नाम और इज्ज़त कौन नहीं कमाना चाहता, हर व्यक्ति इन्ही के लिए तो जीता है. अगर आप भी जानना चाहते हैं की अपनी खुद की अलग पहचान कैसे बनाये तो ये लेख आपके लिए महत्वपूर्ण है. यहाँ हम आपको बताएँगे की सिर्फ जीवन काटने के बजाय एक अलग मुकाम कैसे हासिल करें.
दुनिया ऐसे लोगों से भरी पड़ी है जो सालों से एक ही ढर्रे पर चले जा रहे हैं. वही खाना, वही कमाना और वही अपने द्वारा खरीदी गयी चीज़ों का दिखावा करना. क्या यही असली जीवन है? नहीं इसे तो बस एक मामूली इंसान बनकर ज़िन्दगी काटना कहते हैं.
लेकिन जो लोग अपनी अलग पहचान बनाने के तरीके खोजकर उन पर अमल करते हैं वो एक ना दिन अपना नाम बना ही लेते हैं. वास्तव ऐसे लोग ही महान होते हैं जिन्हें जीवन के लक्ष्य का पता होता है. एक आम ज़िन्दगी तो हर प्राणी जीता ही है. फिर इंसान होने का क्या फायदा?
यहाँ भारत में लोग बस भीड़ के पीछे भागना ज्यादा पसंद करते हैं. उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं की भीड़ कहाँ जा रही है. कहने का मतलब दुसरे लोग जो करते आये हैं, जैसा जीवन जीते आये हैं, वो भी बस वैसा ही करने की कोशिश करते हैं.
ऐसे लोग बहुत ही आम लोग होते हैं और जीवन भर यूँ ही समय काट लेते हैं. लेकिन जो व्यक्ति इन सब चीज़ों से संतुष्ट नहीं होते और कुछ अलग करना चाहते हैं, वो सोचते रहते हैं की अपनी खुद की अलग पहचान कैसे बनाये. ताकि लोग उन्हें उसके नाम से अच्छी तरह जानने लग जाएँ.
ख़ास पहचान बनाने के लिए व्यक्ति में कुछ विशेष गुण होना जरूरी है. हर व्यक्ति में ये ख़ास गुण नहीं हो सकते, इसलिए हर व्यक्ति का समाज में बड़ा नाम भी नहीं होता. अलग पहचान बनाने के लिए आपको खुद में काफी सुधार करने होते हैं और कोई बड़ा काम करना होता है.
लेकिन Leak से हटकर काम करना और हमेशा के लिए अच्छी आदतों को अपनाना हर किसी के बस की बात नहीं होती. लेकिन अगर आप ने ठान लिया है की आपको अपने जीवन में एक अलग मुकाम पाना है, नाम बनाना है तो ये नामुमकिन भी नहीं है.
बहुत सारे लोग ऐसा कर चुके हैं और आज भी लोग कर रहे हैं. त्याग, समर्पण और मेहनत करके आप अपना अलग नाम बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं की Life में खुद की अलग पहचान बनाने के लिए क्या करना होगा.
How To Make Yourself Stand Out In Hindi – खुद की अलग पहचान कैसे बनाये
(1) अपना व्यक्तित्व निखारें – जी हाँ सबसे Different दिखना और बनना चाहते हो तो सबसे पहले अपनी Personality पर ध्यान दें. अगर आपकी Personality दमदार होगी तो जिन्हें आपके बारे में नहीं पता होता, वो भी पूछेंगे की यार ये कौन है? हमेशा साफ़ सुथरे रहें, बढ़िया कपडे पहनें और बदल बदलकर जूते पहनें.
इसके साथ ही 4-5 जोड़ी अच्छे Sunglasses ले लीजिये और अपने Hairstyle पर ख़ास ध्यान दीजिये. कोई भी व्यक्ति मिलते ही सबसे पहले कपड़ों और Hairstyle पर ही ध्यान देता है. खुद को दूस्रसों से Better बनाना है तो Personality अच्छी बनायें.
