ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी की बढती समस्या के कारण बहुत सारे लोग टेंशन में रहते हैं की गाँव में पैसे कैसे कमाए. जी हाँ, आज हर ग्रामीण परिवार में एक ना एक ऐसा बंदा जरूर होता है जो गाँव में पैसे कमाने के तरीके जानना चाहता है. पैसों की तंगी में उनका पूरा दिन यही सोचते हुए निकल जाता है की गाँव में कौनसा Business शुरू करें.
वो किसी ऐसे काम धंधे की तलाश में रहते हैं जिसमें कम से कम पैसा लगे और जिससे अच्छा ख़ासा मुनाफा मिल सके. ज्यादातर शहरी लोगों के पास पैसे और ज्ञान की कमी नहीं होती. इसलिए वो लोग आसानी से अपना कोई भी अच्छा सा Business Start कर सकते हैं.
लेकिन गाँव के लिए Businesses का चुनाव करना इतना आसान नहीं होता. क्योंकि एक तो इनका Budget बहुत ही कम होता है और दूसरा गाँव में हर Business का चलना मुश्किल होता है. तो चलिए इस लेख में जानते हैं की कम पूँजी लगाकर गाँव में पैसे कैसे कमाए? गाँव में रहकर कौनसे व्यवसाय करें.
हम यही आपको जितने भी Village Business Ideas बताएँगे वो सभी ऐसे लोगों के लिए हैं जो अपने परिवार का सही तरीके से गुजारा करना चाहते हैं. यानी ऐसे परिवार जिनका महीने भर का खर्च बहुत ही मुश्किल से पूरा होता है. अगर आप भी जानना चाहते हैं की गाँव में रहकर क्या काम धंधा करें तो इस लेख को पूरा पढ़ें.
माना जाता है की Business हर किसी के लिए नहीं होता. इसमें Successful होने के लिए भी व्यक्ति का पढ़ा लिखा होना और काफी ज्यादा तेज होने की जरुरत पड़ती है. Business की गहराइयों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है. लेकिन ये बात हर Business पर लागू नहीं होती.
कुछ काम धंधे ऐसे भी होते हैं जिन्हें सामान्य व्यक्ति आराम से चला सकता है. बस शुरुआत में कुछ बातें सीखनी होती हैं और उसके बाद अनुशाशन में रहकर अपने व्यापार को चलाना होता है. ऐसा करके कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने परिवार का खर्च काफी अच्छे ढंग से चला सकता है. चाहे फिर वो गाँव का व्यक्ति ही क्यों ना हो.
तो चलिए जानते हैं ऐसे ही 12 Businesses के बारे में जिन्हें कोई भी गाँव का व्यक्ति आराम से कम निवेश में शुरू कर सकता है. भले ही काम की शुरुआत छोटे से हो पर आपकी लगातार मेहनत उस काम को आपके बड़े Business में भी बदल सकती है.
Business Ideas For Village In Hindi – गाँव में पैसे कैसे कमाए
जितने भी गाँव में किये जाने वाले काम धंधे हम आपको यहाँ बताने वाले हैं वो उन लोगों के लिए हैं जो मेहनत करने अपना परिवार अच्छे से पालना चाहते हैं. बहुत से लोगों के तो इतने नखरे होते हैं की उन्हें ये काम अपने Standard के हिसाब से सही नहीं लगते.
ऐसे लोगों की सोच कुछ ऐसी होती है की “अरे ये काम और मै करूँगा”? आगे चलकर ऐसे ही लोग बुरी तरह से असफल होते हैं. आपने सुना ही होगा की कोई भी काम धंधा छोटा नहीं होता, सोच छोटी होती है तो आदमी की. कितने ही ऐसे करोड़पति अरबपति आज देश में भरे पड़े हैं जिन्होंने अपनी शुरुआत एक छोटे से धंधे से की थी.
