अगर किसी का पेट सही से साफ़ नहीं हो रहा हो तो बड़ी बेचैनी सी रहती है. आदमी हमेशा नाखुश सा रहता है. इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी पेट साफ़ करने की दवा या Medicines के बारे में बताएँगे जो आपको इस समस्या से जल्दी जल्दी छुटकारा दिलाने में आपकी सहायता करेंगे.
इन दवाओं में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और एलोपैथिक तीनों तरह की मेडिसिन होंगी. पेट सही से साफ़ क्यों नहीं होता है, इसके बारे में हम हमारी पिछली पोस्ट्स में बता चुके हैं. लेकिन इतना हम एक बार फिर से बताना चाहेंगे की ये समस्या एक बहुत बड़ी समस्या है.
क्योंकि पेट का सही से साफ़ ना होना बहुत सी बीमारियों को न्योता देने का काम करता है. हम सबने ये सुन रखा है की सभी बीमारियों की शुरुआत पेट से ही होती है. इसलिए इसका इलाज करना जरूरी है. जब पेट साफ़ करने की एक्सरसाइज और घरेलु नुस्खे भी काम करना छोड़ देते हैं तो आदमी को पेट साफ़ करने की दवा खोजनी पड़ती हैं.
लम्बे समय तक यदि ये दिक्कत रहती है तो कुछ Serious Problems होना शुरू हो जाती हैं जिनमें जी घबराना, सीने में जलन, कब्ज़ और बवासीर जैसी बड़ी बीमारी भी शामिल है. आँतों में लगातार गंदगी जमा होने के कारण उनमें संक्रमण की समस्या भी हो सकती है.
खासकर भारतियों के साथ समस्या ज्यादा है. इसका कारण ये है की यहाँ का खान पान पूरी तरह से खराब हो चुका है और लोगों की दिनचर्या भी इसमें घी डालने का काम कर रही है. इसीलिए आजकल बाज़ार में पेट साफ़ करने की दवाएं धडल्ले से बिक भी रही हैं.
लेकिन आप सबको ये समझना होगा की मेडिसिन भी पूरी तरह से तभी काम करेंगी जब आप अपने खान पान और दिनचर्या में तबदीली लायेंगे. हम यहाँ ये तो नहीं कह सकते की आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और एलोपैथिक तीनों में से कौनसी दवा आपके लिए बेहतर काम करेगी.
लेकिन जितनी भी Medicines के बारे में अब हम आपको बताने वाले हैं उनके Results काफी अच्छे रहे हैं अब तक. तो अगर आप लम्बे समय पेट साफ़ ना होने की समस्या से जूझ रहे हैं तो इनमें से किसी एक दवा का इस्तेमाल करके जरूर देखें.
Pet साफ़ करने की आयुर्वेदिक Medicines – पेट साफ़ करने की दवा
(1) त्रिफला– यह एक बहुत ही बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा साबित हो सकती हैं. त्रिफला के कई ब्रांड आपको बाज़ार में मिल जाते हैं, जैसे पतंजलि और बैधनाथ वगैरह. पेट सम्बन्धी विकारों के लिए त्रिफला का चूर्ण गुनगुने पानी में मिलाकर सुबह और शाम खाने से आधे घंटे पहले लेना चाहिए. यह कब्ज़ का एक अचूक तोड़ है.
सिर्फ 3 दिन के इस्तेमाल से आपको फर्क नज़र आ जायेगा.त्रिफला चूर्ण को बनाने में 3 प्रकार की आयुर्वेदिक हेर्ब्स का इस्तेमाल किया जाता है, आंवला, हरद और बहेड़ा. इन तीनों के मिश्रण से त्रिफला चूर्ण को बनाया जाता है. यह आपकी आँतों की पूरी तरह से सफाई करेगा और आपको मोटापे से भी राहत दिलाने में आपकी मदद करेगा.
(2) पेट सफा चूर्ण– आजकल आप टी वी पर एक एड् अक्सर चलता हुआ देखते हैं “पेट सफा तो हर रोग दफा” जी हाँ ये पेट सफा चूर्ण का ही विज्ञापन है. यह चूर्ण ख़ास तौर से पेट की समस्याओं जैसे गैस बनना, पेट फूलना, मल का कठोर होना, बवासीर और कब्ज़ के लिए ही बनाया गया है. यह आपकी आँतों को पूरी तरह से साफ़ करता है और आपकी पाचन शक्ति को भी बढाता है.
