Benefits Of Sleeping Early At Night In Hindi लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं रात में जल्दी सोने के फायदे. आजकल हम देखते हैं की हर कोई देर रात तक अलग अलग कामों में व्यस्त रहता है. कोई Mobile में लगा हुआ है, कोई T.V से चिपका हुआ. ये बहुत ही गलत बात है, हमारी सेहत के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है.
रात को बहुत देर तक जागते रहने की आदत पहले सिर्फ शहरों तक सिमित थी, लेकिन Modern बनने के चक्कर में अब गाँव के लोग भी इसी ढर्रे पर चल पड़े हैं. हम खुद पहले 9 बजे तक सो जाते थे, लेकिन अब 11 या 12 भी बज जाते हैं. रात को बहुत देर तक जागने से यानी Late सोने से हमारी सेहत ख़राब होती है और इसके बहुत सारे नुकसान हैं.
ये बात तो हम सब सुनते आ रहे हैं की हमें पूरी तरह से स्वस्थ रहने के लिए रात में कम से कम 7 घंटे की अच्छी और गहरी नींद लेना जरूरी है. लेकिन इस बात पर अमल करने वाले लोग बहुत कम हैं. लगातार रात को देर तक जागते रहने से हमारी नींद पूरी नहीं हो पाती और शरीर भी अच्छे से Recover नहीं हो पाता. ना सिर्फ शरीर बल्कि दिमाग भी पूरी तरह से थका थका रहने लगता है.
असल में रात को जल्दी सोने के फायदे हम सब Miss कर रहे हैं. नींद पूरी ना होने के कारण चिडचिडापन, थकान, आलस और आँखों में सुजन रहना शुरू हो जाती है. दिन के समय में कुछ भी करने का मन नहीं करता है. Night के में जल्दी सोने के Health Benefits बताने का हमारा मकसद यही है की आप लोग अपनी इस आदत को बदलें और स्वस्थ जीवन की और कदम बढ़ाएं.
जिस तरह से आप अपने सारे काम अपने शरीर द्वारा एक निश्चित समय पर करवाते हो, उसी तरह आपको अपने शरीर को निश्चित समय पर Rest देना भी जरूरी है. नहीं तो ये मशीन रुपी शरीर दिन ब दिन ख़राब होता चला जाएगा और आपका स्वास्थ्य बिगड़ना निश्चित हो जाता है. इसलिए हमेशा रात को जल्दी सोने की कोशिश कीजिये, सुबह आप जल्दी उठ सकते हैं.
वैसे तो रात को जल्दी सोने के स्वास्थ्य लाभ बहुत सारे हैं, जिनका उल्लेख अभी हम करेंगे. लेकिन उससे पहले इतना जरूर जान लीजिये की आयुर्वेद के अनुसार प्रकृति ने हर काम के लिए एक समय निश्चित किया है, यदि आप उसका उल्लंघन करेंगे तो ये साफ़ है की आप उसकी सजा जरूर भुगतेंगे. रात का समय सोने के लिए होता है, तो फिर सारी उलझनों को छोडके सिर्फ सोइए.
Early Sleeping Benefits At Night In Hindi – रात में जल्दी सोने के फायदे
(1) दिमाग तंदुरुस्त रहता है – आप ये बिलकुल ना सोचे की रात को देर तक ना सोने के नुकसान सिर्फ शरीर को होते हैं, ऐसा करना आपके दिमाग को भी बेहद कमजोर बना देता है. रोज रात को जल्दी सोने से आपके दिमाग को पूरा आराम मिलता है, इससे आपकी ध्यान लगाने की शक्ति बढती है. आपके दिमाग में चलने वाली Harmonal Activities सही से होती हैं.