काम में अगर शर्म की गयी तो माफ़ कीजियेगा, आप अपनी ज़िन्दगी में सफल नहीं हो सकते. इस हिसाब से बेचारे आपके परिवार का बुरा हाल ही होने वाला है. खैर छोडिये, चलिए जो लोग मेहनत करना चाहते हैं और जिनके पास पूँजी कम है, उनके लिए गाँव में पैसे कमाने के तरीके जानते हैं.
(1) फल – सब्जी बेचकर – अगर आपमें पैसा कमाने का जूनून है तो आप कम पैसे में इस धंधे की शुरुआत कर सकते हैं. ये एक ऐसा काम है जो सिर्फ 4 से 5 हज़ार रूपए में शुरू किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए आपको सुबह काफी जल्दी उठना पड़ेगा, ताकि आप सब्जी मंडी जा सकें और वहां से फल सब्जी ला सकें.
इसके अलावा आपको ये धंधा करने के लिए एक रेहड़ी की जरुरत पड़ेगी ताकि आप पूरे गाँव में घूमकर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकें. अगर आप पूरी लगन और ईमानदारी के साथ ये काम करते हैं तो यकीन मानिए आप काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.
इस धंधे में काफी अच्छी कमाई है और काफी सारे लोग कमा भी रहे हैं. एक उदाहरण देकर समझाते हैं आपको, मान लीजिये आपने आज मंडी से 3000 रूपए के फल व् सब्जियां खरीदी. तो यकीन मानिए ये 3000 का माल आराम से 4500 रूपए में बिक जायेगा. यानी सीधे सीधे आपको 1500 रूपए का मुनाफा.
जी हाँ, इसीलिए तो हम कह रहे हैं की ये काम भले ही दिखने में छोटा लगता हो पर लाभ बड़ा देता है. अगर आप लगातार आलस ना करते हुए इस काम में लगे रहे तो कुछ ही महीने में आप लाखों कमा सकते हैं.
(2) Fast Foods की दुकान – अगर आप ये सोचकर परेशान हैं की गाँव से पैसे कैसे कमाए तो ये एक बेहतरीन Business है. आज ज़माना ही Fast Foods का है. कुछ सालों पहले ये चीज़ें सिर्फ शहरों तक सिमित थी, लेकिन गाँव के लोग भी Fast Foods के दीवाने हो चुके हैं.
इसलिए इस व्यवसाय में भी काफी ज्यादा कमाई है. लेकिन इसके लिए आपको समोसा, कचोरी, बर्गर, चाउमीन और गोलगप्पे वगैरह बनाने आने चाहिए. अगर नहीं आते तो इसमें चिंता करने की बात नहीं है. आप सिर्फ 1 महीने में ये सारी चीज़ें बनाना बड़े आराम से सीख सकते हैं.
इसके लिए आपको किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क करना होगा जो आपको ये सब बनाना सिखा दे. ये सब चीज़ें बनाना इतना मुश्किल नहीं होता, आप बहुत जल्दी ही ये सब सीख जायेंगे. इतना तो आपको करना ही पड़ेगा क्योंकि अगर बनाने के लिए आप अलग व्यक्ति रखेंगे तो आप खर्च बढ़ जायेगा. आपको उसे भी पैसे देने होंगे.
(3) किरयाणा स्टोर खोलें – अगर आपके पास 1 -2 लाख रूपए की पूँजी है तो आप गाँव में ही रहकर पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको एक किरयाना की दुकान खोलनी होगी. जिसमें शुरुआत में आपको लगभग कम से कम डेढ़ लाख रूपए का माल भरना होगा.
अगर आपके खुद के पास कोई ऐसी अच्छी जगह है जहाँ आप दुकान कर सकते हो तो ये सोने पर सुहागा होगा. अगर नहीं भी है तो कोई बात नहीं आप किसी अच्छी Location पर दूकान किराये पर ले सकते हैं. गाँव में किराया ज्यादा नहीं लगता है, इसलिए आपको ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं है.