इसे कई जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार किया जाता है जैसे अजवायन, इशाबगोल, अरंडी का तेल, त्रिफला, सेंधा नमक, हरीतकी, सौंफ और जीरा आदि. अगर आपको पेट साफ ना होने की समस्या है तो आप 1 से 2 चम्मच पेट सफा चूर्ण गुनगुने पानी में मिलाकर रात के समय लें. इसे दिन में बस एक बार ही लेना होता है. दुसरे दिन से ही आपको काफी फर्क नज़र आने लगेगा.
(3) कायम चूर्ण– कब्ज़ के लिए कायम चूर्ण एक बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा है, लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये है की आप इसका इस्तेमाल लगातार नहीं कर सकते. क्योंकि ऐसा करने से ये आपकी आँतों को कमजोर बना सकता है. इसलिए ये उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें कभी कभार कब्ज़ की समस्या से झूझना पड़ जाता है.
इसे बनाने में भी कई जड़ी बूटियों का उपयोग किया जाता है, जैसे मुलेठी, नीसोथ, सेनोय के पत्ते, काला नमक, अजवायन, हरीतकी और स्वजिक्षक वगैरह. ये अभी आपको रात को सोने से पहले ही लेना होता है. गर्म पानी में 1 से 2 छोटी चम्मच कायम चूर्ण मिलाएं और गटक जाएँ. हो सकता है रात को ही ये आपको अपना असर दिखा दे.
(4) पतंजलि दिव्य उदरकल्प चूर्ण– दिव्या फार्मेसी दवा तैयार किया जाने वाला ये चूर्ण भी एक बढ़िया पेट साफ़ करने की दवा है. यह आपके पेट की ऐठन को ख़त्म करता है और इसकी पूरी तरह से सफाई करता है. पूरी तरह से आयुर्वेदिक होने के कारण इसके किसी भी तरह के कोई नुक्सान नहीं हैं. यह पाचन तंत्र की जड़ पर काम करता है और उसे मज़बूत बनाने में सहायता करता है.
इसको लेने का तरीका भी ऊपर बताये गए अनुसार ही है, यानी ये अभी आपको रात को खाना खाने के आधे घंटे पहले गर्म पानी के साथ लेना होता है. 2 से 3 दिन के अन्दर आपको इसके काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं.
(5) झंडू पंचारिष्ट– झंडू पंचारिष्ट का उपयोग आम तौर पर पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए किया जाता है. यह आपकी पाचन क्रिया को तेज करती है लेकिन यह कोई ऐसी मेडिसिन नहीं है जिसको बस लेते ही आपकी सारी समस्याएं ख़त्म हो जाएँ.
यह कुछ हलके फुल्के पेट के विकारों के लिए अच्छे से कार्य करती है. इसका इस्तेमाल लगातार लम्बे समय तक किया जा सकता है. क्योंकि यह अपना असर धीरे धीरे ही दिखाती है, सिर्फ 1 दिन में यह आपके पाचन तंत्र को मजबूत नहीं बना सकती.
इसलिए जिन लोगों को बस नोर्मल्ली अपनी पाचन शक्ति बढानी है, उनके लिए ये best है. इसके किसी तरह के कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है क्योंकि इसे भी ख़ास चुनिन्दा आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से ही तैयार किया जाता है.
ये तो थी पेट साफ़ करने के लिए कुछ बढ़िया आयुर्वेदिक दवाएं, लेकिन पेट साफ़ करने के लिए कुछ Allopathic और Homeopathic दवाएं भी हैं जो काफी अच्छा काम करती हैं. लेकिन इनके कुछ Side Effects भी होते हैं, इसलिए इस्तेमाल करने से पहले Doctor से परामर्श लेना जरूरी है.
तुरंत पेट साफ़ करने की एलोपैथिक दवाएं
Dulcoflex Tablets – यह मल को नरम बनाकर कब्ज़ को दूर करने में सहायता करती है. आँतों की सफाई के लिए ये एक उपयुक्त दवा है. इसमें Bisacodyl सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है. ये Tablets आपको किसी भी मेडिकल पर 5mg और 10mg क्षमता में मिल जाती है.
