Blogging करने के फायदे लोगों को कुछ इस कदर भाये की अब India में काफी लोग Full Time Blogging करना चाहते हैं. पिछले कुछ् सालों में ही ऐसे Bloggers की संख्या अचानक बढ़ी है. जी हाँ पिछले 5-6 साल में Blogging ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इन वर्षों में असंख्य लोगों ने Blogging को अपना Profession बनाया है.
अगर आप भी Blogging को ही अपना Business बनाना चाहते हैं और अब पूरी तरह से इस पर Focus करना चाहते हैं तो ये Article पूरा पढ़ें. इस लेख में हम आपको Full Time Blogging के फायदे और नुकसान बताएँगे. जानेंगे की Blogging करने के Advantages और Disadvantages क्या क्या हैं.
जैसा की हम जानते हैं की हर काम के दो पहलु होंते हैं, इसी तरह अगर Blogging करने के Benefits हैं तो कुछ Negative पहलु भी हैं. इन्हीं Blogging Pros And Cons को हम इस लेख में Clear करने का प्रयास करेंगे. Blogging अब पहले की तरह नहीं रही और Bloggers भी पूरी तरह से बदल चुके हैं.
Blogging करने के फायदे देखते हुए लोग अब Full Time Blogging करना तो चाहते हैं पर उनके मन में इसको लेकर काफी सारे सवाल होते हैं. बहुत सी ऐसी बातें हैं जिनके बारे में वो जानना चाहते हैं. पहले ज्यादातर लोग अपने शौक पूरा करने, लोगों की मदद करने और Famous होने के लिए Blogging करते थे.
लेकिन अब लोगों की मानसिकता पूरी तरह से बदल चुकी हैं. अब हर कोई सिर्फ और सिर्फ पैसे कमाने के लिए अपना Blog Start करता है. यही कारण है की ज्यादातर Bloggers इसमें Success हासिल नहीं कर पाते. इसीलिए Blogging पर पूरी तरह से निर्भर होना थोडा मुश्किल भी है.
Blogging में Success आपको तभी मिल पाती हैं जब आप लम्बे समय तक पूरी तरह से अपने काम पर Focus करते हैं. जिन लोगों के दिमाग में शुरू से ही पैसे का कीड़ा घुसा हुआ रहता है वो संयम नहीं रख पाते और Fail हो जाते हैं. क्योंकि Blogging अब एक ऐसा Profession बन चुका है जिसमें Competition बहुत ही High है.
Blogging के Advantages हासिल करने के लिए आपको सब्र करना होगा. अगर आप लगातार लम्बे समय तक बिना पैसों के कड़ी मेहनत नहीं कर सकते तो Blogging आपके लिए नहीं है. खैर चलिए मुद्दे पर आते हैं और बात करते हैं की अब Full Time Blogging कितनी ज्यादा फायदेमंद है और इसके नुकसान कौन कौन से हैं.
हर वो शख्स जो अपना नया Blog बनाकर Blogging Start करना चाहता है वो Blogging Pros And Cons के बारे में जरूर जानना चाहता है. ताकि बाद में उसे कोई पछतावा ना हो और उससे ऐसी कोई बात छिपी ना रहे जो उसे पहले से ही मालुम होनी चाहिए थी.
Blogging Benefits (Advantages) In Hindi – Blogging करने के फायदे
(1) आप खुद मालिक होते हैं – Blogging एक ऐसा Business या Job है जिसमे आपका कोई Boss नहीं होता, आप खुद ही मालिक होते हैं. ना कोई आपको कहने वाला, ना कोई सुनने वाला. आपको जो करना है, जैसे करना है आप बिना किसी के डर के कर सकते हैं.
जिस तरह कहीं नौकरी करने वाले लोगों को अपने Boss से डांट फटकार सुनने को मिलती रहती है, Blogging में ऐसा कुछ नहीं होता. इस तरह आप बिलकुल Free Mind रहकर अपना ये काम कर सकते हैं. इसमें आपको किसी दबाव में रहकर काम नहीं करना पड़ता.
(2) किसी प्रकार की Qualification की जरुरत नहीं होती – अगर आप कहीं भी Job के लिए जाते हैं तो आपको किसी ना किसी Qualitfication की जरुरत पड़ती ही है. लेकिन Blogging में ऐसा बिलकुल भी नहीं है, कोई भी इसे आसानी से शुरू कर सकता है.
बस आपको थोडा बहुत लिखने और Computer की knowledge होनी चाहिए. आप चाहें 5वीं पास ही क्यों ना हो. अगर आपकी सोचने की शक्ति अच्छी है और आपको किसी ख़ास Topic पर अच्छा ज्ञान है तो Blogging आप कभी भी शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको किसी तरह की डिग्री की आवश्यकता नहीं होती.
