Life Insurance यानी जीवन बीमा एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज़ है जिसकी जरुरत आज के दौर में लगभग सभी को है. इसलिए हम यहाँ हमारे लेख Life Insurance In Hindi में बताने जा रहे हैं की Life Insurance Kya Hai और इसके फायदे क्या क्या हैं. साथ ही आपको बताएँगे की आसानी से अपना Life Insurance कैसे करवाएं.
आजकल का समय जीने के लिए काफी कठिन हो चुका है. तरह तरह की बीमारियाँ पनप रही हैं जिनके चलते किसी भी व्यक्ति का कोई भरोसा नहीं की वो कब परमात्मा को प्यारा हो जाए. लेकिन जरा सोच कर देखिये, आप अकेले अपने परिवार को चलाने वाले हैं और अगर आप ही दुनिया से चले जायेंगे तो आपके परिवार का क्या होगा.
ये सोचकर ही व्यक्ति की रूह कांपने लगती है और तुरंत उसकी आँखों के सामने अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों की तस्वीर आ जाती है. आदमी सोचने लगता है की अगर मुझे कुछ हो गया तो मेरे परिवार को कौन पालेगा? कौन करेगा मेरे परिवार की सारी जिम्मेदारियों को पूरी?
कहीं मेरे बच्चे भूखे तो नहीं मर जायेंगे? ये सारे सवाल आदमी को चैन से जीने नहीं देते. ऐसा सोचना सही भी है क्योंकि आजकल कोई किसी का नहीं होता. सब अच्छे वक़्त के मित्र होते हैं, परेशानियां आने पर एक भी व्यक्ति दिखाई नहीं देता.
तो ऐसे में सिर्फ एक ही विश्वश्नीय रास्ता बचता है और वो है जीवन बीमा यानी Life Insurance. अगर आपको बिलकुल भी नहीं पता है की जीवन बीमा क्या होता है और इसके क्या लाभ होते हैं तो बस थोड़ी देर बने रहिये हमारे साथ और इस लेख को पूरा पढ़िए.
कुछ यूँ समझ लीजिये की Life Insurance आपके इस दुनिया से जाने के बाद भी आपके परिवार को पूरा सहयोग करने का एक वादा है. जो व्यक्ति जीवन बीमा करवा लेते हैं उनकी अचानक मृत्यु के बाद Bank या कोई अन्य Company उनके परिवार को आर्थिंक सहायता प्रदान करती है जिससे परिवार को संभलने में आसानी होती है.
खासकर ऐसे लोगों को तो जीवन बीमा जरूर करवाना चाहिए जो अपने परिवार को पालने वाले अकेले हैं और जिनके पास कमाकर खाने का और कोई साधन नहीं है. कुछ लोग पैसे का लालच करने के चक्कर में Life Insurance को ज्यादा महत्व नहीं देते जो की गलत है.
आज के दौर में जहाँ आदमी खड़ा खड़ा एकदम से गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है. कोई भी व्यक्ति कभी भी किसी Accident में मर सकता है. हर रोज हजारों लोग Heart Attack का शिकार हो रहे हैं, यहाँ तक की जवान लड़के भी इस बीमारी से मर रहे हैं.
तो ऐसे हालातों में Life Insurance को Ignore करना अपने परिवार को दांव पर लगाकर एक बहुत ही बड़ा Risk लेने जैसा है. तो बात को समझिये और Life Insurance की पूरी जानकारी लीजिये. चलिए हम आपको थोडा विस्तार से समझाते हैं की जीवन बीमा क्या है और इसके कितने प्रकार के होते हैं.
What Is Life Insurance In Hindi – Life Insurance Kya Hai
जैसा की आप Life Insurance के नाम से ही समझ सकते हैं की ये योजना हमारी Life को Insure और Secure करती है. ये हमारा जीवन नहीं बचाती है बल्कि भविष्य में अगर हमारे साथ कुछ बुरा घट गया तो उससे निपटने में आर्थिक रूप से मदद करती है.
