Indian Army का नाम सुनते ही सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. क्योंकि ये सिर्फ एक Job ही नहीं बल्कि एक जज्बा है. Indian Army का हर सैनिक एक Hero है. यही कारण है की युवाओं में इसको लेकर एक अलग ही जोश होता है. इस लेख में हम ऐसे ही युवाओं को बताने जा रहे हैं की Indian Army कैसे Join करें.
यहाँ हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं की Army की तैयारी कैसे करें. Army में Job पाने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए और Army में नौकरी पाने के लिए किस तरह से तैयारी करें. Indian Army दुनिया की चौथी सबसे बड़ी ताकतवर Army है. इसलिए इसमें शामिल होना अपने आप में एक गर्व की बात है.
ये एक बहुत ही सम्मानीय Job है, यही वजह है की Army को लेकर युवाओं में गजब का Craze है. अगर आप भी सोच रहे हैं की Army में भर्ती कैसे हों तो बस इस लेख को पूरा पढ़ लीजिये. आपको अच्छी तरह से समझ आ जाएगा की Army में Join होने के लिए कैसे आवेदन किया जाता है और क्या Preparation करनी पड़ती है.
Army में नौकरी पाना थोडा मुश्किल काम है क्योंकि Army में वही लोग Select किये जाते हैं जो Physically और Mentally दोनों तरह से बिलकुल Fit होते हैं. Army में भर्ती होने के लिए खासकर आपको खुद को बिलकुल फिट बनाना होगा. तभी आप Army का Physical Test Pass कर पायेंगे.
हमारे देश में Police की इतनी ईज्जत नहीं है जितनी Army की है. Army की गाडी देखते ही लोग उन्हें सलाम करते हैं. वहीँ Police वाले को देखकर लोग चिढ़ से जाते हैं. अब इसके पीछे क्या कारण हैं वो आपको समझाने की जरुरत नहीं है. खैर मुद्दे पर आते हैं की Indian Army Join कैसे करें.
भारतीय सेना में भर्ती होकर आप अपने देश की सेवा कर सकते हैं. जिन लोगों में जूनून नही होता वो भारतीय सेना में भर्ती हो भी नहीं पाते. खैर चलिए जानते हैं की Indian Army Join करने के लिए शैक्षणिक योग्यता और शारीरिक मापदंड वगैरह क्या होना चाहिए. साथ में ये भी जानेंगे की Army में भर्ती होने के लिए आवेदन कैसे करे.
How To Join India Army In Hindi – Army कैसे Join करें
जैसा की हमने आपको बताया, Army में भर्ती होने के लिए आपको पढाई के साथ साथ अपनी Finess पर भी ध्यान देना होता है. भारतीय सेना में शामिल होने के लिए विभिन्न पदों के लिए उम्र सीमा 17.6 साल से 21 वर्ष की होती है. अगर आपकी उम्र इसके बीच है तो आप Indian Army के लिए Apply कर सकते हैं.
इसके बाद बात आती है Qualification की, तो आपकी भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए 10th या 12th करना जरूरी है. अगर आप सैनिक के पद के लिए Apply कर रहे हैं तो 10th और क्लर्क (Clerk) या अन्य पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपका 12th पास होना जरूरी होता है.
माना जाता है की की भारतीय सेना में नौकरी पाने के लिए आपको पढाई से ज्यादा शारीरिक रूप से Fit होना ज्यादा जरूरी है. क्योंकि Army में Physical Test को ही सबसे ज्यादा Tough माना जाता है. Indian Army की अपनी कुछ Requirements होती हैं, आपके लिए उन्हें पूरी करना जरूरी है.
अगर आप सोच रहे हैं की Army कैसे Join करें तो आज से ही अपनी Fitness को बेहतर लगाने पर ध्यान लगायें. Army भर्ती की तैयारी कैसे करें, ये हम आपको आगे लेख में बताएँगे. लेकिन इतना जान लीजिये की Army में भर्ती होने के लिए आपकी लम्बाई कम से कम 170 cm होनी ही चाहिए.
इसके अलावा आपका Weight 50 Kg होना अत्यंत जरूरी है और आपकी दोनों आँखें भी सही होनी चाहिए. अगर आपमें ये सारी बातें हैं तो आप Army में Job के लिए Apply कर सकते हैं. अगर आपके शरीर में किसी प्रकार की चोट है, या आपके शरीर का कोई हिस्सा कटा हुआ है तो आप Army Join नहीं कर पाएंगे.
बहुत सारे लोग अपनी बाजुओं पर Tatoo बनवाते हैं, ये भी Army के नियमों के खिलाफ है. Army अब ऐसे लोगों का चयन नहीं करती. अगर आपको कोई बड़ी बीमारी है जैसे Heart से सम्बंधित परेशानी, Piles या दौरे आना वगैरह तो Army में आप Select नहीं हो पाएंगे. क्योंकि Army की तरफ से आपका Medical Test लिया जाता है.
