Hindirocks
    • Home
    • News
    • Fashion
    • Health
    • Sports
    • Technology
    • Tips
    • Travel
    • More
      • Blogging
      • Education
      • Health & Fitness
      • Information
      • Money Making Ideas
      • Motivation
      • Self Improvement
      • Smart Tips
    Trending
    • Craving Korean Noodles? Order Shin Ramyun Online in Just a Few Clicks
    • User Always Choose Wingame: 5 Reasons Why
    • Mastering O3 API and Grok 3 API: Optimized API Strategies for Intelligent Applications
    • The Evolution of Interactive Panels: From Touchscreens to Smart Collaboration Tools
    • Indo777: Easy Registration and Login Process for the Latest Online Gaming Experience
    • Palworld Adventure: A Guide to Effective Cheats
    • Professional boxing shoes for men
    • Advantages of the Horow T20Y: A Superior Toilet with Heated Bidet Toilet Seat
    Hindirocks
    Home»Money Making Ideas»जल्दी से जल्दी करोड़पति कैसे बने | Crorepati बनने के बेहतरीन तरीके
    Money Making Ideas

    जल्दी से जल्दी करोड़पति कैसे बने | Crorepati बनने के बेहतरीन तरीके

    By Rose15/03/2023
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Email Reddit Telegram WhatsApp
    करोड़पति कैसे बने
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Reddit Telegram WhatsApp Email

    आजकल हर कोई Millionaire बनने का सपना जरूर पालता है. हालांकि ये बात अलग है की Crorepati बनना इतना आसान नहीं है. फिर भी इस लेख में हम आपको बताएँगे की कम से कम समय में करोड़पति कैसे बने? ऐसे कौनसे Crorepati बनने के तरीके हैं जो हमारा ये सपना जल्दी से जल्दी पूरा कर सकते हैं.

    आप सब को इस बात का अंदाजा तो हो ही गया होगा की ये दुनिया अब सिर्फ पैसे वालों की हैं. जिसके पास जितना ज्यादा पैसा है, ईज्जत भी उसकी उतनी ही ज्यादा है. पहले के ज़माने में कहते थे की यार मै भी किसी तरह से लखपति बन जाऊं तो मज़ा आ जाए. लेकिन अब वो बात पुरानी हो चुकी है.

    अब लखपति नहीं बल्कि लोग करोड़पति और अरबपति बनने के बारे में सोचने लगे हैं. क्योंकि लखपति तो आजकल सभी होते ही हैं. सवाल यहाँ ये है की आखिर जल्दी से जल्दी करोड़पति कैसे बनें. ऐसे कौनसे उपाय आजमायें, या ऐसा क्या काम करें जिनके जरिये करोडपति बना जा सकता है.

    सबसे पहले तो हम उन लोगों को कुछ कहना चाहेंगे जो सोचते हैं की वो कभी करोड़पति नहीं बन सकते हैं क्योंकि ये नामुमकिन है. माना की हर कोई करोड़पति नहीं बन सकता, पर जो लोग ठान लेते हैं और उसके लिए सही रास्ता ढूंढ लेते हैं वो करोड़पति बन भी जाते हैं. इससे साफ़ है की ये काम असंभव बिलकुल भी नहीं है.

    पर Crorepati बनने के लिए आपको काम भी ऐसे चुनने होंगे जो वाकई आपके सपने को पूरा करने का दम रखते हैं. अगर आप परचून की दूकान करके करोड़पति बनने की कोशिश करेंगे तो उसमें आपको बहुत ही ज्यादा समय लग जायेगा. हो सकता है आपकी पूरी उम्र निकल जाए पर आप Millionaire ना बन पायें.

    इसी तरह से यदि आप नौकरी करके करोडपति बनना चाहेंगे तो उसमें भी आपको सफलता नहीं मिलेगी. इसलिए आपको करोड़पति बनने का तरीका सही से चुनना होगा जो आपको कम से कम समय में अपने लक्ष्य तक पहुंचा दे. ये भी सच है की अगर आप बिलकुल ही गरीब हैं तो आपके लिए यहाँ तक पहुंचना लगभग नामुमकिन हो सकता है.

