Shilajeet Benefits In Hindi लेख में हम बात करेंगे पतंजलि शिलाजीत के फायदे और इसके Uses की. जैसा कि आप लोग जानते हैं कि पंतजलि आज के समय भारत का प्रमुख आयुर्वेदिक कंपनी है I इसके द्वारा कई प्रकार के आयुर्वेदिक प्रोडक्ट का निर्माण किया जाता है I
ऐसे में अगर आप शिलाजीत खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप पंतजलि शिलाजीत को खरीद सकते हैं. इसके अंदर विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व दिए हैं और अगर आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको अनेकों प्रकार के फायदे होंगे.
अब आपके मन मे सवाल आएगा कि पतंजलि शिलाजीत के लाभ क्या है और उसका इस्तेमाल कैसे करेंगे? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं? तो कोई बात नहीं हम आपसे निवेदन करेंगे कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़े चलिए शुरू करते हैं-
पतंजलि शिलाजीत के फायदे जानने से पहले आइये एक बार जान लेते हैं की शिलाजीत क्या होती है और इसे किस तरह से उपयोग में लाया जाता है. इसको Use करने के तरीके भिन्न प्रकार के हैं उन सब के बारे में हम विवरण आपको आर्टिकल में नीचे देंगे आइए जानते हैं
What Is Shilajeet In Hindi – शिलाजीत क्या है
पतंजलि शिलाजीत एक प्रकार का आयुर्वेदिक कैप्सूल है. इसका इस्तेमाल पुरुष और महिला शारीरिक कमजोरी दूर करने के लिए करते हैं. अगर किसी भी पुरुष में शीघ्रपतन की समस्या है तो उसे पंतजलि शिलाजीत का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए,कुछ दिनों के भीतर उसकी यह समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी.
इसके अलावा महिलाओं में अगर प्रजनन क्षमता की कमी है तो उन्हें इसका सेवन करना चाहिए. इससे उनके शरीर में Testosterone हार्मोन का स्त्राव तेजी के साथ होने लगता है.
पतंजलि शिलाजीत के Uses करने से आप बुढ़ापे में भी युवा दिखाई पड़ेंगे और आपका चेहरा चमकेगा. इसके अलावा आपके शरीर में किसी प्रकार की अगर कोई भी कमजोरी है तो उसका भी निवारण उस के माध्यम से हो जाएगा.
पतंजलि शिलाजीत काम कैसे करता है
जैसा कि मैंने आपको बताया कि पंतजलि शिलाजीत का इस्तेमाल Physical Weakness को दूर करने के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल महिला पुरुष दोनों कर सकते हैं. जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपके शरीर में ऊर्जा का तेजी के साथ संचार होता है.
यह आपके शरीर में अधिक मात्रा में खून का निर्माण करता है जिससे आपका शरीर मजबूत और सशक्त बनता है. शिलाजीत का इतिहास काफी प्राचीन है प्राचीन काल में लोग इसका इस्तेमाल संभोग से पहले करते थे ताकि उन्हें संभोग करने में कोई परेशानी दिक्कत ना है. यानी शिलाजीत के फायदे बहुत पहले से प्रचलित हैं.
आज के व्यस्त दैनिक दिनचर्या में उनके खान-पान का एक निश्चित समय नहीं होता है. जिसका खामियाजा उनके शरीर को भुगतना पड़ता है और उनके शरीर में शारीरिक कमजोरी हो जाता है. इसलिए आपको पंतजलि शिलाजीत का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए I
Shilajeet Benefits In Hindi -पतंजलि शिलाजीत के फायदे
पुरुष प्रजनन क्षमता और टेस्टोस्टेरोन
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि पुरुषों के शरीर इतना अधिक टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्त्राव होगा उतना अधिक कि उनकी रूचि सेक्स में होगी. इसका इस्तेमाल करने से उनके शुक्राणु में वृद्धि होती है.
अल्जाइमर रोग
अल्जाइमर मासिक संबंधित एक गंभीर बीमारी है जिसके कारण मानव की सोचने और समझने की शक्ति पूरी तरह से समाप्त हो जाती है. ऐसे में अगर आपको भी इस प्रकार की गंभीर बीमारी है तो आपको पतंजलि शिलाजीत का इस्तेमाल नियमित रूप से करना चाहिए. ताकि आप इस गंभीर बीमारी से अपने आप को निजात दिला सकेंगे .
अत्यंत थकावट
अगर आप कोई भी काम कर रहे हैं और आपको थकावट महसूस हो रही है तो इसके लिए आप शिलाजीत का इस्तेमाल करें. इससे आपके शरीर में थकावट जैसी जो समस्या है, उसका निवारण होगा I इसकी प्रमुख वजह है कि आपके शरीर में ऊर्जा की जो कमी है उसकी पूर्ति इसके माध्यम से होती है.