असल में Life Insurance किसी व्यक्ति और किसी Company या Bank के बीच में हुआ एक ऐसा Contract होता है जिसमें व्यक्ति के मरने के बाद उसके परिवार को एक निश्चित राशि मिलती है. अगर आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाए तो भी जीवन बीमा की शर्तों के तहत आपको आर्थिक सहायता मिलती है.
Life Insurance करवाने पर आपको उसका Premium भरना होता है. यानी आपको हर महीने उसकी किश्त भरनी होती है जो की Life Insurance Plan के आधार पर तय होती है. मान लीजिये आपने खुद का 50 लाख का जीवन बीमा करवाया है तो आपको उसके लिए Bank या Company द्वारा निर्धारित Premium भरना होगा.
ये Premium आपको तब तक भरते रहना होगा जब तक आपकी मियाद पूरी नहीं हो जाती या आप मर नहीं जाते. उदाहरण के तौर पर मान लीजिये आपकी उम्र 25 साल है और आज आपने खुद का 50 लाख Life Insurance करवाया है. इसके लिए आपकी मासिक की किश्त 1000 रूपए महिना तय हुयी है.
आप अपनी किश्तें समय पर भर रहे हैं और मान लीजिये आज से 6 महीने बाद ही किसी हादसे में आपकी मौत हो जाती है. तो आपके द्वारा लिए गए Life Insurance Plan के तहत Company आपके परिवार को 50 लाख रूपए आर्थिंक सहायता के रूप में प्रदान करेगी.
तो इस तरह से आपके परिवार को पूरी तरह से आर्थिक सुरक्षा मिल जायेगी. यही होता है Life Insurance का सबसे बड़ा फायदा. आपके जाने के बाद आपके परिवार को पाई पाई के लिए भटकना नहीं पड़ता. इसलिए Life Insurance करवाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आजकल इंसान का एक पल का भरोसा नहीं है.
जीवन बीमा करवाने के बाद आप अपने परिवार को लेकर निश्चिन्त हो जाते हैं. आपके ये चिंता नहीं सताती की अगर मै नहीं रहा तो मेरे बच्चों का क्या होगा. उम्मीद है आप समझ चुके हैं की Life Insurance Kya Hai और क्यों जरूरी है.
इस लेख के अंत में हम आपको बताएँगे की Life Insurance कैसे करवाएं लेकिन पहले ये समझना जरूरी है की Life Insurance कितने प्रकार के होते हैं. क्योंकि हर व्यक्ति को इस बात की पूरी जानकारी नहीं होती और वो किसी के कहने पर किसी भी Plan में घुस जाते हैं.
याद रखें कोई भी Policy लेने से पहले आपको उसके बारे में हर जानकारी लेना जरूरी है ताकि बाद में आपको किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो. इसके अलावा जीवन बीमा करवाते समय आपको Company की हर शर्त का बारीकी से ध्यान रखना होता है ताकि Claim के वक़्त आपके परिवार को कोई दिक्कत ना आये.
अब सवाल आता है की हमें किस Type का Life Insurance Policy लेनी चाहिए? तो इसके लिए आपको एक बार हर तरह के Life Insurance को समझना जरूरी है. तो चलिए जानते हैं की Life Insurance किस किस तरह के होते हैं और उनके क्या क्या फायदे हैं.
Types Of Life Insurance In Hindi – जीवन बीमा के प्रकार
(1) Term Life Insurance
ये एक बहुत ही Popular Life Insurance है जो की आप एक सीमित अवधि के लिए ले सकते हैं. अगर आपकी उम्र 18 से 65 साल के बीच है तो आप इस जीवन बीमा का लाभ ले सकते हैं. Term life Insurance आप 20, 30 या 50 साल के लिए ले सकते हैं.
मान लीजिये अभी आपकी उम्र 30 साल है और आपने 20 साल के लिए Term Life Insurance लिया है. तो अगर आपकी इन 20 सालों के अन्दर मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को आपके Insurance की पूरी रकम मिल जाती है.