    लेकिन अगर आपको पास 4 – 5 लाख रूपए हैं तो आप आसानी से अपनी इस मंजिल को कम से कम समय में हासिल कर सकते हैं. हम यहाँ आपको कुछ ऐसे ही करोडपति बनने के रास्ते बताने जा रहे हैं जो काफी कम Time में आपको काफी ज्यादा दौलत कमाकर दे सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में.

    How To Become A Millionaire In Hindi – करोड़पति कैसे बने

    (1) Share Market बनाएगा आपको करोड़पति

    आप सब ने शेयर मार्किट का नाम जरूर सुना होगा जहाँ हर रोज अरबों खरबों रूपए के Shares खरीदे और बेचे जाते हैं. आजकल Share Market में निवेश करना (Online Trading) Trend सा बन गया है क्योंकि एक यही वो रास्ता है जो किसी व्यक्ति के मात्र 5 लाख रूपए को जल्दी से जल्दी 1 करोड़ बना सकता है.

    अगर आप Crorepati बनने का Formula ढूंढ रहें हैं यहाँ आकर आपकी तलाश ख़त्म हो जाती है. क्योंकि Share Market से पैसा कमाने के लिए ना आपको किसी Staff की जरुरत होती है और ना ही काम के बारे में ज्यादा Tension लेनी है. बस यहाँ आपको कुछ चीज़ें चाहिए और वो है समझदारी, साहस, ज्ञान और धैर्य.

    अगर आपको Stock Market का ज्ञान है और आपमें सब्र व् निडरता है तो आप Share Market से कुछ ही साल में करोड़ों कमा सकते हैं. ये भी हो सकता है की आप केवल 1 साल के अन्दर अन्दर करोड़पति बन जाएँ. क्योंकि Share Market में ऐसे सैंकड़ों Penny Stocks हैं जो 1 साल में ही 50 गुना या 100 गुना तक बढ़ने का माद्दा रखते हैं.

    तो है ना ये करोड़पति बनने का सबसे अच्छा तरीका? लेकिन जरा रुकिए, इसके एक दूसरा पहलु भी है जिसका नाम है “Dangerous Risk”. जी हाँ इसीलिए कहा जाता है की शेयर मार्किट से पैसे कमाने आया है तो जरा ध्यान से और सोच समझकर कदम रखना प्यारे. क्योंकि यहाँ जितनी बड़ी जीत हो सकती है तो उतनी ही बड़ी हार भी.

    जी हाँ ये भी सच है की जितनी जल्दी ये आपके पैसे को कई गुना बढाता है, उतनी ही जल्दी आपको बहुत बड़ा नुकसान भी दे सकता है. यहाँ तक की आपके द्वारा लगायी गयी पूँजी का 95% तक का हिस्सा गायब हो सकता है. जी हाँ जब नुकसान देता है तो ये इतने बड़े बड़े ही नुकसान देता है.

    यहाँ वो ही लोग कामयाब होते हैं जो Risk लेने से नहीं डरते. इसलिए अगर आप सोच रहे हैं की जल्दी से जल्दी करोड़पति कैसे बने तो आपको भी ये Risk लेना ही होगा. लेकिन Risk सावधानी के साथ लीजिये और ऐसे Stocks में निवेश कीजिये जो Fundamentally और Financially मजबूत हों.

    Mid Cap और Large Cap Shares में निवेश के द्वारा आप करोडपति नही बन पाएंगे. या हो सकता है की आपको करोड़पति बनने में 10 से 20 साल लग जाएँ. इन Stocks में ज्यादा Risk नहीं रहता, इनमें आपका पैसा अचानक नहीं डूब सकता. पर बात वही है की इनसे आप अचानक करोड़पति भी नहीं बन सकते.

    तो ज़ाहिर सी बात है आपको अच्छे Penny Stocks में निवेश करना होगा. Penny Shares का मतलब है बहुत ही छोटे Shares जिनकी कीमत 0.10 पैसे से 100 रूपए के बीच होती है. अब आप सोच रहे हैं की इतनी छोटी कंपनियां आपको Millionaire कैसे बनायेंगी. यही तो राज की बात है इसमें.

