Post Cycle Therapy In Hindi- अगर आपने Steroids का नाम सुना है तो फिर Post Cycle Therapy यानी PCT का नाम भी जरूर सुना होगा. Post Cycle Therapy क्या है और PCT कैसे की जाती है यानी Post Cycle Therapy करने का तरीका क्या है, ये हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं.
हमें हर जगह सुनने को मिलता है की Steroids का इस्तेमाल करना किसी बड़े खतरे से खाली नहीं है, लेकिन फिर भी जल्दी से जल्दी Body बनाने की चाहत रखने वाले लोग अवैध रूप से इसका इस्तेमाल करने से नहीं चूक रहे हैं. हालांकि बाद में उन्हें इनके खतरनाक नुकसान झेलने पड़ते हैं.
इसका मुख्य कारण ये है की उन्हें नहीं पता होता की स्टेरॉयड का इस्तेमाल करने के बाद PCT भी करनी होती है. और अगर उन्होंने PCT के बारे में थोडा बहुत कहीं पढ़ भी रखा हो तो उससे उन्हें पूरी तरह ये समझ नहीं आ पाता की Steroids लेने के बाद अब Post Cycle Therapy कैसे करे.
हमारे देश में भी अब Steroids का इस्तेमाल बढ़ गया है. Gym करने वाला लगभग हर सांतवा आँठवा शख्श इसके चंगुल में फंस रहा है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्होंने ये तो कई जगह से सुना होता है की फलां Steroid लेने से Body बहुत जल्दी बन जाती है.
लेकिन ये नहीं सुना होता की हर बार स्टेरॉयड लेने के बाद PCT यानी Post Cycle Therapy भी करनी पड़ती है. नहीं तो Body बनने के बजाय आपको इतने घातक नुकसान झेलने पड़ सकते हैं की आपके पास पछतावे के अलावा कुछ भी नहीं बचता.
अगर आपने गलती से Steroid इस्तेमाल करने के बारे में सोच ही लिया है तो Post Cycle Therapy कैसे करे, Post Cycle Therapy क्या है और इसे करना क्यों जरूरी है, इन सब सवालों की पहले से ही पूरी जानकारी ले लीजिये.
अन्यथा ये सब आपके लिए बहुत भारी पड़ने वाला है. आधा अधूरा ज्ञान आपको अपनी मंजिल पर पहुचाने के बजाय ऐसी जगह लाकर खड़ा कर देगा, जहाँ से वापिस आना बहुत मुश्किल होगा और आपकी ज़िन्दगी बर्बाद हो सकती है.
Steroids इस्तेमाल करना कोई बच्चों का खेल नहीं है, इसके बारे में हर छोटी से छोटी जानकारी रखना बहुत जरूरी होता है. जितने भी Models, Actors और Bodybuilders इनका इस्तेमाल करते हैं, वो सब Experts की देख रेख में ही इनका इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन उनके Fans यानी हम बिना पूरी जानकारी के ही इनका इस्तेमाल करने की सोच लेते हैं जो की बहुत ही गलत और खतरनाक है. चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं की Post Cycle Therapy यानी PCT क्या होती है.
What Is Post Cycle Therapy In Hindi – Post Cycle Therapy क्या है
जब भी हम कोई Steroid लेने की सोचते हैं तो सबसे पहले हमें ये देखना होता है की हमें वो कितने दिन तक लेना है. यानी 4 हफ्ते, 8 हफ्ते या फिर 10 हफ्ते. 8 हफ्ते या फिर 10 हफ्ते के चक्र को स्टेरॉयड लेने का एक सुरक्षित और असरकारी Cycle माना जाता है.
उसके बाद हमें ये पता करना होता है की हम जो Steroid इस्तेमाल कर रहे हैं वो लेना बंद करने के बाद भी हमारे शरीर में कितने दिन तक रहेगा. बस यही से शुरू होता है PCT का मसला. देखिये जब हम Steroid Use करते हैं तो उनसे हमें बाहरी Harmones मिलते हैं.
जो की हमारे शरीर में जाकर हमारे शरीर के अन्दर के Harmonal System को बुरी तरह से प्रभावित करते हैं. यानी हमारा शरीर जो Harmones खुद से बनाता था, उन्हें बनाना वो बंद कर देता है. यानी शरीर पर पूरा का पूरा बाहर के Harmones का Control हो जाता है.
मान लीजिये हम Testosterone Enanthate स्टेरॉयड के Injections हर हफ्ते ले रहे हैं. तो हमारा शरीर खुद से जो Testosterone बना रहा था वो बनाना पूरी तरह से बंद कर देता है. जब तक आप Injections लेते रहेंगे ऐसा ही चलता रहेगा, आपके Testicals सिकुड़ जायेंगे और उनमें Testosterone बनने की प्रक्रिया बंद हो जायेगी.
तो जब हमारा Cycle पूरा होगा यानी हम Steroid लेना बंद करेंगे, तो उसके बाद यही चाहेंगे ना की हमारा शरीर अब दुबारा से अपने खुद के Harmones बनाना शुरू कर दे? अगर ऐसा नहीं हुआ तो जाहिर सी बात है की हम नपुंसक हो जायेंगे. इसलिए PCT करना जरूरी होता है.
Post Cycle Therapy करने से हमारे शरीर का Harmonal System दुबारा से जल्दी से जल्दी Activate हो जाता है. हर बार Steroids लेने का चक्र पूरा होने के बाद आपको PCT करनी होगी ताकि आपका System दुबारा से पटरी पर आ जाए और शरीर अपने खुद के Harmones बनाना बंद ना कर दे.
अन्यथा ये बहुत ही बड़ी Problem साबित हो सकती है. तो Post Cycle Theraphy क्या है आपको समझ आ गया होगा. अब बात आती है की Post Cycle Therapy कैसे की जाती है यानी PCT करने का सही तरीका क्या है? तो चलिए थोडा इस पर भी बात कर लेते हैं.
How To Do PCT In Hindi – Post Cycle Therapy कैसे करे
ये तो आप जान ही गए होंगे की PCT करने का असली मकसद हमारे शरीर से Steroids को पूरी तरह से साफ़ करना और Harmonal System को दुबारा से Activate करना होता है. अब आपको बताते हैं की PCT कैसे करनी चाहिए और इसे करने के लिए किन दवाओं (Medicines) का इस्तेमाल किया जाता है.
दो तरह की दवाएं हैं जिनका इस्तेमाल PCT करने के लिए भारत में सबसे ज्यादा किया जाता है. एक है Clomid और दूसरी है Nolvadex, जी हाँ ये दोनों बहुत ही Popular हैं अपने काम के लिए. Nolvadex आपको Tamoxifen Citrate के नाम से आसानी से मिल जाती है.
इनके अलावा HCG का इस्तेमाल भी PCT करने में बहुत लोग करते हैं. लेकिन हमारी नज़र में Nolvadex सबसे बढ़िया दवा है PCT के लिए. अब आपको एक उदाहरण देकर समझाते हैं की PCT कैसे करे.
मान लेते हैं आपने 10 हफ्ते तक Testosterone Enanthate Steroid के Injections लिए. अब आपका चक्र पूरा हो गया है और अब आपको Injection लेने बंद करने हैं. तो सबसे पहले तो आपको ये पता करना है की Testosterone Enenthate की जो Dose हम ले रहे हैं वो हमारे शरीर में कितने दिन तक रह सकती है?
यानी उसका असर कितने दिन तक हमारे शरीर में रहेगा. किसी Steroid का असर 24 घंटे रहता है, किसी का 5 दिन, किसी का 10 दिन और किसी का 15. तो यहाँ हम आपको बतादें की Testosterone Enanthate के एक Injection का असर 7 दिन तक रहता है.
तो आखिरी Injection लेने के 7 दिन बाद आप अपनी PCT शुरू कर सकते हैं. जिस दिन आपने अपना आखिरी इंजेक्शन लिया था उसके ठीक 7 दिन बाद से आप अपनी PCT शुरू कर दें. मान लीजिये आपने Post Cycle Therapy करने के लिए Nolvadex दवा को चुना.
तो Nolvadex की Dose आपको कितनी रखनी है ये उस बात पर निर्भर करेगा की आप Testosterone Enenthate की Per Week कितनी Dose ले रहे थे. आम तौर पर लोग 500 Mg Per Week लेना सुरक्षित समझते हैं. तो अब इसी को आधार मानकर बताते हैं की Post Cycle Therapy कैसे करे. ध्यान से समझिये.
पहले हफ्ते- Nolvadex – 40 mg Per Day
दुसरे हफ्ते- Nolvadex – 20 mg Per Day
तीसरे हफ्ते- Nolvadex – 20 mg Per Day
चौथे हफ्ते- Nolvadex – 10 mg Per Day
आपको पूरे एक महीने तक अपनी PCT को चलाना है. इस तरह से आपका शरीर दुबारा से अपने Harmones बनाना शुरू कर देगा और आपको किसी भी प्रकार के स्टेरॉयड के Side Effect भी नहीं झेलने पड़ेंगे. ध्यान रखिये बिना Post Cycle Therapy के Steroids का इस्तेमाल करना आग से खेलने जैसा है.
PCT की पूरी जानकारी लेने के बाद ही किसी तरह के Steroid के इस्तेमाल के बारे में सोचना चाहिये. ऊपर बताई गयी दवाएं आपको कैसे लेनी है? क्या परहेज रखने हैं? के लिए आपको अभी और Research करने की जरुरत पड़ेगी. तो इसके लिए Youtube का सहारा ले सकते हैं या किसी Health Expert से बात कर सकते हैं.
बिना किसी Expert या Doctor से बात किये Post Cycle Therapy शुरू करना ठीक नहीं होता. कई बार गलत तरीके से PCT करना हमारे लिए उल्टा पड़ जाता है. इसलिए सावधानी रखना बहुत ही जरूरी है.
Note- ये पोस्ट सिर्फ हमारे पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए है. हम किसी को भी Steroids इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देते, बल्कि हम खुद कह रहे हैं की स्टेरॉयड इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत ही नुकसानदायक साबित हो सकता है.
इसलिए जितना हो सके इनसे बचने की कोशिश करें. क्योंकि इसमें छोटी सी भी चूक आपको कई तरह के बुरे Side Effects दे सकती है. हमने सिर्फ Knowledge के लिए आपको PCT की जानकारी बिलकुल आसान भाषा में देने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें –
- स्टेरॉयड इस्तेमाल करने के नुकसान
- Dexona Tablet के खतरनाक नुकसान
- Body ना बनने के प्रमुख कारण
- Milk Thistle क्या है किस काम आता है
- बॉडी बनाने में एमिनो एसिड्स के फायदे
- Dianabol के फायदे और नुकसान
ये थी हमारी पोस्ट Post Cycle Therapy क्या है – Post Cycle Therapy (PCT) करने का तरीका. पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछने के लिए आप Comment Box में Comment कर सकते हैं.
अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो Pls इस पोस्ट को Like और Share जरूर कीजियेगा. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व् हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.