Liv 52 Benefits And Side Effects In Hindi- इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी आयुर्वेदिक दवा (Himalaya Liv 52) के बारे में जानकारी देंगे जो की इस समय बहुत ही ज्यादा Popular हो चुकी है. हिमालय Liv 52 के फायदे ही इतने ख़ास हैं की लगभग हर व्यक्ति कम से कम एक इन Tablets का इस्तेमाल जरूर करना चाहता है.
Liv 52 की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ लीजिये. ये दवा एक बहुत ही प्रसिद्द कंपनी Himalaya द्वारा तैयार की जाती है. ये कंपनी लगभग 70 सालों से अपने विभिन्न Health Products मार्किट में उतारती रही है.
उनके इन्ही उत्पादों में से एक है Liv 52 Tablets. ये दवा पूरी तरह से आयुर्वेदिक है और कंपनी का दावा है की इसमें किसी भी तरह के Chemical का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इसकी यही बात इसको और ख़ास बनाती है.
जैसा की इस दवा के नाम से ही आपको पता लग रहा है की ये Lever से समबन्धित दवा है. जिन लोगों को भूख कम लगती है, जिनका वजन नहीं बढ़ रहा हो, सुस्ती रहती हो, खून की कमी हो गयी हो या फिर यकृत बहुत ही कमजोर हो गया हो तो उनके लिए ये दवा किसी वरदान से कम नहीं है.
जी हाँ ये दवा हमारे Lever के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ही बनायीं गयी है. Himalaya Liv 52 Tablets के Fayde बताने से पहले थोडा इसके बारे में और जान लेते हैं. इस दवा को कई ख़ास जड़ी बूटियों को मिलाकर तैयार किया जाता है, जैसे कासनी, अर्जुन, हिम्सरा और मनदुर.
कई लोगों का लीवर विभिन्न कारणों से बहुत कमजोर हो जाता है, जैसे शराब का अधिक सेवन करने के कारण या फिर Toxins और Lever Infection की वजह से. तो ऐसी स्थिति में ये दवा बहुत कारगर है.
बहुत सारे लोगों को हम देखते हैं जो की बहुत कमजोर होते हैं और हमेशा शिकायत करते रहते हैं की उन्हें भूख ही नहीं लगती. ये सब Lever के Weak होने के कारण ही होता है. ऐसा नहीं है की सिर्फ बिमारी की हालत में ही लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये एक बहुत ही बेहतरीन और Side effects रहित आयुर्वेदिक दवा है और इसे कोई भी एक Health Supplement के तौर पर कभी भी इस्तेमाल कर सकता है. Gym जाने वाले यानी Bodybuilding करने वाले लोगों के बीच ये दवा बहुत ही Popular है और वो लोग जमकर इसका इस्तेमाल करते हैं.
क्योंकि ये दवा Lever को मजबूत बनाती है और भूख बढ़ा देती है. जिससे आसानी से वजन बढ़ना शुरू हो जाता है. इसके अलावा ये पेट सम्बन्धी कई समस्याओं को दूर करती है जैसे पेट फूलना, गैस बनना और कमजोर पाचन शक्ति. शराब पीने वालों लोगों को तो हमारी ख़ास सलाह है की इस दवा का इस्तेमाल आप जरूर करें.
ये दवा आपके सड़ चुके Lever को एक नया जीवनदान देगी. ये दवा हमारे पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है, इस वजह से कुछ ही दिनों में कमजोर आदमी भी हष्ट पुष्ट नज़र आने लगता है. ये दवा आपको तीनों Forms (Tablets, Syrup और Drop) के रूप में मिल जाती है.
Himalaya Liv 52 Benefits In Hindi – Liv 52 के फायदे
(1) लीवर चाहे किसी भी कारण से कमजोर हुआ हो, संक्रमण की वजह से, Toxins की वजह से या फिर बहुत ज्यादा शराब पीने की वजह से. Liv 52 इसके लिए बेहतरीन दवा है और इसकी जड़ पर काम करके Lever को पूरी तरह से स्वस्थ बनाती है.
यह Lever को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाती है. हर आदमी को अपने यकृत को स्वस्थ करने के लिए एक बार इस दवा का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इससे आपका Lever काफी मजबूत हो जाता है.
