Cydonia Vulgaris एक बहुत ही ख़ास दवा है जो की Homeopathic Medicine है. अगर आप Cydonia Vulgaris के फायदे और Uses के बारे में जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें. ये दवा Cydonia Vulgaris Q यानी Mother Tincture के रूप में बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल की जाती है.
तो चलिए शुरू करते हैं हमारा लेख Cydonia Vulgaris Benefits And Uses In Hindi. Homeopathy में कई ऐसी Medicines मौजूद हैं जो की चर्चा का विषय बनी हुयी हैं. उन्हीं में से एक है Cydonia Vulgaris. क्योंकि ये पुरुषों के यौन अंगों के कमजोरी को दूर करने वाली दवा है इसलिए पुरुषों में ये बहुत ही ज्यादा Popular है.
वैसे तो ये 30 CH और 200 CH Form में भी आती है पर इसका Mother Tincture सबसे ज्यादा Use होता है. चूँकि ये एक Homeopathic दवा है इसलिए स्पष्ट हैं की ये Plants से सम्बंधित होती है. जी हाँ, यूरोप में एक गुलाबी फल पाया जाता है जिसका नाम है क्विंस. उसी फल से इस Medicine को बनाया जाता है.
ये फल सर्दियों में लगता है और इसमें कई तरह के स्वास्थ्य गुण पाए जाते हैं. भारत में इस दवा का उपयोग ज्यादातर पौरुष यौन अंगों का आकर बढाने और यौन दुर्बलता को दूर करने के लिए किया जाता है. हालांकि Cydonia Vulgaris Q दवा के फायदे और भी हैं पर लोग इसे ज्यादातर इसी Reason के लिए इस्तेमाल करते हैं.
पेट से जुडी हुयी बीमारियों जैसे दस्त, कब्ज़, गैस और एसिडिटी में ये दवा बहुत ही उपयोगी है. इस दवा का सेवन कोई भी कर सकता है पर शर्त ये है की इसे Doctor की सलाह से ही Use करना चाहिए. चिकित्सक आपकी समस्या को देखकर उसके हिसाब से इसकी Dose आपके लिए तय करते हैं और कुछ परहेज बताते हैं.
अगर आप बिना किसी Doctor से मिले इस दवा का प्रयोग करते हैं तो Cydonia Vulgaris के Benefits मिलने की गारंटी नहीं होती. इस लेख में हम ये सच्चाई भी जानेंगे की क्या Cydonia Vulgaris वाकई पौरुष यौन अंग का Size बढ़ाती है? लेकिन सबसे पहले आइये जानते हैं की Cydonia Vulgaris को किन समस्याओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
Cydonia Vulgaris के उपयोग व् खुराक – Cydonia Vulgaris Uses In Hindi
(1) यौन दुर्बलता – जैसा की हमने आपको बताया Cydonia Vulgaris Q का प्रयोग सबसे ज्यादा यौन कमजोरी को दूर करने के लिए किया जाता है. ये दवा इन समस्याओं में बहुत ही अच्छा काम करती है. लेकिन आपको ये दवा लेने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए.
खराब Lifestyle और बढ़ते तनाव के बीच आजकल यौन समस्याएँ बढती ही जा रही हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी समस्या है तो आप Cydonia vulgaris का Use कर सकते हैं. 3 से 4 महीने में ये दवा आपको काफी अच्छे परिणाम देती है.
(2) पुरुष अंग का छोटापन पतलापन – अब आपको इस बात का जवाब मिल गया होगा की क्या सच में Cydonia Vulgaris लिंग का आकार बढाती है. जी हाँ, ये दवा ऐसा करती है लेकिन इसके पीछे भी एक अहम् Point छुपा हुआ है. दरअसल ये किसी ऐसे Normal व्यक्ति के अंग का Size नहीं बढ़ाती जिसके अंग का आकार सामान्य हो.
मतलब ये दवा उन लोगों पर अच्छा असर दिखाती है जिनके अंग का आकार बचपन की गलतियों ये किसी बीमारी के कारण छोटा रह गया हो. अगर आपका अंग Normal है तो आपको Cydonia Vulgaris के फायदे शायद ही देखने को मिल पायें.
(3) कब्ज़ – अगर आपका पेट सही से साफ़ नहीं होता और ऐसा लम्बे समय से है तो आपके लिए ये एक बेहतरीन दवा साबित हो सकती है. जी हाँ ये Medicine आपको Constipation में राहत दिलाने का काम करती है. अगर आप चिकित्सक के परामर्श से इस दवा का उपयोग कुछ समय के लिए करते हैं तो आपका पेट सही से साफ़ होने लगेगा.
