अगर आप अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो ये लेख Agarbatti Making Business In Hindi आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. यहाँ हम आपके सारे Doubts को Clear करते हुए आपको बताएँगे की अगरबत्ती का बिज़नेस कैसे शुरू करें. अगरबत्ती बनाने से लेकर उसकी पैकिंग तक पूरी जानकारी आपको मिलेगी.
अगरबत्ती बनाने का धंधा बहुत ही Popular और Profit वाला काम है. ये एक ऐसा काम है जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से Start कर सकता है. इसके अलावा जिन लोगों के पास निवेश करने के लिए बड़ी रकम नहीं है वो भी Agarbatti Manufacturing Business को आराम से Start कर सकता है.
भारत एक धार्मिक देश है और यहाँ अगरबत्ती की काफी ज्यादा Demand रहती है. सिर्फ भारत ही नहीं,आस पास के अन्य देशों जैसे बर्मा, श्रीलंका और नेपाल वगैरह में भी अगरबत्ती की काफी ज्यादा खपत होती है. तो अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस भविष्य में भी कभी ढीला नहीं पड़ने वाला है.
अगर आम आदमी कोई अपना खुद का व्यवसाय करने की सोचता है तो उसे ऐसे कम ही Business मिलते हैं जो कम से कम लागत में शुरू हो पायें. इसीलिए ज्यादातर व्यापार ऐसे हैं जो आम आदमी की पहुँच से बाहर है. लेकिन अगरबत्ती बनाने का काम आप सिर्फ 20 से 30 हज़ार रूपए में भी कर सकते हो.
अगर आप इसे थोड़े बड़े लेवल पर करना चाहो तो और ज्यादा अच्छी बात है. क्योंकि उसके लिए आप अगरबत्ती बनाने की Machine वगैरह भी खरीद लेंगे तो कम समय में ज्यादा से ज्यादा माल तैयार कर पाएंगे. ज़ाहिर सी बात है अगर माल ज्यादा बनेगा तो मुनाफा भी ज्यादा होगा.
अगरबत्ती बनाने का काम कोई बहुत ज्यादा पेचीदा नहीं है. इसके लिए कोई बहुत बड़ी Training की जरुरत नहीं होती. संक्षिप्त में बताएं तो सबसे पहले आपको अगरबत्ती बनाने का सामान खरीदना होगा. उसके बाद उस सामान से अगरबत्ती का Paste तैयार करना होगा और इसे बांस की Sticks पर लपेटना होगा.
बस सूखते ही समझो हो गयी आपकी अगरबत्ती तैयार. लेकिन यहाँ बात आती है बेहतर से बेहतर अगरबत्ती बनाने की. जिसका लोग अगर 1 बार इस्तेमाल कर लें तो उन्हें पसंद आये बिना ना रह पाए. लोगों की पसंद बनेगा तभी तो आपका Brand प्रचलित होगा.
तो ऐसी बहुत सी बातें है जो ये व्यापार शुरू करने से पहले और उसके दौरान काफी ज्यादा Matter करती हैं. जैसे अगर आपने माल तो तैयार कर दिया लेकिन अगर उसकी सही तरीके से Marketing नहीं कर पाए तो वो बिकेगा कैसे? तो चलिए हम आपको इस बिज़नेस को Start करने की पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं.
Agarbatti Manufacturing Business In Hindi – अगरबत्ती का बिज़नेस कैसे शुरू करें
Step 1 – ये काम शुरू करने के लिए सही योजना बनायें
हम हर बार एक चीज़ के बारे में जरूर बताते हैं की बिना योजना के शुरू किया गया कोई भी Business आगे चलकर मुश्किलें पैदा कर सकता है. इसलिए जल्दबाजी ना करें और शान्ति से बैठकर आप जो Business करना चाहते हैं उसके बारे में पूरी योजना बनायें.