आप अपनी समस्या के अनुसार इसे 5mg या फिर 10mg Dose के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दवा आपको खाली पेट लेनी होती है, खाली पेट लेने से इसका असर ज्यादा होता है. बाकी आप एक बार डॉक्टर से इसके बारे में परामर्श कर सकते हैं.
Dulcoflex के कुछ Side Effects भी है जैसे जी मितलाना, दस्त, पेट दर्द और डिहाइड्रेशन वगैरह. इस दवा का उपयोग बहुत लम्बे समय तक नहीं करना चाहिए, 1 से 2 हफ्ते से ज्यादा इस दवा को न चलायें.
Magnesium Citrate – मैग्निसियम सिट्रेट एक बहुत ही बढ़िया कब्ज़ को दूर करने और पेट साफ़ करने की दवा है. हम सब जानते हैं की मैग्निसियम इसमें क्या भूमिका निभा सकता है. आप इस पर दिए गए निर्देशों के अनुसार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बहुत ही जल्दी यानी सिर्फ 1 से 3 घंटे के अन्दर ही अपना असर दिखा देती है. ओवर डोज़ से कुछ नुकसान हो सकते हैं.
Gudlax – ये बहुत ही Popular पेट साफ़ करने की अंग्रेजी दवा है, यह Laxative के रूप में बेहतरीन कार्य करती है. इसे आप 5 mg डोज़ के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. पेट की कई तरह की बीमारियों के लिए ये एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है.
Citroma – आँतों के सफाई और पेट की गतिविधियों को Normal बनाने के लिए ये दवा काफी अच्छा काम करती है. कब्ज़ को तोड़ने और मल की कठोरता को कम करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है. हालांकि अन्य दवाओं की तरह इस दवा के भी Side Effects हैं, लेकिन Doctor के परामर्श से आप इसका उपयोग कर सकते हैं.
पेट साफ़ करने की होम्योपैथिक दवाएं
Calcarea Carbonica – Homeopathy में इस दवा का उपयोग ऐसी स्थिति में किया जाता है जब व्यक्ति महसूस करता है की उसे मल त्यागना है. यानी उसकी मल त्यागने की इच्छा होती है पर फिर भी उसका पेट सही से साफ़ नहीं हो पाता. होमियोपैथी के अपने कुछ नियम हैं, इसलिए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Alumina – ये भी एक बहुत ही बढ़िया दवा है, इसका उपयोग आप ख़ास तौर से कब्ज़ दूर करने के लिए कर सकते हैं. अगर किसी को मल की कठोरता के कारण मल त्यागते वक़्त दर्द होता है तो ऐसी कंडीशन में ये दवा बढ़िया काम करती है.
Bryonia Alba – ये दवा खासकर उन लोगों के लिए कारगर है जो पानी कम पीते हैं, और जिन्हें मलाशय के Dehydration के कारण कब्ज़ रहती हो. ऐसे में इस दवा का इस्तेमाल करने से ये आपको काफी अच्छे रिजल्ट देती है. यह बच्चों के लिए इस्तेमाल करने के लिए भी काफी अच्छी दवा है.
Silicea – ये दवा ऐसी स्थिति में काम करती है जब मल तो कठोर नहीं होता, लेकिन शुरू में थोडा सा मल बाहर निकलने के बाद बाकी दोबारा से अन्दर की तरफ चला जाता है और फिर पेट सही से साफ़ नहीं हो पाता है. ऐसे में इस दवा का इस्तेमाल करने से ये आपको काफी अच्छा परिणाम देती है.
ये भी पढ़ें
- पेट साफ़ करने के आसान उपाय
- गैस की समस्या से कैसे छुटकारा पायें
- पेट दर्द की Best (Tablets) दवाएं
- शरीर से पसीना निकालने के फायदे
- सिर दर्द का इलाज कैसे करें
तो ये था हमारा लेख पेट साफ़ करने की दवा – पेट साफ़ करने के लिए आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व् एलोपैथिक दवाएं. पोस्ट आपको कैसी लगी Comment करके जरूर बताएं. पोस्ट को Like और Share करना बिलकुल ना भूलें. हमारे Facebook Page को Like करके हमारे साथ फेसबुक पर भी जुड़ जाएँ. धन्यवाद.