B-Gap Tablet Uses In Hindi आर्टिकल में हम आपको B-Gap Tablet फायदे, नुकसान और इस्तेमाल की जानकारी देने जा रहे हैं. अगर आप जानना चाहती हैं की B-Gap दवा किस काम आती है? कैसे प्रयोग की जाती है और ये कैसे काम करती है तो आप सही लेख पढ़ रहे हैं.
B-Gap आजकल एक Popular Medicine बन चुकी है क्योंकि सिर्फ शादीशुदा महिलाएं ही नहीं अब युवा लड़कियां भी इसका इस्तेमाल करने लगी है. ये दवा वैसे तो Doctor के Prescription के आधार पर मिलती है. पर आप तो जानते हैं की लगभग हर Medical Store पर ये आसानी से उपलब्ध है
ये असल में एक आयुर्वेदिक मेडिसिन है जिसे Cenozoic Remedies Private Limited कंपनी द्वारा तैयार की जाती है. कंपनी का दावा है की B-Gap Tablets का Use अगर सही तरीके से किया जाए तो इसके किसी प्रकार के कोई Side Effects नहीं होते हैं. ये पूरी तरह से Safe Medicine बताई जाती है.
ये असल में एक गर्भ निरोधक गोली है जिसे हम अंग्रेजी में Contraceptive Pills भी कहते हैं. शादी के बाद कई Couples चाहते हैं की उन्हें अभी बच्चा ना हो, वो पहले अपनी Married Life को पूरी तरह से Enjoy करना चाहते हैं. इसलिए गर्भधारण को रोकने के लिए इसे प्रयोग में लाया जाता है.
B-Gap Tablet Uses के काफी बेहतरीन परिणाम देखने को मिलते हैं क्योंकि इसकी सिर्फ 1 गोली आपको 6 महीने तक Pregnant होने से रोककर रखती है. वैसे तो Pregnant होने से बचने के लिए और भी कई तरह के उपाय और Medicines हैं लेकिन B Gap Tablet के जितनी फायदेमंद नहीं हैं.
क्योंकि इसमें आपको हर रोज इस Medicine का इस्तेमाल करने का झंझट नहीं होता. बस 1 Tablet लो और 6 महीने के लिए निश्चिंत हो जाओ. बस यही तो B-Gap Tablet के फायदे हैं जो इसे सबसे अलग बनाते हैं.
अगर देखें तो Pregnant होने से बचने के लिए जो दुसरे उपाय महिलाएं या पुरुष करते हैं वो इतने ज्यादा कारगर भी नहीं होते. यानी ना तो वो इतने ज्यादा Safe होते हैं और ना ही उनकी पूरी तरह से गारंटी होती है. इसलिए हर महिला किसी ऐसी दवा की तलाश में रहती है जो विश्वसनीय हो और अपने काम में खरी उतरती हो.
B-Gap एक ऐसी ही Medicine है जिसे आप पूरे विश्वास के साथ उपयोग कर सकते हो. ये कोई इतनी ज्यादा महँगी भी नहीं होती की इसे कोई Afford ना कर पाए. B-Gap दवा की 1 Tablet की कीमत 300 रूपए के लगभग है. उसके बाद 6 महीने तक आराम से आप अपने वैवाहिक जीवन का सुख भोग सकते हैं.
B Gap Tablet का इस्तेमाल कैसे करें – B-Gap Tablet Uses In Hindi
B-Gap का प्रयोग सिर्फ और सिर्फ एक चीज़ के लिए होता है और वो है गर्भ ठहरने से रोकना. इसके अलावा इसे किसी अन्य बीमारी के लिए नहीं बनाया गया है. अगर आप या आपके पति अभी बच्चा नहीं चाहते हैं तो ये Medicine आपके लिए काफी सही रहेगी.
सिर्फ एक बार एक गोली लेने से अगर 6 महीने के लिए गर्भ ठहरने से छुटकारा मिल जाए तो इससे बेहतर क्या होगा. इसके लिए बाकी के जितने भी उपाय हैं वो महंगे भी पड़ते हैं और उनमें रोज रोज की माथापच्ची भी रहती है. लेकिन इस दवा की सिर्फ एक Tablet लेने से ही आपका काम लम्बे समय के लिए हो जायेगा.
इस दवा को कुछ बहुमूल्य आयुर्वेदिक औषधियों को मिलाकर बनाया जाता है जिनका किसी प्रकार का कोई Harmful Effects नहीं है. अब सवाल आता है की B-Gap Medicine का Use कैसे किया जाता है. इसे लेने का सही तरीका और सही समय क्या है?
सबसे पहले तो आप दवा खरीदते वक़्त ध्यान से देखें की कहीं वो Expired तो नहीं है. उसके बाद चेक करें की कहीं किसी दूसरी Company का मिलता जुलता Brand तो नहीं है. क्योंकि आजकल बाज़ार में हर चीज़ नकली भी बिकती हैं.
ऐसी किसी नकली दवा के चक्कर में पड़कर कई लोग अपना स्वास्थ्य खराब कर लेते हैं और उन्हें B-Gap Tablet के फायदे जैसे मिलने चाहिए थे वो नहीं मिलते. तो अच्छे से जांच परखकर खरीदने के बाद आपको ये Tablet अपने Periods ख़त्म होने के ठीक दुसरे दिन खाली पेट लेनी है.