अगर आपकी सारी चीज़ें सहीं है तो आप Online या Offline किसी भी तरह से Army में Join होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. Online आवेदन करने के लिए आपको भारतीय सेना की Official Website Indian Army Website पर Visit करना होगा. यहाँ से आपको सभी प्रकार की भर्तियों का पता चल जाता है.
अगर भर्तियाँ निकली हुयी हैं तो आपको Online ही अपना Form Submit करना है और Online ही अपने Documents जमा करवाने होते हैं. आइये एक बार जानते हैं की Army में भर्ती होने के लिए आपको किन किन Documents की जरुरत होती है.
(1) 10th या 12th की Marksheet
(2) Cast Certificate
(3) Residence Certificate
(4) Character Cerificate
(5) Passport Size Photos
(6) अगर आपके पास कोई Sports से सम्बंधित कोई Extra Certificate है तो आप वो भी संलग्न कर सकते हैं.
तो अगर आप चिंतित थे की Indian Army में भर्ती कैसे हों तो हमने यहाँ आपके सारे Doubts Clear कर दिए हैं. अपने Documents और Form वगैरह Submit करने के बाद आपके पास डाक द्वारा या आपके E Mail पर Army की तरफ से Test की Dates और Location आ जाती हैं.
Offline आवेदन करना है तो भर्ती निकलते ही आप उसका Form खरीदें, उसे ठीक से भरें और उसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करके जिस पते पर भेजना है भेज दें. बस आपका कम हो गया, तो इस तरह से आप Army के लिए आवेदन कर सकते हैं. चलिए अब जानते हैं की Army में नौकरी (Job) पाने के लिए किस तरह की तैयारी करें.
Indian Army भर्ती की तैयारी कैसे करें
Army Joining की तैयारी को हम 2 भागों में बाँट सकते हैं. पहला है Physical की तैयारी और दूसरा है लिखित परीक्षा की तैयारी. तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं Physical Test Clear करने के बारे में. Army में भर्ती होने के लिए सबसे जरूरी चीज़ है दौड़ यानी Running.
जी हाँ यही वो सबसे बड़ी अड़चन है जिसे लाखों युवा दूर नहीं कर पाते. फ़ौज में चयनित होने के लिए आपको 1600 मीटर की दौड़ सिर्फ 5 मिनट में पूरी करनी होती है. ये एक काफी मुश्किल Task है लेकिन उतना भी नहीं जितना आप समझ रहे हैं.
क्योंकि अगर इसके लिए सही तैयारी की जाए तो आप इसे आसानी से पूरा कर सकते हैं. क्योंकि जितने भी लोग भारतीय सेना में कार्यरत हैं वो सब ऐसा कर चुके हैं. फिर आप क्यों नहीं कर सकते? बस आपको जरूरत है तो अभ्यास करने की. आपको इसके लिए निरंतर Practice करनी होगी.
सिर्फ 3 महीने के अभ्यास में ही आप आराम से ऐसा करने में सक्षम हो जायेंगे. बस आपको अपनी Diet और Weight पर ध्यान देना है. साथ ही साथ शरीर को Proper आराम भी देना है. आपको Junk Foods से दूर रहकर Healthy चीज़ें ही खानी हैं. धीरे धीरे आपका Running Speed और Stamina बढ़ ही जाएगा.
उसके बाद बारी आती है लम्बी कूद की, जी हाँ लम्बी छलांग भी Physical Test पास करने के लिए बहुत ही जरूरी है. अगर आप सोच रहे हैं की Indian Army कैसे Join करें तो आज से ही लम्बी छलांग का अभ्यास भी शुरू कर दें. क्योंकि Physical Test Clear करने के लिए आपको 9 फीट लम्बी छलांग लगानी होगी.
जब से आप Running की तैयारी शुरू करें तभी से लम्बी कूद के लिए भी अभ्यास शुरू कर दें. इसके साथ साथ Push Ups का कड़ा अभ्यास भी आपको करना होगा. क्योंकि Physical Test में 10 Pushups के लिए 40 अंक दिए जाते हैं जो की बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं.
इसलिए जरूरी है की आप बीम लगाने का पूरा अभ्यास करें. आप खुद को कम से कम 12-13 Pushups लगाने के लिए तैयार करें. तब जाकर आप वहां 10 बीम लगा पायेंगे.
तो इस तरह से खुद को मजबूत बनाकर आप Army में Join होने की तैयारी कर सकते हैं. अगर आपमें दृढ़ संकल्प है और देश सेवा करने का जज्बा है तो आप ये सब आसानी से कर सकते हैं. शुरुआत में सब मुश्किल लगता है लेकिन निरंतर अभ्यास से सब आसान हो जाता है.
अब बात आती है लिखित परीक्षा यानी Written Test की. भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए आपको लिखित परीक्षा भी पास करनी होती है. Army Written Test को Pass करना कोई बहुत बड़ी चुनौती नहीं होती, बस इसके लिए आपको थोड़ी बहुत तैयारी करनी होती है.