दुकान शुरू करने के बाद पूरी ईमानदारी के साथ सामान बेचना शुरू करें और ज्यादा लालच कभी ना करें. लोगों का विश्वास जीतने का प्रयास करें ताकि आपके Customers में वृद्धि होती चली जाए. कोशिश करें की आपके पास लोगों की जरुरत का लगभग हर सामान मौजूद हो. ऐसा करने आप हर महीने अच्छा कमा सकते हैं.
(4) मुर्गी पालन का काम शुरू करें – Best Business Ideas For Villages में अगला नाम आता है मुर्गी पालन का जो की एक काफी अच्छा मुनाफा देने वाला व्यापार है. आप इसे बहुत ही छोटे स्तर पर अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं. जैसे की शुरुआत में आप सिर्फ 15 से 20 मुर्गे मुर्गियां भी ले सकते हैं.
आपको बस अच्छे से उनका पालन पोषण करना होता है. अगर आप इनके अंडे बेचना चाहें तो अंडे बेच सकते हैं और सीधा मुर्गी या मुर्गा बेचना चाहें तो वो भी बेच सकते हैं. अगर आप इस काम को बड़े Level पर करना चाहते हैं तो पैसे की टेंशन बिलकुल मत लीजिये.
क्योंकि इस काम को शुरू करने के लिए भारत सरकार बहुत ही आसानी से आपको Loan की सुविधा प्रदान करती है. धीरे धीरे आप अपने व्यापार को बढाते जाइए, उसी हिसाब से आपकी कमाई भी बढती जाएगी. ये काम शुरू करने के लिए कुछ दिन का मुर्गी पालन प्रशिक्षण भी ले सकते हैं.
(5) Computer Work करें – अगर आपको कंप्यूटर और Internet की जानकारी है तो आप गाँव से ही Computer या इससे सम्बंधित अन्य छोटे मोटे काम करके ठीक ठाक पैसा कमा सकते हैं. जी हाँ, अगर Computer आता है तो सोचने की जरुरत ही नहीं की गाँव से पैसे कैसे कमाए?
क्योंकि आजकल हर काम Online होने लगा है और हर काम में Computer की आवश्यकता पड़ती है. आप Photostate, Lemination, Printouts, Bill Recharges, Money Transaction और Jobs के Forms वगैरह Fill करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको Computer, Printer, Zerox Machine और Internet Connection की जरुरत पड़ेगी. इसके अलावा अगर आपके पास कोई अच्छी जगह नहीं है तो वो आपको किराये पर लेनी होगी. ये काम आप डेढ़ लाख रूपए में आसानी से शुरू कर सकते हैं.
(6) Mobile Repairing का काम – अगर गाँव से ही गुजारा करने लायक पैसा कमाना है तो ये वाला काम भी बुरा नहीं है. आजकल मोबाइल और Smartphones का ज़माना है, अगर आप गरीब तबके से आते हैं तो Mobile Repairing का काम सीख सकते हैं.
ये कोई बहुत ज्यादा महंगा Course नहीं है और किसी भी Institute या Centre से आप मात्र 10000 रूपए में आराम से काम सीख सकते हो. पूरी तरह से पारंगत होने के बाद आप अपनी खुद की Mobile Repairing Shop खोल सकते हो.
इसके अलावा साथ में आप Mobiles की एक्सेसरीज और Simm वगैरह का काम भी चालु रखें. Mobile Repairing के काम में काफी ज्यादा कमाई है. एक छोटी सी गड़बड़ को ठीक करने के लिए ही बन्दा 100 से 200 रूपए तक Charge कर लेता है.
(7) आटा चक्की लगायें – गाँव से ही पैसा कमाने के तरीके तो बहुत से हैं पर जो लोग बिलकुल ही अनपढ़ होते हैं उन्हें कोई धंधा नहीं सूझता. ऐसे लोगों के लिए आटा चक्की का काम बहुत ही सही रहेगा. क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा सीखने वाली कुछ बात नहीं होती.
आप ये काम अपने घर से ही बड़े आराम से कर सकते हैं. आजकल आटा चक्की वाले भी खूब पैसा कमा रहे हैं. इस काम को शुरू करने के लिए आपको बस शुरू में एक बार आटा चक्की पर निवेश करना होता है. उसके बाद इसमें किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं होता. हाँ बिजली का Connection तो चाहिए ही होता है.