ऐसी स्थिति में पतंजलि शिलाजीत के फायदे आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे. इसके सेवन करने से आप कोई भी काम काफी तेजी के साथ करेंगे और आप अपने आप को तंदुरुस्त और तरोताजा भी महसूस करेंगे.
महिलाओं का स्वास्थ्य
शिलाजीत का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं को मासिक चक्र के दौरान अगर कोई दर्द हो रही है तो उसे उनको राहत मिलेगी. इसके अलावा उनका मासिक चक्र नियमित रूप से होगा. जो महिलाएं शिलाजीत का इस्तेमाल करती है उनके प्रजनन क्षमता में भी वृद्धि होती है. इसलिए महिलाओं को पंतजलि शिलाजीत का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार
अगर आप अपने शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करना चाहते हैं तो इसके लिए आप पतंजलि शिलाजीत का Use करें. इसकी सबसे प्रमुख विशेषता है कि आपके शरीर की Immunity Power बढ़ जाती जाती है. जिससे आपको कोई भी गंभीर बीमारी होने का खतरा ना के बराबर हो जाता है I
एंटीऑक्सिडेंट पावर
प्राकृतिक शिलाजीत एक मजबूत एंटीऑक्सीडेंट है। चाहे आप धूम्रपान करते हों या वायु प्रदूषण, विकिरण और पराबैंगनी किरणों के संपर्क में अगर आप आते हैं तो उससे आपको कोई दूसरे प्रकार की बीमारी ना हो इसके लिए आप शिलाजीत का इस्तेमाल करें.
Diabetes के लिए पतंजलि शिलाजीत के फायदे
जो लोग डायबिटीज के रोगी है उनके लिए पंतजलि का शिलाजीत इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद है. इससे उनके शरीर में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करने में सहायता मिलती है.
जिससे आप बहुत जल्दी Diabetes बीमारी से मुक्त हो जाएंगे और आपका शरीर निरोग हो जाएगा I सबसे बड़ी बात है कि पंतजलि शिलाजीत के अंदर anti-diabetic गुण पाए जाते हैं यानी या डायबिटीज बीमारी को रोकने में कारगर है.
हड्डियों को मजबूत करता है
अगर आप शिलाजीत पंतजलि का इस्तेमाल करेंगे तो आप की हड्डियां मजबूत होगी. इसकी सबसे प्रमुख वजह है कि शिलाजीत में कैल्शियम की मात्रा अधिक पाई जाती है. और जैसा कि आप लोग जानते हैं कि कैल्शियम हमारे शरीर के हड्डी को मजबूत करने में अपनी कारगर भूमिका निभाता है.
इसलिए आप शिलाजीत पतंजलि का प्रयोग अपने दैनिक दिनचर्या में जरूर करें. इसके अलावा अगर आपको जोड़ों का दर्द है तो आप इसका सेवन जरूर करिएगा क्योंकि इसके अंदर गर्मी की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है जो आपके शरीर में पहुंचकर जोड़ों के दर्द को समाप्त करने में अहम किरदार निभाता है.
मांसपेशियों की वृद्धि के लिए
पतंजलि शिलाजीत के फायदे आपको Body बनाने में भी मिलते हैं. जी हाँ, Muscles की वृद्धि में शिलाजीत अपनी अहम भूमिका निभाता है. इसकी प्रमुख वजह है कि ये Testosterone के Level को बढ़ाती है. जितने भी बड़े Bodybuilder या जिम में Body बनाने वाले लोग होते हैं वह अपने दैनिक दिनचर्या में शिलाजीत का इस्तेमाल करते हैं.
जिसके कारण ही मांसपेशियों में वृद्धि काफी तेजी के साथ होने लगती है. इसलिए आप इसका प्रयोग जरूर सबसे महत्वपूर्ण बात की आप इसका इस्तेमाल तभी करें जब आप ने किसी एक्सपर्ट से इसके बारे में सलाह लिया हो
दिमाग के लिए फायदेमंद
अगर आप पंतजलि शिलाजीत का सेवन नियमित रूप से करते हैं तो आपके मस्तिष्क का विकास काफी तेजी के साथ होगा और साथ में दिमाग की नसें भी सुचारू रूप से संचालित होंगी जिससे आपके मन को शांति मिलेगी.
