अभी के समय में साबुन बनाने का व्यापार एक बहुत फायदे का सौदा है. अगर आप भी जानना चाहते हैं की नहाने की साबुन बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें तो बस इस लेख को पूरा पढ़ लीजिये. हमारे इस आर्टिकल Bathing Soap Making Business In Hindi में आपको साबुन बनाने की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
आज के इस ज़माने में साफ़ सफाई को अच्छा ख़ासा महत्व दिया जाता है. आदमी का शरीर हो, कपडे हों, बर्तन हो या फिर कांच और Plastic की वस्तुएं. हर चीज़ के लिए मार्किट में अलग अलग साबुन मौजूद हैं और लोग इनका जमकर इस्तेमाल भी करते हैं. ऐसे में साबुन बनाने का व्यापार शुरू करना काफी लाभदायक सिद्द हो सकता है.
आजकल तो बच्चे भी साबुन के बिना हाथ नहीं धोते, मतलब साबुन की खपत दिन प्रतिदिन बढती ही चली जा रही है. आकड़ों के मुताबिक आज के समय में भारत देश में 1 दिन में लगभग 9500 करोड़ रूपए का साबुन बिकता है. साबुन बिकेगा तभी तो और ज्यादा बनेगा. ऐसे में आप भी मौके पे चौका मार सकते हैं.
Soap Making Business Industry कोई छोटी मोटी Industry नहीं है. भारत में लाखों लोग इस काम को करते हैं. ये अलग बात है की कोई बहुत बड़े Level पर कर रहा है तो कोई बहुत ही छोटे Level पर. पहले जहाँ साबुन बनाने के लिए सारा काम हाथ से करना पड़ता था, अब इस काम के लिए भी मशीनें आ गयी हैं.
ये साबुन बनाने की Machines मार्किट में आराम से उपलब्ध हैं और कोई बहुत ही ज्यादा महँगी भी नहीं है. यही कारण है की आज के समय में साबुन निर्माण का कार्य बढ़ा है. इस चीज़ से आप अंदाजा लगा सकते हैं साबुन बनाने का Business आजकल Trend में है.
सबसे बड़ी बात ये है की साबुन बनाने का काम धंधा शुरू करने के लिए आपको सरकार की तरफ से बहुत ही आसानी से Loan मिल जाता है. क्योंकि ये व्यापार लघु उद्योग योजना के तहत आता है. और वैसे भी ये Business शुरू करने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा बड़ी रकम की जरुरत नहीं होती.
नहाने का साबुन बनाने का काम आप मात्र 2 लाख रूपए से शुरू कर सकते हैं. इसमें से ज्यादातर पैसा आपका साबुन बनाने वाली मशीनें खरीदने में लगेगा. तो आइये एक बार विस्तार से जान लेते हैं की साबुन बनाने का व्यापार कैसे शुरू किया जाता है और इसमें हमें किन किन चीज़ों की जरुरत पड़ेगी.
लेकिन हर Business को शुरू करने और उसे बढाने के लिए शुरुआत में ही एक Plan बनाया जाता है. किसी अच्छे Plan के बिना किसी भी Business का कामयाब होना बहुत ही मुश्किल है. आप Soaps बनाने का काम शुरू करने से पहले जरा नीचे बताई गयी बातों के बारे में गहराई से सोच लीजियेगा जैसे –
- आप कौन सा साबुन बनायेंगे? नहाने का? कपडे धोने का या फिर बर्तन मांजने वाला?
- आपका बजट कितना है? क्योंकि आपको अपने बजट का सिर्फ 60% हिस्सा ही शुरुआत में लगाना है. बाकी का 40% Business को आगे बढाने के लिए रखना होगा.
- आप अपने साबुन कैसे और कहाँ बेचेंगे? ये बहुत ही महत्वपूर्ण पॉइंट है.
- आप इस काम की शुरुआत कितने लोगों के साथ करेंगे और उनको किस हिसाब से पैसा देंगे.
- अपने साबुन का नाम क्या रखेंगे? क्योंकि नाम रखना बहुत ही जरुरी है. तभी तो आगे चलकर आपका साबुन बनाने का व्यापार आगे बढेगा और आपके साबुन की एक अलग पहचान बन पाएगी.
