तो आखिर आप जानना चाहते हैं की E – Cigarette Kya Hai और ये कैसे काम करती है? ज्यादातर लोग शौक के तौर पर सिगरेट पीना शुरू करते हैं. Style मारने के चक्कर में कब वो इसके आदि हो जाते हैं उन्हें पता ही नहीं चलता. कुछ समय पश्चात् E Cigarette के नुकसान Side Effects उन्हें बुरी तरह से प्रभावित करने लगते हैं.
तब वो उसका विकल्प खोजना शुरू कर देते हैं. उन्ही विकल्पों में से एक हैं ई – सिगरेट. सबसे पहले जानेंगे E – Cigarette क्या होती है. बहुत से लोगों को E – Cigarette की जानकारी बिलकुल भी नहीं है, लेकिन आज आपको हमारी पोस्ट What Is E – Cigarette In Hindi में आपको इसकी पूरी जानकारी हम देंगे.
जब तक खून गर्म रहता है, यानी व्यक्ति 35 साल का नहीं होता तब तक उसे किसी भी प्रकार के नशे के दुष्प्रभाव नज़र नहीं आते. क्योंकि तब तक शरीर में जान होती है. लेकिन जब आदमी 35 की उम्र को पार करता है तो उसकी शारीरिक और मानसिक शक्ति धीरे धीरे कम होती चलती जाती है.
उम्र का प्रभाव बढ़ने लगता है. तब जाकर उसे बीड़ी – सिगरेट पीने के नुकसान यानी दुष्प्रभाव समझ मे आने लगते हैं. उसके बाद व्यक्ति सोचता है की यार या तो किसी तरह से सिगरेट छोड़ी जाए, या फिर इसकी जगह कुछ ऐसी चीज़ मिल जाए जिसके Side Effects कम हों. आदमी की इसी लालसा ने आविष्कार करवाया E – Cigarette का.
एक चीनी फार्मासिस्ट ने इसे 2003 में ये सोचकर बनाया की इससे सिगरेट पीने की तलब भी मर जायेगी और Health भी खराब नहीं होगी. आपको बतादें की सन 2004 में ई सिगरेट बाज़ार में आ चुकी थी. लेकिन तब वाली Cigarette आज वाली से कुछ अलग थी. पुराने वाली E-Cigarette में काफी कुछ सुधार किये जा चुके हैं.
E – Cigarette बनाने वाली Companies का दावा है की ये सामान्य सिगरेट पीने से होने वाले नुकसान को 95% तक कम कर देती है. अब इसमें कितनी सच्चाई है ये हम इसी पोस्ट में बाद में जानेंगे. सबसे पहले आपको समझाते है की आखिर E – Cigarette क्या होती है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है.
What Is E- Cigarette And Its Uses In Hindi – E – Cigarette Kya Hai
E – Cigarette का मतलब है Electronic Cigarette, जी हाँ ये एक Battery से चलने वाली सिगरेट होती है. अब आप सोच रहे होंगे यार बैटरी से चलने वाली सिगरेट कैसे सामान्य बीड़ी सिगरेट की जगह इस्तेमाल की जा सकती है. इससे सिगरेट की तलब कैसे ख़त्म होगी?
ये कैसे काम करती है और क्या ये सामान्य सिगरेट की जगह वास्तव में फायदेमंद है? जो लोग जानना चाहते हैं की E – Cigarette Kya Hai है और कैसे इस्तेमाल की जाती है. अब उनकी जिज्ञासा को शांत करते हैं.
असल में E Cigarette सामान्य सिगार की तरह ही बनायीं जाती है. ये प्लास्टिक या किसी अन्य धातु की भी हो सकती है. इसको बिलकुल सिगरेट की तरह ही आकार देने की कोशिश की जाती है. इसके 5 मुख्य भाग होते हैं जिसमें ये बंटी होती है.
(1) सबसे आगे वाला भाग जो मुहं में डालने के लिए बनाया जाता है.
(2) रिचार्जेबल बैटरी (Rechargable Bettery)
(3) निकोटिन कार्त्रेज (Nicotin Cartredge)
(4) हीट चैम्बर (Heat Chamber)
(5) सबसे लास्ट वाला भाग जिसमें Led बल्ब लगाया जाता है.
