अगर आप Homeopathic Medicine Dr. Reckeweg R41 दवा के फायदे और इस्तेमाल जानना चाहते हैं तो इससे बेहतर लेख आपको कहीं नहीं मिलेगा. जी हाँ Dr. Reckeweg R41 Benefits And Uses In Hindi लेख में हम आपको बताएँगे की R41 Medicine का प्रयोग कैसे और किसलिए किया जाता है.
देखा जाए तो आजकल R41 Medicine का Use काफी लोग कर रहे हैं. क्योंकि ये है ही एक ऐसी बीमारी की दवा जिससे आजकल असंख्य पुरुष पीड़ित हो रहे हैं. हम बात कर रहे हैं यौन सम्बन्धी समस्याओं की जिसने लगभग हर तीसरे व्यक्ति को जकड रखा है.
ठीक समझे आप, ये दवा पुरुष गुप्त रोगों के लिए ही है. खासकर ऐसे पुरुष जिन्हें शीघ्रपतन जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे मरीजों के लिए ये दवा वरदान साबित हो रही है. लेकिन जरा रुकिए Dr. Reckeweg R41 Medicine के Benefits सिर्फ इसी एक समस्या तक सिमित नहीं हैं.
ये एक ऐसी Homeopathic दवा है जो पुरुष गुप्त रोगों में आने वाली हर समस्या में बेहतरीन परिणाम देती है. फिर चाहे वो यौन इच्छा का ना होना, तनाव में परेशानी होना या फिर स्वप्नदोष जैसी समस्या ही क्यों ना हो. ये पूरी तरह से इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखकर बनायीं हुयी Medicine है.
ये Medicine रोग की जड़ पर काम करती है और उसे धीरे धीरे पूरी तरह से ठीक करने में सक्षम है. अगर इसका लम्बे समय तक सही तरीके से Use किया जाए तो इसके परिणाम स्थायी होते हैं. Dr. Reckeweg Company द्वारा इसे तैयार किया जाता है जो की एक German Company है.
यानी साफ़ शब्दों में कहें तो R41 का प्रयोग यौन दुर्बलताओं को दूर करने में किया जाता है. लेकिन इसका Use आप बिना चिकित्सक की सलाह से नहीं कर सकते. यह दवा आपको Doctor की सलाह से ही लेनी चाहिए. Dr. Reckeweg R41 को कई तरह की Homeopathic Medicines को मिलाकर तैयार किया जाता है.
जितनी भी Medicines का Use इसे बनाने में किया जाता है वो सब पुरुष गुप्त रोगों में काम आने वाली दवाएं हैं. यही कारण है की Dr. Reckeweg R41 दवा के फायदे काफी ज्यादा बेहतरीन हो जाते हैं. इस दवा को बनाने में निम्नलिखित दवाओं का प्रयोग किया जाता है.
(1) Agnus Castus
(2) Sepia
(3) Damiana
(4) Acidum Phosphoricum
(5) Conium
आप देख सकते हैं की इसे बनाने में Use की जाने वाली Medicine Agnus Castus और Damiana तो यौन समस्याओं को दूर करने वाली विशिष्ट दवाएं हैं. यही वजह है की Dr. Reckeweg R41 एक बहुत ही Strong दवा बन जाती है. तो Dr. Reckeweg R41 Medicine क्या है और किसलिए Use की जाती है आप समझ गए होंगे.
Homeopathic दवा होने के कारण ये बहुत ज्यादा महँगी भी नहीं है और इसके किसी तरह के Side Effects भी नहीं होते. लेकिन हाँ, इसे अपनी समस्या के हिसाब से प्रयोग करना चाहिए जिसके लिए किसी अच्छे Homeopathic Doctor से इसके बारे में बात करना आवश्यक होता है.
बढती उम्र या किसी अन्य बीमारी के कारण आने वाली यौन दुर्बलता में इसका इस्तेमाल किया जाता है. आइये एक बार विस्तार से जानते हैं की Dr. Reckeweg R41 का उपयोग किन किन समस्याओं में किया जा सकता है और ये कितनी ज्यादा प्रभावी है.