आपकी योजनायें आपके Budget के हिसाब से होनी चाहिए, किसी से भारी कर्ज लेकर कोई Business शुरू ना करें. आप सोचिये की आपको Agarbatti Making Business में शुरू में कितना Invest करना है और उसके हिसाब से कितना मुनाफा कमा सकते हैं.
सोचिये अगर इस काम में आपको दुसरे लोगों को जोड़ने की भी आवश्यकता होगी तो आप कितने लोग जोड़ेंगे और उन्हें कितना Payment करेंगे. इसके अलावा आपको अपनी अगरबत्ती को कैसा बनाना है? कैसी Frangrance रखनी है और उसके लिए क्या क्या सामान खरीदना है? ये सब पहले से ही Clear करके रखें.
क्योंकि एक बार पैसा Invest करने के बाद ये सब सोचने का समय ही नहीं मिलता, जिसके कारण चीज़ें गड़बड़ा सकती हैं. इसके अलावा सोचें की आपको अपना अगरबत्ती बनाने का व्यापार कैसे Register करवाना है? क्या इसके लिए Licence भी बनवाना है? ऐसी बहुत सारी छोटी मोटी बातें होती हैं.
सबसे जरूरी सोचने वाली बात ये होती है की आप अपनी अगरबत्तियों को कहाँ और कैसे बेचेंगे. मान लीजिये आपने माल तो तैयार कर लिया लेकिन अगर वो बिकेगा ही नहीं तो आपको फायदा कैसे होगा? इसलिए अपने Business की Marketing और Promotion का भी पुख्ता Plan तैयार करने के बाद इस काम में हाथ डालें.
Step 2 – काम शुरू करने के लिए अच्छी जगह का चुनाव करें
अब बात आती है सही Location की, जहाँ से आप अपना ये व्यवसाय शुरू करेंगे. वैसे तो अगरबत्ती बनाने का काम आप बहुत ही छोटी सी जगह से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए किसी ख़ास बड़ी जगह की जरुरत नहीं होती.
यहाँ तक की इसे आप आराम से अपने घर के किसी कमरे से भी शुरू कर सकते हैं. लेकिन अगर आप अपने Business को थोडा बड़े Level पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए पर्याप्त जगह की आवश्यकता पड़ेगी.
क्योंकि आपको सभी तरह की अगरबत्ती बनाने की Machines को भी Set करना होगा, वहां कच्चा माल भी होगा और माल तैयार होने के बाद वो भी Store होगा. तो इन सबके लिए आपको थोडा लम्बी और चौड़ी जगह का इंतजाम करना होगा.
अगर आपके पास ऐसी कोई जगह नहीं है तो आप किराये पर भी ले सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें की किराया बहुत ज्यादा ना हो क्योंकि शुरुआत में आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा वहां बिजली और पानी की उचित व्यवस्था होना जरूरी है. अगर जगह थोडा Outside में रहेगी तो बेस्ट है.
Step 3 – अगरबत्ती बनाने की जरूरी Machines खरीदें
अगर आपके दिमाग में ये बात चल रही है की अगरबत्ती का बिज़नेस कैसे शुरू करें तो सबसे पहले ये तय कर लें की आपको अपना ये धंधा किस Level पर Start करना है. क्योंकि बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ 30 से 50000 रूपए लगाकर अकेले खुद ही इसे घर पर शुरू करना चाहते हैं.
तो ऐसे लोग अगरबत्ती बनाने के लिए सभी Machines तो खरीद नहीं सकते. क्योंकि उनका Budget Low होता है. उनको बस एक अगरबत्ती की Manual Machine खरीदनी होती है जिसकी सहायता से वो धीरे धीरे अगरबत्तियां बना सकते हैं. Manual Machine के द्वारा आप 1 दिन में बहुत ज्यादा अगरबत्तियां नहीं बना सकते.
