यदि आप Games खेलने के शौक़ीन हैं तो आपने कभी न कभी जरूर सोचा होगा की अपना खुद का Mobile Game कैसे बनाये? जी हाँ इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की Android Game कैसे बनाते हैं? Mobile Game बनाने का सबसे आसान तरीका क्या है.
आजकल जिसे देखो वो अपने Smartphone में Game खेलने में लगा हुआ रहता है. विभिन्न तरह के Android Mobile Games हमारा Time Pass करते हैं. कुछ वर्षों पहले तक बहुत ही कम Games उपलब्ध हुआ करते थे. लेकिन अब तो Mobile Games की भरमार है.
Playstore पर आपको हज़ारों Android Games मिल जाते हैं जिन्हें आप अपने Mobile में Install करके उन्हें खेलने का मज़ा ले सकते हैं. आप जिस भी Category का Game चाहते हैं वो आपको मिल जाता है. लेकिन कुछ लोग अपना खुद का ही Game बनाने की चाहत रखते हैं.
वो चाहते हैं की उनका भी नाम हो और वो Famous हो जाएँ. यही कारण है की वो सोचते रहते हैं की अपना खुद का Professional Android Mobile Game कैसे बनाये ताकि अपने यार दोस्तों और लोगों के बीच अपनी धाक बना सकें. यही नहीं ऐसा करके आप पैसे भी कमा सकते हैं.
पर क्या आप जानते हैं की एक बेहतरीन Professional Game बनाने के लिए कितनी मेहनत लगती है. कई लोगों की Team जब महीनों तक किसी Game पर काम करती है, तब जाकर एक शानदार Android Game तैयार होता है.
आप किसी भी अच्छे Game का उदाहरण ले लीजिये, जब आप उसके बनने की कहानी जानेंगे तो आपको समझ आएगा की एक बड़ा और Professional Game बनाना कितना मुश्किल है. Game बनाने के लिए आपको Coding और Proggraming की जानकारी होना जरूरी है.
लेकिन आप चिंता ना करें हम आपको यहाँ आपको एक ऐसा Android Game बनाने का तरीका बताएँगे जिसके लिए आपको Coding और Proggraming जैसी चीज़ों की जरुरत नहीं पड़ेगी. आपको बस Basic Internet का ज्ञान होना चाहिए.
हाँ इतना जरूर है की आप ऐसा कोई बड़ा Game नहीं बना पाएंगे जो की PubG और अन्य बेहतरीन Games की बराबरी कर सके. लेकिन आप एक Simple Game तैयार कर सकते हैं. यही नहीं आप उसे Playstore पर भी Publish कर सकते हैं.
हालांकि Playstore पर अपने Game को Publish करने के लिए आपको कुछ डॉलर Charge देना होता है. पर यदि आप Famous होना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इतना तो करना ही होगा. तो चलिए जानते हैं Android Mobile Game कैसे बनाया जाता है. हम आपको ये 2 आसान तरीके बता रहे हैं.
How To Make Android Mobile Game In Hindi – Game कैसे बनाये
Internet की दुनिया बहुत ही बड़ी है और आज के दिन इस पर हर समस्या का समाधान उपलब्ध हैं. कई ऐसे Websites और Tools हैं जो आपको अपना खुद का Game बनाने का मौका देते हैं. इसके लिए आपको किसी प्रकार की Coding आना जरुरी नहीं है.
बस आपको Simple Steps को Follow करना होता है और कुछ ही मिनट्स में आपका Game बनकर तैयार हो जाता है. लेकिन दुःख की बात ये हैं की कई ऐसी Websites के द्वारा Game बनाना आसान नहीं होता. क्योंकि ज्यादातर लोग तो Game बनाने की Process में अटक जाते हैं.
उन्हें समझ नहीं आ पाता की कहाँ क्या करना है. लेकिन हम यहाँ आपको जो दो Android Game बनाने के तरीके बताने जा रहे हैं वो बहुत ही Easy हैं. आपको इनमें ज्यादा कुछ नहीं करना होता. अपना खुद का Game बनाने के लिए सबसे आसान और Best Website है Appsgeyser.
“appsgeyser.com” एक ऐसी वेबसाइट है जो कुछ ही समय में आपका Game तैयार कर देती है. इसमें आपको कोई बहुत ज्यादा Tough Steps देखने को नहीं मिलते. सब कुछ बहुत ही आसान है. तो चलिए सबसे पहले जानते हैं की Appsgeyser से अपना खुद का Android Game कैसे बनाये.
Appsgeyser Website से Game बनाने की Process
सबसे पहले आपको अपने Browser में “appsgeyser.com” Type करके इस Website को Open करना है. ये एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको Games, tools और Apps बनाने की सुविधा प्रदान करती है. जैसे ही Website Open होगी आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगी.
अब आपको Home Page पर Header में “Gamemaker” का Option नज़र आ रहा होगा उस पर Click करना है. जैसे ही आप उस Option पर Click करेंगे आपके सामने कुछ इस तरह का Interface आ जाएगा. यहाँ आपको अपने Game का Type Select करना है.
आपको जिस भी तरह के Game में Intrest है वो Select करें. यहाँ आपको Arcade, Puzzle, Quizs और Popular Game Types के Option दिख रहे हैं. आपको जिस भी Category का Android Game बनाना है उसे Select करके Next पर Click करें.