अगर आप School के दौरान Student रहे हैं तो ये आपके लिए और भी ज्यादा आसान हो जाता है. Army Written में General Knowledge, Basic Science और Maths से सम्बंधित Objective Type Questions आते हैं. ये Exam 100 नंबर का होता है जिसके लिए आपको पूरे 1 घंटे का समय दिया जाता है.
घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि इसमें सिर्फ 50 Objective Type Questions ही आते हैं जो की आप आसानी से पूरा कर सकते हैं. आजकल Internet पर हर चीज़ मौजूद है, यहाँ से आप आसानी से Army Written Test की तैयारी कर सकते हैं.
क्योंकि Internet पर आपको Army Test के खूब सारे Sample Papers और पुराने प्रश्न मिल जायेंगे. आप आसानी से खुद को Test के लिए तैयार कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो Army Test के लिए बहुत सी Books भी उपलब्ध हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं.
उम्मीद है Indian Army में Join होने के लिए कैसे तैयारी करें आप समझ चुके होंगे. बस खुद को Physical और Written Test के लिए अच्छे से Prepare कर लीजिये. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की आपको घबराना नहीं है, खुद को मानसिक रूप से मजबूत बनाये रखना है.
बहुत से ऐसे लड़के होते हैं जिनकी तैयारी तो बहुत जबरदस्त होती है पर वहां जाकर घबराहट के चलते वैसा Perform नहीं कर पाते और बाहर हो जाते हैं. अगर आप चाहते हैं की Indian Army में कैसे हों तो खुद को Mentally Strong बनाना बहुत ही जरूरी है.
भारतीय सेना की पूरी चयन प्रक्रिया
जैसा की हमने आपको बताया Indian Army में Joining करने के लिए आपको 3 चरणों को पार करना होगा. जैसे ही आप Army में भर्ती होने के लिए आवेदन करते हैं और Form के साथ अपने Documents भेजते हैं तो सबसे पहले आपके सभी दस्तावेजों की अच्छे से जांच की जाती है.
उसके बाद आपका Physical Test होता है जिसके बारे में हम आपको ऊपर बता चुके हैं. अगर आप Army की शारीरिक मापदंडों पर खरे उतरते हैं तो उसके बाद आपका Medical Test होता है. Medical Test में आपकी पूरी तरह से जांच की जाती है की कहीं आपको कोई बीमारी तो नहीं.
बहुत से लड़के Physical Test तो पास कर लेते हैं लेकिन किसी बीमारी जैसे हृदय रोग, बवासीर या अन्य रोगों के चलते Medical Test Clear नहीं कर पाते. Medical Test के बाद आपका Written Test होता है जिसे पास करना अत्यंत जरूरी है अन्यथा आप चयनित नहीं हो सकते.
जब कोई इन सभी Tests में सफलता हासिल कर लेता है और Merit List में उसका नाम आ जाता है तो उस उम्मीदवार का चयन हो जाता है. उसके बाद उसे Training के लिए किसी Centre पर भेज दिया जाता है जहाँ उसे समय पर पहुंचकर Report करना होता है.
तो इस प्रकार से Army में Selection होता है जो ज्यादा आसान तो नहीं है पर बहुत ज्यादा मुश्किल भी नहीं है. अगर आपने अपना लक्ष्य भारतीय सेना में जाने का बनाया है तो बस समय इसके लिए तैयारी शुरू कर दीजिये. 1 साल के निरंतर अभ्यास में आप इसके लिए पूरी तरह से तैयार हो जायेंगे.
अभी हाल ही में भारतीय सरकार ने Indian Army में चयन को लेकर कुछ बड़े बदलाव किये हैं. सरकार ने तय किया है की Indian Army में नए भर्ती Condidates को अब सिर्फ 4 साल तक ही अपनी सेवा देनी होगी. इन Condidates को अग्नीवीर के नाम से जाना जायेगा.
सरकार के इस फैसले से सभी लड़के हैरान हैं और युवाओं में इसको नियम को लेकर भारी रोष है. इसलिए अगर आप Indian Army Join करना चाहते हैं तो एक बार एक दोबारा से पूरी जानकारी जरूर ले लें.
ये भी पढ़ें –
- अपना Pharmacy Business कैसे शुरू करें
- पत्रकार (Journalist) कैसे बने
- अपनी अलग पहचान कैसे बनाये
- LIC Agent कैसे बनें
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
तो ये था हमारा लेख Indian Army कैसे Join करें – भारतीय सेना भर्ती की तैयारी कैसे करें. उम्मीद है आपको इस लेख से काफी ज्यादा सहायता मिली होगी. तो फिर इस लेख को Like और Share जरूर करें ताकि अन्य लोगों को भी ये महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते हैं. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें और हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.