समय पर सोने से आपका दिमाग शांत और Fresh रहता है. आप माने या ना माने रात को जल्दी सोने वाले लोगों की सोचने समझने की शक्ति देर से सोने वालों से काफी अच्छी पायी जाती है. इसलिए मानसिक रूप से हमेशा स्वस्थ रहने के लिए भी रात को सही समय पर यानी जल्दी सोना आवश्यक है.
(2) Time Management– आप इस बात को आजमाकर देख लीजिये, रात को Late तक ना सोने वालों के पास हमेशा कम समय रहता है. वो हमेशा लेट लतीफी के चक्कर में उलझे रहते हैं. इसका कारण ये है की एक तो वो सुबह देर से उठते हैं, दूसरा उनका दिमाग पूरे दिन खराब रहता है. इन उलझनों में पड़कर वो हर काम में Late हो जाते हैं. बहुत मुश्किल से अपने दिन के काम काज समय पर निपटा पाते हैं.
और कुछ तो निपटा भी नहीं पाते. अगर आप रात को जल्दी सोना शुरू कर देंगे तो यकीन मानिये आपके पास Time ही Time होगा. आप अपने अगले दिन के कार्यों को ख़ुशी ख़ुशी आराम से निपटा पायेंगे. ये कुछ ऐसे रात को जल्दी सोने के फायदे हैं जो दिखाई नहीं देते, लेकिन आप महसूस जरूर करेंगे.
(3) Immunity बढ़ा सकते हैं – सही समय पर सोकर और अच्छी गहरी नींद लेकर आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को आसानी से बढ़ा सकते हैं. नींद अच्छे से पूरी हो जाने के कारण आपके शरीर में Bad Harmones का Level कम हो जाता है, और ये आपकी Immunity के लिए अच्छा रहता है. आप लम्बे समय तक स्वस्थ रह सकते हैं. दरअसल गहरी नींद इस दुनिया की सबसे बड़ी दवा है.
(4) Social Relation मजबूत होते हैं – अब आप कहेंगे की रात को जल्दी सोने का सामाजिक संबंधों से क्या सम्बन्ध है. अरे भाई है, दरअसल होता क्या है की पूरी नींद नहीं ले पाने के कारण हमारे व्यवहार में धीरे धीरे परिवर्तन हो जाता है और हमें पता भी नहीं चलता की हम कब ऐसे हो गए. हम चिडचिडे हो जाते हैं और ज्यादातर अकेला रहना पसंद करने लगते हैं.
इस तरह से हम लोगों से कन्नी काटना शुरू कर देते हैं, और ये कन्नी काटना हमारे सामाजिक रिश्ते खराब करना शुरू कर देता हैं. कुछ समय बाद हमें अहसास होता है बहुत सारे लोग तो ऐसे है जो अब हमसे बात करना पसंद ही नहीं करते. तो अब आपको समझ आ गया होगा की किस तरह से समय से सोना हमारे Social Relations को मजबूत बनाकर रख सकता है.
(5) तनाव से मुक्ति – हर रोज रात में जल्दी सोने के फायदे आपको एक तनावमुक्त जीवन के रूप में मिल सकते हैं. तनाव बढ़ने के सबसे बड़े कारणों में से एक नींद पूरी न हो पाना ही है. इससे दिमाग पर बहुत ज्यादा पर दबाव पड़ता है, क्योंकि Stress Harmones जैसे Cortisol वगैरह का Level बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. और जितना ज्यादा इन हारमोंस का स्तर का बढेगा, आप खुद को उतने ही ज्यादा तनाव में पायेंगे.
हम खुद भी देखते हैं की जिस दिन हमारी नींद सही से पूरी हो जाती है, उस दिन हम पूरे दिन बिलकुल Fresh और खुश रहते हैं. चिंता हमारे पास भी नहीं फटकती. इसीलिए हमेशा Tension से दूर रहने के लिए रात को जल्दी सोयें.