    असल में ऐसे Stocks में Operators का Game चलता है. वो एक साथ किसी एक Company के बहुत ही ज्यादा Quantity में लाखों करोड़ों Shares खरीद लेते हैं जिससे Stock में Uppercircuit लग जाता है. मतलब वो Share हर रोज ऊपर की और भागना शुरू कर देता है और कुछ ही दिन या महीनों में Share की कीमत 10 से 100 गुना तक हो जाती है.

    How To Become A Millionaire In Hindi

    जाहिर सी बात है अगर किसी Share में Buying बहुत ही ज्यादा रहेगी और Selling बिलकुल ही कम होगी तो Stock ऊपर की और ही भागेगा ना. तो Stock का लगातार भागना तक रुकता है जब Operators अपने Shares को Sell कर देते हैं. उनके Sell करते ही Share उतनी ही तेजी से नीचे गिरता है जितना जल्दी ऊपर गया था.

    मान लीजिये आपने किसी 5 रूपए वाले Stock में 5 लाख रूपए का निवेश किया और कंपनी के 100000 Shares खरीद लिए. अब जैसे ही उस Stock में Operators की Entry होगी तो वो बहुत ही बड़ी संख्या में Shares खरीद लेंगे. क्योंकि उन लोगों के पास पैसे की कमी तो होती नहीं है.

    अब 5 रूपए का Stock भागते भागते पहुँच गया 100 रूपए पर. यानी Stock का Price 20 गुना हो गया, इसका मतलब आपका पैसा भी 20 गुना हो जायेगा. आपने 5 लाख रूपए निवेश किया था तो 20 गुना होकर आपकी पूंजी सीधा 1 करोड़ हो चुकी होगी.

    लेकिन हमारी सलाह है की आप सारा पैसा एक ही Company में ना लगाकर अलग अलग Companies में लगायें. मान लो आपको 5 लाख रूपए का निवेश करना है तो आप सारा पैसा 1 ही Company में लगाकर 10 अलग अलग अच्छी Companies में लगाकर छोड़ दें.

    ऐसा करने से आपका Risk बहुत कम हो जायेगा. क्योंकि अगर इन 10 में से अगर 2 Stock भी चल गए तो समझो आपकी नैयार पार हो जाएगी. इस तरीके से निवेश करने पर आप बड़े नुकसान से बच जाते हैं. तो उम्मीद है Share Market के द्वारा करोड़पति कैसे बने आपको समझ आ चुका है.

    (2) Network Marketing से कमायें अथाह दौलत

    ये कई लोगों का प्रश्न होता है की क्या Network Marketing से करोड़पति बना जा सकता है? ये सवाल लोग इसलिए पूछते हैं क्योंकि कई लोगों का तो इस काम से घर भी नहीं चल पाता. असल में ये नेटवर्क मार्केटिंग की गलती नहीं है, गलती है तो इस क्षेत्र में काम करने वाले की.

    कई लोग तो शुरुआत में ही Company Choose करने में गलती कर देते हैं और कुछ इस काम को करने के काबिल ही नहीं होते. कहने का मतलब ये है की इस काम को करके वही लोग Crorepati बन सकते हैं जो दूसरों से अच्छे से बात करते हैं. जिनकी Imaze अच्छी होती है और जिनका Network भी काफी अच्छा होता है.

    इसके बाद आती है मेहनत की, ये ऐसा काम है जो आपसे लगातार मेहनत मांगता है. लेकिन लोगों में शुरू में तो थोडा जोश होता है पर कुछ महीनों के बाद शान्ति से बैठ जाते हैं. तो इस तरीके से काम करके भला कौन करोड़पति बन सकता है? कोई नहीं.

    आप Internet पर Research करेंगे तो पाएंगे की जितने भी लोग इस काम के जरिये Millionaire बने हैं उन सब ने Field में बहुत ज्यादा काम किया है और लगातार किया है. तब जाकर वो अपने सपने को साकार कर पायें हैं.

    आजकल Market में सैंकड़ों Network Marketing कंपनियां चल रही हैं. आपको सबसे पहले उनमें से सबसे भरोसेमंद और ज्यादा मुनाफा देने वाली Company को चुनना है. इस काम सारा काम Commission के Base पर होता है, इसलिए इस काम में आप अपनी जितनी बड़ी Team बनायेंगे आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा.

