Lycopodium Clavatum एक बेहतरीन होम्योपैथिक दवा है जिसका प्रयोग सैंकड़ों रोगों में किया जाता है. Lycopodium दवा के फायदे (Benefits) विभिन्न रोगों में लाजवाब बताये गए हैं. Lycopodium Uses In Hindi लेख में हम आपको बताएँगे की इसके क्या क्या Benefits हैं और इसे कब व् कैसे इस्तेमाल किया जाता है.
ज्यादातर लोगों को Homeopathic Medicines की कम ही जानकारी होती है क्योंकि उन्होंने इनका कम ही इस्तेमाल किया होता है. काफी सारे लोग तो ऐसे भी हैं जिनका मानना होता है की होम्योपैथिक दवाएं एक बकवास के अलावा कुछ भी नहीं हैं. ये बस मन का भ्रम है और इनका रोगों पर कोई असर नहीं होता.
अब ये कितना सच है या कितना झूठ है, हम इस पर बहस नहीं करेंगे. हम यहाँ आपको ऐसी ही एक Homeopathic Medicine Lycopodium Clavatum के Benefits और प्रयोग के बारे में बताएँगे. बहुत ही कम लोगों को जानकारी है की Lycopodium 30CH या 200CH का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है?
किन किन रोगों को पर इसका अच्छा असर दिखाई देता है और इसका Use कैसे किया जाता है. जो लोग Homeopathy में नए हैं उन्हें तो यही नहीं पता होता की ये 30CH, 200 CH या Mother Tincture का क्या मतलब है. तो चलिए यहाँ Lycopodium दवा के बारे में सब कुछ जानते हैं.
Lycopodium Clavatum In Hindi – Lycopodium दवा की पूरी जानकारी
आप सबको इस बात की जानकारी तो होगी ही की सभी प्रकार की होम्योपैथिक दवाएं विभिन्न प्रकार के पौधों या उन पर लगने वाले फलों से तैयार की जाती हैं. इसी तरह Lycopodium Clavatum भी क्लबमोस नामक पौधे के बीजों से बनायीं जाती है.
अब बात आती है 30CH या 200H को समझने की. दरअसल ये जो हर होम्योपैथिक दवा की शीशी पर 30CH या 200CH लिखा होता है ये उस दवा की ताकत होती है. Homeopathy में इस ताकत को Potency के नाम से जाना जाता है. यानी 100 CH दवा 30CH ज्यादा ताकतवर होती है.
इसी तरह 200CH दवा 100CH दवा से भी ज्यादा ताकतवर होती है. इसी तरह से Homeopathic दवा का एक रूप Mother Tincture होता है जो की मूल दवा होती है और जिसकी क्षमता ज्यादा होती है. इसी तरह Lycopodium 30 CH से CH 200 Lycopodium दवा के फायदे ज्यादा असरदार होते हैं.
लेकिन इसका ये मतलब कतई नहीं की आप किसी भी बीमारी के लिए सीधा ज्यादा Potency वाली दवा का सेवन शुरू कर दें. चिकित्सक आपको कोई भी दवा आपके रोग व् उसकी तीव्रता को पहचान कर आपको दवा बताते हैं.
Lycopodium दवा का बनाने के लिए ऊपर बताये गए पौधे के बीजों को कुचलकर उनका रस निकाला जाता है और बाकी की Processing की जाती है. फिर उसे अलग अलग Potency में बनाने के लिए सबको अलग अलग तैयार किया जाता है. इसे तैयार करने की विधि जानने के लिए आप Youtube का सहारा ले सकते हैं.
Lycopodium Medicine का Use कई तरह के रोगों में किया जाता है. लेकिन पेट सम्बन्धी समस्याओं, शारीरिक कमजोरी, यौन दुर्बलता व् मानसिक रोगों में इसका परिणाम जबरदस्त देखने को मिलता है. इसके अलावा मूत्र सम्बन्धी विकारों में भी ये बहुत ही अच्छा काम करती है.
इस दवा का सेवन शाम के समय करने की सलाह दी जाती है क्योंकि उस वक़्त ये शरीर के हर अंग पर बहुत ही अच्छा प्रभाव दिखाती है. यही वजह है की सभी चिकित्सक इसे शाम से 4-5 बजे से लेकर 9 बजे तक लेने की सलाह देते हैं. तो आइये विस्तार से जानते हैं की Lycopodium का उपयोग किन बिमारियों में किया जाता है.
Lycopodium दवा के उपयोग – Lycopodium Uses In Hindi
अगर आप Homeopathic दवाओं के बारे में थोडा Research करेंगे तो पाएंगे की इसमें 4-5 बहुत ही महवपूर्ण दवाएं हैं जिनका जिक्र अक्सर होता रहता है. उन्हीं दवाओं में से एक Lycopodium Clavatum भी है जो की एक साथ कई रोगों पर असर करने के लिए भी जानी जाती है.
ये एक ऐसी दवा है जो व्यक्ति को हर तरह से स्वस्थ बनाने का काम करती है. आप सब से सुना होगा की आदमी में ज्यादातर रोगों की जड़ होता है पेट का सही ना होना. अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार के पेट के विकार से जूझ रहा है तो उसे और कई अन्य बीमारियाँ भी जकड लेती हैं.
इस तरह से आप कह सकते हैं की Lycopodium दवा के फायदे पेट सम्बन्धी विकारों में बहुत ही अच्छे मिलते हैं. अगर आपको पेट से सम्बंधित समस्या है जैसे पाचन क्रिया सुस्त होना, गैस बनना, Acidity का होना, पेट में किसी प्रकार का दर्द होना तो आप Lycopodium दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से कर सकते हैं.
लेकिन Lycopodium के Benefits सिर्फ पेट तक ही सिमित नहीं हैं. यह और भी कई समस्याओं में बेहतरीन तरीके से काम करती है. आइये जानते हैं किन किन बिमारियों के Lycopodium Medicine का Use किया जाता है.
(1) पाचन क्रिया ठप पड़ जाना
(2) यौन कमजोरी
(3) यौन अंगों की दुर्बलता
(4) कमर दर्द
(5) गुर्दे का संक्रमण
(6) शारीरिक कमजोरी
(7) मानसिक समस्याएँ
(8) नपुंसकता
तो ऊपर हमने कुछ मुख्य बीमारियाँ बताई हैं. अगर आपने ऊपर बीमारियों को ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको आभास होगा की ज्यादातर समस्याएँ पुरुषों के गुप्त रोगों से सम्बंधित दवा है. जी हाँ इसी चीज़ पर यह सबसे बेहतर काम करती है और कुछ ही महीनों के सेवन में अपना असर दिखा देती है. चलिए अब इसके फायदे थोडा विस्तार से जानते हैं.
Lycopodium Benefits In Hindi – Lycopodium दवा के फायदे
जैसा की हमने आपको बताया की ये Homeopathic Medicine आपको एड़ी से छोटी तक हर बीमारी में आपको लाभ पहुंचाती है. खासकर ऐसी बीमारियाँ जो शरीर में धीरे धीरे पनपती हैं और बाद में बड़ा रूप ले लेती हैं.
लेकिन जितने भी लोग Lycopodium का Use करते हैं उनमें से ज्यादातर लोग यौन दुर्बलता को दूर करने के लिए इसका प्रयोग़ करते हैं. जी हाँ Lycopodium दवा का सबसे बड़ा फायदा हमें पौरुष गुप्त रोगों में देखने को मिलता है.
यह दवा रोग की जड़ पर काम करती है और धीरे धीरे उसे पूरी तरह से ठीक कर देती है. इस दवा का उपयोग स्तम्भन दोष (ED), यौन कमजोरी दूर करने और यौन अंगों के आकर की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है.
हालांकि यह कोई ऐसी दवा नहीं है जो लेते ही तुरंत आपको Action में नज़र आये. फर्क देखने के लिए आपको इसका इस्तेमाल चिकित्सक की सलाह से थोड़े लम्बे समय तक करना होते है. इस दवा को लेने से व्यक्ति की यौन शक्ति पुनर्स्थापित होती है और यौन अंगों के आकार में बढ़ोतरी होती है.
लेकिन जिन लोगों के गुप्तांग का आकार सामान्य होता है और वो लोग अपने अंग के आकार को और बढाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें इसका ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा.
क्योंकि इस रोग में Lycopodium दवा के फायदे आपको तभी अच्छे मिलते हैं जब किसी यौन समस्या के कारण आपके अंग का आकार छोटा रह गया हो. हालांकि ये दवा यौन अंगों की तरफ खून के दौरे को सही करती है जिससे हल्का फुल्का फर्क जरूर पड़ता है. तो ये तो था इस दवा का सबसे बड़ा Benefit.
चलिए अब इस दवा के और भी ऐसे स्वास्थ्य लाभ जानते हैं जिससे आपको Clear हो जायेगा की Lycopodium दवा का उपयोग कब और किसलिए किया जाता है. चलिए शुरू करते हैं.
(1) पाचन क्रिया सुधारे – अगर आपका पेट खराब रहता है, आपको कभी दस्त रहते हैं या कभी कब्ज़ की समस्या लगातार होती रहती है तो आप इस Medicine के Use कर सकते हैं. आप यूँ समझ लें की पेट से सम्बंधित सभी समस्याओं को दूर करने में कारगर है ये दवा.