(6) Positivity बढती है – इस दुनिया में ज्ञानी लोग Research करते रहते हैं, और उन्होंने ये पाया है की लगातार कई दिन तक जब आदमी की नींद पूरी नहीं होती तो उनमें RNT का Level बढ़ जाता है. RNT का मतलब है Repatative Negetive Thinking, यानी आदमी के दिमाग में बार बार नेगेटिव विचारों का आना. तो इससे बचने के लिए हमें इसका उल्टा करना होता है.
यानी रात को अपने सारे काम जल्दी से जल्दी निपटाकर सोना है, ताकि RNT का स्तर बिलकुल कम रहे. ऐसा करने पर हमारे अन्दर की सारी नकारात्मकता बाहर आ जाती है और हम Positive Life की और अग्रसर होते हैं.
(7) खूबसूरती बढती है – कम सोना हमारी खूबसूरती को बुरी तरह से प्रभावित करता है. रोज रोज की कम नींद से हमारा चेहरा पूरी तरह से थका हुआ नज़र आता है, आँखों में सुजन की वजह से बहुत ही भद्दा महसूस होता है, ऊपर से आँखों के नीचे काले घेरे भी हो जाते हैं. आपके चेहरे की Skin को चमकने दमकने के लिए जो Blood और Oxygen चाहिए होता है, वो नहीं मिल पाता है.
नींद पूरी हो जाने पर आपके शरीर में खून का दौरा भी सही रहता है और खून में ओक्सिजन की मात्रा भी ज्यादा रहती है. इसलिए आपका चेहरा बिलकुल Fresh और चमकदार नज़र आता है. अत: हमेशा रात को जल्दी सोयें.
(8) मोटापा कम होता है – Night में जल्दी सोने से हमारी नींद पूरी होती है, और रात मे जल्दी सोने के फायदे हमें अपने बढे हुए Metabolism के रूप में मिलते हैं. Metabolism Rate होने के कारण हमारे द्वारा ली गयी Calories जल्दी जल्दी Burn होती हैं और शरीर में अतिरिक्त Fat बढ़ने का Chance ख़त्म हो जाता है. यही कारण है की जो लोग रात को जल्दी सोते हैं वो ज्यादातर Fit पाए जाते हैं.
(9) Healthy Heart – रात में जल्दी सोने से हमारा हृदय भी स्वस्थ रहता है. शोध में ये सामने आया है की जब किसी भी व्यक्ति की नींद जब रात को अच्छे से पूरी हो जाती है तो उसका अच्छा असर दिल पर पड़ता है. इससे ह्रदय की प्रणाली में तनाव कम होता है और इससे दिल सम्बन्धी बीमारियाँ होने का खतरा भी कम हो जाता है.
(10) Diabetes का कम Risk – जो लोग रात में देर तक जागते रहते हैं उनमें Diabetes होने की संभावना ज्यादा होती है. क्योंकि नींद सही से पूरी ना होने के कारण Metabolism Slow हो जाता है और Glucose शरीर में इकठ्ठा होना शुरू हो जाता है, यही कारण है की ऐसे लोगों में डायबिटीज होने के Chance बढ़ जाते हैं. अत: अगर आप इस बीमारी से बचना चाहते हैं तो रात को हमेशा जल्दी सोयें.
ये भी पढ़ें
- कम सोने के 9 बड़े नुकसान
- अच्छी नींद के लिए 15 घरेलू उपाय
- सुबह की सैर करने के 15 बड़े लाभ
- रोज Exercise करने के 15 बड़े फायदे
- हमेशा स्वस्थ रहने के उपाय व तरीके
उम्मीद है आप लोगों को हमारी पोस्ट रात में जल्दी सोने के फायदे – Benefits Of Sleeping Early At Night In Hindi काफी पसंद आई होगी. हमें Comment करके जरूर बताएं. पोस्ट को Like और Share करना बिलकुल ना भूलें. हमारे Facebook Page को Like करके फेसबुक पर भी हमारे साथ जुड़ जाएँ. धन्यवाद.