लेकिन जो लोग निवेश कर सकते हैं, जिनके पास पैसा है वो अपने Agarbatti Making Business को थोडा बड़े स्तर पर शुरू कर सकते हैं. वो लोग इस काम के लिए लगने वाली सारी Machines खरीदते हैं. चलिए आपको सबसे पहले ये बताते हैं की अगरबत्ती बनाने के लिए कौन कौन सी Machines का Use किया जाता है.
(1) Agarbatti Manual Machine – ये अगरबत्ती बनाने की एक ऐसी मशीन हैं जिसमें ज्यादातर काम व्यक्ति को खुद हाथ से करने होते हैं. सब कुछ तैयार करने के बाद ये बस अगरबत्ती को तैयार करती है. ये एक पैडल वाली मशीन होती है जो एक पैडल में भी आती है और 2 पैडल में भी.
(2) Automatic Machine – अगर आप अपना व्यापार थोड़े बड़े Level पर कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है आपको 1 दिन में ज्यादा से ज्यादा अगरबत्तियां बनानी होंगी. Manual Machine से आप ऐसा नहीं कर सकते.
इसके लिए आपको Automatic Machine खरीदनी होगी जो सिर्फ 1 मिनट में 200 अगरबत्तियां बना देती है. सबसे ख़ास बात ये हैं की आप Manual Machine का प्रयोग करके सभी अगरबत्तियां एक जैसी नहीं बना पाते. किसी पर मसाला ज्यादा चिपक जाता है तो किसी पर ज्यादा.
कोई अगरबत्ती पूरी तरह से गोलाकार बनती है तो कोई चौरस या त्रिकोनी. तो ऐसे में आपके Brand की विश्वसनीयता कम होती है. इसीलिए लोग Automatic Machine खरीदने पर जोर देते हैं जिसमें सभी अगरबत्तियां एक सामान आकार की बनती है.
(3) High Speed Automatic Machine – जो लोग बड़े स्तर पर अगरबत्ती बनाने का काम शुरू करना चाहते हैं वो लोग High Speed Automatic Machine खरीदते हैं जो की पूरी तरह से Automatic होती है. ये मशीन बहुत ही तेजी से अगरबत्तियां बनाती है, ये एक मिनट में लगभग 500 के करीब अगरबत्तियां बना देती हैं.
(4) Mixer Machine – अगरबत्ती के लिए खरीदे गए सामान को मिक्स करके Powder बनाने के लिए Mixer Machine की जरुरत पड़ती है. ये Machine कुछ ही Minutes में आपके द्वारा डाली गयी अगरबत्ती की सामग्री को कूट पीसकर उसका Powder तैयार कर देती है. बाद में इसी Powder से Paste बनाया जाता है.
(5) Dryer Machine – ये Machine अगरबत्तियां बनकर तैयार होने के बाद उन्हें सुखाने का काम करती है. क्योंकि अगर आप बिना मशीन वैसे ही अगरबत्तियों को सुखाने के लिए रखेंगे तो उसमें बहुत ज्यादा समय लगेगा.
मौसम सर्दी या बारिश का हो तो इन्हें सूखने में कई कई दिन तक लग जाते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है की अगरबत्तियों को कभी भी धुप में नहीं सुखाया जाता. इससे उसकी Quality खराबी हो जाती है. इसीलिए Dryer Machine काफी जरूरी है जो की 1 क्विंटल अगरबत्तियों को सिर्फ 5 से 6 घंटे में सुखा देती है.
(6) Packaging Machine – अगरबत्तियों को सही से गिनकर उन्हें प्लास्टिक की थैली में डालने से रैपर में Pack करने तक का काम ये Automatic Packaging Machine करती है. इस मशीन की सहायता से आपकी काफी मेहनत बच जाती है और Packing भी काफी अच्छे तरीके की होती है.
तो ये थी अगरबत्ती बनाने की Machines जो आपको ये Business Start करने के लिए खरीदनी होंगी. अब सवाल आता है की आपको ये मशीनें कहाँ से मिलेंगी? आप इन्हें कहाँ से खरीदेंगे? तो इसका जवाब है Online. जी हाँ ये सबसे आसान तरीका है ये Machines खरीदने का.