(4) दस्त – दस्त जैसी समस्या में भी Cydonia Vulgaris Uses काफी बेहतरीन परिणाम देते हैं. ये आपकी पाचन क्रिया को सही करके आपको दस्त जैसी समस्या से छुटकारा दिलाती है. हर बीमारी के लिए Cydonia Vulgaris की Doses अलग अलग होती हैं. इसलिए आपको Doctor की सलाह जरूर लेनी चाहिए.
(5) इन्फेक्शन – ये दवा हमारे शरीर में होने वाले किसी भी Becterial Infections से निजात दिलाती है. असल में इस Medicine में कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं जो Becterias के खिलाफ काम करते हैं. इसलिए ये दवा जीवाणु संक्रमण में अच्छा काम करती है.
(6) Acidity – एसिडिटी आजकल एक आम बीमारी बन चुकी है जिससे काफी ज्यादा लोग जूझ रहे हैं. इसका कारण है मसालेदार खाना और बुरी लाइफस्टाइल. Cydonia Vulgaris बहुत ही अच्छा काम करती है. हालांकि इसे स्पेशल तौर पर इस बीमारी के लिए Use नहीं किया जाता.
Cydonia Vulgaris Benefits In Hindi – Cydonia Vulgaris के फायदे
वैसे तो हम आपको ऊपर बता चुके हैं की Cydonia Vulgaris Q को किन किन बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है और इसके क्या फायदे हैं. लेकिन भारत में लोग इसे स्पेशल तौर पर यौन समस्याओं को दूर करने के लिए करते हैं. ये दवा भी खासकर इससे सम्बंधित रोगों के लिए ही है.
आज की स्थिति को देखा जाए तो बड़ी संख्या में ऐसे लोग मिल जायेंगे जो अपने पौरुष अंग के छोटेपन पतलेपन से परेशान हैं. इसके अलावा ऐसे भी बहुत से लोग हैं जिन्हें स्तम्भन दोष का सामना करना पड़ रहा है. ये बीमारियाँ चाहे किसी भी कारण से हों, चाहे बचपन में की गयी गलतियों के कारण या फिर शरीर में आई कमजोरी के कारण.
Cydonia Vulgaris के फायदे आपको इन रोगों में काफी बेहतरीन मिलते हैं. बस शर्त ये हैं की आप इसका Use किसी अच्छे Doctor की सलाह से करें और अपने परहेज अच्छे से निभाएं. Homeopathic Medicines Cydonia Vulgaris का Use करते समय आपको काफी चीज़ों से परहेज रखने होते हैं.
अगर आप इस चीज़ को इग्नोर करते हैं तो ये दवा अपना सही असर नहीं दिखा पाती. अब सवाल आता है की Cydonia Vulgaris कैसे काम करती है? यह अंग की दुर्बलता को कैसे दूर करती है. असल में ये दवा रोग की जड़ पर काम करती है और सभी मूल functions को ठीक करने का काम करती है.
ये नसों की दुर्बलता को दूर करके यौन अंगों की तरफ रक्त प्रवाह को बढाने का काम करती है. जिससे आपको स्तंभन दोष में भी फायदा मिलता है और नसों के ठीक होकर सही से फूल जाने के कारण पौरुष यौन अंग के आकार में भी वृद्धि होती है.
दरअसल बचपन की गलतियों के कारण पुरुष अंग की नसें काफी कमजोर हो जाती हैं और पिचक जाती हैं. जिसके कारण अंग की तरफ खून का दौरा सही से नहीं पाता. यही कारण है की छोटा और पतला रह जाता है. क्योंकि पुरुष अंग एक गुब्बारे की तरह है जिसमें जितना ज्यादा खून भरेगा ये उतना ही बड़ा होगा.
Cydonia Vulgaris इन्हीं कमियों पर काम करती है और फायदा पहुंचाती है. इसके अलावा ये हमारे शरीर में Harmones को संतुलित करने का काम करती है. आप सबको पता होने हारमोंस में गड़बड़ी के कारण पुरुष में यौन रोग उत्पन्न होते हैं. ऐसे में Cydonia Vulgaris हारमोंस को Balance करके रोग से छुटकारा दिलाती है.
Cydonia Vulgaris को कई Forms (Potency) में प्रयोग किया जाता है. जैसे Cydonia Vulgaris 30 CH, Cydonia Vulgaris 200 CH और Cydonia Vulgaris Q यानी Mother Tincture.
