क्या आप जानते हैं की Earphone के नुकसान आपकी सेहत के लिए कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं. आजकल की युवा पीढ़ी दिन भर कानों में Earphone लगाये पड़ी रहती है. Earphone के Side Effects पता होने के बावजूद ये लोग Headphone या Earphone का Use करना नहीं छोड़ते.
इन्हें इस बात की बिलकुल फ़िक्र नही की Headphone लगाने के नुकसान काफी घातक सिद्ध हो सकते हैं. आजकल Smartphone का ज़माना है, हम अपना जितना भी Time Pass करते हैं उसमें से ज्यादातर समय Mobile और Earphone के साथ ही बीतता है. कई लोग तो बात की Headphone लगाकर ही करते हैं.
Earphone का इस्तेमाल करने में हमें मज़ा तो आता है पर रोजाना इसका Use हमें कोई ना कोई नुकसान जरूर पहुंचा जाता है. Earphone बनाने वाली Companies खुद इस बात की हिदायत देती हैं की लगातार कई घंटों तक इसका प्रयोग करने से आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
कई Companies तो बाकायदा अपनी बुकलेट में Earphone का Use करने के नुकसान साफ़ साफ़ बताती भी हैं. लेकिन इन्हें कौन पढ़े और कौन इन निर्देशों का पालन करे. हमें तो बस धमाधम Music सुनना है बाकी जाए भाड़. यही लापरवाही कभी कभी जी का जंजाल बन जाती है.
तब जाकर व्यक्ति को समझ में आता है की Headphone लगाने से क्या क्या नुकसान हो सकते हैं. Earphone को इस्तेमाल करने का एक सही तरीका होता है. Earphone लगाकर हमें कभी भी 50% से ज्यादा Volume नहीं बढ़ाना चाहिए.
इसके अलावा एक बार में कभी भी आधे घंटे से ज्यादा Headphone का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. हाँ आपने Volume काफी धीरे किया हुआ है तो आप ज्यादा से ज्यादा 1 घंटे लगातार Use क्र सकते हैं, बस इससे ज्यादा नहीं. तो आइये जानते हैं Earphone का ज्यादा Use करने से कौन कौन से नुकसान होते हैं.
Harmful Effects Of Headphone In Hindi – Earphone के नुकसान
(1) हो सकते हैं बहरे – आप शायद सोच भी नहीं सकते की लगातार तेज आवाज़ में Headphone लगाकर गाने सुनने से आपके अन्दर स्थायी बहरापन भी आ सकता है. हालांकि हो सकता है की ये एक दिन या एक महीने में ना हो, पर ऐसा होने के Chances हमेशा बने रहते हैं.
क्योंकि जब हम बिना Earphone लगाये Music सुनते हैं तो हमारे कान के के अन्दर परदे से पहले रहने वाली सुरंगाकार जगह उनकी ध्वनि कणों को इकठ्ठा करती है. उसके बाद ही ये हमारे कान के परदे से जाकर टकरा पाते हैं. इसके अलावा कान के परदे तक पहुँचने से पहले ये तरंगे फ़ैल भी जाती हैं जिससे ये कमजोर पड़ जाती हैं.
तो जब हमारे कान की सुरंगाकार जगह उन ध्वनी तरंगों को इकठ्ठा करती है उस दौरान उनकी नुकसान पहुंचाने की क्षमता काफी हद तक कम हो जाती है. लेकिन Earphone लगाकर गाने सुनने से ये तरंगे सीधा कान के परदे से टकराती हैं.
इस वजह से कान के परदे की Sensetivity कम हो जाती है और सुने कम देने लगता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि Earphone जब हम कान में लगाते हैं तो उसका मुहं यानी अगला सिरा बिलकुल कान के परदे के नज़दीक पहुँच जाता है. जब आवाज़ आप तेज करते हैं तो कान के परदे को काफी तकलीफ झेलनी पड़ती है.
(2) दिल होता है कमजोर – Earphone के नुकसान हमारे दिल को भी झेलने होते हैं जो की हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. हम समझ सकते हैं की दिल से सम्बंधित कोई समस्या हो जाये तो लेने के देने पड़ जाते हैं. Headphone लगाकर Music सुनने से हमारे दिल पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है.
खासकर आज के ज़माने में जहाँ हर Song को DJ के लिए Remix बना दिया जाता है. ऐसे Songs में बहुत ही ज्यादा धमक होती है जिन्हें सुनने से दिल पर जोरदार धक्के लगते हैं. लगातार कई देर तक ऐसा चलने से और रोज रोज ऐसा होने से हमारा दिल धीरे धीरे कमजोर होता चला जाता है.
इसलिए कहा जाता है की Earphone सिर्फ हमारे कानों के लिए ही घातक नहीं है बल्कि यह और भी कई अंगों को प्रभावित करता है. अत्यधिक तेज आवाज़ में Headphone लगाकर गाने सुनने से कई लोगों में Heart Failure जैसे Cases भी सुनने में आते रहते हैं.
(3) कानों में इन्फेक्शन – बार बार कानों में Earphone डालने और निकालने से आपके कानों में संक्रमण पैदा हो सकता है जिससे आपकी समस्या बढ़ सकती है. दरअसल हमारे कानों में जिद्दी मैल तो रहता ही है, ऊपर से जिस धातु से Earphone के छोटे छोटे Speakers बनाये जाते हैं वो भी नुकसान पहुंचाते हैं.
दरअसल जब हम बार बार Earphone को कान में निकालते और डालते हैं तो Earphone के Speakers की कानों से रगड़ के कारण प्लास्टिक या अन्य धातु से थोडा बहुत Chemical कान में रह ही जाता है. यही Chemical थोड़ी बहुत नमी और कान के मैल के साथ मिलकर संक्रमण पैदा कर देता है.
इसके अलावा कई लोगों को Allergy की समस्या का सामना भी करना पड़ता है. जिससे कान में खुजली और दर्द की शिकायत हो जाती है. ध्यान रखें कान की ये समस्याएँ सुनने में ही छोटी लगती हैं, एक बार हो जाने पर आदमी का जीना हराम हो जाता है. इसीलिए Headphone का Use करने के नुकसान घातक हैं.
(4) मष्तिष्क पर बुरा प्रभाव – Earphones या Headphones हमारे कान के परदे तक जो ध्वनि की तरंगे पहुंचाते हैं उनमें Electromagnetic Waves शामिल होती हैं. ये तरंगे हमारे दिमाग के लिए काफी ज्यादा खरनाक होती है. इनका मनुष्य के दिमाग पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है.
लगातार Earphone का Use करने से हमारा दिमाग अशांत रहने लगता है, बेचैनी होने लगती है, सिर्फ दर्द की समस्या होने लगती है या फिर सही से नींद ना आने की बीमारी आपको जकड सकती है. इसलिए हम आपको सलाह देते हैं की जितना हो सके Headphone के इस्तेमाल से बचें.
(5) कान में दर्द या परदे का फटना – कान का पर्दा बहुत ही Soft होता है जिसकी अपनी एक सीमा होती है. लेकिन Loud Music और वो भी Earphone लगाकर सुनना इसकी सहनशीलता से बाहर होता है. कभी ना कभी ऐसा हो जाता है की Loud Music की वजह से कान का पर्दा फट भी जाता है.
अगर पर्दा पूरी तरह से फटता नहीं भी है तो भी उसमें Wounds जैसी कुछ ऐसी कई घटनाएँ सामने आती रहती हैं. जिसके चलते आपके कान में असहनीय दर्द हो सकता है. हो सकता है ऐसा होने के बाद आपको किसी तरह की Surgery ही करवानी पड़े. तो Earphone के नुकसान कई बार बहुत ही महंगे पड़ जाते हैं.
(6) कान में आवाजें आना – जो लोग दिन में कई कई घंटे Earphone का Use करते हैं उनके कान में हल्की हल्की आवाजें आने लगती हैं. हालांकि कोई आवाज़ करता नहीं है लेकिन फिर भी व्यक्ति के मन में ऐसा वहम हो जाता है.
दरअसल ऐसा कान के परदे में कुछ दिक्कत, कान तक खून की Supply में दिक्कत या फिर मष्तिष्क पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव के कारण होता है. व्यक्ति को ऐसा लगेगा जैसे उसके कान में अभी अभी किसी गाने की धुन बजी है या किसी अन्य प्रकार का Sound सुनाई दिया है.
(7) तनाव बढ़ना – Headphone का इस्तेमाल तनाव बढाने का काम करता है. इसके इस्तेमाल से कान के परदे पर तो दबाव रहता ही है बल्कि मष्तिष्क में भी काफी ज्यादा Pressure बन जाता है. जिसके कारण हम तनावग्रस्त हो जाते हैं.
हालांकि जब तक हम Earphone लगाकर गाने सुनते हैं तब तक तो हमें ऐसा कुछ महसूस नहीं होता. लेकिन कुछ महीनों में आप पाएंगे की आपका Stress Level धीरे धीरे बढ़ रहा है. यह हमें चिडचिडा और तनावग्रस्त बनाने का का काम करता है.
इनके सब के अलावा इनके और भी काफी ज्यादा बाहरी Side Effects होते हैं जैसे किसी दुर्घटना का हो जाना. घर में कौन आपको बुला रहा है? घर में क्या हो रहा है ये सब आपको पता नहीं चल पाता. तो इतने ज्यादा Risk लेने से बचें और इनका प्रयोग कम से कम करें.
ये भी पढ़ें
- Smartphone इस्तेमाल करने के नुकसान
- Cold Drink पीने के नुकसान
- चाय पीने के खतरनाक नुकसान
- फ्रिज का पानी पीने के नुकसान
- Smoking के खतरनाक नुकसान
ये था हमारा लेख Earphone के नुकसान – Harmful Effects Of Earphone/Headphone In Hindi. उम्मीद है आपको ये लेख पढ़कर काफी कुछ सीखने को मिला होगा. तो फिर हमारे इस लेख को Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like जरूर कर दें. धन्यवाद.