कई लड़कियों का Dream एयर होस्टेस बनने का होता है पर वो नहीं जानती की Air Hostess कैसे बने. तो चलिए हमारे इस महत्वपूर्ण लेख How To Become Air Hostess In Hindi में हम आपको बताने जा रहे हैं की Air Hostess बनने के लिए क्या करना पड़ता है. लीजिये Air Hostess बनने की पूरी जानकारी.
आसमान में उड़ना सभी को पसंद है। आसमान में उड़ने वाली हवाई जहाज को देखकर हर कोई यह सोचता है कि काश वे उस हवाई जहाज में बैठ पाते। लेकिन देश और दुनिया के प्रत्येक कोने से उड़ने वाले हवाई जहाज में कुछ लड़कियां विशेष वेशभूषा पहनी हुई रहती है।
वह हवाई जहाज के प्रत्येक उड़ान भरने के दौरान हवाई जहाज में मौजूद होती हैं। उन लड़कियों को अच्छी सैलरी मिलती है। फ्लाइट में खास किस्म के कपड़े पहने हुई लड़कियां को Air Hostess कहते हैं। वर्तमान समय में ज्यादातर लड़कियां एयर होस्टेस बनने का सपना देखती हैं।
वर्तमान समय में देश और दुनिया में बढ़ती आबादी के साथ ही हवाई जहाजों की संख्या भी बढ़ गई है। प्रत्येक हवाई जहाज में एयर हॉस्टेस अनिवार्य होती है। इसीलिए संपूर्ण दुनिया भर में Air Hostess की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है।
एयर होस्टेस की अच्छी सैलरी देखकर हर कोई Air Hostess बनने का तरीका जानना चाहती हैं। एयर होस्टेस एक सम्मानजनक पद होता है, जिस पद पर कार्यरत होकर एक बेहतरीन भविष्य का विकल्प देख सकते हैं।
Air Hostess बनना इतना भी आसान नहीं है। एयर होस्टेस बनने के लिए अत्यधिक परिश्रम करना पड़ता है। मेहनत से पढ़ाई करनी पड़ती है। एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता होनी चाहिए।
एयर होस्टेस की पढ़ाई की फीस भी ज्यादा लगती है, तब जाकर एयर होस्टेस बनकर अच्छी कमाई कर पाते हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको एयर होस्टेस बनने से संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार से बताएंगे, तो चलिए शुरू करते हैं।
एयर होस्टेस बनने के लिए क्या करे – Air Hostess कैसे बने
Air Hostess बनने के लिए कम से कम 12वीं कक्षा पास करनी होती है। एयर होस्टेस बदले के लिए अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए। अगर किसी को अंग्रेजी भाषा के अलावा दूसरे देशों की भी भाषा आती है? तो यह उनके लिए बेहतरीन होगा।
एयर होस्टेस को बड़े-बड़े कॉलेजों और एटीट्यूड से कोर्स करना होता है। उसके बाद ट्रेनिंग देकर एयर होस्टेस बन सकते हैं। एयर होस्टेस बनने की प्रक्रिया थोड़ी लंबी है। एयर होस्टेस के लिए खास तौर पर योग्यता महत्वपूर्ण होती है।
एयर होस्टेस बनने की योग्यता
- कम से कम 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए
- अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़ होनी चाहिए
- कम से कम 18 वर्ष उम्र होनी चाहिए
- अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए
- विदेशी भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए
- पासपोर्ट होना चाहिए