R41 दवा का इस्तेमाल – Dr. Reckeweg R41 Uses In Hindi
(1) यदि किसी पुरुष की यौन ग्रंथियां कमजोर चो चुकी है तो इसे इस दवा के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है.
(2) किसी भी कारण से अगर किसी व्यक्ति में यौन क्रिया की इच्छा ही न हो तो इसका इस्तेमाल होता है.
(3) आगे कोई व्यक्ति Nervousness की वजह से Bed पर अच्छी Performance नहीं दे पाता है तो R41 Medicine का Use किया जाता है.
(4) किसी भी तरह से शरीर में आई कमजोरी, Energy की कमी या यौन शक्ति की कमी में इसका प्रयोग होता है.
(5) अगर किसी व्यक्ति को धातु गिरने की समस्या है तो इसमें Dr. Reckeweg R41 दवा के फायदे काफी अच्छे मिलते हैं.
(6) पुरुष के अंग में अच्छा तनाव ना आने की समस्या के चलते इस दवा का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.
(7) इन सब के अलावा कब्ज़, पेट गैस, Diabetes, सिर दर्द, दस्त, बेचैनी और आँखों की समस्या के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है.
तो इन सब बिमारियों में R41 Medicine काफी अच्छा परिणाम देती है. लेकिन इस दवा का सबसे ज्यादा प्रयोग यौन समस्याओं को ख़त्म करने के लिए किया जाता है. इसमें मौजूद 5 Homeopathic Medicine हर तरह की यौन समस्या पर काम करती हैं और जड से ख़त्म करने का काम करती हैं.
Dr. Reckeweg R41 का Use करने से पहले कई तरह की सावधानियां बरतनी होती हैं. जैसे की Homeopathic Medicines लेने के दौरान शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. इसी तरह से इन दवाओं के साथ और भी कई तरह के परेहज होते हैं जिन्हें पूरा करना चाहिए.
अगर आप परेहज नहीं करेंगे तो Dr. Reckeweg R41 दवा के लाभ आपको नहीं मिल पाएंगे. इसी तरह यदि आप R41 Medicine का इस्तेमाल कर रहे हैं तो Allopathic दवाओं का सेवन नहीं करना चाहिए. अन्यथा आपको कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं.
यही वजह है की हम कोई भी दवा इस्तेमाल करने से पहले Doctor की सलाह को अनिवार्य मानते हैं. खैर चलिए अब Dr. Reckeweg R41 के Benefits के बारे में पूरी जानकारी लेते हैं. जानते हैं की ये दवा सबसे ज्यादा फायदा किन रोगों में पहुंचाती है.
Dr. Reckeweg R41 Benefits In Hindi – R41 दवा के फायदे
(1) तनाव की समस्या में – Dr. Reckeweg R41 का 90% लोग इसी समस्या के लिए इस्तेमाल करते हैं. आजकल के खाने वाने में कोई दम की बात नहीं रही है. ऊपर से परिवार पालने के दबाव में आदमी अब समय से पहले ही बूढा हो जाता है.
आजकल तो 25-30 साल के लड़कों में भी स्तम्भन दोष की समस्या देखी जा रही है. ऐसा उनकी खराब जीवनशैली और बचपन में किये गए गलत कामों की वजह से हो रहा है. पुराने समय में 70-75 साल के व्यक्ति भी यौन क्रिया में भाग लेने में समर्थ थे.
खैर समस्या चाहे किसी भी कारण से हो, R41 दवा आपकी यौन ग्रंथियों को शक्तिशाली बनाती है और Testosterone का Level बढ़ाकर पुरुष अंग की तरफ खून का दौरा बढ़ाती है. जिससे धीरे धीरे आपकी ये समस्या दूर हो जाती है.
(2) जल्दी धातु का गिरना – क्या आपको पता है की सिर्फ वही लोग Impotant नहीं माने जाते जो तनाव की समस्या से ग्रसित हैं. बल्कि वो लोग भी नामर्द ही माने जाते हैं जिनका कुछ ही सेकंड्स में वीर्यपात हो जाता है. ऐसी स्थिति में व्यक्ति को काफी जिल्लत सी महसूस होती है.
पर चिंता की बात नहीं, Dr. Reckeweg R41 दवा के फायदे आपको इस समस्या में भी भरपूर मिलेंगे. इसमें कुछ ऐसी Medicines मौजूद हैं जो धातु के जल्दी गिरने को रोकती हैं. हालांकि इस चीज़ में फर्क देखने के लिए आपको थोडा समय देना होगा और Exercise के साथ साथ Healthy खाना खाना होगा.
(3) स्वप्नदोष – ये बीमारी किसी भी पुरुष को काफी जल्दी कमजोर बना देती है. इस समस्या में व्यक्ति सोया रहता है और नींद में ही वीर्यपात हो जाता है. ये रोग लगातार चलने पर आदमी में यौन शक्ति को बिलकुल कम देता है. इसलिए इस पर समय रहते ध्यान देना बहुत ही जरूरी है.
अगर आपको भी ये दिक्कत आ रही है तो किसी अच्छे चिकित्सक के बारे में पूछें. आप चिकित्सक को बताएं की आप Dr. Reckeweg R41 Medicine का Use करना चाहते हैं. चिकित्सक आपको बताएँगे की आपको इस दवा का इस्तेमाल किस Potency में और कितने दिन करना है.
(4) उत्तेजना में कमी – कई पुरुषों में उत्तेजना की कमी हो जाती है जिसमें ये दवा आपको काफी अच्छे Results देती है. धीरे धीरे ये आपकी उत्तेजना को बढ़ाती है और पूरा Course करने के बाद भी Energy आपके अन्दर Store रहती है.
(5) मानसिक थकान और बेचैनी में – ये सच है की मानसिक रूप से थका हुआ आदमी कभी भी पूरी तरह से यौन क्रिया में अच्छा Perform नहीं कर पाता. इस तरह की स्थिति में भी ये Medicine आपको काफी लाभ पहुंचाती है. डेढ़ महीने तक लगातार इसके सेवन से आपको काफी फायदा पहुँचता है.
तो ये तो थे Dr. Reckeweg R41 के फायदे जो यौन रोगों को दूर करने में काफी ज्यादा असरदार हैं. अब सवाल आता है की इस दवा का इस्तेमाल कैसे किया जाता है? मतलब R41 Medicine को लेने का तरीका क्या है? किसी भी मरीज़ के लिए इसकी सही खुराक क्या है.
आम तौर पर इस R41 Medicine का Use दिन में 2 बार खाना खाने से पहले किया जाता है. इस दवा की 10 से 15 बूंदे एक कप पानी में डालें और पी जाएँ. इसी तरह ही आप शाम को खाने से पहले इसका प्रयोग कर सकते हैं. वैसे कई लोग इसका इस्तेमाल दिन में 3 बार भी करते हैं.
ये निर्भर करता है समस्या और उसकी गहराई पर. आप चाहें तो आप भी इसका इस्तेमाल दिन में 3 बारे कर सकते हैं. तो ये थी Dr. Reckeweg R41 दवा की Dose. ध्यान देने वाली बात ये है की इसे किसी ऐसे स्थान पर रखें जो ना ज्यादा ठंडा हो और ना ज्यादा गर्म.
इस दवा को सूरज की सीधी रौशनी से बचाना आवश्यक है इसलिए इसे किसी ऐसी जगह रखें जहाँ कम उजाला रहता हो. अब बात आती है इस दवा की कीमत की, तो इस दवा का Price लगभग 250 रूपए है और किसी भी अच्छे Homeopathic Medicine Store से आप इसे खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें
- Cydonia Vulgaris दवा के ख़ास फायदे
- Nuphar Lutea दवा के फायदे और इस्तेमाल
- Lycopodium दवा के जबरदस्त फायदे
- शरीर की कमजोरी दूर करने के उपाय
- हमेशा स्वस्थ रहने के उपाय व घरेलू तरीके
तो ये था हमारा लेख Dr. Reckeweg R41 दवा के फायदे – R41 Medicine Benefits In Hindi. उम्मीद है इस लेख से आपको काफी सहायता मिली होगी. अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें और हमें Subscribe जरूर कर लें.