ये धीरे धीरे आपके पाचन तंत्र को मजबूत बनाने का काम करती है. जिससे आपका खाना सही से हज़म होता है और आपकी भूख भी बढती है. लेकिन इसे स्वयं Use करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
(2) मानसिक स्थिति को सुधारे – कई बार व्यक्ति किसी ऐसे दौर से गुजरता है जिसके बाद वह खुद को अकेला, उदासी और कमजोर महसूस करता है. यानी कहें की व्यक्ति हल्के Depression में चला जाता है और दिल की ख़ुशी को खो देता है.
Life का उसे कोई मतलब नहीं लगता और ना ही उसका कोई काम करने का मन करता है. ऐसी स्थिति में Lycopodium Clavatum 200CH का Use करना काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. लेकिन इस अवस्था में आपको Doctor की सलाह से इसका सेवन करना चाहिए. क्योंकि डॉक्टर आपकी स्थिति को जांचकर ही दवा की Potency और Dose तय करते हैं.
(3) सिर दर्द से राहत – जिन लोगों को अक्सर Headache जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है उनके लिए भी Lycopodium दवा के फायदे काफी राहत भरे होते हैं. कई लोग ऐसी भी होते हैं जिन्हें सिर्फ गर्मी के मौसम में सिर दर्द की समस्या से दो चार होना पड़ता है.
ऐसे लोगों के लिए ये दवा Perfect है क्योंकि ये पूरी शरीर को ठंडक पहुंचाने के साथ साथ मष्तिस्क को भी ठंडक पहुंचाती है जिससे व्यक्ति को बहुत आराम मिलता है. ऐसे मरीजों को सिर दर्द की समस्या ज्यादा तापमान के कारण होती है जिसे ये दवा Control कर सकती है.
(4) कान की समस्या को करे दूर – कई लोगों को कान के रोग बड़ा परेशान करते हैं. कान में दर्द होना, कम सुनाई देना और कान से बदबूदार पदार्थ का बहना इन सब रोगों में Lycopodium बहुत ही अच्छा काम करती है. धीरे धीरे ये आपके कान के रोग की जड़ पर काम करते हुए समस्या से छुटकारा दिला देती है.
(5) बुखार या निमोनिया में असरदार – ये दवा बुखार और निमोनिया में काफी अच्छा काम करती हुयी नज़र आती है. शरीर के Tempreture को Control करके यह बुखार को ख़त्म करने का काम करती है. इसके अलावा गले में कफ जमा हो गया हो या रात को नाक बंद हो जाती हो तो इस दवा को डॉक्टर के बताये अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं.
(6) महिला गुप्त रोगों में लाभदायक – अगर किसी महिला को अपने जननांग में बिलकुल सूखेपन की समस्या से गुजरना रहा हो तो किसी होम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह से आप Lycopodium का Use कर सकते हैं. इसके अलावा जननांग में जलन, खुजली या हवा निकलने की बीमारी में भी ये कारगर है.
(7) शारीरिक रूप से मजबूत बनाये – अगर आप शरीर की कमजोरी जैसा कुछ महसूस करते हैं तो इसमें Lycopodium के काफी अच्छे Benefits मिलते हैं. यह दवा आपका Mood सही रखने के साथ साथ आपकी पाचन क्रिया को दुरुस्त करती है जिससे खाया पीया सही से शरीर को लगता है. ऐसे में शरीर में आई कमजोरी दूर हो जाती है.
Lycopodium Medicine के दुष्प्रभाव (Side Effects)
अगर Lycopodium Clavatum दवा का सही तरीके से Use किया जाए तो इसके किसी तरह के ज्यादा बड़े Side Effects नहीं होते. लेकिन अलग अलग व्यक्तियों में इस दवा का प्रभाव अलग अलग होता है.
इसलिए कुछ लोगों को इसके सेवन के दौरान पेट फूलना, सुस्ती छाना, उलटी आने जैसा महसूस होना या कब्ज़ जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. अगर आपको भी इस तरह की कोई समस्या हो जाये तो तुरंत दवा का सेवन रोकें और अपने चिकित्सक से संपर्क करें.
रही बात इसकी Dose यानी खुराक की तो ये चीज़ आपके लिए Doctor तय करेगा. पहले डॉक्टर आपके रोग को Examine करेगा और उसके हिसाब से दवा की Potency व् खुराक तय करता है.
ये भी पढ़ें
- Unwanted 72 Tablet के फायदे नुकसान
- पेट गैस की दवा का नाम
- Nuphar Lutea दवा के फायदे और इस्तेमाल
- Cydonia Vulgaris के फायदे व् इस्तेमाल
- पेट साफ़ करने की बेहतरीन दवाएं
ये था हमारा लेख Lycopodium दवा के फायदे – Lycopodium Uses In Hindi. उम्मीद है इस दवा से सम्बंधित सारी जानकारी आपको मिल चुकी है. अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो उसे Like व् Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe भी कर लें. धन्यवाद.