Endura Mass एक Health Supplement है जो काफी ज्यादा Popular है. इस लेख में आपको बताएँगे की Endura Mass के फायदे और नुकसान क्या क्या हैं. साथ ही जानेंगे Endura Mass खाने या Use करने का तरीका क्या है और इसके Reviews कैसे हैं? यानि इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है.
जब भी कभी वजन बढ़ाने (Weight Gain) करने की बात आती है तो Endura Mass का जिक्र जरूर होता है. इसने बहुत ही कम समय में अपनी एक ख़ास पहचान बना ली है. आज हालात ये हैं की बहुत सारे दुबले पतले और कमजोर लड़के लड़कियां अपना वजन नेचुरल तरीके से बढ़ाने के लिए इसका प्रयोग कर रहे हैं.
यही नहीं उन्हें Endura Mass Supplement के फायदे अच्छे Result के रूप में मिल भी रहे हैं. वैसे तो Market में आपको बहुत सारे Muscle Mass या वजन बढ़ाने वाले Supplements मिल जायेंगे लेकिन उनके Side Effects के चलते वो इतने Popular नहीं हैं, और ऊपर से उनका परिणाम भी इतना अच्छा नहीं है.
इसके ठीक उलट Endura Mass के Results भी बहुत अच्छे हैं और स्वास्थ्य नुकसान भी ना के बराबर हैं. इसके अलावा इसको बनाने में किसी प्रकार के Chemical या Steroids का प्रयोग भी नहीं किया जाता.
What Is Endura Mass In Hindi – Endura Mass क्या है
बात करें Endura Company की, तो ये आज से लगभग 32-33 साल पहले Market में आई थी. इतने समय में कंपनी ने अपने काफी सारे Health Supplements बाज़ार में उतारे. लेकिन उनमें से Endura Mass ने कंपनी को एक ख़ास पहचान दिलाई.
ये Endura Mass Powder के फायदे ही हैं जिन्होंने Company को नाम दिलाया. आज इसी उत्पाद (Product) के दम पर कंपनी अपने और भी Supplements बाजार में उतार रही है. आज के दिन आप किसी भी Gym में चले जाइए, अगर आपका वजन कम हैं तो Trainers आपको Endura Mass लेने की सलाह दे ही देंगे.
हमारे कहने का मतलब ये है की इस Supplement ने अपना एक भरोसा कायम किया है, लोगों को बिना किसी Side Effect के अच्छे Results दिए हैं. इसीलिए ये लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. ये बिलकुल Natural तरीकों से आपका वजन बढ़ाने में मदद करता है.
इसको बनाने में खाने पीने की चीज़ों का ही प्रयोग किया जाता है, किसी दवा का नहीं. इसको ऐसी चीज़ों से तैयार किया जाता है जो आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती हैं और साथ में आपको अच्छी Calories देती हैं.
यही वजह है की जब आप अच्छे खाने के साथ साथ इसका प्रयोग करते हैं तो आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में Calories मिलना शुरू हो जाती है और आपका वजन बढ़ना शुरू हो जाता है. Endura Mass Powder को बनाने में Soya Protein, Vitamins, Minerals, Palm Oil और Milk Powder का प्रयोग किया जाता है.
इसके अलावा इसमें अलग अलग Flavours का प्रयोग किया जाता है. ये सारी चीज़ें किसी भी तरह से सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाती, यही कारण है की ये एक बहुत ही सुरक्षित Weight Gainer Supplement है.
Endura Mass Supplement को इस्तेमाल (Use) करने का तरीका
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनका वजन कम है, तो आप इसका इस्तेमाल करके अच्छा ख़ासा वजन बढ़ा सकते हैं. हम यहाँ आपको Endura Mass खाने या इस्तेमाल करने का तरीका बता देते हैं. इसको Use करना बहुत ही आसान है.
आप इसे दिन में 2 बार इस्तेमाल करें, एक बार सुबह के समय और एक बार शाम को. अगर आप Gym में Exercise करते हैं तो शाम को Workout के बाद इसका इस्तेमाल करें. इस तरीके से आपको बहुत ही अच्छे Results मिलेंगे. आप Endura Mass को दूध में मिलाकर भी ले सकते हैं और Juice के साथ भी.