- आपका Target महीने में कितने Packet साबुन बनाने का है. उसमें लगभग Total कितना खर्च आएगा और वो कितने में बिकेंगे.
- अगर आपका Business शुरुआत में Loss में रहता है तो क्या आप उसकी भरपाई कर पाएंगे?
- सबसे आखिरी बात, की यदि आपको इस Business में Success नहीं मिली तो क्या होगा?
तो ये थी कुछ गहराई से सोचने वाली बातें जिनके बारे में अगर शुरू में ना सोचा जाए तो आगे चलकर Business में बहुत तकलीफ झेलनी पड़ सकती है. अगर आपके पास इन सभी बातों का जवाब है तो ही इस Business में कदम बढाने के बारे में सोचें, अन्यथा आप बुरे भी फंस सकते हैं.
Soap Making Business In Hindi – साबुन बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें
तो चलिए अब आते हैं अपने Main Topic पर की नहाने का साबुन बनाने का काम शुरू कैसे किया जाए? इसकी शुरुआत कहाँ से करें और क्या क्या सामान और Machines खरीदें. हम आपको इन सब चीज़ों की पूरी जानकारी Step By Step देने जा रहे हैं ताकि आपको Business शुरू करने में किसी तरह की समस्या ना आये.
(1) सबसे पहले पूरे पैसे का इंतजाम करें
अगर आप Bath Soaps बनाने की छोटी Factory डालना चाहते हैं या इसे घर पर ही छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए जितना पैसा लगना है उसका इंतजाम पहले से कर लें. ऐसा बिलकुल ना सोचे की चलो आधे पैसे का इंतजाम बाद में कर लेंगे पहले Machines तो खरीद लेते हैं.
ऐसा करने से आपका काम तो अधर में लटकता ही है साथ में आपके द्वारा लगायी रकम भी फंसकर कड़ी हो जाती है. हो सकता है बाकी के पैसे आपके पास 6 महीने या 1 साल तक ना आयें, या फिर आपका कोई Loan वगैरह Approve ना हो. तो फिर ऐसी स्थिति में आपका दिमाग खराब होना तय है.
क्योंकि आपने अपना पैसा Machines खरीदने में फंसा रखा है और आपका ये पैसा भी रूककर खड़ा हो गया है. इसलिए पूरे Budget का जुगाड़ पहले ही करके चलें ताकि एक बार नहाने का साबुन बनाने का व्यापार शुरू हो जाये तो उसके बाद उसमें पैसे की कमी की वजह से कोई अड़चन ना आये.
(2) साबुन बनाने का Licence बनवाएं
कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती की Bathing Soap Manufacturing Business के लिए आपको Licence बनवाना होगा. क्योंकि ये लोगों की Health के साथ जुड़ा हुआ मुद्दा है तो आप बिना लाइसेंस के इस व्यापार को शुरू नहीं कर सकते.
यह लाइसेंस आपको नगर निगम की तरफ से मिलेगा जिसके साथ और भी कई तरह के Licence लेने होते हैं. साबुन बनाने का व्यवसाय Start करने के लिए आपको Chemical Licence और Pollution Licence वगैरह की भी जरूरत पड़ती है.
कहने का मतलब आपनी कागची कार्रवाई को सही तरीके से पूरा करें. अपने Brand का नाम Register करवाएं, अपने Firm का Pan Card बनवाएं और इसका एक अलग से खाता खुलवाएं. इन सभी चीज़ों में ढील नहीं बरतनी चाहिए.
(3) सही जगह का चुनाव करें
अपने काम को शुरू करने से पहले उसके लिए सही जगह का चुनाव करना बहुत ही जरूरी है. अगर आपके खुद के पास कोई ऐसी जगह है जहाँ सारा Setup बहुत ही सही तरीके से हो जाये तो बहुत ही अच्छी बात है. अन्यथा आपको कोई ऐसी जगह किराए पर लेनी होगी.
हालांकि इस काम को शुरू करने के लिए किसी बहुत ही बड़ी जगह की जरुरत नहीं होती. पर फिर भी जगह तो चाहिए और ऐसी Location पर चाहिए जहाँ आपके परिवार या अन्य किसी को आपके काम से दिक्कत ना हो. जगह का चुनाव करते समय ध्यान रखें की वहां बिजली और पानी की Supply में कोई समस्या ना हो.