अनिद्रा जैसी समस्या समाप्त होती है
रातों को नींद नहीं आती है तो आप अपने दैनिक दिनचर्या में पंतजलि शिलाजीत का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप रात को दूध में मिलाकर इसे पी ले. रात को आपको काफी अच्छी नींद आएगी और साथ में आपकी थकावट भी दूर हो जाएगी I
शारीरिक कमजोरी दूर करना
आपको अगर भूख नहीं लगती है और आपका शरीर काफी कमजोर हो चुका है तो ऐसे में आप पंतजलि शिलाजीत का इस्तेमाल करें. इससे आपको भूख नहीं लगने की समस्या से छुटकारा मिलेगा. जिससे आपकी भूख की इच्छा बढ़ेगी और आप भोजन अभी करेंगे ताकि आपके सारी कमजोरी दूर हो सके.
उम्र सीमा बढ़ती है
अगर आप शिलाजीत का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी उम्र सीमा बढ़ेगी क्योंकि इसके अंदर ऐसे पोषक तत्व पाए हैं जो आपके शरीर को ऊर्जावान और नौजवान बनाते हैं जिससे आप की उम्र भी बढ़ेगी और आपको किसी प्रकार की गंभीर बीमारी भी नहीं होगा
पंतजलि शिलाजीत इस्तेमाल करने के दूसरे लाभ
- चेहरे के लिए भी पंतजलि कैप्सूल का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद होता है इससे आपके चेहरे का ग्लो बढ़ेगा और साथ में चेहरे संबंधित कोई गंभीर बीमारी नहीं होगी.
- आप अगर अपने शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को नियंत्रित करना चाहते हैं तो इसके लिए शिलाजीत का इस्तेमाल करें. क्योंकि अगर कोलेस्ट्रोल की मात्रा बढ़ती है तो हृदय रोग हो सकता है.
- आपके शरीर में अगर खून की कमी है शिलाजीत का इस्तेमाल करें क्योंकि इसके अंदर आयरन की मात्रा अधिक पाई जाती है I
पतंजलि शिलाजीत इस्तेमाल करते समय सावधानीयां
- पोषक पदार्थों का सेवन करें ताकि शिलाजीत आपके लिए फायदेमंद साबित हो
- शिलाजीत अगर आप नियमित रूप से लेते हैं तो उसका एक समय निर्धारित करें उसी समय लेना फायदेमंद होगा
- इस दवा का प्रयोग करने से पहले आप डॉक्टर से जाकर परामर्श ले
- आपको किसी प्रकार की एलर्जी या परेशानी है तो आप इसका इस्तेमाल बिल्कुल ना करें.
- आप कोई और दवा का सेवन कर रहे हैं तो उसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं
- शिलाजीत कैप्सूल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसके पैकेट का लेवल जरूर चेक करें
- शिलाजीत का प्रयोग ज्यादा ना करें
पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल की खुराक कैसे लें
वयस्कों के लिए पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल की अनुशंसित खुराक एक कैप्सूल दिन में दो बार दूध के साथ लेना चाहिए.
पतंजलि शिलाजीत का सेवन किसे नहीं करना चाहिए
- 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए
- गर्भवती महिला भूल से भी शिलाजीत का इस्तेमाल ना करें अगर करना है तो डॉक्टर की सलाह लें.
- हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए
- यदि आप किसी प्रकार के हार्मोन संबंधित कैप्सूल का इस्तेमाल का कर रहे हैं तो आपको भूल से भी शिलाजीत का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
- बार-बार अगर आप को बुखार आ रहा है तो आप इसका प्रयोग ना करें जब तक आपका बुखार ठीक ना हो जाए
- शिलाजीत की तासीर काफी गर्म होती है इसलिए इसका इस्तेमाल शीतकाल में करें गर्मियों में ना
- सेवन के बाद हर 3 महीने में शिलाजीत को एक महीने के लिए बंद कर देना चाहिए.
पतंजलि शिलाजीत का उपयोग कैसे करें
पतंजलि शिलाजीत का उपयोग अगर आप करना चाहते हैं तो आपको किसी भी डॉक्टर से इसके बारे में राय लेनी होगी. तभी जाकर आप इसका सेवन करें नहीं तो आपको इसके Side Effects का भी सामना करना पड़ सकता है. शिलाजीत दिन में दो बार दूध के साथ सेवन कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आप डॉक्टर के दिए गए दिशानिर्देश का पालन करें.
ये भी पढ़ें
- अश्वगंधा के 12 जबरदस्त फायदे
- गोखरू के जबरदस्त फायदे
- अर्जुनारिष्ट के फायदे और इस्तेमाल
- एलोवेरा जूस के 20 लाजवाब फायदे
- Cydonia Vulgaris दवा के ख़ास फायदे
ये था हमारा लेख पतंजलि शिलाजीत के फायदे – Shilajeet Benefits And Uses In Hindi. उम्मीद है आपको इस लेख से काफी अच्छी जानकारी मिली होगी. तो फिर इस लेख को Like व् Share कर दीजिये और हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को भी जरूर Like कर दें. धन्यवाद.