    अगर आप पूरे जोश खरोश के साथ ये काम करते हैं तो यकीन मानिए आप किसी बड़ी Company के माध्यम से करोडपति बन सकते हैं. ऐसा बिलकुल संभव है और हमें इसके सैंकड़ों उदाहरण भी देखने को मिल जाते हैं.

    (3) Property Dealing का काम करके

    चलिए अब आपको बताते हैं की Property खरीदने बेचने का काम करके करोड़पति कैसे बने. लेकिन ध्यान रहे इस काम को करने के लिए आपके पास अच्छी खासी पूँजी का होना आवश्यक है. कम से कम 20 लाख रूपए तो आपको चाहिए ही होंगे.

    अगर आपके पास इतना पैसा है तो सिर्फ 3 साल के अन्दर आप अपने पैसे को 1 करोड़ में आराम से बदल सकते हैं. आपको पता है की आजकल Plots वगैरह के भाव आसमान छू रहे हैं और ये आगे भी इसी रफ़्तार से बढ़ेंगे. आप शुरू में किसी ठीक ठाक जगह पर कोई 2 सस्ते से Plot (20 लाख) में खरीदें और इंतज़ार करें.

    अप देखेंगे की 2 – 3 साल के बाद ही आपको उनका दोगुना तिगुना मोल मिलने लगेगा. अच्छे ग्राहक मिलने पर आप अपने दोनों Plots को बेच सकते हैं. आपको उन्हीं 2 Plots से लगभग 50 लाख रूपए आराम से मिल जायेंगे. और अगर आप इन Plots को और ज्यादा लम्बे समय तक Hold करेंगे तो आपको और ज्यादा भाव मिलेगा.

    तो इस तरीके से आप सस्ता Plot लें और 1 – 2 साल बाद महँगी कीमत में बेचें. इस तरीके को अपनाकर आप 5 साल के अन्दर आराम से करोडपति बन सकते हो. और अगर आपको पास शुरू में और ज्यादा पैसा है तो और भी जल्दी करोडपति बना जा सकता है.

    (4) खुद का कोई व्यापार शुरू करके

    जैसा की हमने आपको बताया की नौकरी करके आदमी का करोडपति बनना बहुत ही मुश्किल है. कुछ लोग जिनकी Income काफी ज्यादा है, वो तो करोड़पति बन जाते हैं लेकिन अन्य लोग इतनी ज्यादा Savings नहीं कर पाते. तो ऐसे लोगों के लिए एक बढ़िया करोड़पति बनने का रास्ता है खुद का Business.

    करोड़पति कैसे बने

    हालांकि हर व्यक्ति Business में भी कामयाब नहीं होता पर जो लोग दृढ़ता के साथ अपने काम के साथ टिके रहते हैं उन्हें सफलता जरूर मिलती है. आप कोई ऐसा व्यापार चुनिए जिसमें Investment कम और Earning ज्यादा हो. जैसे Readymade Clothes का Business या फिर Latest Smartphones का Business वगैरह.

    ऐसे और भी बहुत से Businesses हैं जैसे Bike Agency लेना, शराब के ठेके में हिस्सा लेना या फिर Transport का Business करना वगैरह वगैरह. माना की Business में बहुत ज्यादा खर्चे होते हैं पर ये भी सच है की इसके द्वारा काफी कम समय में ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं.

    हमने कई ऐसे करोड़पति देखे हैं जिनके पास पहले इतना ज्यादा कुछ नहीं था लेकिन आज उनके पास Bank Balances का भण्डार है. ये वही लोग थे जिनमें से किसी ने सब्जी का व्यापार किया तो किसी ने रेस्टोरेंट का.

    बस लगातार मेहनत करते गए और अपने Business का विस्तार करते गए. कभी अगर किसी ऐसे करोड़पति से मिलने का मौका मिले तो उससे 2 मिनट बात करने की Request जरूर करना और उनसे पूछना की आप करोड़पति कैसे बने? वो आपको अपने पूरे Struggle की कहानी सुना देगा.

    (5) पैसे से पैसा कमाए

    ये एक बहुत ही Important Point है जिसे समझना आपके लिए बहुत ही जरूरी है. क्योंकि अगर आप इस पॉइंट को सही से नहीं समझे तो समझो आपका करोडपति बनना मुश्किल है. जितने भी आज बड़े बड़े करोडपति या अरबपति लोग हैं उन सब ने इस Formula को अपनाया है.

    मान लीजिये आपने किसी भी Business में छोटे निवेश से शुरुआत की है और आपको पहले साल में सिर्फ 1 -2 लाख का मुनाफा हुआ है. तो लोग क्या करते हैं की उन 2 लाख रूपए को Bank में जमा करके खुश हो जाते हैं. असल में यही उनकी सबसे बड़ी गलती होती है. इस तरह से आपका Bank Balance बहुत ही धीमी गति से बढेगा.

    अगर आपको जल्दी से जल्दी करोड़पति बनना है तो आप उन 2 लाख रूपए को भी काम पर लगाइए ताकि आपका मुनाफा 2 गुना हो जाए. अगर 2 नहीं तो कम से कम उनमें से 1 लाख तो जरूर लगायें. इस तरीके से आपका निवेश या आपका व्यापार बढेगा, जिससे आपका मुनाफा भी बढेगा.

    Bank में पैसा जमा करने से तो पैसा रुक जाता है और ना ही वो बहुत ज्यादा बढ़ता है. इसलिए इस Rule को अपनाएं और पैसे से पैसा कमाना सीखें. ये करोड़पति बनने के कुछ बेहतरीन तरीकों में से एक है.

    (6) Mutual Funds के माध्यम से करोड़पति कैसे बने

    अगर हम खुद के द्वारा कमाए गए पैसे को Bank में जमा करवाते हैं तो आपको कितना ब्याज मिल पायेगा? कुछ भी नहीं. क्योंकि जितना आपको ब्याज मिलेगा, उससे ज्यादा तो महंगाई बढ़ जाएगी. तो फिर क्या फायदा? आप खुद सोचिये यदि आप Bank में 1 लाख रूपए जमा करवाते हैं तो आपको 1 साल बाद लगभग 7 हज़ार रूपए ब्याज मिलेगी.

    अब आप खुद सोचिये 1 साल में आपका 7000 रूपए Balance बढ़ा. यानी आपको ब्याज मिला सालाना 7% और इतने ही समय में महंगाई बढ़ गयी 25%. यानी जो चीज़ 100 रूपए की थी वो अब 125 की हो गयी. तो हुआ आपको कुछ फायदा? नहीं ना. इसीलिए Smart लोग अपना पैसा जल्दी से जल्दी बढाने के लिए Mutual Funds की तरफ भागते हैं.

    अगर आप किसी अच्छे Mutual Fund में हर महीने 30000 रूपए का भी निवेश करते हैं तो सिर्फ 6-7 साल में आप करोडपति बन सकते हैं. ये हैं Mutual Funds की ताकत. लेकिन Mutual Funds में निवेश बहुत ही सावधानी के साथ करें. हो सके तो आप सबसे पहले अपने Financial Advisor से बात करके ही Mutual Fund का चुनाव करें.

    (7) Internet के माध्यम से Millionaire बनने का तरीका

    Internet की दुनिया अपने आपमें एक बहुत ही बड़ी दुनिया है जहाँ पैसे कमाने के हज़ारों अवसर मौजूद हैं. आज हजारों लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करके लाखों रूपए महिना आराम से कमा रहे हैं. आप भी किसी ऐसे काम में अपना हाथ आजमाइए और जल्दी से जल्दी करोड़पति बनने का अपना सफ़र शुरू कीजिये.

    आजकल Youtube Vedios बनाकर पैसे कमाने का Trend है, तो आप भी इस क्षेत्र में अपने हाथ आजमा सकते हैं. आप अपना खुद को एक Youtube Channel बनाइये और अपने Vedios से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लुभाइए. आपके जितने ज्यादा Subscribers होंगे, Vedios पर उतने ही ज्यादा Views आयेंगे और उतनी ही ज्यादा कमाई होगी.