Air Hostess बनने के इच्छुक 12वीं पास करने के बाद अंग्रेजी भाषा का ज्ञान प्राप्त करके एयर होस्टेस बनने की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। एयर होस्टेस बनने की डिग्री प्राप्त करने के बाद ट्रेनिंग देकर एयर हॉस्टेस बन सकते हैं। यदि किसी ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है, तो उसे एयर होस्टेस के उच्च पद पर नियुक्त किया जाएगा। जहां पर अत्यधिक सैलरी मिलती हैं।
भारत में एयर होस्टेस बनने के लिए अनेक सारे एटीट्यूड और कॉलेज उपलब्ध है, जहां पर एयर होस्टेस बनने का कोर्स करवाया जाता है। Air Hostess का कोर्स करने के बाद आसानी से पद ग्रहण कर सकते हैं। 12वीं कक्षा पास करने के बाद भारत का पासपोर्ट बनवा कर एयर होस्टेस की ट्रेनिंग लेकर सुनहरा भविष्य देख सकते हैं।
एयर होस्टेस बनने की शारीरिक योग्यता
- एयर होस्टेस के पद पर 18 वर्ष से लेकर 26 वर्ष की आयु के इच्छुक उम्मीदवारों को ही लिया जाता है
- एयर होस्टेस की हाइट कम से कम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए, हाइट के अनुसार वजन भी होना जरूरी है
- Air Hostess देखने में जवान और सुंदर दिखनी चाहिए
- एयर होस्टेस का अविवाहित होना अत्यंत जरूरी है
- लेंस या बिना चश्मे वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है
- एयर होस्टेस बनने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है
- एयर होस्टेस को बोलने की कदर होनी चाहिए और उसकी आवाज अच्छी होनी चाहिए
- एयर होस्टेस को तैरना आना चाहिए
- Air Hostess का मेडिकल टेस्ट मे पास होना जरूरी है
एयर होस्टेस क्या काम करते है
अगर आप पता लगाना चाहती हैं की Air Hostess कैसे बने तो एक बार इनका काम भी जान लीजिये. वर्तमान समय में देश और दुनिया की सभी हवाई जहाज में एयर होस्टेस जरूरी होती है।
हवाई जहाज में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एयर होस्टेस को रखा जाता है। हवाई जहाज की यात्रा महंगी होती है, इसीलिए लोगों की बेहतर सुविधा के लिए एवं वीआईपी माहौल के लिए Air Hostess रखी जाती है।
हवाई जहाज के अंदर एयर होस्टेस यात्रियों के खाने पीने की वस्तुएं यात्रियों तक पहुंचाती है। यात्रियों की सुरक्षा एवं सर्विस का काम करती हैं। हवाई जहाज उड़ान भरने से लेकर हवाई जहाज के विराम होने तक हवाई जहाज के अंदर एयर होस्टेस यात्रियों के खाने-पीने से लेकर सुख सुविधा का पूरा ख्याल रखती है।
अलग-अलग फ्लाइट के अनुसार अलग-अलग एयर हॉस्टेस रखी जाती है। राष्ट्रीय हवाई जहाज और अंतरराष्ट्रीय हवाई जहाज के स्तर के आधार पर अनुभवता और ट्रेनिंग के अनुसार एयर होस्टेस की नियुक्ति की जाती है।
विमान में यात्रियों के प्रवेश करने पर सबसे पहले एयर होस्टेस टिकट चेक करती है और यात्री को सीट संख्या के आधार पर सीट उपलब्ध कराती है। यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो, इस बात का भी Air Hostess ध्यान रखती है तथा केबिन की व्यवस्था बनाए रखने का भी कार्य देखते हैं।
हवाई जहाज में यात्री के प्रवेश करते ही सेफ्टी चेकिंग और स्वागत का कार्य एयर होस्टेस द्वारा सर्वप्रथम किया जाता है. हवाई जहाज की उड़ान भरते ही एयर होस्टेस यात्रियों को सही जानकारी प्रदान करती है।
जैसे उड़ान भरते समय सीट बेल्ट बांध ले हवाई जहाज के कितने दरवाजे हैं, किस तरफ कौन सा दरवाजा है। इस तरह की महत्वपूर्ण और जरूरी सूचना प्रदान करती है। हवाई जहाज रुकते समय भी Air Hostess इसी तरह से यात्रियों को सीट बेल्ट बांधने और सावधान रहने के लिए कहती है।
