अधिकांश लोग नहीं जानते की किसी भी गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे करें. बता दें कि आज से कुछ वर्षों पहले किसी भी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का नाम और Address पता करना काफी मुश्किल था। यह काम केवल RTO अधिकारी ही कर सकते थें, आम आदमी के लिए ऐसा करना असंभव था.
लेकिन अब आप किसी भी गाड़ी के नंबर को अपने मोबाइल में दर्ज करके उसके मालिक का नाम और पता मालुम कर सकते हैं. उस गाड़ी का मालिक कौन है? किसके नाम पर यह गाड़ी उठाई गई है? इत्यादि संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कई बार हमें यह देखने की जरूरत पड़ जाती है कि यह गाड़ी किसकी है? किसके नाम की है? क्योंकि अक्सर हमें बाजार में किसी गाड़ी को देखकर शक होता है कि यह गाड़ी चोरी की है. जब हमारे किसी रिश्तेदार एवं जान पहचान के लोगों की गाड़ी चोरी हो जाती है, तो हमारे लिए गाड़ी के नंबर से मालिक के पता करने का तरीका जानना आवश्यक हो जाता है.
ऐसे में आप किसी भी गाड़ी के नंबर को मोबाइल फोन में दर्ज करके उस गाड़ी का पूरा विवरण देख सकते हैं. हमें जिस गाड़ी पर शक है, उस गाड़ी का नंबर लगा कर हम यह आसानी से पता कर सकते हैं कि यह गाड़ी किसके नाम की है? इस गाड़ी का मालिक कौन है? तो आइये इस बारे में पूरी जानकारी लेते हैं.
किसी भी गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे करें
बदलते समय के साथ ही अनेक सारी नई-नई तकनीकी का विस्तार हुआ है। इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के माध्यम से कई सारे काम आसान हो चुके हैं। अब हम घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से किसी भी गाड़ी का नंबर दर्ज करके उस गाड़ी के मालिक का पता कर सकते हैं।
इससे हमें पता हो जाता है कि यह गाड़ी किसके नाम की है? अगर कोई व्यक्ति किसी गाड़ी का मालिक होने का दावा करता है? या आपको किसी गाड़ी पर शक है? कि यह गाड़ी चोरी की है, तो आप उस गाड़ी के नंबर को मोबाइल में दर्ज करके आसानी से इस बात का पता कर सकते हैं।
आमतौर पर हमारे आसपास सड़क एक्सीडेंट या गाड़ी चोरी की घटनाएं देखने और सुनने को मिलते हैं। अक्सर हमें न्यूज़ समाचार या लोगों द्वारा यह कहते हुए सुनने को मिलता है कि किसी जगह पर एक्सीडेंट होने की वजह से गाड़ी का मालिक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है।
उसी स्थिति में आप सोचते हैं की गाड़ी के नंबर से उसके Owner का पता कैसे करें. तो चिंता मत करिए, आप उस गाड़ी के नंबर को दर्ज करके यह पता कर सकते हैं कि उस गाड़ी का मालिक कौन है? या उस गाड़ी को चलाने वाला कौन था? जिससे आप आसानी से उसके घर तक पहुंच सकते हैं या फिर पुलिस को भी सूचना दे सकते हैं।
वर्तमान समय में गाड़ियां चोरी होने की भी खबरें हर रोज सुनने को मिल जाती है, जिसमें लोग टू व्हीलर, फोर व्हीलर और यहां तक कि ट्रैक्टर भी चोरी कर लेते हैं। उसी स्थिति में आप उन सभी वाहनों का नंबर अपने मोबाइल में दर्ज करके उनके मालिक का पता कर सकते हैं, जिन पर आपको शक है।
आपको लगता है कि यह गाड़ी चोरी की हो सकती हैं, उस गाड़ी के नंबर से आप मालिक का पता आसानी से कर सकते हैं। अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप आसानी से किसी भी जगह और किसी भी समय गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का पता कर सकते हैं।
वर्तमान समय में बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ-साथ सरकार ने भी टेक्नोलॉजी पर ध्यान देते हुए अनेक तरह की सुविधाएं प्रदान की है। सरकार द्वारा टेक्नोलॉजी के माध्यम से वाहनों से संबंधित एक ऐसी सुविधा प्रदान की है, जिसकी मदद से आप घर बैठे ही किसी भी वाहन का पता कर सकते हैं।
अपने मोबाइल फोन में किसी भी वाहन का नंबर डालकर आप यह पता कर सकते हैं कि उस वाहन का मालिक कौन है? या उस कार, बाइक, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, पिकअप, बस इत्यादि किसी भी गाड़ी का मालिक कौन है. तो आइये विस्तार से जानें की गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे करें.