आप इन्हें Indiamart या Alibaba..com जैसी Websites से Online मंगवा सकते हैं. अगर आप Online नहीं खरीदना चाहते तो भी कोई दिक्कत नहीं है. India के लगभग 100 से ज्यादा शहरों में ये Machines उपलब्ध हैं, आप वहां से खरीद सकते हैं. इसके लिए आप किसी जानकार व्यक्ति से बात कर सकते हैं.
Step 4 – अगरबत्ती बनाने का सामान (सामग्री) खरीदें
अब आप सब लोगों के दिमाग में या बात आ रही होगी की अगरबत्ती बनाने का सामान कहाँ से खरीदें? सस्ते में हमें ये सामान कहाँ से मिलेगा? निश्चिन्त हो जाइए ये सारा सामान आपको अगरबत्ती की सामग्री बेचने वाले बड़े बड़े Dealers के द्वारा आसानी से मिल जायेगा.
बस एक बार आपको ये पता करना है की अगरबत्ती का सामान हमारे आस पास में कहाँ कहाँ मिलता है. उसके बाद आपको जो सबसे सस्ते भाव पर सामान दे, उससे आप माल खरीद सकते हैं. अगर आप ऐसे बड़े दुकानदारों के चक्कर नहीं काटना चाहते तो भी कोई दिक्कत नहीं है.
क्योंकि आप आराम से ये सारा सामान Online खरीद सकते हैं. ये सब आपको Panthy Machinery, Indiamart और और Tradeindia के द्वारा आसानी से Online मिल जायेगा. आप इनकी Websites पर जाइए और जो Company सबसे सस्ता और अच्छा सामान दे रही हो उससे अपना माल मंगवा लें.
कभी भी किसी Untrusted Online Shopping Website या Unknown Person के झांसे में ना आयें. अपना सारा सामान विश्वश्नीय कंपनी या व्यक्ति से ही ख़रीदे. चलिए आपको बताते हैं की अगरबत्ती बनाने के लिए आपको क्या क्या सामान चाहिए? आपको किस किस सामान की जरुरत पड़ेगी.
- चारकोल डस्ट
- चन्दन पाउडर
- कुप्पम डस्ट
- सफ़ेद चिप्स पाउडर
- जिगात पाउडर
- डीइपी
- बांस के स्टिक्स
- पेपर बॉक्स
- परफ्यूम
- रैपिंग पेपर
- कुछ आवश्यक बड़े बर्तन
तो ये सब सामान आपको खरीदना है, पर ध्यान रखें शुरुआत में बहुत ज्यादा Quantity में ना खरीदें. क्योंकि Starting में हो सकता है आपके द्वारा बनायीं गयी अगरबत्तियों में कुछ कमी रह जाए. इसलिए शुरू में कम माल बनायेंगे तो वो पूरा खराब नहीं होगा, इसके अलावा माल की Testing भी हो जायेगी.
लीजिये अगर आपके मन में इस बात का डर था की अकेले अगरबत्ती का बिज़नेस कैसे शुरू करें तो हमने यहाँ आपको लगभग सारी बातें बता दी हैं. जगह भी मिल गयी, Plan भी बन गया, Machines भी आ गयी और सामान भी आ गया. अब बारी आती है अगरबत्ती बनाने का काम शुरू करने की.
अगर आपको पहले से अगरबत्ती बनाने का तरीका मालूम है तो बहुत ही अच्छी बात है अन्यथा आप इसे किसी इस धंधे के जाकर व्यक्ति या किसी Company से सीख सकते हैं. ये काम आपको अपना Business शुरू करने से पहले ही कर लेना चाहिए. इसमें कोई बहुत ज्यादा मुश्किल वाली बात नहीं है.