आपको किस Potency में Cydonia Vulgaris का Use करना है ये आपका Doctor आपकी बीमारी को समझकर तय करता है. इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल Mother Tincture के रूप में किया जाता है जो की काफी ज्यादा असरदार दवा है.
तो ये थे Cydonia Vulgaris के फायदे जो की आपको मिल सकते हैं. Cydonia Vulgaris को लेते समय आपको काफी बातों का ध्यान रखना होता है. इसलिए कभी भी Self Treatment की कोशिश ना करें. चलिए अब जान लेते हैं की Cydonia Vulgaris का इस्तेमाल किस मात्रा में और कैसे किया जाता है.
Cydonia Vulgaris की Dose और इस्तेमाल करने का तरीका
जैसा की हमने आपको बताया Cydonia Vulgaris का Use अलग अलग बीमारियों में अलग अलग तरीके से किया जाता है. इसके अलावा अलग अलग व्यक्तियों की लिए इसकी Doses यानी खुराक अलग अलग हो सकती है. इसीलिए इसका प्रयोग चिकित्सक की देख रेख में ही करना चाहिए.
इस दवा का इस्तेमाल सबसे यौन अंगों की दुर्बलता को दूर करने के लिए किया जाता है. तो इस रोग में आपको Cydonia Vulgaris Q की 10 – 10 बुँदे दिन में 3 बार खाना खाने से आधा घंटा पहले लेनी होती हैं. आधा कप में पानी में 10 बूँद दवा मिलाएं और पी जाएँ.
यही Cydonia Vulgaris लेने का सही तरीका होता है. ध्यान रहे इस दवा का सेवन करते समय अल्कोहल या किन्हीं अन्य Allopathic medicines का सेवन ना करें. अगर आप इसका प्रयोग सही से करते हैं तो 3 से 6 महीने के अन्दर ये आपको काफी अच्छे रिजल्ट्स देती है.
ये दवा आप किसी भी Homeopathic Medical Store से खरीद सकते हैं. इस दवा की कीमत लगभग 700 रूपए के आस पास हैं. इसके अलावा आप इसे Online भी मंगवा सकते हैं. ये दवा Online भी उपलब्ध है.
Cydonia Vulgaris के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब
(1) प्रश्न – क्या Cydonia Vulgaris के कोई Side Effects होते हैं?
उत्तर – वैसे तो होम्योपैथिक दवा होने के कारण ये बिलकुल सुरक्षित है लेकिन इसके इस्तेमाल के दौरान बताये गए परेहज जरूर निभाएं.
(2) क्या Cydonia Vulgaris के साथ किसी अन्य Homeopathic Medicine का Use कर सकते हैं?
उत्तर – जी हाँ, बिलकुल कर सकते हैं, पर ऐसा आप चिकित्सक से बात करके ही करें. अगर डॉक्टर किसी दवा के लिए मना करता है तो ना करें.
(3) क्या Cydonia Vulgaris Q का Use करने के दौरान शराब का सेवन कर सकते हैं?
उत्तर – बिलकुल नहीं, क्योंकि शराब का सेवन करने से किसी भी Homeopathic Medicine का परिणाम शुन्य हो जाता है. क्योंकि उनमें खुद Plant Based Alcohol होता है.
(4) इस दवा का Result दिखने में कितने दिन लगते हैं?
उत्तर – कम से कम 1 महिना लगता है. उसके बाद आपको अच्छे परिणाम दिखने लगते हैं.
(5) Cydonia Vulgaris के प्रयोग लगातार कितने दिन तक किया जा सकता है?
उत्तर – ज्यादा से ज्यादा लगातार 6 महीने तक Use कर सकते हैं. उसके बाद Doctor से फिर से सलाह लेना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें –
- Combiflam Tablet के फायदे नुकसान
- पेरासिटामोल का इस्तेमाल व् नुकसान
- Nuphar Lutea दवा के फायदे और इस्तेमाल
- पेट दर्द की Best (Tablets) दवाएं
- मुहं के छाले की दवा (Tablet) का नाम
तो ये था हमारा लेख Cydonia Vulgaris के फायदे – Cydonia Vulgaris Q Uses In Hindi. जिसमें हमने आपको इसके Benefits और इस्तेमाल करने का तरीका बताया. उम्मीद है आपको ये लेख काफी अच्छा लगा होगा. तो फिर इस लेख को Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe कर लें.