आप इसे आराम से पानी के साथ ले सकते हैं. ध्यान रखें Tablet के साथ ज्यादा छेड़खानी ना करें, ना ही तोड़ें और ना ही कूटें. इसे बस सीधा पानी के साथ निगल जाएँ. इस दवा को खाने के बाद कम से कम एक सप्ताह आपको यौन क्रिया नहीं करनी है.
क्योंकि इस दवा को अपना काम करने में लगभग 4-5 दिन का समय तो लगता ही है. अगर आप इस बात को नहीं मानेंगी तो Pregnant भी हो सकती हैं, इसलिए थोडा इंतज़ार बेहतर हैं. चलिए जानते हैं की B-Gap Tablet काम कैसे करती है?
दरअसल ये दवा महिला के अंडाशय के मुख पर एक परत बना देती है जिसके कारण शुक्राणुओं का अंडाणुओं के साथ मिलन नहीं हो पाता, इसीलिए कोई भी महिला इसे लेने का बाद Pregnant नहीं होती. इस Medicine के द्वारा बनायीं गयी Protective Layer शुक्राणुओं को वहीँ बाहर ही रोक देती है.
B-Gap Tablet Uses के दौरान आपको कई तरह की बातों का भी ध्यान रखना होता है. आप इसे ऐसे ही खुद खरीदकर नहीं खा सकते. अगर आप Doctor की सलाह से ही इसे लेंगी तो बेहतर होगा, अन्यथा आपको इसके नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं. कुछ बाते हैं जिनका ध्यान रखना आवश्यक है जैसे –
- अगर आप पहले से किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त हैं तो डॉक्टर को सब कुछ बताएं
- कहीं आप किस दूसरी बीमारी के लिए हर रोज अन्य दवाएं तो नहीं खा रहे हैं?
- इस दवा के सेवन के दौरान धुम्रपान और शराब से बचना होता है.
- जिस दिन आपने दवा ली है उस दिन की Date जरूर नोट कर लें.
- इस दवा का इस्तेमाल करने के दौरान आपको कुछ अलग सा Feel हो रहा हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
B-Gap Tablet के फायदे और नुकसान
जैसा ही हम आपको ऊपर बता ही चुके हैं की ये एक गर्भनिरोधक गोली है और इसका सबसे बड़ा फायदा यही है की ये बच्चा नहीं होने देती. जो महिलाएं शादी के बाद जल्दी बच्चा नहीं चाहती उनके लिए ये एक अति उचित दवा है. इसके अलावा यह Periods को भी नियमित करने में मदद करती है.
ये किसी और बीमारी में इस्तेमाल नहीं की जाती तो इसका सबसे बड़ा फायदा बस यही है. ये केवल और केवल Pregnancy को रोकने के लिए बनायीं गयी है. दरअसल ये Pregnancy को रोकने का सबसे Easy और सबसे ज्यादा Effective तरीका है जो पूरी तरह से काम करता है.
यह और दूसरी गर्भ निरोधक दवाओं की तरह नहीं है जिसे बार बार लेना पड़े और थोड़ी सी भूल हो जाने पर ही अपनी गलती का खामियाजा भुगतना पड़े. ये दवा Fertilization की Process पर रोक लगाकर पूरी तरह से ये सुनिश्चित करती है अप Pregnant नहीं होंगी.
ऊपर से पूरी तरह से आयुर्वेदिक होने के कारण इसके अन्य दवाओं की तरह कुछ Side Effects भी नहीं हैं. जितनी भी महिलाएं ने इसे Use किया है उनमें से सिर्फ 1% महिलाओं ने लक्षण महसूस होने का जिक्र किया है.
वो भी बहुत ही हल्के दुष्प्रभाव जैसे हल्का सर दर्द होना, जी मिचलाना या कभी कभार पेट में हल्का दर्द महसूस होना. अगर आपको इसका कोई Serious Harmful Effect नज़र आता है तो आप तुरंत चिकित्सक से संपर्क कर सकती हैं. बाकी इसके किसी प्रकार के कोई दुष्प्रभाव सामने नहीं आये हैं.
ये भी पढ़ें
- Pregnant कैसे होते हैं
- Periods जल्दी लाने के उपाय
- महिलाओं के लिए जरूरी हेल्थ टिप्स
- महिलाओं के लिए मेकअप सामान की लिस्ट
- बच्चों की सेहत का ख्याल कैसे रखें
- पति को काबू में कैसे रखें
तो ये था हमारा लेख B-Gap Tablet Uses In Hindi – B-Gap टेबलेट के फायदे, नुकसान और इस्तेमाल करने का तरीका. उम्मीद है आपको इस लेख से वो पूरी जानकारी मिल गयी होगी जो आप जानना चाहती थी.
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे Like और Share जरूर करें ताकि दुसरे लोगों को भी ये महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके. अगर आप हमारे साथ जुड़े रहना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को जरूर Like कर दीजिये. धन्यवाद.