(2) अच्छी आदतें अपनाएँ – हर व्यक्ति में अच्छी और बुरी दोनों तरह की आदतें होती हैं, ऐसे व्यक्ति सामान्य व्यक्ति कहलाते हैं. लेकिन ऐसा आदमी जिसकी हर आदत अच्छी आदत ही हो वो सबसे अलग होता है. लोग उससे प्रेरणा लेते हैं.
अगर आप जानना चाहते हैं की अपना नाम कैसे बनाये तो हर बुरी आदत को त्याग दीजिये और लोगों के लिए एक उदहारण बन जाइए. ताकि लोग कहें की बनना है तो उसके जैसा बनो, देखो कितनी अच्छी आदतें हैं उसमें. ऐसा व्यक्ति कुछ ज्यादा ही सम्मान का हकदार होता है.
(3) डरना छोड़ें – निडर व्यक्ति को आप और हम सब पसंद करते हैं क्योंकि ऐसे व्यक्ति दूसरों से अलग होते हैं. अगर आप भी निर्भीक हैं तो मौका मिलने पर अपनी हिम्मत और निर्भीकता का परिचय देकर ख़ास बन सकते हैं. अपनी नीडरता से किसी की मदद केके तो देखिये.
आपके चर्चे अपने आप गलियारों में फ़ैल जायेंगे. आपको किसी से पूछने की जरुरत ही नहीं की खुद की अलग पहचान कैसे बनाये. लोग खुद आपकी बहादुरी के किस्से एक दुसरे के सामने सुनायेंगे और बैठकों में आपका चर्चा होगा. इसलिए अपने अन्दर के डर को बाहर निकालिए.
(4) अपनी पसंद नापसंद को Clear रखें – कुछ लोगों का कोई Stand ही नहीं होता, असल में उन्हें अपनी पसंद या नापसंद पर विश्वास ही नहीं होता. ऐसे लोग बस भीड़ का हिस्सा होते हैं और जो भीड़ पसंद करती है, वही उनकी भी पसंद बन जाती है.
ऐसा इसलिए क्योंकि उनमें भीड़ से अलग चलने का हौंसला नहीं होता और खुद पर बिलकुल भी विश्वास नहीं होता. ऐसे लोग कभी भी विशेष व्यक्ति नहीं बन पाते. लेकिन जो लोग अपनी पसंद को लेकर खुद फैसले लेते हैं और पूरे विश्वास के साथ लेते हैं वो पूरी भीड़ का ध्यान आकर्षित करते हैं.
(5) Risk लेने से डरें नहीं – नाम उनका होता है जो बुरी परिस्थितियों के साथ भी खेलते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं की अपने लिए एक नया मुकाम कैसे हासिल करें तो Risk लेने से कतराएँ नहीं. दाल रोटी खाकर अपने जीवन काट लेने में विश्वास रखने वाले लोग किसी तरह का रिस्क नहीं लेते.
लेकिन जिन लोगों को अपने जीवन से कुछ ज्यादा चाहिए होता है और जो अपना एक नाम बनाना चाहते हैं वो छोटे मोटे Risks लेते रहते हैं. उनकी गजब की हिम्मत को देखकर लोग अचंभित हो जाते हैं और उनके Fan बन जाते हैं. भगवान् भी ऐसे लोगों को सफलता प्रदान करता है.
(6) छोटे बड़ों सबकी इज्जत करें – अगर आप किसी गाँव में जाकर पूछेंगे की यहाँ सबसे अलग और सबसे अच्छा आदमी कौन है तो गाँव वाले उस व्यक्ति का नाम लेंगे जिसका व्यवहार सबसे अच्छा होता है. जो सबकी ईज्जत करता है चाहे कोई बच्चा हो या फिर बड़ा.
ऐसा करके आप भी दूसरों से Different बन सकते हो और अपनी अलग Imaze बना सकते हो. कोई भी शक्तिशाली व्यक्ति यदि किसी कमजोर व्यक्ति को प्रणाम करता है तो लोग उसे और ज्यादा ताकतवर समझते हैं. अत: विशेष बनना है तो सबके साथ अच्छा व्यवहार करना जरूरी है.