लंबी यात्रा के दौरान यदि किसी यात्री को कोई समस्या होती है, तो उसका समाधान भी एयर होस्टेस द्वारा किया जाता है। हवाई जहाज रोकने के बाद सभी यात्रियों को सावधानी से सफलतापूर्वक बाहर निकालते हैं।
एयर होस्टेस बनने के लिए कोर्स
Air Hostess बनने के लिए कुछ वर्ष निर्धारित किए गए हैं। उन कोर्स में पढ़ाई करने के बाद परीक्षा देनी होती है और परीक्षा के अंकों के आधार पर Air Hostess का चयन किया जाता है।
वर्तमान समय में संपूर्ण भारत में अनेक सारे एयर होस्टेस बनने के कोर्स करवाने वाले इंस्टिट्यूट है, जिसमें सामान्य इंस्टिट्यूट, बड़े और लोकप्रिय इंस्टिट्यूट भी शामिल है। सभी इंस्टिट्यूट अपने लोकप्रियता और कार्य के अनुसार फीस वसूलते हैं।
एयर होस्टेस बनने के लिए आमतौर पर डिप्लोमा कोर्सेज किया जाता है। मुख्य रूप से BBA in Aviation, Diploma in Aviation, Diploma in Hospitality Management, MBA in Aviation, Bsc in Air Hostess, PGDM in Aviation, यहां सभी कोर्स किए जाते हैं।
इन कोर्स को देश के अनेक सारे बड़े-बड़े और लोकप्रिय इंस्टिट्यूट करवाते हैं। अब अपनी इच्छा के अनुसार कोई सा भी कोर्स एयर होस्टेस बनने के लिए कर सकते हैं। Air Hostess का कोर्स करने की अवधि 3 वर्ष की होती है। 3 वर्ष के भीतर कोई सा भी एयर होस्टेस का कोर्स कर सकते हैं।
देश के किसी भी इंस्टीट्यूट से एयर होस्टेस बनने का कोर्स 3 वर्ष में कंप्लीट करके ट्रेनिंग देने के लिए जा सकते हैं। आमतौर पर एयर होस्टेस बनने की ट्रेनिंग 3 महीने से लेकर 6 महीने तक होती है। कुछ कोर्स के आधार पर 12 महीने की ट्रेनिंग ली जाती है। अनुभव और कोर्स के आधार पर वीआईपी और सामान्य हवाई जहाज में Air Hostess की नौकरी प्रदान की जाती है।
एयर होस्टेस बनने के लिए मुख्य Institutes
- Universal Air Hostess Academy Channai
- Frankfin Institute of Air Hostess Training Delhi
- Avalon Academy Dehradun
- Indira Gandhi Institute of Aeronautics Delhi
- Jet Airways Training Academy Mumbai
- Air Hostess Academy Pune
- Rajiv Gandhi Memorial College of Aeronautics Jaipur
- International Institute of Airline Kolkata
- Center for civil Aviation Training Delhi
एयर होस्टेस कोर्स की फीस
Air Hostess बनने के कोर्स की फीस कोर्स के ऊपर निर्भर करती है। आप कौन सा कोर्स कर रहे हैं एवं कौन से इंस्टिट्यूट से कोर्स कर रहे हैं? यह महत्वपूर्ण विषय हैं। सभी इंस्टिट्यूट अपनी लोकप्रियता और कार्य के अनुसार फीस वसूलते हैं.
इसके अलावा कोर्स के ऊपर भी फीस निर्धारित की गई है। भारत में बड़े-बड़े और लोकप्रिय इंस्टीट्यूट ज्यादा फीस लेते हैं जबकि सामान्य इंस्टीट्यूट कम फीस लेते हैं।
आमतौर पर एयर होस्टेस बनने के लिए 50000 रूपए से लेकर 100000 की फीस ली जाती है। लोकप्रिय और बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट में 200000 से लेकर 500000 तक भी फीस ली जाती है। अगर आपका सवाल है की Air Hostess कैसे बने तो अपने Budget का ध्यान रखना भी आवश्यक है.