ये रकम कितनी होगी, ये इस बात पर निर्भर करता है की आप कितना Premium भर रहे थे. हर Company के अपने अलग अलग Plans के लिए अलग अलग Premium होते हैं. तो Term Life Insurance करवाने से पहले आप एक बार सभी Companies को Compare करके जरूर देख लें.
आप जितनी जल्दी Term Life Insurance लेंगे, आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा क्योंकि हर महीने Premium उतना ही कम होगा. लेकिन जैसे जैसे आपकी उम्र ज्यादा होगी तो आपका Premium भी ज्यादा होगा. इसलिए Term Life Insurance करवाना है तो जल्दी से जल्दी करवा लें.
इससे आपका परिवार पूरी तरह से Safe हो जाएगा और आपके मरने के बाद भी आपकी सारी जिम्मेदारियां आसानी से पूरी हो जाएँगी. Term Life Insurance में इसकी सीमित अवधि के बाद भी जीवित रहने पर आपको कुछ नहीं मिलता है.
यानी फिर आपकी किसी तरह के पैसा नहीं मिलेगा और Company के साथ आपका अनुबंध निरस्त हो जाता है. मतलब मान लीजिये अभी आपकी उम्र 20 साल है और आपने 30 साल के लिए Term Life Insurance लिया है. तो आपको इस बीमा का पैसा तभी मिलेगा जब आपकी मृत्यु आपके 50 साल का होने से पहले हो जाए.
अगर आपकी मृत्यु 51 साल के होने के बाद भी हुयी तो आपके परिवार को एक भी पैसा नहीं मिलेगा. क्योंकि आपका Term Life Insurance आपके 50 साल के होते ही समाप्त हो जाएगा. इसलिए अगर आप चाहें तो अपने बीमा के समाप्त होने से पहले ही उसे और आगे तक Renew करवा सकते हैं.
(2) Endowment Life Insurance
ये एक ऐसी जीवन बीमा योजना है जिसमें व्यक्ति की तय समय के अन्दर मृत्यु ना होने पर भी उसे एक निश्चित राशि के साथ साथ Bonus भी दिया जाता है. यहाँ आपको थोडा ध्यान से समझने की जरुरत है की Endowment Life Insurance Kya Hai और दुसरे बीमा योजना से किस तरह से अलग है.
मान लीजिये आप 20 साल की अवधि के लिए Endowment Insurance लेते हैं. तो इस दौरान आपके द्वारा जमा करवाए जाने वाले आधे Premium को Company इन्सुरांस में और आधे पैसे को Mutuals Funds या Stocks वगैरह में लगाती है.
ऐसा Company इसलिए करती है ताकि आपको Insurance की रकम तो मिले ही मिले, साथ में आपका जो पैसा बढ़ता है, वो भी आपको Bonus के रूप में दे सके. तो इस तरह की जीवन बीमा योजना में आप Insurance के साथ साथ Money Saving भी करते हैं.
अगर आपने Endowment Insurance करवा रखा है और तय समय के बाद तक भी आप जिंदा रहते हैं तो भी आपको अपना पूरा पैसा Bonus के साथ मिलता है. यही तो इस Life Insurance के फायदे हैं तो इसे Best बनाने का काम करते हैं.
(3) Whole Life Insurance
जैसा की इस बीमा के नाम से ही स्पष्ट है की ये व्यक्ति की पूरी Life के लिए Insurance होता है. जी हाँ यह जीवन बीमा पूरे 100 सालों के लिए होता है. लेकिन इसमें दोनों तरह से फायदा मिलता है, अगर व्यक्ति की मृत्यु 100 साल की उम्र से पहले हो जाती है तब भी और वो 100 साल के बाद तक जीवित रहता है तब भी.
इस Insurance Plan में जो Premium आपको भरना होता है, वो उम्र बढ़ने के साथ Increase नहीं होता है. यानी आपको हमेशा के लिए एक निश्चित Premium भरना होता है. ये Insurance Plan एक Money Saving Plan की तरह भी काम करता है.
क्योंकि इसमें आपके द्वारा भरा गया Premium आपको Bonus के साथ मिलता ही मिलता है, फिर चाहे आप 100 साल की Age से पहले आप मर जाएँ या फिर उसके बाद भी जिंदा रहें. अगर आपकी मृत्यु 100 साल की उम्र से पहले होती है तो आपको उतना Insurance Plan के हिसाब से Insurance का पैसा मिलेगा.
लेकिन अगर आप 100 साल के बाद तक जिंदा रहते हैं तो आपको आपके द्वारा भरे गए Premium का पैसा और Plus उस पर थोडा Bonus मिलता है. यानी इस तरह के Insurance में आप दोनों तरह से फायदे में रहते हैं. जिंदा रहे तो भी पैसा और मर गए तो आपके परिवार को Insurance की पूरी रकम मिल जाती है.
(4) Unit Linked Insurance Plan
बहुत ही कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी की Unit Linked Life Insurance Kya Hai और इसके किस तरह से हमें Double फायदे मिलते हैं. ये एक ऐसा जीवन बीमा होता है जो हमें Life Cover तो देता ही है बल्कि साथ में Investment का मौका भी प्रदान करता है.
अगर आप Unit Linked Insurance Plan लेते हैं तो इससे आपको Term Life Insurance की तरह Life Cover तो मिलेगा ही मिलेगा, ऊपर से आप इसमें Invest करके पैसा जोड़ भी सकते हैं.
ये Insurance Plan उन लोगों के लिए है जो अपने भविष्य की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए Life Insurance के साथ साथ पैसा जोड़ना भी चाहते हैं. इस Plan के तहत आपको मिलने वाले पैसे पर आपको सरकार की तरफ से Tax पर छूट मिलती है.
Unit Linked Insurance Plan उन लोगों के लिए सबसे अच्छा रहता है जो एक लम्बे Time के लिए किसी योजना में Invest करना चाहते हैं. इस Plan के तहत आप एक निश्चित अन्तराल पर अपना पैसा निकलवा भी सकते हैं.
(5) Money Back Plan
भारत में काफी सारी Companies हैं जो Life Insurance के लिए बेहतर से बेहतर Plan लेकर आ रही हैं. कोई कहता है हम कम Premium में ज्यादा Life Cover देंगे तो किसी का दावा होता है की हम आपके द्वारा भरे गए पैसे पर आपको ज्यादा Return देंगे.
ऐसे में व्यक्ति थोडा भ्रमित हो जाता है और उसे समझ नहीं आता की मुझे कौनसा Life Insurance Plan लेना चाहिए. ऐसे लोगों के लिए Money Back Plan सबसे Best है जो ना सिर्फ उस व्यक्ति को फायदा पहुंचाता है बल्कि उसे परिवार को भी उसका फायदा मिलता है.
जी हाँ, Money Back Plan Insurance की अवधि के दौरान यदि व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को बीमे की तय रकम दे दी जाती है. वहीँ अगर व्यक्ति जीवित रहता है तो हर 5 या 10 साल के अंतराल में उसे अपने द्वारा किये गए निवेश (Premium) पर अच्छा ख़ासा Return मिलता रहता है.
तो है ना दोनों तरह से फायदा. वैसे तो और भी कई तरह के Life Insurance Plans मौजूद हैं लेकिन हमने आपको यहाँ सबसे Popular Life Insurance Plans के बारे में बताया है. उम्मीद है आप समझ चुके होंगे की Life Insurance Kya Hai और ये कितने प्रकार के होते हैं.
जीवन बीमा करवाने का तरीका – Life Insurance कैसे करवाएं
जीवन बीमा करवाते समय सबसे बड़ी Problem ये रहती है की सबसे बढ़िया Life Insurance का चुनाव कैसे करें. क्योंकि आज के दिन भारत में कई ऐसी बड़ी Companies और Banks मौजूद हैं जो अपने Plans को दूसरों से बेहतर बताते हैं.
तो Life Insurance Plan लेने से पहले सभी Companies पर अच्छी खासी Research करने की जरुरत पड़ती है. सिर्फ किसी Agent के कहने पर कोई भी Plan ना लें. क्योंकि Agents आपको Plan के बारे में सिर्फ Positive बातें बताते हैं.