(8) टेंट हाउस खोलें – टेंट हाउस के काम से भी सालाना अच्छा ख़ासा मुनाफा कमाया जा सकता है. ये एक ऐसा काम है जिसमें आपको शुरू में अच्छी खासी Investment करनी पड़ती है लेकिन बाद में आपका कुछ नहीं लगता. एक बार टेंट का सारा सामान खरीदने के बाद यह सालों साल आपको कमा कर देता है.
गाँव में चाहे शादी हो या कोई अन्य प्रोग्राम, टेंट लगवाने की जरुरत तो पडती ही है. बल्कि आजकल तो हर छोटे से छोटे Function में भी टेंट पर खूब पैसे खर्च किये जाते हैं. तो आप भी ये काम बड़ी ही आसानी से शुरू कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास पहले से 3-4 लाख रूपए की रकम होनी चाहिए.
(9) LIC Agent बनें – कुछ लोगों के पास अच्छा ख़ासा Talent होने के बाद भी वो चक्कर में पड़े रहते हैं की गाँव में पैसे कैसे कमाए? गाँव से ही पैसा कमाने के लिए आप Lic Agent बन सकते हैं. अगर आपका Network अच्छा है और आपमें बात करने की Skills हैं तो ये एक बेहतरीन काम साबित हो सकता है.
ये काम शुरू करने में आपका एक पैसा भी नहीं लगता बस आपको अपने Talent के दम पर पैसा कमाना होता है. LIC Agent बनने का पूरा तरीका हमने अपनी इस पोस्ट में बताया है. आप ये पोस्ट पढ़ सकते हैं – LIC Agent कैसे बनें.
ये काम करके भी लोग महीने के हजारों रूपए बड़े आराम से कमा रहे हैं. इस काम में आपको लोगो को बात करके, उन्हें LIC के फायदे समझाकर उनको LIC की Schemes में Invest करवाना होता है. जितने ज्यादा आपके Customers होंगे, उतना ही ज्यादा Commision मिलेगा आपको.
(10) Tution Centre खोलें – अगर आप पढ़े लिखे व्यक्ति हैं तो गाँव से ही Tution पढ़ाकर अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं. जी हाँ आजकल गाँव के बच्चे भी Tution लगवाने में पीछे नहीं है. माँ बाप भी चाहते हैं की उनका बच्चा किसी से पीछे ना रहे.
इसलिए छोटे छोटे बच्चे भी आजकल Tution लेते हैं. ये काम आप अपने घर से ही एक कमरे में शुरू कर सकते हैं. अगर आप सिर्फ 20 बच्चों को भी Tution पढ़ाते हो तो आराम से महीने का 15 से 20000 रूपए कमा सकते हो. इस काम में आपको किसी तरह का निवेश करने की भी जरुरत नहीं पड़ती.
(11) Gym खोलें – गाँव में किये जा सकने वाले व्यापारों में अगला नाम आता है Gym यानी Fitness Centre का. आजकल ज़माना Fitness का है और गाँव के लोग भी अपनी Body को Fit रखने के लिए किसी अच्छे Gym की तलाश में रहते हैं.
अगर आपके पास कोई जगह (बड़ा हॉल) उपलब्ध है जहाँ Gym का सारा सामान रखा जा सकता है तो आपके लिए काफी अच्छा मौका है. जी हाँ जिम का Business करने के लिए आपको One Time Investment करनी होती है जिसमें Gym Equipments, Mirrors और Inverter वगैरह खरीदने होते हैं.
