Rocks Meaning In Hindi : नमस्कार दोस्तों आज हम आपको हमारी पोस्ट Rock Meaning In Hindi में कुछ ख़ास English Words जैसे Rock, Rocks, Rockers व Rocking का मतलब हिंदी में बताने जा रहे हैं. ये सारे Words एक जैसे लगते हैं पर इनका हिंदी में अर्थ बहुत ही अलग है.
तो चलिए जानते हैं की Rock, Rocks, Rockers व Rocking का hindi meaning क्या है, यानी हिंदी में इन्हें क्या कहते हैं. English Language की एक बहुत ही ख़ास बात ये है की यहाँ एक ही Word के कई अलग अलग Meanings होते हैं. इसलिए कई बार लोग इनके अर्थ को लेकर Confuse होते रहते हैं.
लेकिन यहाँ हम आपको बिलकुल आसान भाषा में Rock, Rocking, Rockers व Rocks का मतलब समझायेंगे. साथ ही आपको Rock के Synonyms के बारे में भी बताएँगे. तो चलिए फिर शुरू करते हैं और बताते हैं आपको इन सभी शब्दों के अलग अलग अर्थ.
Rock Meaning In Hindi – Rock का मतलब क्या होता है
Rock शब्द के अर्थ वैसे तो बहुत से होते हैं, लेकिन इसका सबसे मुख्य अर्थ है “चट्टान”. Rock का Hindi Meaning होता है चट्टान. जिसे हम छोटी पहाड़ी भी कह सकते हैं. इसके अलावा ऐसा पत्थर जो size में बहुत ही बड़ा होता हैं, उसे Rock कहा जाता है.
अब आप सोच रहे होंगे की पत्थर को तो Stone कहा जाता है? यही तो समझने वाली बात है. बिलकुल छोटे छोटे पत्थरों को Stones कहा जाता है. पहाड़ों पर आपने काफी बड़े बड़े पत्थर देखे होंगे. उसी टाइप के बड़े पत्थर को Rock कहा जाता है. लेकिन बात यहीं पर ख़तम नहीं हो जाती.
Rock के Meanings हिंदी में और भी बहुत से हैं. कई Sentences में अलग अलग तरीके से इस शब्द का प्रयोग किया जाता है. इसलिए इसके सभी अर्थ जानना जरूरी हैं. तो चलिए बताते हैं आपको और कौन कौन से मतलब होते हैं Rock शब्द के.
“Rock” शब्द के विभिन्न अर्थ
- चट्टान
- हिलना डुलना
- मजबूत व टिकाऊ
- किसी चीज़ का मलबा
- धारीदार बांस
- आगे व पीछे बढ़ने का कारण
तो ये थे Rock के हिंदी अर्थ. इनके अलावा भी इसके कई और अर्थ हैं. लेकिन हम इतना Deep में नहीं जाना चाहते. ज्यादातर जिन शब्दों के लिए इसका प्रयोग किया जाता है वो हमने आपको बता दिए हैं. अब जानते हैं Hindi Meaning Of Rocks यानी Rocks को हिंदी में क्या कहते हैं.
Rocks Meaning In Hindi – Rocks का अर्थ हिंदी में
जैसा की आप अंदाजा लगा पा रहे होंगे की “Rocks” शब्द “Rock” शब्द का Plural यानी बहुवचन है. यानी जब एक से ज्यादा बड़े पत्थर या चट्टान होती हैं तो उन्हें Rocks कहा जाता है. तो समझे आप Rocks का हिंदी में क्या मतलब होता है. जी हाँ 1 से ज्यादा चट्टानों या बड़े बड़े पत्थरों को Rocks कहते हैं.
लेकिन जरा रुकिए, “Rock” शब्द के साथ “s” जुड़ने से ये सिर्फ Plural यानि बहुवचन ही नहीं बनता बल्कि इसके और भी कई अलग अलग अर्थ हो जाते हैं. चलिए जानते हैं Rocks के और क्या क्या मतलब होते हैं.
“Rocks” शब्द के विभिन्न अर्थ
- चट्टानें
- हिलना
- कमाल करना
- टकराकर टूटना
- बर्फ के बहुत ही बड़े बड़े टुकड़े
- बड़े संकट में
ये थे Rocks Meaning In Hindi जिन्हें Sentence के अनुसार अलग अलग तरह से Use किया जाता है. इसके कुछ Synonyms भी हैं. हम यहाँ पर उन्हें बारे में भी जानकारी ले ही लेते हैं.
Synonyms Of “Rocks”
- Bedrocks
- Stones
- Crags
- Lavas
- Metals
- Tilts
- Careens
- Pebbles
“Rock” व “Rocks” word की पूरी जानकारी के बाद अब नंबर आता है “Rocking” शब्द का. Rocking के भी कई अर्थ होते हैं, जिन्हें अलग अलग तरह के Sentences में अलग अलग मतलब के लिए प्रयोग किया जाता हैं. चलिए जानते हैं Rocking को हिंदी में क्या क्या कहते हैं.
Rocking का हिंदी में अर्थ
Rocking शब्द की उत्पत्ति “Rock” से ही हुयी है, लेकिन इसके कुछ अलग अर्थ भी होते हैं. जब Rock को “Continous” Tense में प्रयोग किया जाता है तो वो Rocking हो जाता है. चलिए बताते हैं आपको Rocking को हिंदी भाषा में क्या कहते हैं.
Rocking शब्द के विभिन्न हिंदी अर्थ
- हिलना – डुलना
- संदोलन
- कमाल की चीज़
- हिलना
- आगे पीछे गतिशील होना
Rockers का मतलब हिंदी में
Rocks Hindi Meaning जानने के बाद अब नंबर आता है Rockers का अर्थ जाने का. Rockers एक Subject यानी कर्ता है. इसके भी हिंदी भाषा में बहुत सारे अर्थ होते हैं.
Rockers के अर्थ हिंदी में
- कमाल करने वाले
- झुलाने वाले
- पालना
- दोलन कुर्सियां
- घुमाव
तो इस तरीके से Rock शब्द के सबंधित जितने भी Words थे उनका Meaning हमने आपको बताया है. ये एक ऐसा शब्द है जो आजकल काफी चलन में हैं. खासकर Rocks शब्द काफी ज्यादा प्रचलित है.
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
- अच्छे तरीके से पढाई कैसे करे
- गणतंत्र दिवस पर भाषण 2020
- DP का मतलब व फुल फॉर्म क्या होता है
- Exams में Top कैसे करें
- शिक्षा पर 70 सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार
यहाँ आपने जाना Rocks Meaning In Hindi – Rocks का मतलब हिंदी में. साथ ही आपने Rock, Rocking व Rockers के Hindi Meaning भी जाने. आशा करते हैं की आपका confusion पूरी तरह से दूर हो गया होगा.
कुछ भी पूछना चाहते हैं तो Comment box में comment करके पूछ सकते हैं. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व हमें Subscribe करलें. धन्यवाद.