दरअसल सबसे पहले आपको एक सही मात्रा में चारकोल पाउडर, जिगात पाउडर और लकड़ी के पाउडर को आपस में मिलाना है. अब आप अपनी Mixer Machine से उसे अच्छी तरह से मिलाएं और उसमें धीरे धीरे पानी डालते रहें. अब आप उस माल को बाहर निकालकर उसमें जरुरत अनुसार पानी डालकर उसे Paste की तरह बनायें.
जैसे हम आते को गूंथते है उसी प्रकार. अप बारी आती है सुगन्धित तेल तैयार करने की. सुगन्धित तेल तैयार करने के लिए आप जो जो सामग्री इस्तेमाल करना चाहते हैं जैसे DEP, परफ्यूम और चन्दन का पाउडर वगैरह. इन सबको मिलाकर एक बेहतरीन सुगन्धित तेल तैयार करें.
अब जो Paste आपने शुरू में बनाया था उसे बांस की स्टिक्स पर हल्का हल्का चिपकाना है. अगरबत्ती बनाने का ये काम Machine करती है. हम तो आपको बस जानकारी के लिए बता रहे हैं. जैसे ही बांस की स्टिक्स Paste में लिपटकर बाहर आ जाएँ उन्हें आपको सुगन्धित तेल में डुबोकर सुखाने के लिए रख देना है.
सुखाने का काम भी आपकी मशीन ही करेगी. लीजिये हो गयी आपकी अगरबत्तियां तैयार. हमने बताया था की ये कोई बहुत ज्यादा मुश्किल Process नहीं है. इस काम को अच्छे से समझने के लिए या तो कुछ दिन किसी अगरबत्ती की Factory में काम करें या फिर Youtube वगैरह से इसकी पूरी जानकारी लें.
ऐसा करने से आपको Agarbatti Manufacturing Business के बारे में छोटी मोटी सब तरह की बातें पता चल जायेंगी. आपकी अगरबत्ती के कामयाब होने के पीछे यही चीज़ काम करेगी की आपकी अगरबत्ती कितना Smooth चलती है, कितनी देर चलती है, उसकी कीमत क्या है और वो किस प्रकार की सुगंध देती है.
(5) अपने Business को Register करवाएं
अगर आपने इतना पैसा लगाकर बड़े लेवल पर Business शुरू किया है तो अपने Business का Registration भी करवाइए. अपने बिज़नेस को Register करवाना बहुत ही जरूरी है ताकि आगे चलकर आपको किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
अपने Business के Registration के लिए आप Registrar Office जाएँ और वहां Registration की कागजी कार्रवाई को पूरा करें. इसके अलावा आप अपने Business के लिए नगर निगम से Licence भी लें. Local Authorities से अपनी Company के नाम से PAN Card बनवाएं.
इसके अलावा अपनी Firm के नाम से ही एक Current Bank Account भी खुलवाएं. ये सारी प्रक्रिया बड़ी ही समझदारी के साथ पूरी करें. पूरी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद आप बिना किसी Tension के अपना अगरबत्ती बनाने का काम धडल्ले से शुरू कर सकते हैं.
(6) Business की Marketing और Promotion का काम शुरू करें
इस बात से तो आप भी वाकिफ होंगे की जो दिखता है वो बिकता है. तो जब आपके माल के बारे में लोगों को पता चलेगा तभी तो वो खरीदेंगे. अपने Brand का Promotion करने के लिए एक तगड़ी Strategy बनायें. Bike और छोटे वाहनों के द्वारा अपने आस पास के सभी गाँवों में अगरबत्ती का Promotion करवाएं.
इस चीज़ में शुरू में पैसा तो खर्च होता है पर बिज़नेस को चलाने के लिए ये सबसे जरूरी काम है. आजकल हर चीज़ में Competition है, अगर आप सही रणनीति नहीं बनायेंगे तो आपके Competitors आगे निकल जायेंगे.
इसलिए आपको सोचना होगा, सोचना होगा की कैसे आप दुसरे Brand को Beat कर सकते हैं. चाहे इसके लिए शुरुआत में आपको अपनी अगरबत्ती के पैकेट का रेट दूसरों की तुलना में कुछ कम ही क्यों ना करना पड़े.