अगर आपके पास इतनी पूँजी है तो आप आसानी से ये काम शुरू कर सकते हैं. Gym खोलने के बाद सिर्फ आपके गाँव के लड़के ही नहीं बल्कि आपके आस पास के गाँवों के लड़के भी आपके जिम में आते हैं. इस तरीके से आप ये काम करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
(12) जूते चप्पल की दूकान – अगर आप सोच रहे हैं की कुछ काम करके गाँव से ही पैसे कैसे कमाए तो ये काम भी काफी मुनाफे वाला है. जी हाँ, आप इसे बड़े स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं और बिलकुल छोटे स्तर पर. छोटे स्तर पर काम शुरू करने के लिए आपको एक रेहड़ी लेनी होती है और आस पास के गाँवों में फेरी लगनी होती है.
या फिर ये काम आप अपनी Bike पर भी कर सकते हैं. आपको बता दें की जूते चप्पल बेचने पर काफी अच्छी कमाई होती है. क्योंकि ये माल आपको थोक में बहुत ही सस्ता मिल जाता है. जो चप्पल आप गाँव में 70 रूपए में बेचेंगे, वही चप्पल आपको थोक में 30 रूपए में मिल जाती है.
अगर आप ये धंधा बड़े Level पर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी अच्छी Location पर एक दूकान किराये पर लेनी होगी. उसके बाद शुरू में आप अपने Budget के हिसाब से उसमें माल भर सकते हैं. जैसे जैसे आपकी कमाई हो अपने व्यापार को बढाते चले जाएँ.
(13) Shuttering का सामान रखें – आपने बहुत सारे ऐसे लोगों को देखा होगा जो की शटरिंग का सामान किराये पर देते हैं और अच्छा ख़ासा मुनाफा कमाते हैं. लेकिन ये Business शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में ही अच्छी खासी रकम की जरुरत पड़ती है.
आप कम से कम 2 से 3 लाख रूपए का खर्च तो मानकर ही चलिए. लेकिन एक बार यदि आपने इस धंधे की शुरुआत कर दी तो आप जल्दी ही अपनी लागत वसूल करने में कामयाब हो जायेंगे. क्योंकि आजकल जितने भी मकान बनते हैं उनमें लगभग सभी में कहीं ना कहीं शटरिंग के सामान की जरुरत पड़ती है.
इस धंधे में आपको शटरिंग का सामान किराये पर देना होता है. पैसा सामान की Quantity और उसके प्रतिदिन किराये के हिसाब से मिलता है. आप चाहें तो इस बारे में और ज्यादा जानकारी किसी अनुभवी व्यक्ति से ले सकते हैं.
(14) दूध और घी बेचकर पैसे कमाए – अगर आपको पशु पालन का शौक है तो आप अपनी खुद की जमीन पर ही दूध की डेयरी खोल सकते हैं. आप चाहें तो इसकी शुरुआत 3 से 4 भैंस या गायों के साथ कर सकते हैं. इस काम में भी काफी अच्छी कमाई है, बशर्ते आपके साथ काम करने वाला कोई ईमानदार व्यक्ति भी होना चाहिए.
क्योंकि ये काम किसी एक अकेले व्यक्ति के वश का नहीं होता है. ये काम शुरू करने के लिए आपको शुरू में काफी ज्यादा पैसों की भी जरुरत पड़ती है. लेकिन घबराने की बात नहीं है क्योंकि इस काम के लिए सरकार काफी आसानी से ऋण प्रदान करती है. आप इसके बारे में पूरी जानकारी लेकर ये काम शुरू कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें –
- नौकरी करनी चाहिए या खुद का व्यापार
- Medical Store कैसे खोलें
- छोटा व्यापार करके अमीर कैसे बने
- महिलाओं के लिए 20 घरेलू व्यापार
- कम पूँजी में कौनसे Business शुरू करें
तो ये था हमारा लेख गाँव में पैसे कैसे कमाए – गाँव से पैसा कमाने के तरीके जिसमें हमने आपको कई Village Business Ideas के बारे में बताया. उम्मीद है इस लेख से आपको काफी ज्यादा Help मिली होगी.
अगर आपक ये लेख पसंद आया हो तो इसे Like व् Share जरूर करें, इससे हमारा उत्साह बढेगा. अगर आप हमारे साथ आगे भी जुड़े रहना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें और हमें Subscribe भी कर लें. धन्यवाद.