(7) धांसू Body बनायें – अगर किसी व्यक्ति ने जबरदस्त Body बना रखी हो तो सबका ध्यान उसकी तरह जाता ही है. कोई भी उसे Ignore नहीं कर सकता और सब उसकी इज्जत करते हैं. अगर आप सोच रहे हैं की अपनी अलग पहचान कैसे बनाये तो ये तरीका Perfect है.
2-3 साल कड़ी मेहनत करके और अच्छी Diet लेकर ऐसी Body बनाइये की जो देखे वो देखता ही रह जाए. आपका जलवा ऐसा होगा की आप लोगों के Group में खड़े होंगे तो भी सबसे पहले लोगों का ध्यान आपकी तरफ ही जाएगा. क्योंकि आप सबसे अलग दिंखाई देंगे.
(8) ज्यादा आत्मविश्वास – ज्यादातर लोगों में Self Confidence की कमी पायी जाती है. यही कारण है की वो हमेशा एक Normal Person ही रहते हैं. अगर आपको सबसे अलग बनना है और Extra इज्जत कमानी है तो लोगों के सामने अपने आत्मविश्वास का प्रदर्शन करना होगा.
जिस व्यक्ति के चेहरे पर हमेशा आत्मविश्वास झलकता हो, वो व्यक्ति लोगों की नज़रों में आ ही जाता है. लोग उसे ख़ास व्यक्ति समझते हैं और सबसे अलग मानते हैं. आत्मविश्वास वो कुंजी है जिसके चलते आप मुश्किल से मुश्किल काम को करके लोगों को प्रभावित कर सकते हो.
(9) भीड़ के साथ चलना बंद करें – ये एक सामान्य व्यक्ति की सबसे बड़ी पहचान होती है की वो भीड़ के साथ चलना पसंद करता है. उसमें खुद इतनी शक्ति नहीं होती की वो अपने फैसले खुद ले सके. वो खुद अपने विवेक से निर्णय नहीं ले पाता की क्या सही रहेगा और क्या गलत.
लेकिन लेकिन कुछ विशेष लोग जो अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं वो अपने रास्ते खुद Decide करते हैं और आखिर में सही भी साबित होते हैं. सबसे अलग बनना चाहते हैं तो हमेशा भीड़ के साथ चलना छोड़ें. खुद के दिमाग से सही फैसले लेकर लोगों को चकित करें.
(10) दूसरों की सहायता करें – ये एक ऐसा गुण है जो किसी भी व्यक्ति को दूसरों से अलग बनाता है और ऊपर उठाता है. लोग ऐसे व्यक्ति की जमकर सराहना करते हैं. वैसे भी दूसरों की सहायता करने से आपको असीम ख़ुशी मिलेगी जिससे आपका आत्मविश्वास बढेगा.
हर वो व्यक्ति जिसकी आप सहायता करेंगे, आपसे इतना प्रभावित होगा की दूसरों लोगों को आपके इस गुण के बारे में बताने से नहीं रह पायेगा. अगर आप लोगों की सहायता करेंगे तो लोग खुद आपका मौखिक प्रचार करेंगे जिससे आपकी एक अलग पहचान बनेगी.
(11) हर व्यक्ति के साथ विनम्र रहें – अगर आप जानना चाहते हैं की खुद की सबसे अलग पहचान कैसे बनाये तो विनम्रता का गुण अपना लीजिये. आपका व्यवहार और बातचीत करने का तरीका ही लोग याद रखते हैं. सबसे प्यार के साथ बात कीजिये और उनकी बात भी सुनिए.
जो जरूरतमंद व्यक्ति आपसे थोडा समय चाहता है उसे समय दें और उसे प्यार से अच्छे सुझाव दें. वो कहते हैं ना की चाहे लाख बैर हो किसी में, लेकिन यदि उसकी बोलचाल का तरीका अच्छा है तो लोग उसे उतना बुरा नहीं मानते. इसलिए सबके साथ विनम्रता के साथ व्यवहार कीजिये.
(12) दूसरों से हटकर सोचें – एक सामान्य व्यक्ति की सोच भी सामान्य ही होती है. लेकिन आप बहुत से ऐसे लोगों के बारे में पढ़ते रहते होंगे जिन्होंने कुछ अलग सोचा और उस पर अमल करके कुछ अलग काम किया. आज पूरी दुनिया में उनका नाम है.
