Unwanted 72 Tablet In Hindi लेख में हम आपको इस दवा की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. Unwanted 72 Tablet के फायदे और नुकसान क्या हैं? इसे किसलिए Use किया जाता है? और इसको इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है. दरअसल ये गर्भ को ठहरने से रोकने की गोली है.
आज देश मे विभिन्न सरकारें जनसंख्या को नियंत्रित करने हेतु व् समाज में जागरूकता फैलाने के लिए कई अच्छे कदम उठा रही हैं। देश में बढ़ती जनसंख्या वाकई एक चिंतनीय मुद्दा है और इसे नियंत्रित करना अब बहुत ही जरूरी हो गया है.
हालांकि इस आधुनिक दौर में अनचाहे शिशु प्रजनन को रोकने हेतु कई तरीके ईजाद किए जा चुके है। उन्हीं में से एक है Tablets का सेवन करना. Unwanted 72 के फायदे भी प्रजनन क्रिया को रोकने के रूप में ही मिलते हैं. अगर आप इस Medicine के बारे में अच्छे से नहीं जानते तो चिंता मत करिए.
आज हम आपको इस लेख में आपको बताएँगे की Unwanted 72 Tablet क्या है? कैसे यह दवा इस्तेमाल की जानी चाहिए? और इस दवा के सेवन से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ते हैं. यानी आपको पूरी जानकारी सरल शब्दों में दी जायेगी ताकि आपको किसी तरह का कोई शक ना रहे.
Unwated 72 Tablet क्या है – Unwanted 72 Tablet Uses In Hindi
Unwanted 72 Tablet एक आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली है। यह Tablet महिलाओं को अनचाही Pregnancy से बचाती है। इस दवा में प्रोजेस्टिन नाम का एक Harmone होता है जो महिलाओं के गर्भ चक्र को उत्तेजित करता है.
Unwanted 72 Medicine का Use ज्यादातर उस समय किया जाता है जब संभोग के समय Cond**m फट जाता है। या फिर जब बिना Con**m के ही संभोग किया जाता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक सामान्य गर्भनिरोधक गोली है.
अगर पति पत्नी बच्चे के लिए तैयार नहीं है या फिर महिला मां बनने के लिए तैयार नहीं है। तब यह गोली बहुत ही असरदार साबित होती है क्योंकि यह गोली 72 घंटों के अंदर ही अपना असर दिखा देती है और गर्भ को भी रोक देती है. इसीलिए Unwated 72 दवा Use करने के फायदे निराले हैं.
इस दवा का उपयोग एक या दो बार करने के लिए तो आपको किसी Doctor की सलाह लेने की जरूरत नहीं है। लेकिन आप अगर लंबे समय तक इस दवाई का प्रयोग करने के बारे में सोच रहे हैं तब आपको चिकित्सक से परामर्श जरूर लेना चाहिए।
Unwanted 72 Tablet Benefits In Hindi – Unwanted 72 Tablet के फायदे
(1) अगर कोई महिला Unwanted 72 Tablet की Dose लेती है तो इस Tablet को Use करके वह जल्दी Pregnancy को रोक सकती हैं।
(2) संभोग करते समय अगर Con**m काम नही करता है तो ऐसे समय में भी यह दवा महिलाओं के लिए काफी उपयोगी साबित होती है।
(3) अगर कोई बिना Protection के संभोग करता है और बच्चे के लिए तैयार नहीं है तब भी इस Tablet का इस्तेमाल करके उन्हें फायदा ही होता है।
Unwanted 72 Tablet की विशेषता क्या है
तत्काल में गर्भ निरोध करने के लिए Unwanted 72 Tablet सबसे असरदार (Effective) गोली मानी जाती है और इसका असर भी 7 दिनों तक रहता है. इस दवाई का सेवन करने के एक से डेढ़ घंटे के अंदर असर दिखना शुरू हो जाता है।
Unwanted 72 Medicine उन महिलाओं के लिए नहीं है जो Pregnant है या फिर कुछ समय में गर्भवती होने की सोच रही हैं।
Unwanted 72 Tablet के फायदे आप लम्बे समय तक ले सकते हैं. क्योंकि इस टैबलेट को लेने पर यह किसी तरह का Addiction नहीं बनता जो कि एक बहुत अच्छी बात है. अगर इस दवा का प्रयोग कोई स्तनपान कराने वाली महिला करनी चाहती है.