भारत सरकार द्वारा किसी भी वाहन का पंजीकरण करवाना आवश्यक किया गया है। यही वजह है कि आप किसी भी तरह का वाहन या गाड़ी खरीदते हैं, तो आपको उसका पंजीकरण करवाना होता है।
इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे- आप का पहचान पत्र, आपका आधार कार्ड, राशन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक, दो फोटो, इत्यादि जरूरी आवश्यक दस्तावेज देने होते हैं। यह सभी दस्तावेज आपके गाड़ी के नंबर के साथ रजिस्टर कर दिए जाते हैं, जिससे आसानी से किसी भी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक और एड्रेस का पता किया जा सकें।
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करना इसलिए आवश्यक हो जाता है क्योंकि वर्तमान समय में भारत में 100 करोड़ से भी ज्यादा जनसंख्या है। सभी लोगों के पास गाड़ियां हैं। अनेक सारे लोगों के पास एक से अधिक गाड़ियां भी है। ऐसी स्थिति में हर रोज सड़क पर गाड़ियों के बीच एक्सीडेंट होते हैं।
किसी की गाड़ी चोरी हो जाती है या किसी की गाड़ी में अवैध हथियार या पदार्थ बरामद किए जाते हैं। ऐसी स्थिति में उस गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना अत्यंत जरूरी हो जाता है, कि उस गाड़ी का मालिक कौन है और वह कहां का रहने वाला है।
भारत सरकार के परिवहन विभाग ने बदलती टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर सभी तरह की गाड़ियों के विवरण को ऑनलाइन अपलोड कर दिया है। सरकार ने परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च किए हैं. जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति सिर्फ गाड़ी का नंबर दर्ज करके उस गाड़ी का पूरा विवरण पता कर सकता है।
जैसे उस गाड़ी का मालिक कौन है? वह गाड़ी किस जगह की है? उसका एड्रेस क्या है? इससे लोगों को काफी सुविधा मिली है। यह काफी कारगर सुविधा साबित हुई है। तो आइए किसी भी गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे करें? इस बारे में पूरी जानकारी विस्तार से प्राप्त कर लेते हैं।
घर बैठे गाड़ी नंबर से उसके मालिक का नाम पता करने का तरीका
घर बैठे अपने मोबाइल फोन से किसी भी गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता करने के 4 तरीके हैं। भारत सरकार के परिवहन विभाग ने लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए 4 तरीकों से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से किसी भी वाहन का नंबर डालकर, उस वाहन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने का सर्विस पोर्टल लॉन्च किया है।
भारत सरकार के परिवहन विभाग ने अलग-अलग 4 तरीके दिए हैं, इन 4 तरीकों से कोई भी व्यक्ति किसी भी गाड़ी का नंबर डालकर उस गाड़ी के मालिक का नाम जान सकता है। तो आइए सभी 4 तरीकों से गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करने का विवरण जान लेते हैं।
(1) parivahan.gov.in वेबसाइट से गाड़ी नंबर डालकर मालिक का नाम पता करें
- सबसे पहले भारत सरकार के परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइटgov.in पर विजिट करें।
- अपने स्मार्टफोन पर गूगल या किसी भी ब्राउज़र मेंgov.in वेबसाइट को ओपन करें।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर RC Status नाम का एक विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर enter vehicle number विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- अब आपको गाड़ी नंबर दर्ज करने के लिए कहेगा, जिस भी गाड़ी का आप नंबर दर्ज कर के मालिक का नाम पता करना चाहते हैं? उस नंबर को यहां पर दर्ज कर दें।
- अब अगले पेज पर कैप्चा वेरिफिकेशन करना होगा। कैप्चा वेरिफिकेशन करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने उस गाड़ी की पूरी जानकारी आ जाएगी, जो नंबर आपने दर्ज किए हैं। मालिक का नाम एवं एड्रेस इस तरह से देख सकते हैं।
(2) mParivahan मोबाइल ऐप के जरिये गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करते हैं
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर एप स्टोर पर विजिट करें एवं mParivahan ऐप को डाउनलोड करें।
- अब आपके सामने भारत सरकार के परिवहन विभाग का अधिकारिक मोबाइल ऐप mParivahan का डैशबोर्ड दिखाई देगा।