(3) समय का दबाव नहीं होता – Job करते वक़्त आपको अपना हर काम एक निश्चित समय पर करना होगा. आपको सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक काम करना ही करना होगा. चाहे फिर आपका मूड हो या ना हो, आपको जो काम जब भी दिया जाएगा, आपको पूरा करना होगा.
इस तरह से काम करने में उतना मज़ा नहीं आता. लेकिन Blogging में ऐसा नहीं होगा, इसमें आपके ऊपर समय का किसी तरह का कोई दबाव नहीं होगा. जब भी आपका Mood हो, जब भी आपका काम करने का मन हो आप कर सकते हों. चाहे फिर वो दिन हो या रात कोई समस्या नहीं है.
(4) Internet Celebrity बन सकते हैं – कई लोगों को इतना पैसों से मतलब नहीं होता, जितना उन्हें Famous होना अच्छा लगता है. Full Time Blogging करने के फायदे आपको लोगों के बीच Famous होने के रूप में मिल सकते हैं. जी हाँ आप Internet की दुनिया में अपनी पहचान बना सकते हैं.
आज Internet का इस्तेमाल करने वाले लोगों की सख्या करोड़ों में हैं. अगर आप अच्छा काम करते हैं और लोगों को आपका काम पसंद आता है तो सिर्फ 1 डेढ़ साल में ही आप Internet Celebrity बन सकते हैं. Blogging ने India में बहुत सारे लोगों को एक अलग पहचान दिलवायी है.
(5) आप Top Writer बन सकते हैं – Blogging एक ऐसा Profession है जिसमें आपको लगातार लम्बे समय तक लिखना होता है. जब भी कोई Blogging की शुरुआत करता है तो उसकी लेखन कला इतनी अच्छी नहीं होती. लेकिन लिखते लिखते उनकी लेखन कला में सुधार होता चला जाता है.
उन्हें समझ आ जाता है की उन्हें किसी भी Topic को आसान भाषा में किस तरह से लोगों को समझाना है. दुनिया में जितने भी अच्छे लेखक हैं उन सब की लेखन कला भी निरंतर अभ्यास से ही चमकी है. बहुत सारे ऐसे Hindi Bloggers हैं जो 4-5 साल से Blogging कर रहे हैं और अच्छे Writer भी बन चुके हैं.
(6) कहीं आने जाने की जरुरत नहीं – Blogging Advantages में एक बड़ी चीज़ ये भी है की आपको ये काम करने के लिए कहीं आने जाने की जरुरत नहीं होती. जब हम कहीं Job करते हैं तो हमें घर से समय पर तैयार होकर अपने कार्यस्थल तक पहुंचना ही होता है.
जिसके लिए हमें काफी मशक्कत करनी पड़ती है और इसमें काफी ज्यादा समय भी खराब होता है. लेकिन Blogging करने के लिए आपको कहीं आने जाने की जरुरत नहीं होती, आप आराम से अपने घर पर ही ये काम कर सकते हैं. आप अपने घर पर ही अलग Room में अपना Office Setup कर सकते हैं.
(7) दूसरों की Help करके ख़ुशी प्राप्त कर सकते हैं – Blogging एक ऐसा Profession है जिसमें आप उन लोगों की सहायता कर सकते जो जिन्हें किसी ख़ास विषय पर जानकारी चाहिए होती है. जब आप अपना Blog बना लेते हैं और उस पर काम शुरू करते हैं तो आपका पहला मकसद लोगों की सहायता करना ही होता है.
आप अपने Blog पर वही जानकारी देना पसंद करते हैं जिसकी लोगों को ज्यादा जरुरत होती है और जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग Search करते हैं. जब आपकी Post के माध्यम से किसी को उसकी समस्या का समाधान मिलता है और वो Comment में आपका धन्यवाद करता है तो आपको असीम ख़ुशी और संतुष्टि प्राप्त होती है.
(8) नयी नयी चीज़ें सीखने को मिलती हैं – कोई भी Blogger अपने Blog Post को बेहतर बनाने के लिए पहले Research जरूर करता है. ताकि उनकी वो पोस्ट Useful बन सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों के काम आ सके. अगर आप भी एक Blogger हैं तो हर चीज़ पर Research जरूर करते होंगे.
यही कारण है की Research करते करते एक Blogger को बहुत सारी चीज़ें सीखने को मिलती हैं और उसकी Knowledge बढती है. Blogging सिर्फ दुसरे लोगों का ही ज्ञान नहीं बढ़ाती है अपितु Blogging के Benefits खुद Bloggers को भी Updated रहने के रूप में मिलते हैं.
(9) आपका खुद का अपना एक Business होता है – Blogging करने के फायदे आपको कई तरह से मिलते हैं. जैसे बहुत सारे लोगों की इच्छा होती है की उनका खुद का कोई Business हो तो अच्छा हो, भले ही वो कोई छोटा Business ही क्यूँ ना हो.
Blogging भी आपको कुछ ऐसा ही Feel कराती है. अगर आपका अपना एक Blog है और उस पर काफी अच्छा Traffic आ रहा है तो आपको कुछ ऐसा ही महसूस होता है जैसे आपकी कोई Company चल रही है और उसमें बहुत सारे लोग (Customers) आते रहते हैं.
वैसे भी Blogging आजकल पूरी तरह से एक Business ही बन चुका है. बड़े बड़े लोग और बड़ी बड़ी Companies की अपनी Websites हैं और Blog को चलाने के लिए उनका अलग से Staff है जिसमें Content Writers, SEO Experts और Technical Department के लोग शामिल होते हैं.
(10) आपके सोचने का दायरा बढ़ता है – Blogging आपको एक ऐसा इंसान बनाती है जो एक ही बात को कई तरह से सोच सकता है और उसको कई अलग तरीकों से बयां कर सकता है. यानी Blogging आपके सोचने समझने का दायरा बढ़ा देती है और आप ज्यादा बेहतर तरीके से चीज़ों को सोच पाते हैं.
ये आपको Creative बनाने में कोई कसर नहीं छोडती. आपको जो भी Point याद आता है आप उस पर बहुत ही अच्छे तरीके से लिख पाते हैं. जैसे जैसे आपका Blog आगे बढ़ता जाता है आपकी सोचने समझने की क्षमता भी बढती चली जाती है.
(11) आप अनुशाशित जीवन जीते हैं – Blogging में भले ही आपके ऊपर समय का दबाव नहीं होता पर हकीक़त ये है की इसमें भी आपको काफी ज्यादा समय देता होता है. जिसके लिए आपको काम करने के लिए अपने हिसाब से समय तो निश्चित करना ही होता है.
Blogging Pros में सबसे बड़ी बात ये है की ये आपके जीवन में अनुशाशन को शामिल कर देती है. Bloggers की Life थोड़ी अलग तरह की होती है और वो ज्यादातर शांत रहना पसंद करते हैं. Serious Bloggers सुबह आँख खुलते ही अपने Blog के बारे में सोचने लगते हैं और पूरे दिन का Plan बना लेते हैं की आज उन्हें क्या क्या करना है.
(12) Job से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं – ऊपर आपने जितने भी Blogging करने के फायदे पढ़े उनमें शायद आपको इतना मजा न आया हो. पर ये वाला फायदा कुछ इस तरह का है जिसे चाहकर भी लोग Ignore नहीं कर सकते. क्योंकि इसी के लिए तो ज्यादातर लोग Blogging को अपनाते हैं.
जी हाँ ये सच है की आप Blogging करके किसी भी अच्छे Job से ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं. आपको बहुत सारे ऐसे उदहारण मिल जायेंगे जहाँ लोगों ने अपने Job को छोड़कर Blogging में ही Full Time Career बनाने का फैसला लिया. लेकिन इसके लिए आपको Blogging में भी कड़ी मेहनत करनी होगी.
(13) बहुत ही कम पैसे में शुरू कर सकते हैं – हम सब जानते हैं की कोई भी Business शुरू करने के लिए खूब सारा पैसा चाहिए होते है. किसी भी Business के लिए Investment का जुगाड़ करना हर किसी के बस की बात नहीं होती. लेकिन Blogging में ऐसा बिलकुल भी नहीं है.
सिर्फ 4-5000 हज़ार रूपए लगाकर ही आप अपने इस Online Business की शुरुआत कर सकते हैं. वैसे तो Blogging को बिलकुल फ्री में भी शुरू किया जा सकता है लेकिन अगर आपको Professional Blog बनाना है तो उसके लिए थोड़े बहुत पैसे तो खर्च करने ही पड़ते हैं. लेकिन ये कोई बहुत बड़ी रकम नहीं है.
(14) Job से जल्दी तरक्की कर सकते हैं – आप कहीं पर भी Private Sector में कोई Job करते हैं तो आपकी तनख्वाह बहुत ही धीरे धीरे बढती है. कुछ यूँ लगा लीजिये की Job में आपके काम करने की पूरी उम्र निकल जाती है लेकिन फिर भी आप वहां तक नहीं पहुँच पाते जहाँ आप पहुंचना चाहते थे.
उम्मीद से बहुत कम तरक्की ही India में ज्यादातर Jobs की पहचान है. लेकिन Blogging में Successful होकर आप Unlimited पैसा कमा सकते हो. एक बार अगर आपका Blog Hit हो गया तो आपको आपकी उम्मीद से भी ज्यादा पैसा मिलने लगता है.
तो ये थे Blogging के फायदे (Benefits Or Advantages) जो वाकई किसी को भी Blogging में अपना Career बनाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. लेकिन जैसा हमने ऊपर बताया था की हर काम के दो पहलु होते हैं. इसी तरह से Blogging करने के लाभ हैं तो कुछ बड़े नुक्सान भी हैं. चलिए यहाँ Blogging Cons के बारे में भी जानकारी ले लेते हैं.
Blogging Disadvantages In Hindi – Full Time Blogging के नुकसान
(1) मानसिक शान्ति भंग होती है – अगर आप किसी से पूछते हैं की Blogging किस तरह का Business है तो वो आपको सिर्फ इसके फायदे ही बताते हैं. लोग आपसे कहेंगे की इसमें मज़ा ही मज़ा है, किसी प्रकार की कोई Tension या समस्या नहीं होती, क्योंकि ये आपका खुद का काम होता है.
लेकिन सच्चाई ये है Blogging में हर समय आप तनाव में रहते हैं. कभी Blog में कुछ दिक्कत हो जाती है, कभी अचानक से Traffic Down हो जाता है या कभी आपकी Earnings एकदम नीचे चली जाती है. इसके अलावा Content तैयार करने की Tension तो हमेशा रहती ही है. बस ये सारी चीज़ें मिलकर आपका तनाव काफी ज्यादा बढा देती हैं.
(2) आँखों की रौशनी कम हो सकती है – रोज कई कई घंटे Blogging करने के नुकसान आपकी आँखों की सेहत को भी बिगाड़ सकती है. Full Time Blogging करने के लिए आपको कई कई घंटे Research करनी पड़ती है और उसके बाद अपना Content भी तैयार करना होता है.
इसके अलावा भी Blogging में Career बनाने के लिए कई ऐसे काम करने होते हैं जिनके लिए हमें बहुत ज्यादा समय Laptop के सामने बिताना पड़ता है. तो ये बताने की जरुरत नहीं की इतने समय Laptop पर काम करने से आपकी आँखों पर बुरा असर होता ही होता है.
(3) परिवार और अन्य लोगों से दूरी – Blogging एक ऐसा Business है जिसमें आपको अकेले रहकर शांत दिमाग से काफी कुछ सोचना पड़ता है. यही कारण है की जितने भी लोग Full Time Bloggers हैं वो अपने परिवार के सदस्यों को पूरा समय नहीं दे पाते.
क्योंकि अपना काम करने के लिए अकेले में रहना उनकी मजबूरी बन जाती है. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं की जो व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों को ही पूरा समय नहीं दे पाता वो बाहर के लोगों से कितना मिल पायेगा. Full Time Blogging करने वाले लोग अकेले से हो जाते हैं.
(4) एक दम से अर्श से फर्श पर आ सकते हैं – Full Time Blogging करने के फायदे आपने बहुत से सुने होंगे पर ये वाला Disadvantage सुनकर आप सोचने पर मजबूर हो जायेंगे. जी हाँ Blogging में असल में आपके हाथ में कुछ नहीं रहता.
आप पूरी तरह से Search Engine पर निर्भर रहते हैं और Search Engines कभी भी कुछ भी कमाल दिखा सकते हैं. पिछले 5 साल में हमने काफी ऐसे Bloggers देखें हैं जो कभी चरम पर हुआ करते थे लेकिन आज उनकी हालत देखकर दया आती है.
इतने साल अपने Blog पर मेहनत करने के बावजूद वो एक दम से Fail हो गए हैं. ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है और कभी भी हो सकता है. तो Blogging Business के बारे में यही प्रचलित है की इसमें आप कभी भी आसमान से ज़मीन पर गिर सकते हो.
(5) बहुत ज्यादा सोचने की आदत लगना – आप Health Experts से सुनते ही रहते होंगे की ज्यादा सोचना हमारी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता. लेकिन जो लोग Blogging ही करना चाहते हैं उन्हें इसमें बहुत ज्यादा दिमाग लगाना पड़ता है, ज्यादा सोचना उनकी मजबूरी बन जाता है.