(4) साबुन बनाने की Machines और सामान खरीदें
अब बात आती है नहाने का साबुन बनाने के लिए हमें किन चीज़ों की जरुरत पड़ेगी. तो सबसे पहले तो आपको Machines खरीदनी होंगी. ये Machines आपको Online भी मिल जाती हैं और आप इन्हें सीधा बड़े Market से खरीद भी सकते हैं. साबुन बनाने के लिए 4 तरह की मशीनों की जरुरत पड़ेगी.
- Mixing Machine – ये मशीन साबुन बनाने के कच्चे माल को मिलाने के लिए होती है.
- Miller Machine – इसका उपयोग कच्चे माल को मिलाने के बाद उसको बिलकुल महीन करने के लिए होती है.
- Extuder Dies – ये आपके साबुन को एक आकर में काटने के लिए होती हैं.
- Stamping Machine – ये आपके साबुन पर आपकी Company या आपके साबुन का नाम Print करने के लिए होती है.
ये सारी मशीनें आपको लगभग 70 से 75 हज़ार में मिल जाएँगी. आजकल तो Company वाले सब कुछ Set करके जाते हैं, तो आप ऐसे ही किसी Dealer से संपर्क कर सकते हैं. ऐसे में आपको सारी मशीनें Set करने में किसी तरह की परेशानी भी नहीं होगी.
इन Machine के अलावा आपको अपना साबुन बनाने के लिए कई तरह के कच्चे माल की जरुरत पड़ेगी. ये सब निर्भर करता है की आप अपने साबुन को किस तरह का और कितना दमदार बनाना चाहते हैं. साबुन को ख़ास बनाने के लिए उसमें कई तरह की चीज़ों का इस्तेमाल किया जाता है. आपको ये सामान तो खरीदना ही है –
- Soap Noodles
- Stone Powder
- Palm Or Coconut Oil
- Perfumes
- Soap Colours
क्योंकि ये सब तो Bathing Soap बनाने के लिए चाहिए ही चाहिए. अगर आप साबुन को थोडा ख़ास और सबसे अलग बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अलग से सामान खरीदना होगा. जैसे हल्दी, केसर, गुलाब, मुल्तानी मिट्टी और त्वचा के रंग को साफ़ करने वाला कोई Chemical या आयुर्वेदिक सामग्री वगैरह.
(5) नहाने का साबुन बनाने की विधि
अगर आप सोच रहे हैं की साबुन बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें तो इसके लिए आपको साबुन बनाने का तरीका बहुत ही अच्छे से सीखना होगा. वैसे हम यहाँ आपको इसकी जानकारी संक्षिप्त में दे रहे हैं लेकिन आपको इसकी गहराई के साथ जानकारी होना आवश्यक है और वो भी Practicle Knowledge के साथ.
क्योंकि यही तो वो जरुरी चीज़ है जो आपके साबुन को अच्छा बनाएगी और लोग उसे पसंद करने लगेंगे. अगर आपको साबुन बनाने की बिलकुल भी जानकारी नहीं है तो आप इसके लिए किसी Company या Factory के साथ जुड़कर 3 महीने की Training भी ले सकते हैं.
इससे आपको Soap Making Business के बारे में छोटी से लेकर बड़ी, हर चीज़ का ज्ञान हो जायेगा. आप सब कुछ अच्छे से समझ जायेंगे की साबुन बनाने के व्यवसाय में क्या क्या जरूरी है. हम जिस तरीके का भी नहाने का साबुन अपनी Factory में बनायेंगे वो हमें पहले घर पर कई बार बनाकर देखना चाहिए.
यही नहीं उन्हें सबसे पहले हमें खुद Use करके देखना होगा की वो साबुन कैसा है. उसके बाद आपको खुद अंदाजा हो जायेगा की लोग आपके साबुन को पसंद करेंगे या नहीं. सब कुछ जांच परखने के बाद ही हमें साबुन बनाने का काम बड़े स्तर पर शुरू करना है.
