आजकल Himalaya Confido Tablets के Uses की हर और चर्चा हो रही है. तो हमने सोचा क्यों ना आपको Himalaya Confido Tablet के फायदे और इस्तेमाल की पूरी जानकारी दी जाये. तो चलिए शुरू करते हैं हमारे लेख Himalaya Confido Tablet Benefits In Hindi को और लेते हैं इसके बारे में पूरी Details.
Himalaya एक जानी मानी Company है जो की अपने आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स को लेकर प्रसिद्द है. Himalaya Confido Capsules भी इसी कंपनी का एक उत्पाद है जो पुरुषों की गुप्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. कंपनी का दावा है की यह यौन समस्याओं में बहुत ही अच्छे तरीके से काम करता है.
कंपनी के अनुसार Himalaya Confido Tablet का Use आप कई तरह की यौन समस्याओं जैसे स्तम्भन दोष, यौन इच्छा की कमी और अपने Stamina को बढाने के लिए कर सकते हैं. इन समस्याओं में आपको Himalaya Confido Tablet के फायदे आपको मिलते ही मिलते हैं.
लेकिन कंपनी का कहना है की यह किसी अंग्रेजी दवा की तरह काम नहीं करती जो की आधे घंटे में अपना असर दिखा देती हैं. इस दवा के Results दिखने में थोडा समय लगता है जो की 4 से 7 दिन का हो सकता है. यह दवा पूरी तरह से आयुर्वेदिक है और आयुर्वेद रोग की जड़ पर काम करता है.
ये एक Non Harmonal Medicine है जो की पुरुषों के लिए काफी ज्यादा लाभकारी है. अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो किसी भी आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह जरूर लें. क्योंकि कुछ ऐसी बीमारियाँ होती हैं जिनमें इसका इस्तेमाल करना सही नहीं माना जाता.
Himalaya Confido Tablets को कई बेहतरीन आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार किया जाता है जो की पुरुष यौन क्षमता बढाने में कारगर होती हैं. इन Tablets को अश्वगंधा, शिलाजीत, कपिकाच्छु, कस्तुरीलातिका और गोखरू के मिश्रण से बनाया जाता है. चलिए जानते हैं की Confido Tablets का प्रयोग किन समस्याओं में क्या जाता है.
Confido Tablets का इस्तेमाल – Himalaya Confido Tablet Uses In Hindi
जैसा की इस Medicine के नाम से ही पता चलता है की ये दवा Confidence को Boost करने में मदद करती है. अब इसका सम्बन्ध यौन समस्याओं से है तो जाहिर सी बात है की ये आपके कॉन्फिडेंस को बढाकर आपके यौन प्रदर्शन में सुधार करती है. चलिए जानते हैं की किन यौन रोगों में इसका प्रयोग होता है.
(1) यौन इच्छा का ना होना – बहुत से ऐसे लोग हैं जिनकी शिकायत रहती है की उनका यौन क्रिया में भाग लेने का मन ही नहीं करता. मतलब उनके अन्दर इस चीज़ की इच्छा लगभग ख़त्म सी हो जाती है. इस समस्या को दूर करने के लिए इस दवा का सेवन किया जाता है.
(2) शीघ्रपतन – जो लोग यौन क्रिया में बहुत ही कम समय दे पाते हैं, यानी जिनका धातु बहुत ही जल्दी गिर जाता है उनके लिए भी ये दवा फायदेमंद होती है.
(3) स्तम्भन दोष – Confido Tablets का Use सबसे ज्यादा इसी समस्या के लिए किया जाता है. ये एक ऐसी आम बीमारी बन चुकी है जिससे असंख्य लोग ग्रस्त हैं.
(4) Testosterone बढाने के लिए – जो लोग Low Testosterone Levels के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं उनके लिए Himalaya Confido Tablet के फायदे अद्भ्युत माने गए हैं.
(5) Stamina बढाने में – जिन लोगों का Stamina बहुत ही कम हो जाता है (सिर्फ यौन क्रिया में नहीं) उनको अपने दैनिक जीवन में कार्यक्षमता बढाने के लिए इसके उपयोग के निर्देश दिए जाते हैं.
(6) शुक्राणु बढाने के लिए – इस Medicine का उपयोग करने की सलाह उन लोगों को भी दी जाती है जो कम शुक्राणु बनने की समस्या से जूझ रहे हैं.
(7) स्वप्नदोष – ये एक ऐसा रोग है जो व्यक्ति को कमजोर कर देता है. सपने में धातु का गिरना रोकने के लिए भी Himalaya Confido Tablets का इस्तेमाल किया जाता है.
Confido Tablets Benefits In Hindi – Himalaya Confido Tablet के फायदे
वैसे तो हम ऊपर आपको बता ही चुके हैं की Confido Tablets के लाभ हमें किन किन समस्याओं में मिलते हैं. ऊपर वाले Segment को पढ़कर आपने ये तो जान ही लिया है की ये Capsules खासकर यौन रोगों में ही फायदेमंद है, क्योंकि इन्हें इसीलिए बनाया गया है. चलिए अब इसके Benefits को थोडा विस्तार से जानते हैं.
(1) इस दवा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है स्तम्भन दोष के लिए. स्तम्भन दोष असल में वो स्थिति होती है जब पुरुष के अंग में सही से तनाव नहीं आता. ऐसी अवस्था में व्यक्ति यौन क्रिया में भाग लेने लायक नहीं होता. ये बहुत ही बुरी स्थिति होती है जो की व्यक्ति के Confidence पर गहरा आघात पहुंचाती है.
अगर किसी व्यक्ति के साथ बार बार ऐसा होता है तो उसे Confido Tablets का Use करने की सलाह दी जाती है. मात्र 1 सप्ताह के भीतर ही इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं. यह दवा यौन अंगों की तरफ रक्त का प्रवाह बढ़ाती है जिससे अंग में खून की ज्यादा मात्रा जाती है जिससे तनाव सही से आने लगता है.
खासकर ऐसे लोग जिनमें Confidence की कमी की वजह से स्तम्भन दोष पाया जाता है उनके लिए Confido Tablet Perfect हैं. इनका लगातार 1 महीने तक सेवन करने से काफी अच्छे परिणाम मिलते हैं और व्यक्ति दोबारा से अपना विश्वास पा लेता है.
दरअसल इस दवा में ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है जो की मिलकर किसी भी व्यक्ति में Testosterone के Level को बढ़ा देते हैं. और आप सब ये तो जानते ही हैं की Testosterone Harmone बढ़ने से यौन क्षमता में जबरदस्त सुधार होता है.
(2) शीघ्रपतन में भी Himalaya Confido Tablet के फायदे काफी बेहतरीन देखे गए हैं. दरअसल ये समस्या किसी भी व्यक्ति में तब आती है जब उसका वीर्य बहुत ही ज्यादा पतला हो जाता है. वीर्य के पतला होने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे की Healthy Diet की कमी या फिर किसी अन्य रोग के कारण.
ये दवा किसी भी व्यक्ति के शुक्राणुओं में वृद्धि करके उसके वीर्य के पतलेपन को दूर करती है जिससे शीघ्रपतन जैसी समस्या से निजात मिलती है. शीघ्रपतन से छुटकारा मिलने पर कोई व्यक्ति ज्यादा देर तक यौन सुख का आनंद ले सकता है. इससे किसी भी व्यक्ति का Confidence भी बढ़ता है.
(3) कई बार व्यक्ति की खराब Lifestyle और Unhealthy Diet की वजह से व्यक्ति में यौन इच्छा की कमी हो जाती है. इस रोग में एक तो यौन इच्छा होती ही नहीं है और अगर कोई व्यक्ति इसके बारे में जबरदस्ती सोचे तो उसे स्तम्भन दोष का सामना करना पड़ता है.