- मोबाइल एप्लीकेशन के होम पेज पर ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी जैसे कुछ विकल्प दिखाई देते हैं। इसमें आरसी के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको उस गाड़ी के नंबर दर्ज करने हैं जिस गाड़ी का विवरण आप देखना चाहते हैं। नंबर दर्ज करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- अब 5 से 10 सेकंड तक का समय लेने के बाद आपके सामने वह पूरी जानकारी दिखाई जाएगी, जिसे आप देखना चाहते हैं।
- इस तरह से आप मोबाइल ऐप से किसी भी गाड़ी के नंबर को दर्ज करके उसके मालिक का नाम और एड्रेस पता कर सकते हैं।
(3) RTO Vehicle Information मोबाइल ऐप के द्वारा
- सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन में एप स्टोर या कोई प्ले स्टोर पर RTO Vehicle Information सर्च करें।
- अब आप को RTO Vehicle Information मोबाइल एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है।
- अब इस मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करते ही आपके सामने होम पेज पर “आरटीओ स्टेटस” दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- अब आपको उस गाड़ी का नंबर दर्ज करना है, जिस गाड़ी के नंबर से आप मालिक का नाम और विवरण जानना चाहते हैं।
- गाड़ी का नंबर दर्ज करने के बाद “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने उस नंबर से संबंधित गाड़ी के मालिक का नाम और एड्रेस दिखाई देगा। इसी तरह से आप किसी भी गाड़ी का विवरण देख सकते हैं।
(4) SMS भेज कर किसी भी गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन स्मार्टफोन में s.m.s. एप्लीकेशन को ओपन करें।
- अब आपको एसएमएस भेजने के विकल्प पर क्लिक करके परिवहन विभाग को एक एसएमएस भेजना होगा।
- VAHAN’ Gadi number इस तरह से एक संदेश भेजना है, जिसमें अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में VAHAN लिखने के बाद थोड़ी सी जगह छोड़ कर उस गाड़ी का नंबर लिखना है, जिसका विवरण देखना चाहते हैं।
- ऊपर बताए गए एसएमएस को लिखने के बाद परिवहन विभाग के 7738299899 इस नंबर परm.s. भेज दें।
- एसएमएस भेजने के बाद 5 से 10 सेकंड के भीतर ही आपको परिवहन विभाग के द्वारा एकm.s. प्राप्त होगा, जिसमें आपके द्वारा दर्ज किए गए गाड़ी नंबर के मालिक का नाम और एड्रेस दिखाई देगा।
- इस तरह से अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है, तो भी आप एस.एम.एस भेज कर किसी भी गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम और एड्रेस बता कर सकते हैं।
भारतीय परिवहन विभाग द्वारा ऑनलाइन किसी भी वाहन के नंबर को मोबाइल फोन में भारत सरकार के परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट यहां पर सरकार के परिवहन विभाग के अधिकारी को मोबाइल एप्लीकेशन पर दर्ज करके आसानी से उस वहां नंबर से संबंधित गाड़ी के मालिक का नाम और एड्रेस पता कर सकते हैं।
भारत सरकार के परिवहन विभाग ने बढ़ती टेक्नोलॉजी और बदलते समय के साथ ही लोगों को अच्छी सहूलियत के तौर पर यह सुविधा प्रदान की है। इससे लोगों की काफी कठिनाइयां दूर हो चुकी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान समय में भारत के सड़क एवं परिवहन मंत्री श्रीमान नितिन गडकरी है। नितिन गडकरी अपने इनोवेटिव आइडियाज के लिए जाने जाते हैं। वह हर समय तरह-तरह के सड़के बनाते हैं, तरह-तरह के पुल बनाते हैं और परिवहन विभाग से संबंधित अनेक तरह की नई नई सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।
इसी संदर्भ में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा लांच की गई ऑनलाइन आरटीओ सुविधा पोर्टल के जरिए हम किसी भी वाहन के नंबर को दर्ज करके उस वाहन से संबंधित विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
- ATM Machine कैसे लगवाए
- अपना खुद का Game कैसे बनाये
- LIC से जुड़कर पैसे कैसे कमाए
- नौकरी करनी चाहिए या खुद का व्यापार
- बैंक खाते को जनधन खाते में कैसे बदलवाएं
तो ये था हमारा लेख गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे करें. इन तरीकों के द्वारा आप गाडी के Owner का बारे में पूरी Details ले सकते हैं. उम्मीद है ये आर्टिकल आपके लिए काफी Helpful साबित हुआ होगा. तो फिर इस लेख को Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe कर लें.