इन्ही 5 चीज़ों को मिलाकर ई सिगरेट तैयार की जाती है. जिसमें 3 चीज़ें सबसे मेन हैं, बैटरी, निकोटिन टैंक और हीट चैम्बर. अब आपको समझाते हैं की E -Cigarette काम कैसे करती है. ई सिगरेट में किसी प्रकार का कोई तम्बाकू नहीं होता है. इसमें एक छोटा सा Tank होता है जिसमें Liquid Nicotin भरा जाता है.
आप इसे खाली होने पर दुबारा भी भरवा सकते हैं. जब आप इसे मुहं में रखकर कश खींचने की कोशिश करते हैं तो Battery अपना काम करना शुरू कर देती है. इसी बैटरी से उर्जा पाकर Heat Chamber बहुत गर्म हो जाता है जो Liquid Nicotin से भाप बनाना शुरू कर देता है.
यही निकोटिन की भाप आपके अन्दर जाती है और आपके मष्तिष्क को Nicotin मिल जाता है. इसीलिए इसको पीने के बाद सिगरेट पीने की इच्छा ख़त्म हो जाती है. जब आप भाप को अपने मुहं में खींचते हैं तो E – Cigarette के आगे वाला हिस्सा जिसमें छोटा सा बल्ब होता है, वो हर बार जलता है.
इससे पीने वाले को ऐसी Feeling आ जाती है जैसी Normal सिगरेट पीने पर उसका कागज़ और तम्बाकू जल रहे हों. तो E – Cigarette Kya Hai और किस तरह से काम करती है आप समझ ही गए होंगे.
E Cigarette फायदेमंद हैं या फिर नुकसानदायक
आपको स्पष्ट रूप से बता दें की जब आप कश खींचते हैं तो इसमें मौजूद Liquid Nicotin जलता नहीं है. बल्कि ये गर्म होकर भाप बनता है. तो आपके मुहं में धुआं नहीं भाप जाती है. इसीलिए कंपनियां दावा करती हैं की E – Cigarette पीने के नुकसान साधारण बीड़ी सिगरेट पीने की तुलना में कम हैं. इसके बारे में भी अभी चर्चा करेंगे.
कई लोगों में इसको लेकर काफी सारे भ्रम हैं. जैसे क्या इसे सिगरेट की जगह लगातार इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है, या फिर सिगरेट छोड़ने में सहायता करने के लिए. तो एक बार आप अच्छी तरह से दिमाग में बिठा लीजिये की यदि आप E Cigarette का इस्तेमाल करते हैं तो आप सिगरेट छोड़ नहीं पाएंगे.
इसका कारण ये हैं की इसमें भी Nicotin तो होता ही है. वो चाहे भाप के द्वारा आपके शरीर में जाए या फिर धुआं के द्वारा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. निकोटिन की तलब तो आपके शरीर को लगी ही रहेगी. अब बात आती है की फिर इसे क्यों पीया जाए? अगर इसके Benefits हैं ही नहीं तो क्यों इसका इस्तेमाल करें.
तो Companies के अनुसार आप इसे अपनाकर एक तो अपना सालाना खर्चा कम कर सकते हैं. मान लीजिये आप एक दिन में Normally 10 सिगरेट पीते हैं, तो आपका 1 दिन का खर्च 100 रूपए होता है और महीने का 3000. आपको जानकर आश्चर्य होगा की ई सिगरेट इससे काफी सस्ती पड़ जाती है. तो आप एक साल में काफी पैसे बचा सकते हैं.
दूसरा दावा कंपनियां ये करती हैं की साधारण सिगरेट पीने से Health बहुत ज्यादा और बहुत जल्दी ख़राब होती है. जबकि E – Cigarette के नुकसान इनकी तुलना में काफी कम है. कई कंपनियां तो 95% तक कम Side Effects होने का दावा करती हैं. लेकिन हमारी तरह बहुत से और लोग भी हैं जो इस बात से सहमत नहीं हैं.
E – Cigarette पीने का फायदा एक ये भी है की इसे पीने से आपके फेफड़ों में टार नहीं जमता. जबकि Normal सिगरेट का सबसे बड़ा खतरा टार के रूप में ही होता है. नार्मल सिगरेट में जब उसका कागज़ और तम्बाकू साथ जलते हैं तो उससे कार्बन पैदा होता है. जो शरीर में जमा होते होते टार का रूप ले लेता है.