(2) दुबले पतले और कमजोर लोगों के लिए ये एक ख़ास दवा साबित हो सकती है. उन्हें इस दवा का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. ये दवा लेना शुरू करने के 4-5 दिन बाद से ही अपना असर दिखाना शुरू कर देती है और भूख को बहुत ज्यादा बढ़ा देती है.
जिन लोगों को कम भूख कम लगने की शिकायत होती है वो भी अचानक से अच्छा खाने लग जाते हैं, जिससे उनका वजन बढ़ जाता है और वो हष्ट पुष्ट हो जाते हैं. तो जिन लोगों को भूख नहीं लगती, जिनका कुछ खाने का मन ही नहीं करता वो इस Medicine के Use करके देख सकते हैं.
(3) कई लोगों का पाचन तंत्र बहुत कमजोर होता है, और ऐसा होने पर पेट से सम्बंधित विकार सामने आने लगते हैं. जैसे की भोजन का सही से ना पचना, बहुत ज्यादा गैस बनना या फिर कब्ज़ वगैरह रहना.
ऐसी स्थिति में व्यक्ति का पेट कभी भी सही से साफ़ नहीं होता और उसका Mood हमेशा Off रहता है. तो ऐसे में हिमालया Liv 52 Ke Fayde बहुत काम आते हैं और इन सब विकारों को ठीक करते हैं.
(4) ये दवा हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने में हमारी मदद करती है. जिन लोगों में किसी भी कारण से खून की कमी हो जाती है उनमें ये दवा खून बढ़ाने का काम बखूबी करती है. ऐसे लोगों को 2 से 3 महीने तक इस दवा का सेवन करना आवश्यक है. इसके अलावा ये Cholestrol को कम करने में भी अपना प्रभाव दिखाती है.
(5) अगर किसी व्यक्ति को पीलिया रोग हुआ है तो ये दवा उसके लिए ख़ास लाभकारी साबित हो सकती है. हम सब जानते हैं की पीलिया रोग सबसे पहले Lever पर ही असर डालना शुरू करता है और इसकी कार्यप्रणाली को बाधित करता है. ऐसे में Doctor की सलाह से इस दवा का इस्तेमाल करें, ये दवा आपके Lever पर पीलिया के प्रभाव को कम करेगी.
(6) ऐसे व्यक्ति जो हमेशा कमजोरी महसूस करते हैं, मतलब जिनको हर वक़्त बिना कोई काम किये भी थकान रहती है, उनके लिए भी ये एक बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा है.
ये दवा लेने के बाद से आप अपने आप में फर्क महसूस करेंगे, आपकी थकावट दूर होगी और आप अपने आप में स्फूर्ति महसूस करना शुरू करेंगे. हालांकि ये दवा कोई स्पेशल Energy Booster नहीं है.
तो ये थे कुछ बेहतरीन Liv 52 के फायदे, जो की आप सब भी ले सकते हैं. एक बात हम आपको बता देना चाहते हैं की जिन लोगों को भूख कम लगती है और जिनका वजन नहीं बढ़ पा रहा हो, उनके लिए ये दवा स्पेशल बनायीं गयी है.
इसका काम Lever को पूरी तरह से स्वस्थ और मजबूत बनाना है, जो की ये बनाती भी है. इस दवा का किसी भी प्रकार का कोई Side Effect सामने नहीं आया है. हाँ इसका Use सही तरीके से करना अत्यन्त जरूरी हैं.
Liv 52 दवा इस्तेमाल करने का तरीका
बहुत सारे लोग Liv 52 की Dose जानना चाहते हैं यानी इस्तेमाल करने का तरीका जानना चाहते हैं. तो उनको बतादें की आम तौर पर इसकी 3 Tablets प्रतिदिन (सुबह, दोपहर और शाम) लेने की सलाह दी जाती है.
लेकिन अगर आप को किसी प्रकार की Lever की समस्या है या फिर आप शराब पीते हैं तो आप प्रतिदिन 6 Tablet भी इस्तेमाल कर सकते हैं (1 समय पर 2 Tablet एक साथ) यानी दिन में 3 बार.