तो ऐसा करने से पहले उन्हें Doctor की सलाह लेनी चाहिए. इस दवा को लेते समय महिलाओं को कुछ समय तक किसी भी तरह की नशीली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. Lever और Tumour से संबंधित बीमारी होने पर इसका उपयोग नहीं करना चाहिए।
Unwanted 72 Tablet के Side Effects क्या हैं
Unwanted 72 Tablet की ज्यादा Dose लेने पर महिलाओं को इस तरह के Side Effects दिखने को मिलते हैं-
- पीरियड्स में वृद्धि (पीरियड्स के समय मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं )
- पीरियड्स रुक-रुक कर होते है!
- सिर दर्द,
- चक्कर आना,
- एक्ने,
- एमेनोरिया,
- घबराना,
- डर्मेटाइटिस,
- मत्तली,
- भूख में बदलाव,
- मानसिक परेशानी,
- ब्रेस्ट डिस्कम्फर्ट,
- वजन बढ़ना
- माएल्जिया
यही कारण है कि डॉक्टर हमेशा सलाह देते हैं कि Unwanted 72 Tablet का Use ज्यादा नहीं करना चाहिए.
Unwanted 72 Tablet का उपयोग कब और कैसे किया जाता है
Unwanted 72 दवा का उपयोग तत्काल में गर्भनिरोध करने के लिए किया जाता है। इस Tablet का उपयोग संभोग करने के कुछ समय बाद ही किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दवा का उपयोग जल्द से जल्द करने पर इसका असर ज्यादा होगा।
Doctors भी कहते हैं कि इस Tablet का पूरा असर पाने के लिए इसके दो Dose लेना जरूरी है। Doctor महिलाओं को यह भी सलाह देते हैं कि इस दवाई के दो Dose 1-2 घंटे के अंतराल में ले जाने चाहिए.
इसके अलावा चिकित्सक के अनुसार एक Dose लेने के बाद महिलाएं 1 घंटे के अंदर उल्टी कर देती हैं तो आपको उसी समय ही दूसरी Dose ले लेनी चाहिए. तभी आपको Unwanted 72 Tablet के फायदे मिल पाएंगे. क्योंकि इस Medicine को लेने का यही सबसे सही तरीका है.
Unwanted 72 Tablet कैसे काम करती है
Unwanted 72 Tablet एक नॉर्टेस्टोस्टेरोन व्युत्पन्न है और ओवुलेशन को रोकने वाले अवरोधक का काम करता है। यह दवा ना सिर्फ महिलाओं के शरीर के दूसरे Harmone को रिलीज होने के लिए उत्तेजित करता है बल्कि अंडे के निषेचन को रोकता है जिससे महिला अवांछित गर्भधारण करने से बच जाती हैं।
Unwanted 72 tablet को किन चीजों के साथ लिया जा सकता है
Doctors के अनुसार यह दवाई सीधे खाई जा सकती है। वहीं कुछ औरतें इस दवाई को दूध के साथ या किसी और पर पेय पदार्थ के साथ लेना ज्यादा Confortable मानती हैं. यह अलग-अलग लोगों के ऊपर निर्भर करता है। आप चाहे तो सीधे पानी के साथ भी इस दवाई को खा सकती हैं।
Unwanted 72 tablet किन चीजों के साथ जल्दी Interaction करता है
Unwanted 72 Tablet की 1 से ज्यादा Dose लेने पर जब इसे किसी खाने की सामग्री या फिर पीने वाली चीज के साथ मिलाया जाता है! तो इसके Infection होने का खतरा काफी बढ़ जाता है.