    देश में आप ऐसे कई Youtubers का नाम सुनते भी होंगे को महीने का आराम से 5 से 10 लाख रूपए कमा लेते हैं. जैसे अमित बढ़ाना और कैरी मिनाती वगैरह. इसके अलावा आप और भी बहुत से काम कर सकते हैं जैसे अपनी E Commerce साईट बनवाकर उस पर Online Products Sale करना और Web Hosting का काम शुरू करना.

    करोडपति बनने के लिए ध्यान रखने योग्य बातें

    (1) करोडपति बनना इतना आसान नहीं होता, इसके लिए आपको हर समय कोई भी काम करने के लिए तैयार रहना होगा. शाम को कर लेंगे, सुबह कर लेंगे या कल कर लेंगे वाली सोच रखने वाले व्यक्ति कभी भी Crorepati नहीं बन सकते.

    (2) कोई भी काम या व्यापार शुरू करने से पहले आपको उस पर गहन चिंतन करना चाहिए और सभी पहलुओं को अपने दिमाग में रखें. बिना सोचे विचारे किसी भी काम की शुरुआत आपको करोडपति नहीं रोडपति भी बना सकती है.

    (3) अपनी क्षमता से बहुत ज्यादा बड़ा काम करने की ना सोचें. काम वही Plan करें जिसे आप आराम से Handle कर पायें.

    (4) अगर आप कहीं पर Investment करना चाहते हैं तो उसके लिए किसी ख़ास वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना बहुत ही जरूरी है. बिना किसी की सलाह के बड़ा निवेश करना काफी ज्यादा जोखिम भरा हो सकता है.

    (5) किसी पर इतना विश्वास कभी ना करें की अपना सारा कारोबार ही उसके हवाले कर दें. चाहे फिर वो व्यक्ति कोई अपना ही क्यों ना हो. पैसे के मामले में आजकल कोई अपना सगा नहीं होता. ऐसा करने से आपको बहुत बड़ा धोखा मिल सकता है.

    ये भी पढ़ें

    • घर बैठे Internet से पैसे कैसे कमाए
    • मोबाइल से पैसे कमाने के 12 तरीके
    • Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
    • छोटा व्यापार करके गरीब से अमीर कैसे बने
    • कम पूँजी में कौनसे Business शुरू करें
    • साबुन बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें

    तो ये था हमारा लेख Millionaire या करोड़पति कैसे बने – Crorepati बनने के तरीके. उम्मीद है आपको ये लेख काफी अच्छा लगा होगा तो फिर इस लेख को Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़े रहना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like कर लें और हमें Subscribe भी कर सकते हैं. धन्यवाद.

    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Reddit Telegram WhatsApp Email
    Rose
    • Website

    Hi there! I'm Rose, a passionate blogger and the author behind Hindirocks.com. Blogging has always been an integral part of my life, and I created this platform to share my love for Hindi Blogs with fellow enthusiasts like you.

    Related Posts

    Free Online Game For Real Money

    10/08/2023

    घर बैठे Internet से पैसे कैसे कमाए | Online पैसे कमाने के 13 तरीके

    11/06/2023

    Computer से पैसे कैसे कमाए (10 सबसे बेहतरीन तरीके)

    25/04/2023

    Leave A Reply Cancel Reply

    Search Any Post Here..
    Most Popular

    Palworld Adventure: A Guide to Effective Cheats

    03/09/2024

    Professional boxing shoes for men

    29/08/2024

    Advantages of the Horow T20Y: A Superior Toilet with Heated Bidet Toilet Seat

    26/08/2024

    LivCam: Your Gateway to Authentic Cam to Cam Chat Experiences

    31/07/2024
    About Us

    Welcome to Hindirocks.com, your ultimate destination for everything related to Hindi music and entertainment! We are passionate about promoting and celebrating the rich cultural heritage of Hindi music and its impact on popular culture.

    For Any Inquiries
    Email: [email protected]

    Our Picks
    Education

    What is the Importance of Discipline In Student Life?

    Follow Us
    • Facebook
    • Twitter
    • Pinterest
    • Instagram
    • YouTube
    • Privacy Policy
    • About Us
    • Contact Us
    • Disclaimer
    • Sitemap
    Hindirocks.com © 2025 All Right Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.