Negative Points को वो छुपाने की कोशिश करते हैं क्योंकि उनकी कोशिश यही रहती है की आप वो Plan ले लें और बस किसी तरह उनका Commission उनको मिल जाए. तो जरुरी है की आप अपने स्तर पर सभी Companies को Compare करें और Plans के सभी Points को बारीकी से पढ़ें.
अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं जो आप किसी विस्वसनीय इंसान को साथ लेकर सीधा Insurance Company के दफ्तर या Bank पहुँच जाइए और Insurance Plan के बारे में पूरी जानकारी लीजिये. आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो, आप पूछने से हिचकिचाएं नहीं. क्योंकि ये ज़िन्दगी का सवाल है.
आपको ये देखना है की कौनसी Company सबसे कम Premium पर आपको सबसे ज्यादा Life Cover देती है. इसके अलावा Company का Settlement Ratio देखना भी बहुत जरूरी है ताकि पता चल सके की Company कितने प्रतिशत बीमाकर्ताओं का सफलतापूर्वक निपटारा कर चुकी है.
तो सही Life Insurance Company और Plan का चुनाव करने के बाद अब सवाल आता है की अपना Life Insurance कैसे करवाएं? इसके लिए 2 रास्ते हैं, एक है Offline और दूसरा है Online. इन दोनों तरीकों से आप अपना जीवन बीमा करवा सकते हैं.
अगर आपको Offline तरीके से अपना Life Insurance करवाना है तो आप सीधा अपने सभी जरूरी Documents लेकर कंपनी के दफ्तर पहुँच जाइए. या फिर आप किसी विश्वासपात्र Agent से भी ये काम करवा सकते हैं.
दफ्तर पहुँचने का बाद आपको अपने सभी जरूरी Documents जीवन बीमा फॉर्म के साथ Attach करने होते हैं और फॉर्म को सही तरीके से भरना होता है. Life Insurance के लिए आवेदन करते समय अधिकारी आपसे कई तरह के सवाल पूछते हैं और आपका Medical Test भी होता है.
अगर आप Medical प्रक्रिया को पास कर लेते हैं तभी आपको Life Insurance Plan के लिए Eligible माना जाता है. आपके स्वास्थ्य इतिहास के आधार पर ही आपका Life Cover और Premium तय होता है. तो इस तरीके से आप अपना जीवन बीमा करवा सकते हैं.
कई लोग पहले तो अपने बीमा योजना की सारी शर्ते पढ़ते नहीं हैं और बाद में फिर उन्हें पछतावा झेलना पड़ता है. तो सच्चाई यही है की बीमा करवाते समय अच्छी तरह जान लीजिये की Life Insurance Kya Hai और कैसे काम करता है.
बीमा करवाने के लिए पहले जानकार लोगों से राय जरूर लेनी चाहिए की उन्हें कौनसी कंपनी के द्वारा अपना जीवन बीमा करवाना चाहिए. तो चलिए अब जानते हैं Life Insurance करवाने का दूसरा तरीका जो Online होता है और आजकल काफी ज्यादा प्रचलित है.
क्योंकि आजकल लोगों के पास इधर उधर बार बार चक्कर काटने के लिए समय नहीं होता. तो लोग सोचते हैं की घर बैठे अगर जीवन बीमा हो जाए तो इससे अच्छा क्या होगा. जी हाँ पहले तो हम यहाँ आपको India की 10 Top Best Life Insurance Companies की List दे देते हैं. आप इनमें से कोई भी कंपनी चुन सकते हैं.
(1) Max life insurance company – Head Office – Delhi
(2) Aeogon Life insurance company – Mumbai
(3) Bharti Axa Life Insurance- Mumbai
(4) Tata AIA Life insurance company – Mumbai
(5) Life insurance Corporation of India – Mumbai
(6) HDFC Life insurance Company – Mumbai
(7) SBI Life Insurance Company – Mumbai
(8) Reliance Life Insurance Company – Mumbai
(9) Bajaj Allianz Life Insurance Company – Mumbai
(10) ICICI Prudential Life Insurance Company – Mumbai
यहाँ आप पाएंगे की इन 10 शीर्ष बीमा कंपनियों में से 9 कंपनियां Mumbai Based हैं यानी इनका Head Office मुंबई में हैं. लेकिन घबराइए मत क्योंकि इनकी Branches लगभग पूरे देश में फैली हुयी हैं. आपके Area के आस पास भी इन सभी Companies की Branches आपको मिल जाएँगी.