आप इसे आराम से पानी के साथ ले सकते हैं. इसे हर बार खाना खाने के आधे घंटे बाद लेने की सलाह दी जाती है. कई बार कुछ बीमारयों में इसका इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाती है जैसे बुखार आदि में. तो एक बार इसका इस्तेमाल करने से पहले Doctor से परामर्श जरूर करें और पहले पूरी जानकारी हासिल कर लें.
Liv 52 के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब
सवाल 1 – क्या इस दवा के लाभ हर व्यक्ति को गारंटी के साथ मिलते हैं?
उत्तर – हर व्यक्ति का शरीर अलग होता है, जिसके कारण इस दवा का असर भी सबके लिए अलग अलग हो सकता है. लेकिन फिर भी ये इतनी Effective Medicine है की 100 में से 95 लोगों को Himalaya Liv 52 दवा के फायदे मिलते ही हैं यानी ये अच्छे परिणाम देने के लिए प्रसिद्द है.
सवाल 2 – ये दवा लेने के लिए निम्नतम उम्र कितनी होनी चाहिए?
उत्तर – वैसे तो 18 साल से ऊपर वाले इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन अगर आपकी उम्र इससे कम है तो आप Doctor की सलाह से कम Dose में इसका Use कर सकते हैं.
सवाल 3 – अगर किसी दिन Dose Miss हो जाए तो क्या करना चाहिए?
उत्तर – ऐसी स्थिति में आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि इस दवा के ऐसे कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं. अगर आपने कोई Dose Miss कर दी है तो उसे भूलकर अगली Dose समय पर लीजिये.
सवाल 4 – क्या इसका इस्तेमाल लगातार 3 महीने से ज्यादा भी किया जा सकता है?
उत्तर – इसका लगातार 3 महीने से ज्यादा Use ठीक नहीं होता, इसलिए बीच में Gap देना जरूरी है. अगर आप इसका इस्तेमाल लम्बे समय के लिए करना चाहते हैं तो हर 2 -3 महीने के बाद 30 दिन का Gap जरूर दें.
सवाल 5 – इस दवा की कीमत क्या है?
उत्तर – आप इसे Online 100 रूपए में खरीद सकते हैं. 100/- वाले Pack में आपको 100 Tablets मिल जाती हैं. वैसे आप चाहे तो इसे किसी भी Medical Store से आसानी से 110 से 120 रूपए के बीच में खरीद सकते हैं.
सवाल 6 – क्या ये दवा पूरी तरह से Safe है?
उत्तर – जी हाँ, पूरी तरह से आयुर्वेदिक होने के कारण इसके किसी प्रकार के Side Effects सामने नहीं आये हैं.
सवाल 7 – ये Medicine Addictive तो नहीं? यानी इसकी आदत तो नहीं लगती?
उत्तर – नहीं, आप जब चाहे इसे छोड़ सकते हैं. लेकिन एक दम से छोड़ने के बजाय Dose को धीरे धीरे कम करके छोडिये.
सवाल 8 – क्या Himalaya Liv 52 खाने से अच्छी Body बन जाती है?
जवाब – देखिये अगर आप Gym जाकर Exercise करते हैं तो आपकी Body बन ही जाती है. क्योंकि वजन तो ये दवा बढ़ा ही देती है. बस Muscles बनाने के लिए आपको Regular Workout करना होगा.
ये थे कुछ चुनिन्दा सवालों के जवाब जिन्होंने शायद आपके सभी Doubts को Clear कर दिया होगा. अगर इनके अलावा आपके पास कोई सवाल हो तो आप हमसे जरूर पूछें. हम आपको जल्दी से जल्दी उसका जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें –
- अश्वगंधा के 12 जबरदस्त फायदे
- जल्दी से जल्दी मोटा होने के उपाय
- Endura Mass के फायदे और नुकसान
- Dianabol के फायदे और नुकसान
- पेट गैस की दवा का नाम
- मुहं के छाले की दवा का नाम
तो ये था हमारा लेख Himalaya Liv 52 के फायदे और नुकसान – Liv 52 Benefits And Side Effects In Hindi. पोस्ट आपको कैसी लगी Comment करके जरूर बताएं. पोस्ट को Like और share करना बिलकुल ना भूलें. हमारे साथ बने रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe कर लें. धन्यवाद.