लेकिन ई – सिगरेट में ना तो तम्बाकू होता है और ना ही किसी प्रकार का कागज़ या पत्ता. इसलिए ये सिगरेट पीने से आप टार जैसी खतरनाक चीज़ से बच जाते है. लेकिन इन सब चीज़ों से ये साबित नहीं होता की E – Cigarette इस्तेमाल करने के नुकसान हैं ही नहीं या फिर 90-95% तक कम हैं.
क्योंकि Nicotin तो इसमें होता ही है, वो तो शरीर में जाता ही है. तो निकोटिन से होने वाले नुकसान तो व्यक्ति को होंगे ही. ई सिगरेट को भी पूरी तरह से सुरक्षित बिलकुल नहीं कहा जा सकता. इसमें इस्तेमाल किये जाने वाले Liquid Nicotin में कुछ ऐसे तत्व पाए गए जो सामान्य सिगरेट से भी खतरनाक हैं.
इसीलिए इसे India में Ban भी किया गया है. शौक के लिए इसे अपनाने वाले लोगों को हमारी सलाह है की पहले अच्छी तरह से जानें की E – Cigarette क्या है और ये किस तरह से आपकी सेहत खराब कर सकती है. अब हम आपको इससे होने वाले बड़े नुकसान बताने जा रहे हैं.
E – Cigarette पीने से होने वाले नुकसान
E Cigarette पर Drug and Cosmetic Act द्वारा की गयी कार्रवाई में ये सामने आया की इसमें इस्तेमाल किये जाना वाला Liquid Nicotin सामान्य रूप से इस्तेमाल किये जाने वाले निकोटिन की Category में नहीं आता है.
इसमें बहुत ही खतरनाक तत्व जैसे फर्मेल्डईहाईड और ऐसिटिलडीहाईड पाए गए जो की हमारे स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत ही बुरे हैं. इसमें और भी कई ऐसे Chemical पाए गए जो सामान्य निकोटिन में पाए जाने वाले तत्वों की तुलना में 10 गुना से भी ज्यादा थे.
तभी ये साफ़ कर दिया गया था E – Cigarette पीना स्वास्थ्य के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं माना जा सकता. ये हमारे गुर्दों और फेफड़ों के लिए सामान्य सिगरेट से भी ज्यादा हानिकारक हो सकती है. यहाँ तक की लम्बे समय तक इसका ज्यादा इस्तेमाल किसी भी व्यक्ति की जान तक ले सकता है.
ई – सिगरेट पीने के दौरान जो वाष्पीकृत निकोटिन आपके शरीर में जाता है उसमें ऐसे कण पाए गए जो Cancer को जन्म दे सकते हैं. यानी अगर आप ई सिगरेट पीते हैं तो कोई ताज्जुब की बात नहीं की आपको कैंसर हो जाए.
यही कारण थे की सरकार ने Normal सिगरेट पर प्रतिबन्ध ना लगाकर पहले E Cigarette के इस्तेमाल को रोकने का काम किया यानी इस पर Ban लगाया. अब आगे आपको क्या करना है और क्या नहीं, ये पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है.
जो लोग शौकिया तौर पर E Cigarette का Use करना शुरू कर चुके हैं, उनके पास मौका है इसे अभी छोड़ने का. क्योंकि एक बार अगर आपको बुरी लत लग गयी तो इसे छोड़ना नामुमकिन सा हो जाता है. क्योंकि Liquid Nicotin की लत कुछ ऐसी ही होती है. उम्मीद है आप ये लेख पढ़कर सावधान हो गए होंगे, जो की जरूरी भी है.
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
- गुटखा खाने के 12 भयंकर नुकसान
- पेट की गर्मी दूर करने के उपाय
- जीवन में हमेशा टेंशन फ्री कैसे रहें
- फ्रिज का ठंडा पानी पीने के नुकसान
- शराब पीने के 10 बड़े नुकसान
उम्मीद हैं E – Cigarette Kya Hai – E Cigarette के फायदे और नुकसान लेख आपको काफी पसंद आया होगा. जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे Like व Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करलें व हमें सब्सक्राइब कर लें. धन्यवाद.