हम यहाँ आपको जो साबुन बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं वो कम साबुन बनाने के लिए है. हम यहाँ लगभग 25 किलो Raw Meterial के द्वारा Bathing Soaps बनाने की जानकारी दे रहे हैं. अगर आपको एक साथ और ज्यादा साबुन बनाने हैं तो आप उसी हिसाब से कच्चा माल बढ़ा दीजियेगा.
- आपको सबसे पहले 25 किलो Soap Noodles लेकर Mixer मशीन में डालना है.
- उसके बाद 25 किलो Soap Noodles के हिसाब से लगभग 1 किलो Stone Powder डालना होगा.
- इसके बाद आप इसमें अपने साबुन का रंग जरुरत के हिसाब से डालें और इन सभी चीज़ों को मशीन में अच्छे से Mix करें.
- Mixer मशीन में या सारी चीज़ें अच्छी तरह से Mix करने के बाद हमें इस कच्चे माल को और ज्यादा महीन करना होता है.
- इसके लिए अब आप इस सारे कच्चे माल को Miller Machine में डालें.
- आपको ये मिश्रण Miller Machine के द्वारा बिलकुल बारीक करना है और इसमें जैसा भी Perfume डालना चाहते हैं वो डालें.
- Perfume या सुगन्धित पदार्थ Mix होने के बाद इसमें थोडा बहुत पानी डालें.
- अब ये मिश्रण गूंथे हुए आटे की तरह हो जायेगा जिसे हमें बाहर निकाल लेना है.
- अब तैयार माल को हमें Extuder Die की मदद से साबुन की टिकिया के रूप में काटना है.
- उसके बाद आपको कटी हुयी साबुन की टिकिया पर Stamping Machine के द्वारा अपने साबुन या Company का नाम Print करना है.
- सबसे आखिर में बचता है Packaging का काम, साबुन की टिकियों को Packing के लिए आपको अपनी Company के नाम से Paper के Packet बनवाने होंगे.
लीजिये साबुन बनाने का काम यहाँ पूरा होता है. हमने आपके सारे Doubts Clear कर दिए हैं की नहाने का साबुन बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें. 25 किलो के इस माल से 100 ग्राम की लगभग 250 साबुन की टिकिया बन जाएँगी. अब आपको आगे का काम संभालना है जो की थोडा मुश्किल है.
वो है अपने साबुन को Promote करना और उसे बेचना. क्योंकि यही तो काम है जिसके द्वारा हम पैसे कमाएंगे. अगर साबुन बिकेगा ही नहीं तो पैसा कहाँ से आएगा. तो इस चीज़ को बहुत ही Systemic तरीके से करना जरूरी है.
(6) अपने साबुन की Marketing (Promotion) करें
आपका साबुन बनकर तैयार होते है आपको उसका एक उचित मूल्य रखता है. ये मूल्य आपको बहुत ही सोच समझकर रखना है. सबसे पहले तो आप हिसाब लगाइए की 25 किलो कच्चे माल, Stone Powder और उसमें लगने वाली सामग्री Total कितने रूपए की पड़ी.
मान लेते हैं ये सारा सामान आपको 5000 रूपए में मिला और उस माल से लगभग 250 साबुन की तैयार हुयी. अब आप हिसाब निकालकर देख सकते हैं की असल में आपको खुद को वो 1 साबुन की टिकिया कितने रूपए की पड़ी. यहाँ बस आप 5000 को 250 से भाग कर दीजिये, एक साबुन का खर्चा निकल आएगा.
भाग करने पर पता चलता है की आपको खुद को वो एक साबुन 20 रूपए का पड़ रहा है. उसके बाद आपके द्वारा की गयी मेहनत मजदूरी अलग से. तो इसका मतलब ये है की ये सभी खर्च निकालकर अच्छा मुनाफा कमाने के लिए आपको उस साबुन की कीमत लगभग 30 रूपए रखनी होगी.
इसके अलावा Packet पर आपको लगभग 32 रूपए Price Print करवाना होगा. लेकिन अपना मूल्य निर्धारण करते वक़्त आप ये भी ध्यान रखें की आपके Competitor उतने ही Gram का साबुन Market में कितने का बेच रहे हैं. इसके अलावा शुरुआत में एक दम से बहुत ज्यादा मूल्य ना रखें.