इस दवा को लेते समय आपको फ़िनाइटोइन, बोसेंटन, एंप्रेनावीर, ट्रैंक्सैमिक एसिड, ग्रिसोफुलविन और कार्बामेंज़पाइन जैसी दवाइयां बिल्कुल नहीं लेना है। क्योंकि Unwanted 72 Tablet आसानी से इनके साथ Interaction कर लेगा जो आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
Unwanted 72 Medicine आसानी से Lever और Tumour जैसी बीमारियों से इंट्रेक्शन बना लेता है इसीलिए जिन लोगों को इस तरह के रोग हैं उन लोगों को यह दवाई नहीं लेने की या बहुत ही कम मात्रा में Use करने की सलाह दी जाती है। क्योंकि यह दवा लीवर और ट्यूमर जैसी बीमारियों को बढ़ा सकती है जिससे महिला को जान का भी खतरा हो सकता है।
इस दवाई का प्रयोग शराब के साथ नहीं करना चाहिए मतलब यह है कि यह दवा लेने के बाद औरतों को कुछ समय तक शराब का सेवन न करने की सलाह दी जाती है क्योंकि शराब के साथ Interact होकर यह दवा अपना नकारात्मक प्रभाव दिखा सकती है।
Unwanted 72 Tablet को Store और Dispose कैसे करें
Unwanted 72 Tablet एक Room Tempreture के साथ आसानी से Adjust हो जाता है. तो इसे घर के किसी भी भाग में रखा जा सकता है। लेकिन इस दवाई को रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि यह नमी वाले वातावरण में ना रहे! साथ ही साथ इस दवाई को बच्चों से भी दूर रखना चाहिए।
अगर आप लंबे समय से Unwanted 72 Tablet का Use नहीं कर रहे है या फिर इस दवाई की Expiry Date Cross हो चुकी है तो आपको एक कागज के लिफाफे में इसे डाल कर Dustbin में डाल देना चाहिए. क्योंकि Expire होने बाद Unwanted 72 Tablet के फायदे नहीं मिलते हैं.
Unwanted 72 Tablet के दूसरे विकल्प क्या है
केवल Unwanted 72 टेबलेट ही महिलाओं के गर्भ निरोधक का काम नहीं करती हैं। बल्कि इसके अलावा भी बहुत सी ऐसी गोलियां है जो तत्काल समय में गर्भनिरोध करती है। इन Tablets के नाम है –
पोस्टपोन-72 टैबलेट (Postpone-72 Tablet)
इंस्टाफ्री 72 टैबलेट (Instafree 72 Tablet)
आई-पिल टैबलेट (i-pill Tablet)
नील 72 टैबलेट (Niel 72 Tablet)
तो अगर आप 72 टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो आप इन दवाइयों को भी Doctor की देख रख में सेवन कर सकते हैं।
Unwanted 72 Medicine के बारे में पूछे जाने वाले सवाल
(A) Unwanted 72 Tablet से क्या हानि होती है?
अगर कोई महिला 72 टेबलेट का ज्यादा उपयोग करती है तो उन्हें सिर दर्द, स्तन दर्द, चक्कर, जी घबराना, दस्त जैसी परेशानी हो सकती है।
(B) इस Pill का असर कितने दिन तक रहता है?
इस Pill का असर करीब 1 हफ्ते तक रहता है।
(C) क्या यह Medicine Safe है?
कई सारी महिलाएं इस दवाई का सेवन करती हैं और उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि तत्काल गर्भनिरोधक के लिए यह गोली बिलकुल सुरक्षित है।
(D) इस Tablet को कितने बार Use करना चाहिए?
डॉक्टर के सलाह के अनुसार इस Pill को 12 घंटे के अंतराल में दो बार ही Use करना चाहिए।
(E) Unwanted 72 Tablet का उपयोग क्यों किया जाता है?
Unwated 72 टेबलेट का Use अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए किया जाता है।
(F) Unwanted 72 Tablet की Dose भूल जाने पर क्या करें?
Unwanted 72 दवा की खुराक भूल जाने पर जब भी आपको याद आए तब ले लेना चाहिए। अगर आपने गलती से Overdose ले लिया है तो जितनी जल्दी हो उतना जल्दी Doctor से परामर्श ले लीजिए.
(G) क्या ये Tablet लेने के दौरान महिला शराब का सेवन कर सकती है?
उत्तर – जी नहीं, शराब के साथ Unwanted 72 के Uses को बिलकुल गलत माना जाता है. ऐसा करने पर इसका Reaction आपके लिए मुसीबत कड़ी कर सकता है. आपको चक्कर आने से लेकर उलटी, दस्त और सिर दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें –
- मुल्तानी मिट्टी के गजब फायदे
- पतंजलि के 15 सबसे अच्छे Products
- बच्चों की सेहत का ख्याल कैसे रखें
- पेट दर्द की सबसे बेहतरीन दवाएं
- महिलाओं के लिए जरूरी हेल्थ टिप्स
ये था हमारा लेख Unwanted 72 Tablet In Hindi – Unwanted 72 Tablet के फायदे, नुकसान और इस्तेमाल की जानकारी. उम्मीद है आपको इससे काफी सहायता मिली होगी. तो फिर इस लेख को Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe कर लें. धन्यवाद.