ये तो सब जानते हैं की यौन क्रिया के लिए यौन इच्छा का होना कितना जरूरी है. क्योंकि अगर किसी व्यक्ति में इसकी इच्छा ही जागृत नहीं होगी तो समझो उसे कई तरह की यौन समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में Himalaya Confido Tablets का सेवन करना काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है.
लगातार 15 से 30 दिन तक इस Medicine का सेवन करने से आपकी यौन इच्छा दोबारा से जागृत होनी लगती है. आपको ऐसा महसूस होने लगता है जैसे आप अपने पुराने दिनों में वापिस चले गए हैं.
(4) ये दवा उन लोगों के लिए भी काफी ज्यादा कारगर सिद्ध होती है जो अपने दैनिक जीवन में बहुत ही जल्दी थक जाते हैं. मतलब ऐसे व्यक्ति जिनका Stamina बहुत ही कम होता है और हमेशा थके थके रहते हैं, उनके लिए ये दवा बहुत ही ज्यादा लाभकारी है.
इस दवा में मौजूद आयुर्वेदिक जड़ी बूटियाँ आपने शरीर के अन्दर Energy उत्पन्न करती हैं. इसके साथ ही Testosterone Harmone बढ़ता है जिससे आप हमेशा खुद को Active महसूस करते हैं. तो ये थे Himalaya Confido Tablet के फायदे जो व्यक्ति को Energy से भर देते हैं.
Himalaya Cofido Tablet इस्तेमाल करने का तरीका
वैसे तो इस दवा का इस्तेमाल चिकित्सकीय सलाह के अनुसार करना चाहिए. लेकिन फिर भी इसकी 1 -1 Tablet सुबह और शाम दोनों Time इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. इसे पानी और दूध दोनों के साथ लिया जा सकता है. अगर दूध के साथ लिया जाए तो ये दवा और ज्यादा अच्छे परिणाम दिखाती है.
अब रही बात ये की Confido Tablets का Use लगातार कितने दिनों तक किया जा सकता है? ये निर्भर करता है आपकी समस्या और उसकी गहराई पर. आम तौर पर डॉक्टर्स हमें बताते हैं की एक बार में इस दवा का 30 से 50 दिन तक लगातार सेवन किया जा सकता है.
इस Medicine का उपयोग करते समय हमें नशे वाली चीज़ों से दूरी बनाये रखनी होती है ताकि अच्छे से अच्छे परिणाम मिलें. खासकर शराब के सेवन को तो बिलकुल ही त्याग दें. क्योंकि इस दवा के सेवन के दौरान यदि आप शराब पीते हैं तो आपको इसके अच्छे रिजल्ट्स देखने को नहीं मिलेंगे.
इसके अलावा कई तरह की बीमारियों में भी Confido Tablets का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाती है. यही कारण है की किसी भी दवा के इस्तेमाल से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से जरूर विचार विमर्श करना चाहिए.
अब बात आती है Himalaya Confido Tablets के नुकसान यानी Side Effects की. तो ये दवा पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक है जिसका अगर सही तरीके से सेवन किया जाए तो किसी तरह के Side Effects नहीं होते. लेकिन फिर भी कई लोगों को कई बार सिर दर्द, नीद ना आना और पेट साफ़ ना होना जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें
- पेट दर्द की Best (Tablets) दवाएं
- पेरासिटामोल का इस्तेमाल व् नुकसान
- मुहं के छाले की दवा का नाम
- पेट साफ़ करने की बेहतरीन दवाएं
- Ultracet Tablet के फायदे नुकसान
तो ये था हमारा लेख Himalaya Confido Tablet के फायदे – Confido Tablet Uses In Hindi. उम्मीद है इस लेख के द्वारा आपको इस दवा के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी. अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को जरूर Like कर दें. धन्यवाद.