वैसे Online तरीके से Life Insurance करवाने के लिए आपको बस Company की Website का पता होना चाहिए जिसे आप Google पर आसानी से खोज सकते हैं. उदहारण के लिए आपको HDFC Life Insurance लेना है तो आप बस Google में Online HDFC Life Insurance लिख दीजिये.
ऐसा करते ही आपके सामने HDFC Insurance की वेबसाइट आ जाएगी जहाँ से आपको अपना Life Insurance Plan चुनना है और उसका Online Form Fill करना होता है. आप अपने दस्तावेज भी Online की Submit करवा सकते हैं. यहाँ आपसे Online कुछ सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब आपको सही सही भरना है.
उसके बाद बात आती है Medical की तो Company अपने आप उनकी Medical Team को आपको घर भेज देते हैं और आपको पहले ही आने की Date भी बता देते हैं. जैसे ही आप अपना Medical करवा लेते हैं आपको आपका Premium और Health के अनुसार Life Cover के बारे में बता दिया जाता है.
तो जीवन बीमा कैसे करवाया जाता है आप समझ ही चुके होंगे होंगे. आपको जिस भी तरीके से (Online या Offline) Life Insurance करवाना हो आप करवा सकते हैं. तो चलिए अब जीवन बीमा के कुछ फायदों पर गौर कर लेते हैं.
Benefits Of Life Insurance In Hindi – Life Insurance के फायदे
Life Insurance का सबसे बड़ा तो यही होता है की ये आपके ना रहने के बाद भी आपकी Family को पूरी तरह से Support करता है. हर व्यक्ति के मन में यही चिंता रहती है की अगर उसे कुछ हो गया तो उसके परिवार का क्या होगा? कौन संभालेगा उसके बच्चों को और कौन निभाएगा उनकी जिम्मेदारियां?
इन सब सवालों का जवाब है Life Insurance. क्योंकि जीवन बीमा करवाने के बाद आप निश्चिन्त होकर अपना जीवन जी सकते हैं. क्योंकि आपको पता रहता है की आपके ना रहने पर भी आपकी Family को आर्थिक रूप से कोई दिक्कत नहीं आएगी.
Life Insurance Company आपके परिवार को आपकी बीमा के अनुसार तय की गयी रकम का भुगतान कर देती है जिससे आपके परिवार को किसी प्रकार की समस्या नहीं आती है. अब इससे बड़ा फायदा और क्या हो सकता है आप खुद सोचिये. क्योंकि हर इंसान के लिए उसकी Family ही उसका सब कुछ होती है.
ऊपर हमने आपको बताया की कई Life Insurance Plans ऐसे भी हैं जिनमें आप निवेश करने का फायदा भी ले सकते हैं. तो ऐसे Plans में आपको सरकार आपको Section 80C के तहत Tax में काफी अच्छी छूट प्रदान करती है. तो Life Insurance में निवेश करके आप काफी अच्छे Tax Free Returns पा सकते हैं.
अगर आप अपनी पूरी Savings को Bank Account में रखते हैं तो उस पर आपको तय टैक्स देना होता है. या फिर आप कहीं और भी निवेश करते हैं तो भी आपको Tax तो देना ही होता है. अकेली Life Insurance Policies ही ऐसी जगह हैं जहाँ आपको अपनी Investment पर Tax में भारी छूट मिल जाती है.
तो आप इस चीज़ का फायदा उठा सकते हैं और भविष्य के लिए काफी अच्छी रकम जुटा सकते हैं. इसके अलावा आप जितने भी Insurance Plans वगैरह देखेंगे तो पाएंगे की सब में समय गुजरने के साथ साथ उनका Premium भी बढ़ता चला जाता है.