व्यापार में सब जायज है, बस व्यापार वृद्धि करना चाहिए. इसके अलावा आप Facebook वगैरह पर Advertisement चलवा सकते हैं ताकि आपका Brand लोगों की नज़र में तो आये. आप चाहें तो एक दो बार अपने जिले के Local Newspaper में भी अपना Ad लगवा सकते हैं.
तो इस तरह से आपको अपने Business को जमकर Promote करना होगा. बड़े दुकानदारों के साथ अपने Link बनायें. उन्हें ज्यादा Margin का लालच देकर उनसे कहें की वो दुसरे Brand की जगह आपका Brand ही बेचें. इस तरह से अगर आपका Product अच्छा हुआ तो कुछ दिनों में लोगों की पसंद बन ही जाएगा.
ध्यान रखें अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरू करने में इतनी परेशानी नहीं आती, जितनी परेशानी अपने माल को बेचने में आती है. इसके लिए आपको अपने Brand की खातिर Market ढूंढना ही होगा. चाहे आपको अपना माल फेरी वालों से ही क्यों ना बिकवाना पड़े.
Agarbatti Making Business के बारे में पूछें जाने वाले सवाल और उनके जवाब
सवाल – इस व्यापार को शुरू करने के लिए कम से कम कितना पैसा लगता है?
जवाब – कम से कम 25000 रूपए में आप इसे शुरू कर सकते हैं.
सवाल – बड़े स्तर पर व्यापार शुरू करना हो तो सारी Machines में कितना पैसा लगेगा?
जवाब – 2 से ढाई लाख रूपए में आप अगरबत्ती बनाने की सभी Automatic Machines खरीद सकते हैं.
सवाल – क्या इस काम को शुरू करने के लिए हमें अन्य लोगों की भी जरुरत पड़ेगी?
जवाब – जी हाँ, सिर्फ 1 आदमी के लिए सारा काम संभालना काफी मुश्किल होता है.
सवाल – क्या अगरबत्ती के व्यापार का Registration करवाना जरूरी है.
जवाब – जी हाँ अगर आप बड़े Level पर काम कर रहे हैं तो आपको Registration करवाना ही होगा.
सवाल – इस Business से हम हर महिना कितना कमा सकते हैं?
जवाब – कमाने को तो आप हर महिना लाखों रूपए कमा सकते हैं. पर निर्भर करता है की आप किस Level पर काम कर रहे हैं और आपका Product चलता है या नहीं.
सवाल – क्या अगरबत्ती बनाने के काम में किसी तरह की स्वास्थ्य समस्याएँ होने का खतरा रहता है?
जवाब – जी नहीं ऐसा कुछ नहीं है, बस आपको छोटी मोटी सावधानियां बरतनी होती हैं.
सवाल – क्या इस Business को शुरू करने से पहले हमें किसी तरह की Traning लेनी होगी?
जवाब – देखिये, अगर आपको अगरबत्ती बनानी ही नहीं आती तो आप अपने व्यापार की शुरुआत कैसे करेंगे. इसलिए पहले Proper Training आवश्यक है.
ये भी पढ़ें
- Transport Business कैसे शुरू करें
- कम पूँजी में कौनसे Business शुरू करें
- महिलाओं के लिए 20 घरेलू व्यापार
- नौकरी करनी चाहिए या खुद का व्यापार
- Share Market से पैसे कैसे कमाए
- जल्दी से जल्दी करोड़पति कैसे बने
- गाँव में रहकर पैसे कमाने के तरीके
तो ये था हमारा लेख अगरबत्ती का बिज़नेस कैसे शुरू करें – Agarbatti Making Business In Hindi. उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से काफी कुछ सीखने को मिला होगा. तो फिर हमारे इस लेख को Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को जरूर कर दें. धन्यवाद.