अगर आप ऐसा करेंगे तो लोग आपके साबुन को खरीदेंगे ही नहीं. अपना साबुन बेचने के लिए आपको थोडा पैसा उसके Promotion पर भी लगाना होगा. आप हर रोज किसी छोटे Vehicle के माध्यम से अपने आस पास के सभी गाँवों में उसको Promote करवाए.
लोगों को अच्छे से Convience करें की आपको उनका साबुन क्यों खरीदना चाहिए? आपका साबुन खरीदने से उनको क्या काभ होगा. इसी तरह से आपको अपने 10-20 Km के दायरे में आने वाली सभी परचून की दुकानों पर संपर्क करके उनसे Deal करनी होगी.
आप उन्हें 1 साबुन पर 2 या 3 रूपए की Extra छूट देंगे तभी वो आपके साबुन बेचने को राज़ी होंगे. तो इस से धीरे धीरे अपने Soap Manufacturing Business को Promote करते जाइए. अगर आपके Product में दम हुआ तो एक न एक दिन आपका Brand भी Famous हो ही जायेगा.
अब हमें लगता है की आप पूरी तरह से समझ चुके हैं की साबुन बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें. क्योंकि इसके लिए हमने आपको हर एक महत्वपूर्ण बात बताई है. अब जरा कुछ उन सवालों पर गौर फरमा लेते हैं जो अक्सर इस धंधे के बारे में पूछे जाते हैं.
Bathing Soap Making Business के बारे में पूछे जाने वाले सवाल
सवाल – इस Business को शुरू करने के लिए हमें कम से कम कितना पैसा चाहिए?
जवाब – अगर आप इसे छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो ये काम 2 से ढाई लाख में आराम से Start हो जायेगा.
सवाल – इस काम के लिए Registration और Licence वगैरह बनवाने में कितना खर्च आएगा?
जवाब – इसमें आप्प्का इतना ज्यादा पैसा नहीं लगेगा. 7 से 8 हज़ार रूपए में आपके सारे काम हो जायेंगे.
सवाल – साबुन बनाने वाली मशीन हमारे आस पास के Market में कहीं नहीं हैं, तो अब इन्हें कहाँ से खरीदें?
जवाब – इसमें चिंता की कोई बात नहीं आप इन्हें Online बड़े ही आराम से खरीद सकते. आप इन्हें Indiamart या फिर Alibaba से Online Buy करें.
सवाल – इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए सरकार जो Loan देती है वो किस योजना के तहत मिलेगा?
जवाब – सरकार आपको “मुद्रा योजना” के तहत ऋण प्रदान करती है जिसमें ब्याज बहुत ही कम होता है.
सवाल – क्या हम Youtube से साबुन बनाना सीख सकते हैं?
जवाब – आप सीख सकते हैं पर अगर आपको इसका व्यापार करना है तो किसी Factory से पूरी Traning लेनी होगी.
सवाल – इस Business से हर महीने कितना पैसा कमाया जा सकता है?
जवाब – ये सब तो आपके Business के Level पर निर्भर करता है. अगर आपका साबुन चल निकलता है तो इस काम में पैसे ही पैसे हैं.
सवाल – क्या मुझे इस काम को शुरू करने के लिए और लोगों की जरुरत भी पड़ेगी?
जवाब – अगर आप इसे थोड़े बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो आपको कुछ लोगों की जरुरत तो पड़ेगी ही.
ये भी पढ़ें –
- गाँव में रहकर पैसे कमाने के तरीके
- Transport Business कैसे शुरू करें
- Share Market से पैसे कैसे कमाए
- Medical Store कैसे खोलें
- कम पूँजी में कौनसे Business शुरू करें
- महिलाओं के लिए 20 घरेलू व्यापार
तो ये था हमारा लेख नहाने का साबुन बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें – Soap Making Business In Hindi. उम्मीद है आपको साबुन बनाने से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल गयी होगी. तो फिर हमारे लेख को Like और Share जरूर करें और हमसे जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को जरूर Like कर लें. धन्यवाद.