आप चाहे Health Insurance ले लीजिये या कोई भी अन्य तरह का Insurance ले लीजिये, सबके Premium में बढ़ोतरी होती रहती है. अकेली Life Insurance Policy ही एक ऐसी योजना है जिसमें आपको हमेशा वही Premium देना होता है जो शुरू में तय होता है.
इसमें साल दर साल Premium बढ़ने की चिंता नहीं होती. तो ये भी Life Insurance का एक बड़ा Benefit है. तो कहने का मतलब ये है की Life Insurance के फायदे ही फायदे हैं क्योंकि ये आपकी सबसे टेंशन (Family की Tension) को पूरी तरह से दूर करता है.
Life Insurance लेते समय बरतें ये सावधानियां
(1) अगर आपको जीवन बीमा करवाना है तो सबसे पहले ऐसी Company चुनें जिसने कभी Fraud ना किया हो और जिसका इतिहास अच्छा हो. कंपनी चुनते वक़्त आपको ऐसी कंपनी चुननी है जिसका Premium कम हो और Life Cover ज्यादा.
(2) दूसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है Settlement Ratio, यानी कंपनी अपने कितने प्रतिशत बीमाधारकों का सफलतापूर्वक निपटारा कर चुकी है. अगर किसी कंपनी का Settlement Ratio 95% से नीचे है तो उस कंपनी में अपना बीमा ना करवाएं. ऐसी कंपनी का चुनाव करें जिसका Settlement Ratio 97% से ऊपर हो.
(3) अगर आपको बिलकुल भी जानकारी नहीं है की जीवन बीमा क्या है तो कोई भी Life Insurance Plan लेते वक़्त अपने साथ किसी पढ़े लिखे होशियार व्यक्ति को जरूर रखें. जो आपको हर चीज़ के बारे में आसान भाषा में सारी बातें समझा सके.
(4) आप ऐसी Company से Life Insurance लें जिसकी Insurance लेने की और बाद में Life Cover देने की प्रक्रिया बिलकुल आसान हो. कहीं बाद में ऐसा झंझट ना हो जाए की Life Cover पाने के लिए आपके परिवार को काफ़ी ज्यादा मसक्कत करनी पड़े. झमेले वाली कंपनियों से दूर ही रहें.
(5) जब आप Life Insurance लें तो उससे पहले ही विचार कर लें की आपको कितने साल के लिए ये Policy लेनी है. कई लोग बिना सोचे समझे इस चीज़ पर ध्यान नहीं देते और Company के अधिकारीयों के कहने पर कितने भी साल का Plan ले लेते हैं. बाद में उन्हें पछताना पड़ता है.
(6) जैसा की हमने आपको बताया की Life Insurance Policies में आप निवेश भी कर सकते हैं. तो Insurance और Investment से सम्बंधित सभी बातों को Policy लेने से पहले ही ध्यान से समझ लें.
(7) कुछ लोग Life Insurance Policy लेते वक़्त अपने बारे में सही जानकारी नहीं देते और कुछ ना कुछ छिपाने की कोशिश करते हैं. ध्यान रखें आपकी ये गलती बाद में आपके परिवार को मुसीबत में डाल सकती है. अगर कंपनी को दाल में कुछ काला लगता है तो वो आपके साथ किये गए अनुबंध को निरस्त कर सकती है.
ये भी पढ़ें
- Health Insurance क्या है पूरी जानकारी
- बैंक से Personal Loan कैसे ले
- Gold Loan क्या है और कैसे लें
- कम पूँजी में कौनसे Business शुरू करें
- जल्दी से जल्दी करोड़पति कैसे बने
- Credit Card के फायदे और नुकसान
तो ये था हमारा लेख Life Insurance Kya Hai – Life Insurance In Hindi जिसमें आपको जीवन बीमा की पूरी जानकारी हमने दी है. उम्मीद है आपको हमारा ये लेख काफी पसंद आया होगा. तो फिर हमारे इस लेख को Like और Share करने के साथ साथ हमारे Facebook Page को भी जरूर Like करके जाएँ. धन्यवाद.