश्किल भरा होता है.
ये चीज़ भी आपके Bounce Rate पर काफी ज्यादा प्रभाव डालती हैं. अगर आपने अपने Blog को अच्छे से Design किया है तो Visitor का विश्वास आपके Blog पर बढ़ता है. क्योंकि आपके Blog को देखने के बाद उसे Feeling आती है की ये एक Professional Blog है.
इसलिए अपने Blog पर अच्छी Attractive Theme का Use करें, Navigation को सही रखें और Home Page पर बहुत ज्यादा चीज़ें घुसेड़ने की कोशिश ना करें. आपका Blog बिलकुल Simple होना चाहिए जिस पर सब कुछ व्यवस्थित सा लगे.
Blog पर बहुत ज्यादा गहरे रंगों का इस्तेमाल ना करें. ये Colours आपके Visitors को Irritate करने का काम करते हैं और Visitor ज्यादा देर Website पर नहीं टिक पाते. अगर आपको Blog का Bounce Rate घटाना है तो Blog को अच्छा सा Look दें.
(6) Blog पर बहुत ज्यादा Ads ना लगायें
माना की Blogging में कमाई करने का सबसे पहला तरीका Ads Show करवाने का ही है. पर कई लोग अपने Blog को Ads से भर देते हैं. इससे एक तो आपका Blog बहुत धीरे Load होता है और दूसरा Visitor को इससे बहुत दिक्कत होती है.
हमारे सामने कई ऐसे Blogs आते रहते हैं जो की Ads से भरे पड़े रहते हैं. जिधर देखो उधर Ad, यहाँ तक की Homepage पर भी काफी ज्यादा अलग अलग तरह की Ads लगी होती है. इनके कारण आपके Blog को सही से Navigate करना मुश्किल हो जाता है.
आखिर में तंग आपकर Visitor को आपका Blog छोड़कर ही जाना पड़ता है. तो ये कुछ महत्वपूर्ण Tips थे जिनके द्वारा आप अपने Blog के Bounce Rate को काफी हद तक Improve कर सकते हैं. बाकी ये काम एक दिन में नहीं होता, जैसे जैसे आपकी Website पुरानी होगी वैसे वैसे Bounce Rate में सुधार होगा.
ये भी पढ़ें
- Blogging से जुड़े 50 महत्वपूर्ण सवाल जवाब
- Blog के लिए बेस्ट वर्डप्रेस Themes
- Blog से पैसे कैसे कमाए
- Blog से कितने पैसे मिलते हैं
- Blogging में Career कैसे बनाये
- Full Time Blogging करने के फायदे
तो ये था हमारा लेख Bounce Rate क्या है – Blog का Bounce Rate कैसे कम करें. उम्मीद है आपको हमारे Bounce Rate Improving Tips काफी पसंद आये होंगे. तो फिर हमारे लेख को Like और Share जरूर कर दें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें और हमें Subscribe कर लें. धन्यवाद.