यहाँ तक की आप इसको सादे पानी में मिलाकर भी ले सकते हैं. पानी में मिलाकर लेने से भी Endura Mass के फायदे आपको पूरे पूरे मिलेंगे. लेकिन एक बात का ध्यान रखिये, भले ही आप Endura Mass का प्रयोग कर रहे हों, लेकिन खान पान का ध्यान आपको फिर भी रखना पड़ेगा.
ऐसा नहीं होगा की सिर्फ ये Supplement ही अकेला आपका वजन बढ़ा देगा. आप Normally जो खाते हैं वो समय पर खाते रहिये और साथ में इस सप्लीमेंट का प्रयोग कीजिये. तब जाकर आपको अच्छे Results देखने को मिलेंगे.
हमारी आपको सलाह है की अगर आप बहुत ही जल्दी अच्छे परिणाम चाहते हैं तो Endura Mass के लेते ही आप 2 केले जरूर खाएं, इससे आपका वजन बहुत ही जल्दी जल्दी बढेगा. शुरू में आप इसे दिन में 2 बार इस्तेमाल करें.
जब 2 महीने के अन्दर आपका वजन काफी अच्छा हो जाए तो आप इसे दिन में केवल 1 बार इस्तेमाल करना शुरू कर दें. उसके कुछ दिन बाद आप इसे चालु भी रख सकते हैं और लेना बंद भी कर सकते हैं. ये आपकी मर्ज़ी पर निर्भर करता है. चलिए अब जानते हैं Endura Mass Powder लेने से आपको कौन कौन से स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं.
Endura Mass Powder Benefits In Hindi – Endura Mass के फायदे
Endura Mass सप्लीमेंट का सबसे बड़ा फायदा तो यही है की ये आपका वजन बिना कोई ज्यादा मेहनत किये बढ़ा देता है. आपको किसी प्रकार की दवा लेने या फिर बहुत ही ज्यादा खाने पीने की जरूरत नहीं होती. इसके अलावा जब आप इसे लेना शुरू कर देंगे तो आपको अपने Stamina में भी काफी फर्क महसूस होगा.
आप अपने आप को पहले से ज्यादा ताकतवर महसूस करेंगे. ज़ाहिर है इससे आपके आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी होगी. इसमें Minerals और Vitamins भी होते हैं जो की शरीर को स्वस्थ रखने में आपकी काफी Help करते हैं.
हम सब जानते हैं की Vitamins और Minerals की कमी से शरीर को क्या क्या नुकसान होते हैं. ये Supplement लेने के दौरान आपके शरीर में इनकी कमी पूरी हो जाती है और Body Weight Gain करना शुरू कर देती है.
हम सब जानते हैं की Protein कसरत करने वाले लोगों के लिए कितना जरूरी होता है. Endura Mass सोया प्रोटीन का एक अच्छा Source है, इसलिए जो लड़के Gym जाकर बॉडी बनाना चाहते हैं उनके लिए सोने पे सुहागा जैसा काम हो जाता है.
एक तो उनका वजन बढ़ता है, दूसरा उनके Muscles बनाने के लिए जिस प्रोटीन की आवशयकता होती है, वो भी मिल जाता है.यही कारण है की जो लोग Weight Training करते हैं उनके लिए Endura Mass एक बेहतरीन Supplement है और उनको बहुत जल्दी अच्छे Result मिलते हैं.
इसका कारण ये है की Soya Protein को पचाना थोडा मुश्किल है, तो जो लोग Exercise करते हैं वो इसको अच्छे से पचा सकते हैं. इसके अलावा इसका इस्तेमाल करने पर आपकी Energy भी बढ़ जाती है, जो की सबसे जरूरी चीज़ है.
Endura Mass के नुकसान (Side Effects)
वैसे तो ये एक Safe Supplement है, लेकिन जैसा की हमने आपको बताया की इसमें सोया प्रोटीन होता है. सोया प्रोटीन की सबसे बड़ी दिक्कत ये है की ये Estrogen Harmone का Production बढ़ा देता है जिससे कुछ दिक्कतें हो सकती हैं.