Click करते ही अब आपने जिस भी Category का Game Select किया है उसकी कुछ Settings Open होंगी. आपको बस इन सभी Settings को ध्यान से पढना है और Set करना है. ध्यान रहे Android Game की Settings सबसे अहम् चीज़ होती हैं.
Settings पूरी करने के बाद Next पर Click करते ही आपके सामने अगली Window Open होगी जिसमें आपको अपने Game का नाम और उसके बारे में थोडा Description लिखना है. जैसा की आप नीचे इस Screenshot में देख पा रहे हैं.
नाम और Description डालने के बाद जैसे ही आप Next पर Click करते हैं आपके सामने Game Icon का Option आ जाता है. जैसा की नीचे Picture में दिख रहा है. यहाँ आप Defualt Icons में से भी Select कर सकते हैं और Custom यानी अपना खुद का कोई Icon भी Use कर सकते हैं.
लीजिये तैयार है आपका Game बनने को. बस एक Icon Select करके Next पर Click करते ही आपके सामने एक Window Open होगी जिसमें बड़े बड़े अक्षरों में “Create” लिखा हुआ होगा. जैसे ही आप उस पर Click करेंगे आपके सामने Website का Registeration Page Open हो जाएगा.
जी हाँ, अब आपको अपने Game को Download करने के लिए Appsgeyser websites पर register करना होगा. आप अपने किसी भी E – Mail से अपना account बना सकते हैं. जैसे ही आपका account बन जाएगा और आप लॉग इन होंगे तो आपके E – Mail पर एक Mail आएगा.
आपको बस उस E – Mail को Verify करना है, उसके बाद आराम से आप अपने Game को Download कर सकते हैं और खेल भी सकते हैं. अगर आप अपने Game को Playstore पर Publish करना चाहते हैं तो उसके लिए भी हम आपको आगे की पोस्ट्स में बताएँगे.
तो उम्मीद है अपना खुद का Game कैसे बनाये आप समझ चुके हैं. Appsgeyser से Android Game बनाने का ये तरीका बेहद आसान है. अब चलते हैं Game बनाने के दुसरे तरीके की तरफ. दूसरा Game बनाने का Platform है Quick App Ninza.
ये भी बिना Coding किये अपना स्वयं का Game बनाने का एक बेहतरीन Platform है. यहाँ भी आपको बस कुछ ही Steps पूरे करने होते हैं. चलिए जानते हैं QuickApp Ninza के द्वारा Android Game कैसे बनाया जाता है.
इस Website के द्वारा Game बनाने के लिए आपको सबसे पहले Register करना होता है. आप अपने किसी भी E Mail Adress से Register कर सकते हैं. तो ज़ाहिर है सबसे पहले आपको “quickappninja.com” Website पर जाना होगा. Home Page पर आपको कुछ इस तरह का Part दिखाई देगा.
यहाँ आपको Right Side (Corner) में “Register Now” का Option दिखाई दे रहा है, बस उस पर Click करके अपना Account Create कर लें. जैसे ही आप अपने E Mail से लॉग इन करते हैं उसके बाद आप इस पर अपनी पसंद का Game Create कर सकते हैं.
Log In करने के बाद आपके सामने “Create New Game” का Option आ जाता है जैसा आप Screenshot में देख पा रहे हैं. आपको उस पर Click करना है. अब आपके सामने Game Types के Option आ जायेंगे की आप किस तरह का Game बनाना चाहते हैं.
आप अपने पसंद के अनुसार Category चुन सकते हैं. बस अब आपको आगे कहीं ढूँढने की जरुरत ही नहीं की Android Game कैसे बनाये? क्योंकि आगे की सारी Process ठीक वैसी ही है जैसा हमने ऊपर वाली Website के बारे में बताया था.
आपको अपने Game का नाम, Icon और Description वगैरह डालना है. आप अपने Game के लिए Colours का चुनाव कर सकते हैं. एक बार फिर से वही बात दोहरा रहे हैं की Game की Settings को ठीक से समझें और सही तरीके से सब कुछ Set करें.
ये सारी चीज़ें करते ही आपका Game बनकर तैयार हो जाता है और आप उसे Download व् Install कर सकते हो. तो देखा आपने कितना आसान है खुद का Game बनाना. लेकिन एक बात कहनी होगी की आप इन Websites के जरिये सिर्फ Simple Games ही बना सकते हैं.
अगर आपको Advanced और बड़े Game बनाने हैं तो उसके लिए Coding और Proggraming सीखनी ही होगी. इन Websites के जरिये आप बेहतरीन Professional Game तो नहीं बना सकते पर एक आसान सा Time Pass Game जरूर बना सकते हैं.
अगर आपको बड़े और बेहतरीन Mobile Games बनाने हैं तो उसके लिए किसी Institute को Join कर सकते हैं. वहां से Training के बाद आपको अच्छे से समझ आ जायेगा की बड़े Mobile Games बनाने के लिए क्या क्या करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें –
- LIC Agent कैसे बनें
- Professional Cricketer कैसे बने
- अच्छा वक्ता कैसे बने
- Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
- Internet पर Famous कैसे बनें
तो ये था हमारा लेख Game कैसे बनाये – How To Make Android Mobile Game In Hindi जिसमें हमने आपको Android Game बनाने के तरीके बताये. उम्मीद है आपको ये लेख पसंद आया होगा? तो इसे Like व् Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें.