Bhagat Singh Quotes In Hindi लेख में आप पढेंगे देश के सबसे बड़े और चहेते क्रांतिकारी भगत सिंह के अनमोल विचार. भगत सिंह के वो वचन और Thoughts जिनके चलते अंग्रेजों में हमेशा एक भय का माहौल रहा. भगत सिंह के नाम से ही उनके चहरे पर सिकन आ जाती थी.
अंग्रेजो को भगत सिंह के देशभक्ति सुविचारों में वो ताकत महसूस होती थी जो उनकी जड़ों को हिलाने का माद्दा रखती थी. यही कारण था की अंग्रेजों ने भगत सिंह को फांसी देने का काम समय से पहले ही निपटा दिया और उन्हें 23 मार्च 1931 को ही फांसी दे दी गयी.
जबकि उनकी फांसी का दिन 24 March का था. वो भगत सिंह के अनमोल विचार ही थे जिन्होंने लोगों में एक अलग तरह की शक्ति फूंक दी थी और उनके दिल से अंग्रेजो का भय बिलकुल निकल गया था. अंग्रेजो को डर था की 24 मार्च को फांसी के वक़्त लोग भड़क सकते हैं.
इसीलिए उन्होंने 23 March को फांसी दे डाली और उनके शवों को चुपचाप जलाने की कोशिश की. भगत सिंह वो युवा थे जिनमें देशभक्ति कूट कूटकर भरी हुयी थी. देश से ऊपर उनके लिए कुछ नहीं था और ये उन्होंने साबित भी किया.
वो कोई ऐसे नेता नहीं थे जो Full Security के बीच अपने नारे (Slogans) पढ़कर अपने भव्य निवास पर लौट जाया करते थे. उन्होंने अपना जीवन देश को समर्पित कर दिया था. ऐसे महान व्यक्तित्व के बारे में लिखना अपने आप में एक गर्व की बात है.
मात्र 23 साल की उम्र में हँसते हँसते देश के लिए कुर्बान हो जाना और एक ताकतवर उदहारण पेश करना हर किसी के बूते की बात नहीं होती. ऐसी महान आत्मा के विचारों से हर किसी का प्रभावित होना लाजिमी है. हम यहाँ आपके लिए भगत सिंह के Thoughts का Collection लेकर आये हैं.
Bhagat Singh Quotes In Hindi – भगत सिंह के अनमोल विचार
(1) अगर कोई आपके विकास की राह के बीच रोड़ा बने तो आपको उसकी आलोचना करनी चाहिए और इसे चुनौती देनी चाहिए.
(2) मेरा धर्म मेरे देश की सेवा करना है.
(3) बड़े बड़े साम्राज्य तहस नहस हो जाते हैं, पर विचारों को कोई ध्वस्त नहीं कर सकता.
(4) अगर आपको मेरे (भगत सिंह के अनमोल वचन) प्रेरित करते हैं तो बदलाव लाने की हिम्मत करते समय बिलकुल मत सोचिये.
(5) जिन्दा रहने की हसरत मेरी भी है, पर मै कैद रहकर अपना जीवन नहीं बिताना चाहता.
(6) मरकर भी मेरे दिल से वतन की उल्फत नहीं निकलेगी, मेरी मिट्टी से भी वतन की ही खुशबू आएगी.
(7) मेरे जीवन का केवल एक ही लक्ष्य है और वो है देश की आज़ादी. इसके अलावा कोई और लक्ष्य मुझे लुभा नहीं सकता.
(8) मेरे सीने पर जो जख्म हैं, वो सब फूलों के गुच्छे हैं, हमको पागल रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं.
(9) किसी व्यक्ति की हत्या करना आसान है, पर उसके विचारों की हत्या करना नामुमकिन है.
(10) आज जो मै आगाज लिख रहा हूँ, उसका अंजाम कल आएगा. मेरे खून का एक एक कतरा कभी तो इन्कलाब लाएगा.
(11) यदि बहरों को कुछ सुनाना है तो हमें अपनी आवाज़ को धमाकेदार बनाना होगा. ये कुछ ऐसे भगत सिंह के अनमोल विचार हैं जो लोगों में जोश फूंक दिया करते हैं.
(12) क्रान्ति लाना हमारे बस की नहीं, क्रान्ति तो विशेष परिस्थतियों में अपने आप ही आती है.
(13) अगर अपने दुश्मन से बहस करनी है और उससे जीतना है तो इसके लिए अभ्यास करना जरूरी है.
(14) मुसीबतें इंसान को पूर्ण बनाने का काम करती हैं, हर स्थिति में धैर्य बनाकर रखें.
(15) मै एक इंसान हूँ और मानवता को प्रभावित करने वाली हर चीज़ से मतलब रखता हूँ.
(16) कोई भी व्यक्ति कोई ख़ास कार्य तभी करता है जब वो उसके औचित्य को सुनिश्चित कर लेता है. जिस तरह से हमने विधान सभा में बम फेंका था, वो भी एक ऐसा ही कार्य था.
(17) क्रांतिकारी सोच के दो सबसे जरूरी लक्षण होते हैं भीषण निंदा और आज़ाद सोच. ये कुछ Best Bhagat Singh Quotes हैं जो उनकी सोच (Thoughts) को प्रदर्शित करते है.
(18) कानून में विश्वास और उसकी पवित्रता तब तक ही बनी रह सकती है जब तक वो लोगों को सही न्याय दिलाता रहे और उनकी इच्छाओं की अभिव्यक्ति करे.
(19) सच कहूं तो खुद को बचाने के बारे में मैंने कभी सोचा ही नहीं, मेरे दिमाग में हमेशा एक ही चीज़ रहती है और वो है इन्कलाब.
(20) मेरा रंग दे बसंती चोला ओ माय रंग दे बसंती चोला. इस भगत सिंह के नारे (Slogan) ने पूरे देश को एकता के रंग में रंग दिया था.
(20) कोई विद्रोह क्रांति नहीं होता, आखिर में आपका अंत हो सकता है.
(21) मुझे उस (जिसे लोग सर्वशक्तिमान भगवान् कहते हैं) में बिलकुल भी विश्वास नहीं है.
(22) क्रांति केवल हिंसा और तोड़ फोड़ नहीं होती.
(23) मेरी कलम मेरे जज्बातों को इस कदर समझती है की मै “इश्क” लिखने की कोशिश करूँ तो भी इन्कलाब ही लिखा जाता है.
(24) पागल, प्रेमी और कवि, ये तीनो एक ही मिट्टी या सामग्री के बने होते हैं.
(25) राख का कण कण मेरे शरीर की गर्मी में मौजूद है. मै एक ऐसा पागल हूँ जो सलाखों के पीछे भी आज़ाद है.
(26) क्रान्ति के लिए हथियारों की जरुरत नहीं होती, क्रान्ति की तलवारें तो विचारों की धार पर तेज की जाती हैं. अगर आपको भगत सिंह के अनमोल विचार प्रेरित करते हैं तो अत्याचार के खिलाफ लड़िये, क्रांतिकारी बनिए.
(27) बुराई बढ़ने का कारण बढ़ते हुए बुरे लोग नहीं हैं, बल्कि इसके लिए वो लोग जिम्मेदार हैं जो चुपचाप बुराई को सहन करते जा रहे हैं.
(28) स्वतंत्रता हर व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार है और अगर कोई इसके बीच रोड़ा बने तो आदमी को क्रांतिकारी बनने का भी अधिकार है.
(29) मै खुद भी जीना चाहता हूँ और मेरी भी इच्छाएं हैं, पर देश के लिए इन सब का त्याग करने को हमेशा तैयार हूँ.
(30) लोग जैसा चल रहा है उसे ही अपनाने को तैयार हैं. बदलाव लाने की सोच मात्र से ही उनके हाथ पैर कांपने लगते हैं. हमें अपनी इसी भावना को बदलना है और क्रांतिकारी बनना है.
भगत सिंह बहुत ही स्वाभिमानी और देशभक्त व्यक्ति थे. देश के लिए कुछ भी कर जाने का उनका जज्बा अतुलनीय था. बहुत से लोग हैं जो उनके वचनों से शायद सहमत नहीं होंगे. पर ये सच है की देश का युवा उन्हें अपना सबसे बड़ा हीरो मानता है और उनके जैसा बनना चाहता है.
इन्हें भी पढ़ें –
- महत्वपूर्ण सीख देती सफलता की कहानी
- 70 बेहतरीन प्रेरणादायक विचार
- स्वतंत्रता दिवस की शानदार शायरी
- आचार्य चाणक्य के अनमोल वचन
- नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी
तो ये था हमारा लेख भगत सिंह के अनमोल विचार – Bhagat Singh Quotes In Hindi जिसमें हमने उनके बेहतरीन देशभक्ति से भरे Best अनमोल वचन सुविचार प्रस्तुत किये. उम्मीद है आपको ये लेख काफी पसंद आया होगा.
तो फिर हमारे इस लेख को Like और Share करना ना भूलें ताकि अभी भी लोगों में क्रांतिकारी सोच जिंदा रह सके और देश के लिए जीने मरने का ज़ज्बा अमर रह सके. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें और हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.