Blogging करने वाला हर शख्श इसमें सफल होना चाहता है और इसके लिए वो हर छोटी से छोटी के बारे में भी गहराई से सोचता है. कुछ ही महीनों में ये उसकी आदत बन जाती है जिसके कारण उसे कई अन्य समस्याएँ हो सकती हैं.
(6) कमर दर्द शुरू हो जाना – जब आप कोई ऐसा काम करते हैं जिसमें आपको लम्बे समय तक कुर्सी पर बैठना पड़ता है तो कमर दर्द शुरू हो जाना आम बात है. Blogging में भी ये समस्या आती ही है यानी कमर दर्द शुरू हो जाना आम बात है.
धीरे धीरे ये दर्द बढ़कर कब स्थायी हो जाता है हमें पता भी नहीं चलता. आगे चलकर Blogging करने के ये नुकसान हमारे लिए काफी ज्यादा दिक्कत का कारण बन जाते हैं. इस तरह की समस्या से बचना हर Blogger के लिए एक चुनौती का काम होता है.
(7) अन्य कार्यों में अरुचि पैदा होना – क्या आपको पता है की Blogging भी एक लत की तरह ही है. इसका यही Disadvantage किसी भी Blogger के मन में दुसरे कामों के लिए अरुचि पैदा कर देता है. Blogging करने वाला इंसान हर समय सिर्फ इसी के बारे में सोचता है.
1 से डेढ़ साल Blogging करने के बाद आपका Mindset कुछ ऐसा हो जाता है की आपको कोई भी दूसरा मनोरंजन का काम इतना अच्छा नहीं लगता. कई Bloggers तो हमने ऐसे भी देखें हैं जो अपने परिवार में चल रही समस्याओं को भी Ignore करते रहते हैं. मतलब एक तरह से Blogging आपको आलसी बना देती है.
(8) याददाश्त कम हो जाना – Blogging Cons में ये एक ऐसा Point जिससे हर Blogger को दो चार होना ही पड़ता है. एक Blog एक Company की तरह ही होता है और उसे Successfully चलाने के लिए बहुत सारी चीज़ों का ध्यान रखना पड़ता है.
एक तरह से कहें तो एक Full Time Blogger के दिमाग में 24 घंटे अपने Blog को लेकर कई सारी बातें एक साथ चल रही होती हैं. इस चीज़ का हमारे मष्तिष्क पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता है और हमारी याददाश्त कम होना शुरू हो जाती है.
(9) समय और पैसे की बर्बादी – ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण Point है उन लोगों के लिए जो एक Full Time Blogger बनना चाहते हैं. देखिये Blogging का इतिहास कुछ ऐसा है की यहाँ सफलता बहुत ही कम और विफलता बहुत ही ज्यादा मिलती है.
आप सबनें भी जरूर कहीं पढ़ा या सुना होगा की Blogging Field में 90% से ज्यादा Bloggers को नाकामी ही हाथ लगती है. मतलब इसमें Success Rate बहुत ही कम है. यही कारण है की ज्यादातर Bloggers का पैसा और समय दोनों बर्बाद हो जाते हैं.
कई Bloggers तो ऐसे भी हैं जो 2-3 साल से काम कर रहे होते हैं और अपने Blog पर काफी पैसा भी लगा रहे होते हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाती. तो आप खुद सोचिये इतना समय अगर व्यर्थ चला जाए तो ये हमारे लिए बहुत ही बड़ी हानि होती है.
तो ऊपर बताये गए पॉइंट्स के आधार पर आप आसानी से समझ गए होंगे की आपको Blogging करनी चाहिए या नहीं? वैसे ये सच है की Blogging के नुकसानों की तुलना में इसके Benefits ज्यादा है. अगर सही तरीके से अच्छा काम किया जाए तो ये भी एक अच्छा Career साबित हो सकता है. बाकी आखिरी निर्णय तो आपका खुद का ही होगा.
ये भी पढ़ें –
- Google Adsense से सम्बंधित 20 सवाल
- क्या Hindi Blogging का Future अंधकारमय है
- नए Blog को Rank होने में कितना Time लगता है
- Blogging में किन किन चीज़ों पर पैसे लगायें
- नए Bloggers ये 10 गलतियाँ करते हैं
तो ये था हमारा लेख Blogging करने के फायदे और नुकसान – Blogging Advantages And Disadvantages In Hindi. जिसमें आपनें जाना की Full Time Blogging के Pros And Cons क्या क्या हैं.
उम्मीद है इस लेख से कुछ ना कुछ Help जरूर मिली होगी. हमारे इस लेख को Like और Share जरूर करें ताकि ये अच्छी जानकारी अन्य लोगों तक भी पहुँच सके. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like जरूर कर लें. धन्यवाद.