आप अपने बजट और रूचि के अनुसार इंस्टिट्यूट का चयन करके एयर होस्टेस का कोर्स कर सकते हैं। एयर होस्टेस का कोर्स करने से पहले आपको अपने बजट का ध्यान जरूर रखना चाहिए, क्योंकि बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट काफी ज्यादा फीस वसूलते हैं। हालांकि ट्रेनिंग के दौरान कुछ छात्रवृत्ति भी मिलती हैं।
एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है
सैलरी के लिए ही Air Hostess बनते हैं क्योंकि एयर होस्टेस को ज्यादा सैलरी मिलती है। अब तक आपने देख लिया कि एयरहोस्टेस बनना कितना कठिन है? कितने तरह के कोर्स करने होते हैं और किस-किस शारीरिक योग्यताओं को पास करना होता है।
इसीलिए एयर होस्टेस को ज्यादा सैलरी मिलती है। एयर होस्टेस की सैलरी एयरलाइंस कंपनी और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आधारित है। भारत में उड़ान भरने वाले हवाई जहाज में कम सैलरी मिलती है। जबकि भारत से दूसरे देशों के लिए उड़ान भरने वाली हवाई जहाज में ज्यादा सैलरी मिलती है।
इसके अलावा काम और अनुभव के आधार पर भी सैलरी दी जाती है। अगर हम बात करें औसतन सैलरी की, तो शुरुआती तौर पर 50000 तक सैलरी दी जाती है।अंतर्राष्ट्रीय हवाई जहाज में एयर होस्टेस के पद पर काम करने वाले एयर होस्टेस को 100000 से लेकर 200000 तक की सैलरी भी दी जाती है।
इसके अलावा कार्य के अनुभव और समय के अनुसार सैलरी में भी बढ़ोतरी की जाती है। कुछ वीआईपी एयरलाइंस भी होते हैं जिस पर बड़े बड़े बिजनेसमैन सफर करते हैं। ऐसी हवाई जहाज में एयर होस्टेस का काम करने वाला को 200000 से लेकर तीन लाख तक सैलरी भी मिलती है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर जैसे अमेरिका, इंग्लैंड, ब्रिटेन, रूस, चीन, यूरोप, जैसे देशों में एयर होस्टेस की सैलरी 800000 से लेकर 1500000 के बीच होती है। एयर होस्टेस को सैलरी के अलावा फ्री में इंश्योरेंस और अनेक तरह के पत्ते भी दिए जाते हैं। एयर होस्टेस दुनिया के अनेक सारे देशों में फ्री में घूम सकती हैं।
बड़ी-बड़ी होटल और रेस्टोरेंट में फ्री में मौज मस्ती कर सकते हैं। आमतौर पर Air Hostess को हर महीने 15 दिन की छुट्टियां मिलती है। अनेक तरह के स्वास्थ्य से संबंधित इंश्योरेंस प्रदान किए जाते हैं। भत्ते दिए जाते हैं, अच्छी सैलरी दी जाती है। दुनिया भर के बड़े बड़े मॉल में फ्री में शॉपिंग करने की सुविधा दी जाती है।
इसके अलावा अनेक सारे ऑफर्स एयर होस्टेस को दिए जाते हैं। इसीलिए एयर होस्टेस बनने के लिए कंपटीशन से गुजर ना होता है। देश और दुनिया में एयर होस्टेस की डिमांड भी है, तो एयर होस्टेस बनने वालों की लंबी लंबी लाइन भी लगी हुई है।
Air Hostess एक सम्मानजनक पद होता है, जो हवाई जहाज में यात्रियों की सुख-सुविधा के तौर पर कार्य करते हैं। वर्तमान समय में एयर होस्टेस की काफी ज्यादा डिमांड है। इसलिए लोग एयर होस्टेस बनने में रुचि दिखा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
- Film Writer कैसे बने
- Government Teacher कैसे बने
- पत्रकार कैसे बने पूरी जानकारी
- MBBS Doctor बनने के लिए क्या करें
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
ये था हमारा लेख Air Hostess कैसे बने – How To Become Air Hostess In Hindi. अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें और हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.