अपना नाम बनाने के लिए आपको भी अपने सोचने का तरीका और नजरिया बदलना होगा. लोगों का ध्यान उन्ही की और जाता है जो अलग तरीके से सोचते हैं. कहते हैं ना की किसी व्यक्ति की सोच ही उसे आम या ख़ास बनाती है. इसलिए अपनी सोच को बड़ा और अलग रखिये.
(13) झूठा दिखावा ना करें – कुछ लोग सोचते रहते हैं की अपना नाम कैसे बनाये? और उस चक्कर में वो झूठे दिखावे करने लगते हैं. उन्हें इस बात का कतई अहसास नहीं होता की ऐसा करके वो सिर्फ मज़ाक के पात्र बन रहे हैं. पीठ पीछे लोग उनका खूब मज़ाक बनाते हैं.
झूठा व्यक्ति कभी भी लोगों की पसंद नहीं हो सकता. आपका अपना एक Stand होना चाहिए ताकि लोग आपके बारे में पूरी तरह से आश्वस्त होकर कहें की वो बंदा वाकई सबसे अलग और Perfect है. अगर आपके पास बहुत कुछ है तो भी दिखावा ना करें.
(14) किसी से ईर्ष्या ना करें – आपने बहुत से ऐसे लोग देखें होंगे जो हर वक्त किसी ना किसी की बुराई करते रहते हैं. ऐसे लोगों को दूसरों की सफलता और सुख से बहुत जलन होती है. असल में ऐसे लोग वैसे तो खुद को बड़ा ज्ञानी साबित करना चाहते हैं, पर लोग उन्हें बेवकूफ मानते हैं.
सबसे अलग बनने के चक्कर में अनाप सनाप हरकतें करने वाले लोगों की देश में कमी नहीं है. ऐसे व्यक्ति को कोई पसंद नहीं करता, फिर इज्जत देना तो दूर की बात है. अगर आपको लोगों का ख़ास बनना है तो हर किसी के अच्छे काम पर उसकी तारीफ़ करें, ईर्ष्या नहीं.
(15) कुछ लीक से हटकर काम करें – देखिये हर आम व्यक्ति एक सामान्य जीवन जीता है, अपनी जीविका चलाने के लिए कोई छोटा मोटा काम करता है और यूँ ही उसकी Life कटती रहती है. लेकिन पूरा जीवन इस तरह बिता देने से आप अपनी अलग पहचान नहीं बना सकते.
अलग पहचान बनाने के लिए आपको कोई ऐसा काम करना होगा जिससे आप खुद भी ज्यादा कमायें और आपके काम से कुछ लोगों को भी फायदा हो. आप अगर 2-3 लोगों को भी रोजगार दे पायें तो ये भी बहुत बड़ी बात होती है. आपकी वजह से किसी का घर चलेगा तो आपका नाम होगा.
अगर आप अपने जीवन में इन गुणों को अपने अन्दर उतारते हैं तो निसंदेह आपका अलग ही रुतबा होगा. साधारण ज़िन्दगी तो सभी जीते हैं, अगर खुद को दुनिया से अलग बनाना चाहते हैं तो आपको खुद भी साधारण लोगों से अलग सोच रखनी होगी.
ये भी पढ़ें –
- अपने माता पिता को कैसे खुश रखें
- लोगों का दिल कैसे जीतें
- ज़िन्दगी के 11 सच्चे व् कड़वे सबक
- Life खराब कर देने वाली 15 बुरी आदतें
- Internet Celebrity कैसे बनें
ये था हमारा लेख खुद की सबसे अलग पहचान कैसे बनाये – How To Make Yourself Stand Out In Hindi. जिसमें हमने आपको बताया की समाज में अपना नाम कैसे बनाये. उम्मीद है आपको ये लेख जरूर पसंद आया होगा.
तो फिर इस लेख को Like और Share जरूर करें ताकि अन्य लोगों तक भी ये जानकारी पहुँच सकें और उन्हें इसका लाभ मिल सके. अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में Comment करके पूछें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.