अधिक मात्रा में सोया प्रोटीन का इस्तेमाल करने से शरीर में Estrogen का Level बढ़ जाता है जिससे पुरुषों में यौन समस्याएं हो सकती हैं. उनमें भी कुछ लड़कियों वाले गुण आ सकते हैं. इसलिए कभी भी एक दम से वजन बढ़ाने के चक्कर में इसका बहुत अधिक प्रयोग ना करें.
इसके अलावा ज्यादा इस्तेमाल करने पर ये हमारे Lever पर भी बुरा असर डाल सकता है. अत; सावधानी बरतना जरूरी है. जैसा की हर Product पर उसको इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया होता है. उसको उसी के अनुसार इस्तेमाल करना चाहिए, कभी भी अपने हिसाब से प्रयोग ना करें.
जिन लोगों को Sugar की समस्या है उनको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करने पर दुष्परिणाम सामने आ सकते हैं. पहले अपने Doctor से परामर्श करें, उसके बाद ही इसका इस्तेमाल करने की सोचें.
इसके अलावा इसका ज्यादा इस्तेमाल अपच की समस्या पैदा कर सकता है. ये एक High Calorie Food Supplement है, इसका ज्यादा इस्तेमाल आपकी पाचन क्रिया को ख़राब कर सकता है.
Endura Mass Review In Hindi
Review मतलब है की जिन लोगों ने किसी Product को इस्तेमाल किया उन्हें उसके कैसे Results मिले और वो उन्हें पसंद आया या नहीं. तो आपको जानकर हैरानी होगी की इस Supplement को Use करने वाले 80% से ज्यादा लोगों का यही कहना है की वो इससे पूरी तरह से संतुष्ट हैं.
उन्हें उनके मन मुताबिक परिणाम भी मिले हैं और किसी तरह का कोई Side Effect भी देखने को नहीं मिला. क्योंकि उन्होंने इसे ठीक वैसे ही इस्तेमाल किया जैसा की इस पर सलाह दी गयी है. इन लोगों का कहना है की सिर्फ 1 महीने के इस्तेमाल से ही उन्होंने अपने आप में काफी अच्छा फर्क देखा.
उनका Weight बढ़ा और उनकी उर्जा में भी हल्की सी बढ़ोतरी हुयी. तो इसका मतलब ये हैं की इस Company ने जो Product के बारे में दावे किये हैं वो 80% तक सही हैं. ये कम नहीं हैं क्योंकि ज्यादातर Companies के दावे 80 प्रतिशत तक झूठे निकलते हैं.
वहीँ दूसरी तरफ 10% लोगों का कहना है की उन्हें इसका इस्तेमाल करने से कोई फायदा नहीं हुआ. हम आज भी जैसे थे वैसे ही हैं, हमारे Weight में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुयी. बाकी बचे और 10% लोग कहते हैं की ये Supplement मात्र पैसे की बर्बादी है, उल्टा उन्हें इससे जी मिचलाना और पाचन क्रिया सम्बन्धी समस्याएँ हो गयी.
तो Endura Mass के बारे में लोगों की कुछ इस तरह की प्रतिक्रियाएं हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की ये Product कैसा होगा. आखिर में आपसे यही कहना चाहेंगे की जब 80% लोग इसे अच्छा Product बता रहे हैं तो ये सही ही होगा. बाकी हम यहाँ किसी भी तरह से इस Product का Advertisement नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें –
- Nicotex Gum के फायदे और नुकसान
- गर्मी के मौसम में क्या खाएं और क्या नहीं
- Body बनाने के लिए प्रोटीन पाउडर
- जल्दी बॉडी बनाने की आयुर्वेदिक दवा
- महिलाओं के लिए जरूरी हेल्थ टिप्स
ये थी हमारी पोस्ट Endura Mass के फायदे और नुकसान – Endura Mass Review In Hindi. जिसमें हमने आपको बताया की Endura Mass Supplement क्या है और इसके Benefits और Side Effects क्या क्या हैं.
ये लेख आपको कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताएं. कोई भी सवाल हो तो Comment box में comment करके पूछ सकते हैं. पोस्ट और हमारे Facebook Page दोनों को Like करना मत भूलियेगा साथ ही हमें Subscribe भी कर लीजियेगा. धन्यवाद.